How to Start A Blog and Make Money – Blogging for Beginner’s Complete Guide 2023

609

अगर आप यह लेख जिसका शीर्षक How to Start A Blog and Make Money है पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आपकी रुचि ब्लॉगिंग के क्षेत्र में है और आप इसी क्षेत्र में अपना Career बनाना चाहते हैं और यहीं से आप Online Earning भी करना चाहते हैं | यह आर्टिकल मुख्यतः एक पूर्ण गाइड है जिसमें आप How to Start A Blog for Free से सम्बंधित पूर्ण जानकारियां जैसे Blogging Kya Hai, Blogger क्या होता है इत्यादि जानेंगे जो आपकी Blogging journey को काफी आसान बना देंगी |

How to Start a Blog (ब्लॉग कैसे शुरू करें) ?

ब्लॉग को कैसे start करें यह जानने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि ब्लॉग क्या होता है (What is A Blog) ?

आज के समय में ब्लॉग एक Regular Updated Website या Web Page है जिसका उपयोग Personal Use या फिर व्यावसायिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाता है | अगर आप भी एक ब्लॉग बनाना चाहते हैं How to Start A Blog के सवाल का विस्तारपूर्वक जबाब चाहते हैं तो आपको नीचे बताये गए कुछ steps को समझना होगा जिनके माध्यम से पंक्तिबद्ध रूप में बताया गया है कि आप कैसे ब्लॉग शुरू कर सकते हैं |

  1. Choose Blogging Platform
  2. Pick a Hosting Platform
  3. Find The Right Niche
  4. Select a Blog Name & Domain
  5. Setup and Design Your Blog
  6. Write Your First Blog Post
  7. Make Money from Blogging

ब्लॉगिंग मंच चुनें (Choose Blogging Platform)

Blog Create करने से पहले आपको ब्लॉगिंग करने के लिए एक Platform चुनना होता है जिसकी मदद से आप अपना blog create कर पाएंगे जिसके लिए आप गूगल का सहारा ले सकते हैं | अगर आप गूगल पर Blogging Platform लिखकर search करते हैं तो आपके सामने कई results दिख जायेंगे जिनमें आपको Best Blogging Platforms से सम्बंधित पूर्ण जानकारियां प्राप्त हो जाती हैं |

wordpress

आप अपनी research के आधार पर किसी एक blogging platform को चुन सकते हैं और उस पर काम करना start कर सकते हैं | मैं आपको Blogging Platform के रूप में wordpress.com, blogger.com और wix.com को suggest करना चाहूँगा क्योंकि ये सभी platform उन सभी जरूरतों को पूरा करते हैं जो एक blog start करने के लिए चाहिए होती हैं |

Hosting Platform को चुनकर उसमें Best Hosting Plan चुनें (Pick a Hosting Platform)

Blogging Platform को चुन लेने के बाद आपको Hosting Platform को चुनना होता है क्योंकि प्रत्येक blog और website को चलाने और data store करने के लिए एक Hosting की आवश्यकता होती है जिसके लिए भी आप उपरोक्त की तरह ही गूगल का सहारा ले सकते हैं, आप गूगल में जाएँ और Best Hosting Platform चुनें |

Godaddy

कुछ Popular Platforms हैं जिनसे आप hosting ले सकते हैं लेकिन प्रत्येक platform के अपने अपने अलग-अलग Hosting Plans हैं जिनमें से आपको अपनी जरूरतों के अनुसार किसी एक Hosting Plan को चुनना होगा |

Find The Right Niche

अगर आप How to Start A Blog and Make Money जैसे topics को search कर रहे हैं तो हम आशा करते हैं कि आपने अपने interest के अनुसार ब्लॉगिंग के लिए एक Right Niche को चुन लिया होगा और यदि अभी तक आपने निर्णय नहीं लिया है कि आपको किस Niche में काम करना है तो जल्द ही किसी एक Niche का चयन कर लीजिये क्योंकि ब्लॉगिंग में सफलता प्राप्त करने के लिए Best Niche Selection बहुत ज्यादा जरूरी है |

अगर आप नहीं जानते कि Niche क्या होता है तो हम आपको बता दें कि Blogging Niche वास्तव में वह Category होती है जिसमें एक ब्लॉगर अपने blogs लिखता है और प्रत्येक blog और website हमेशा एक Niche या Category के आधार पर तैयार की जाती है |

Select a Blog Name & Domain

Blog Name का चयन करने से पहले आपको यह जानना बन्हुत जरूरी है कि Blog Name की आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए महत्वपूर्ण भूमिका होती है क्योंकि आगे जाकर यही आपका एक brand name बनता है | Brand Name बनाने के लिए आपको एक domain की आवश्यकता होती है इसलिए आपको यह जानना जरूरी है कि Domain kya hai तथा Domain Name Search कैसे करें ?

अपने ब्लॉग का नाम चुनते समय आपको यह जरूर ध्यान में रखना चाहिए कि आप ब्लॉग का नाम कुछ ऐसा रखें जो यह दर्शाए कि आप अपने ब्लॉग में क्या जानकारियां देने वाले हैं |

उपरोक्त बातों को ध्यान में रखकर आपने किसी एक नाम को अपना Blog Name बनाने का निर्णय कर लिया है तो अब आपको एक domain name चुन लेना चाहिए जिसके लिए आप GoDaddy या अन्य सम्बंधित websites में जाकर अपने domain name को register करवा सकते हैं |

Setup and Design Your Blog

जब आप अपने किसी ब्लॉग को बनाते हैं तो उस ब्लॉग की settings और उसका design बहुत ही अहम् भूमिका निभाता है क्योंकि ब्लॉग का गूगल में रैंक करने के लिए उसका design और उसका setup भी एक अहम् factor है इसलिए जब भी आप अपना कोई ब्लॉग बनायें तो उपरोक्त बात को आपको अवश्य ध्यान में रखना चाहिए |

website design

Blog का design हमेशा attractive और user friendly होना चाहिए ताकि जब भी आपके ब्लॉग पर कोई user आये तो वह आपके ब्लॉग पर आने के लिए उत्साहित हो |

Write Your First Blog Post

उपरोक्त सभी steps फॉलो कर लेने के बाद अब आपका काम होता है कि आप अपने ब्लॉग पर अपना पहला Blog Post लिखें और यह भी आपकी सफलता के लिए एक मुख्य कदम साबित हो सकता है | इसके लिए जरूरी है कि जब भी आप अपना पहला blog post लिखें तो यह ध्यान में रखकर लिखें कि आपका ब्लॉग पोस्ट SEO Friendly होना चाहिए |

अगर आप अपना पहला ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हैं तो जाहिर सी बात है कि आप एक Beginner हैं और एक beginner के लिए अच्छे Blogging Topics का चयन करना बहुत जरूरी है है क्योंकि आपका सही चुनाव ही आपकी सफलता की पहली सीढ़ी होता है |

First Blog को लिखते समय आपके दिमाग में यह होना चाहिए कि आप इस post को कैसे create करें कि यह जल्द से जल्द गूगल में रैंक करने लगे और इसी को ध्यान में रखते हुए अपने first blog को uniqe बनायें |

Make Money from Blogging

अगर आप यह search कर रहे हैं कि How to Start A Blog and Make Money तो आपका उद्देश्य बिल्कुल साफ़ है कि आप ब्लॉगिंग को अपने career बनाकर उससे पैसा कमाना चाहते हैं |

जी हाँ, ब्लॉगिंग के माध्यम से आप बड़ी ही आसानी से पैसे भी कमा सकते हैं और यहाँ से पैसे कमाने का मात्र एक तरीका नहीं बल्कि कई तरीके हैं और अगर आप यहाँ से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास बस एक चीज होनी चाहिए और वह है जज्बा |

अगर आप भी ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि Adsense Account kya hai या Google Adsense क्या होता है ?

अगर आप Adsense के जरिये पैसे कमा रहे हैं तो आपको यह अवश्य पढना चाहिए –

अब बात की जाये कि कैसे कैसे आप ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते हैं तो हम आपको बताना चाहेंगे कि यदि आप ब्लॉगिंग में निपुण हो चुके हैं तो आप इसकी सहायता से blogs बनाकर और Affiliate Marketing करके बहुत ही आसानी से ढेर सारे पैसे कमा सकते हैं |

How to Start A Blog [FAQ’s]

New Blog के लिए .com और .in में से किस तरह के domain बेहतर हैं ?

इसका जबाब पाने के लिए सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि domain क्या है और domain name search कैसे करें ?

अगर आप उपरोक्त को जान चुके हैं तो हम आपको यह बताना चाहेंगे कि .com domains एक अंतर्राष्ट्रीय पहचान होती है और वहीँ पर यदि आपका blog भारत या अन्य किसी ऐसे देश से सम्बंधित है जहाँ पर हिदी भाषा का उपयोग किया जाता है तब आप .in domain ले सकते हैं और वही आपके लिए बेहतर होगा |

अगर इन दोनों प्रकार के domains के बीच price से सम्बंधित तुलना की जाये तो .in domains हमेशा .com domains से सस्ते मिल जाते हैं |

New Blog बन जाने के बाद वह Google में कब दिखाई देगा ?

जब आप कोई भी नया ब्लॉग बनाते हैं तो वह गूगल में कब रैंक करेगा और कब दिखाई देगा यह पूर्ण रूप से निर्भर करता है कि आपके content की quality कैसी है और आपने SEO Friendly Blog Post लिखा है या नहीं | अगर आप SEO को ध्यान में रखते हुए Uniqe आर्टिकल लिखते हैं तो आपके blog post की गूगल में रैंक करने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं |

अगर आपको अपने blog post को गूगल में जल्दी रैंक करवाना है तो आपको Free Long Tail Keyword Research SEO Suggestion Tool 2022 के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि अगर आप इसका प्रयोग सीख गए तो गूगल में रैंक करना आपके लिए काफी आसान हो जायेगा |

Conclusion [How to Start A Blog and Make Money]

उपरोक्त लेख How to Start A Blog में आपने Blogging for Beginner’s Complete Guide 2023 के बारे में पढ़ा जिसमें मुख्य रूप से How to Start A Blog and Make Money से सम्बंधित जानकारियां दी गयी हैं | अगर आप भी ब्लॉगिंग करने की सोच रहे हैं और इसी क्षेत्र में अपना career बनाना चाहते हैं और यह search कर रहे हैं कि How to Start A Blog and Make Money तो अब आपको आपके सवालों के सभी जबाब मिल गए होंगे |

आशा करते हैं कि उपरोक्त यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपको आपकी query से सम्बंधित पूर्ण जानकारी मिल चुकी होगी | यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये क्योंकि आपका एक like और share हमें इस तरह के उपयोगी लेख लिखने के लिए प्रोत्साहित करता है |

 

Previous articleWoman’s Choice Herbalife – रजोनिवृत्ति (Periods) सम्बंधित समस्याओं के लिए Best Product
Next articleFixed Deposit क्या होता है और इसके कितने प्रकार हैं तथा कैसे करें Online FD ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here