SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें ? Google में 1st page पर post होगा Rank

498

SEO friendly blog post कैसे लिखें ?

Blog Post लिखना कई लोगों का शौक होता है और कई लोग Blog Post को Source of Income के लिए लिखते है और पोस्ट लिखकर online earning करते हैं, लेकिन यदि Blog Post को SEO (Search Engine Optimization) Friendly ना लिखा जाए तो वह post बेकार है क्योंकि जब तक कोई पोस्ट SEO friendly नहीं होगा तब तक वह Google में ठीक वैसा ही है जैसा भूसे में से सुई को खोजना | आपका post तब तक ही पढ़ा या देखा जाता है जब तक वह Google में top rank पर हो और आज के इस आर्टिकल में हम अपने पाठकों को बताने जा रहे हैं कि SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें ?

SEO Friendly Blog Post क्या है ?

Google की Terms and Conditions को follow करते हुए लिखा गया कोई आर्टिकल या blog post जो SEO Friendly हो या कहें google search engine की सभी शर्तों को follow करते हुए लिखा जाने वाला आर्टिकल SEO Friendly Blog Post कहलाता है | यदि आप उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए कोई आर्टिकल लिखते हैं तो आपके आर्टिकल के Google में top rank पर आने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं |

कैसे लिखें SEO Friendly Blog Post ?

यदि आप beginners हैं तो SEO friendly blog post लिखने के लिए आप SEO tool Rank Math का प्रयोग कर सकते हैं यह आपके आर्टिकल को SEO के अनुसार लिखने में काफी मदद कर सकता है किन्तु यह ध्यान रखें कि यह tool आपका तभी काम करेगा जब आप आर्टिकल लिखने के लिए WordPress का प्रयोग कर रहे हों |

Features of Rank Math (विशेषताएं)

  • SEO friendly blog post लिखने के लिए rank math में focus keyword को target कर अच्छा आर्टिकल लिखा जा सकता है
  • Rank Math SEO tool यह बताता है कि आपने Title में focus keyword का use किया है या नहीं
  • इससे आसानी से पता चल जाता है कि meta description में focus keyword का use किया गया है या नहीं
  • यह टूल बताता है कि आपने URL में focus keyword का प्रयोग किया है नहीं
  • अच्छा आर्टिकल लिखते समय यह याद रखना चाहिए कि पहले 10% content में focus keyword का प्रयोग किया जाए और इस tool की मदद से यह याद रखना काफी आसान हो जाता है
  • आर्टिकल में लिखे जाने वाले content में कम से कम 600 word होने चाहिए और यदि आप इस tool का प्रयोग कर रहे हैं तो आपको word counting के लिए अन्य tool का उपयोग नहीं करना पड़ेगा
  • SEO friendly blog post को लिखने के लिए यह अति आवश्यक है कि आपने Sub Heading में focus keyword का प्रयोग किया हो यदि नहीं किया है तो इस tool की मदद से आप यह आसानी से कर पायेंगे
  • यह tool बताता है कि आपने जिस image का प्रयोग किया है उसमें alt text में focus keyword का use किया है या नहीं
  • आर्टिकल लिखते समय keyword density का main role होता है, इसका यह feature आर्टिकल में keyword place करने में काफी helpful रहता है | इसकी मदद से आप idea लगा सकते हैं कि आपने अपने आर्टिकल में keyword का use कितने बार किया है
  • URL की length आर्टिकल को top rank पर पहुँचाने के लिए main factor है, यह टूल URL की उचित length की जानकारी देता है
  • SEO friendly blog post लिखते समय यह अवश्य ध्यान दें कि आपने अपने आर्टिकल में internal link तथा extremal link का प्रयोग किया हो, Rank Math SEO tool इस बात की भी जानकारी देता है कि आपने इनका use किया है या नहीं
  • उपरोक्त जानकारियों के अलावा भी यह tool बहुत सारी अन्य जानकारियां जैसे title में positive और negative sentiments हैं या नहीं, SEO title में number का use किया जा रहा है या नहीं, आर्टिकल short paragraph में लिखा जा रहा है या नहीं तथा rich media जैसे photographs या video’s का use किया जा रहा है या नहीं इत्यादि देता है

यह भी जानें : How to use Google Trends for SEO in Hindi – Blogging का No.1 Tool

यदि आप आर्टिकल लिखते समय उपरोक्त साभी बातों को ध्यान रख रहे हैं तो इस बात की संभावना बढ़ जाती है कि आपका blogpost गूगल में top rank पर हो, किन्तु इस बात का भी ध्यान रहे कि उपरोक्त को follow करने के साथ साथ आपका content भी unique होना चाहिए |

Note:

Rank Math एक Search Engine Optimization (SEO) plugin है जो WordPress में use किया जाता है और आर्टिकल को optimize करने में सहायता प्रदान करता है और आपके काम को आसान बनाता है किन्तु यह आवश्यक नहीं है कि यदि आप इसका प्रयोग कर रहें हैं तो आपका आर्टिकल top पर ही rank करेगा |

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त जानकारी आपको पसन्द आई होगी, इस आर्टिकल में हमने अपने पाठकों को यह बताने का प्रयास किया है कि google में top rank पर किसी आर्टिकल को कैसे rank कराया जाता है | Top Rank पर आने के लिए आर्टिकल का SEO friendly होना बेहद ही आवश्यक है |

यदि आप उपरोक्त सभी बातों का ध्यान रखते हैं तो आप भी एक SEO friendly blog post आसानी से लिख सकते हैं | यदि आपको उपरोक्त जानकारी पसन्द आई हो तो आपसे गुजारिश है कि इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |

Previous article2022 में यूट्यूब चालू करना है, कैसे करें ? How to Create a YouTube Channel
Next articleRelationship Tips in Hindi : 9 ऐसे मन्त्र जो आपके रिश्तों को बनाते हैं मजबूत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here