How to use Google Trends for SEO in hindi – Blogging का No.1 Tool

480

Google Trends गूगल का ही एक महत्वपूर्ण tool है जिसका प्रयोग नए तथा पुराने प्रत्येक ब्लॉगर द्वारा keyword research के लिए किया जाता है | यह tool (टूल) google में  trend में चल रहे प्रत्येक keyword या हो रहे searches के बारे में जानकारी देता है जो कि प्रत्येक ब्लॉगर के लिए काफी सहायक होता है | आज के आर्टिकल में हम अपने पाठकों को Google Trends (How to use Google Trends for SEO) से सम्बंधित जानकारी देने वाले हैं |

गूगल में दिन प्रतिदिन एवं समय के साथ होने वाले वदलाव का रिकॉर्ड गूगल ट्रेंड्स के द्वारा रखा जाता है तथा google में क्या चीज कितनी बार खोजी जा रही है उसकी जानकारी google trends अपने यूजर को देता है | Google Trends का मुख्य उद्देश्य दुनिया की सम्पूर्ण जानकारी को व्यवस्थित करना तथा उसे सार्वजनिक रूप से सुलभ और उपयोगी बनाना है |

Google Trends – Explore what the world is searching

Google Trends का प्रयोग कैसे करें ?

Google trends का प्रयोग कैसे करें यह जानने से पहले यह जानना उचित होगा कि Google Trends का प्रयोग कहाँ किया जाता है ?

Google Trends का प्रयोग ट्रेंडिंग में चल रहे topics (किसी भी क्षेत्र से सम्बंधित हो सकते हैं) की जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जाता है | यह गूगल के द्वारा ही तैयार किया गया एक tool है जो दुनिया की सम्पूर्ण जानकारी को व्यवस्थित रखता है और समय के अनुसार बताता रहता है की कौन सा टॉपिक कितनी बार search किया जा रहा है |

Google Trends का प्रयोग ब्लॉगर्स द्वारा ट्रेंड में चल रहे टॉपिक्स की जानकारी प्राप्त करने तथा  SEO (search engine optimization) के लिए यानि अपने आर्टिकल को google में रैंक कराकर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में ट्रैफिक/यूजर लाने के लिए किया जाता है |

Google Trends का प्रयोग कैसे करें / How to use Google Trends for SEO

किसी भी आर्टिकल को google में रैंक कराने के लिए उस आर्टिकल का optimazation बहुत आवश्यक है | google trends की मदद से आप ट्रेंड में चल रहे टॉपिक की जानकारी तथा उस टॉपिक से सम्बंधित कई keyword की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिनकी मदद से आपको अपने आर्टिकल को optimize करना होता है |

Google Trends का प्रयोग करने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://trends.google.com/ पर जाकर अपने gmail अकाउंट से Sign in करना होता है, जिसके बाद आप trend में चल रही सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे |

SEO के लिए Google Trends का प्रयोग कैसे करते हैं (How to use Google Trends for SEO) यह जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें, जिनमे आपको बताया जाएगा कि गूगल ट्रेंड्स के अन्दर कौन-कौन से आप्शन हैं और उनका प्रयोग कैसे किया जाता है |

  • यदि आपके मन में पहले से ही कोई keyword है और आप उसके बारे में जानकारी या उससे सम्बंधित keyword search करना चाहते हैं तो Google Trends के Home Page पर Search Bar में टाइप करके उस विशेष keyword या उससे सम्बंधित keywords की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

how to use google trends for seo

  • Home Page के Top Right कार्नर से आप अपनी Country सेलेक्ट कर सकते हैं जिस country के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारे में आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं
  • Home Page के Top Left कार्नर में 3 lines पर क्लिक करके आप अन्य आप्शन जैसे Explore, Trending Searches, Year in Search, Subcriptions, help तथा Send feedback पर जाकर उनका इस्तेमाल कर सकते हैं

google trends

  • Explore में आप किसी भी keywords को टाइप करके उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
  • Trending Searches में वे सभी टॉपिक्स दिखते ह्जैं जो वर्तमान में trend में चल रहे होते हैं और ये सभी टॉपिक्स google अपने यूजर की activity के आधार पर show करता है, Google यह देखता है कि किस टॉपिक को कितने बार देखा जा रहा है
  • Year in Search में जाकर आप year wise होने वाले searches की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, यहाँ आप जानेंगे कि किस year में कौन सा keyword कितनी बार search हुआ है
  • Help में जाकर आप google trends की technical team से अपने issue से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, help में जाकर आपको वहां अपना issue type करके search करना होता है
  • Send feedback में जाकर आप अपने इस tool के experience के आधार पर feedback दे सकते हैं कि इस tool का behaviour आपके साथ कैसा रहा

Keyword Comparison by Google Trends

गूगल के इस वेहतरीन tool की मदद से आप उन दो या दो से अधिक keyword के बीच comparison कर सकते हैं जहाँ आप confuse हो रहे हैं कि आपको किस keyword पर पहले काम करना चाहिए, यह tool आपके मन की संतुष्टि के साथ आपकी समस्याओं का समाधान कर देगा |

How to use Google Trends for SEO in hindi : उदाहरण के लिए हम दो keyword जैसे mobile photography और dslr photography ले लेते हैं, जैसे ही google trends में आप इन दोनों keywords के बीच compare करेंगे आपके सामने ग्राफिकल रूप में पूरा डाटा आ जायेगा | यह डाटा यूजर के intrest (intrest over time)के आधार पर trends द्वारा दिखाया जाता है |

Keyword Comparison by Google trends

यहाँ आपको पता चलता है कि कौन sa keyword किस date में कितनी बार search हुआ है और इस आधार पर आप आसानी से चयन कर पायेंगे कि आपको पहले किस keyword पर काम करना है |

यह भी जानिये : PhonePay App kaise download kare or ise kaise use karte hain ?

हम अपने पाठकों को टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, बायोग्राफी तथा how to queries तथा अन्य विषयों से सम्बंधित जानकारियां आसान तथा सरल बनाकर हिन्दी भाषा में देने का प्रयास करते हैं, उम्मीद है कि हमारे द्वारा किया गया प्रयास हमारे पाठकों को पसन्द आता होगा| आज के आर्टिकल में How to use Google Trends for SEO in hindi से सम्बंधित जानकारी दी गयी है, यह हमारे उन सभी पाठकों के लिए काम आ सकती है जो blogging करते हैं या blogging करने का विचार बना रहे हैं |

Previous articleSub Inspector kaise bane – SI Police Qualification in Hindi
Next articleias interview in hindi – 15 ऐसे सवाल जिन्होंने घुमा दिया सिर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here