ias interview in hindi – 15 ऐसे सवाल जिन्होंने घुमा दिया सिर

539

ias interview in hindi: आईएएस (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस) बनने का सपना प्रत्येक विद्यार्थी देखता है और वह चाहता है कि वह अच्छी तैयारी कर IAS बने, किन्तु यह पोस्ट अत्यधिक जिम्मेदारी वाली होती है इसलिए इसकी चयन प्रक्रिया बहुत कठिन है | सिविल सेवा परीक्षा में टॉप रेंकर्स को ही आईएएस बनाया जाता है | आईएएस (Indian Administrative Service) को हिन्दी में भारतीय प्रशासनिक सेवा कहा जाता है |

IAS की चयन प्रक्रिया के अन्तर्गत अन्त में प्रतिभागियों का interview लिया जाता है जिसका स्तर बहुत ही कठिन होता है, यहाँ पर प्रतिभागी से उसकी बुद्धि परीक्षण के लिए कई प्रकार के अटपटे तथा कठिन सवाल पूछे जाते हैं जिनका जबाब देना आसान नहीं होता है |

इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे ही प्रश्नों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो कुछ अटपटे होते हैं और प्रतिभागी सहित अन्य लोगों की बुद्धि को हिलाकर रख देते हैं | यदि आप जानना चाहते हैं कि इंटरव्यू (ias interview in hindi) में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं तो इस आर्टिकल को अन्त तक जरूर पढ़ें |

Best Coaching for IAS Delhi – Drishti IAS

interview के दौरान पूछे गए प्रश्न जिन्होंने दिमाग को हिलाकर रख दिया

  • यदि कोई मुर्गी भारत और चीन के बीच अंडा देती है तो अंडा किसका होगा ?

उत्तर – अंडा मुर्गी का होगा

  • क्या आप ऐसी 1 चीज का नाम बता सकते हैं जिसके फटने पर आवाज नहीं होती है ?

उत्तर – दूध

  • क्या आप बता सकते हैं की इन्टरनेट का मालिक कौन है ?

उत्तर – जिस किसी के पास भी इन्टरनेट का एक्सेस होता है वह उस इन्टरनेट का मालिक हो जाता है

  • क्या आप बताएँगे कि ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है ?

उत्तर – प्यास

  • औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे उसके पति के अलावा सभी देख सकते हैं किन्तु उसका पति नहीं ?

उत्तर – विधवा का रूप

  • वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते हैं ?

उत्तर – क्योंकि काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास को दर्शाता है

  • क्या आप बता सकते हैं कि 1947 में क्या ख़त्म हुआ था ?

उत्तर – 1947 में 1946 ख़त्म हुआ था

  • बैंक को हिन्दी में क्या कहते हैं ?

उत्तर – अधिकोष

  • Password को हिन्दी में क्या कहा जाता है ?

उत्तर – कूट शब्द

  • मनुष्य की एक आँख का वजन कितना होता है ?

उत्तर – मनुष्य की एक आँख का वजन महज 8 ग्राम होता है

  • किसी सुबह उठकर यदि आपको अचानक पता लगे कि आप प्रेगनेन्ट हैं तो आप क्या करेंगी ?

उत्तर – महिला के द्वारा जबाब दिया गया कि मै बहुत खुश हो जाऊँगी और यह खुशखबरी सबसे पहले अपने पति को सुनाउंगी

  • यदि आप नीले समंदर में लाल पत्थर डालते हैं तो क्या होगा ?

उत्तर – वह पत्थर डूब जायेगा

  • वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर बिल्कुल इंसानों की तरह रोता है ?

उत्तर – भालू

  • वह कौन सी मछली है जो एक आँख खोल कर सोती है ?

उत्तर – डॉल्फिन

  • शरीर के कौन से हिस्से पर पसीना नहीं आता ?

उत्तर – होंठ (lips)

यह भी पढ़िए :  Why do Stars Twinkle : क्यों टिमटिमाते हैं तारे ?

 

ias interview in hindi

IAS बनने के लिए interview (साक्षात्कार) मुख्य पड़ाव है जहाँ पर प्रतिभागियों की बुद्धि परीक्षण के लिए अजीबो गरीब सवाल पूछे जाते हैं जिनका जबाब देना आसान नहीं होता है | ऊपर के कुछ सवालों को पढ़कर आपको लगा होगा कि पूछे गए सवालों में से कुछ सवाल तो बेकार हैं किन्तु यह भी सच है कि इंटरव्यू में इसी प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं और प्रत्येक सवाल पूछने के पीछे interview लेने वाले का मकसद प्रतिभागी के बारे में कुछ ना कुछ जानना होता है |

उम्मीद करते हैं कि कुछ प्रश्नों के नमूनों को देखकर आपने अंदाजा लगा लिया होगा कि IAS interview (ias interview in hindi) में इस तरह के अजीबो गरीब प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं जो सायद सुनने में काफी अजीब हों लेकिन उनका जबाब भी दिया जा सकता है | यदि आपको यह आर्टिकल पसन्द आया तो आप इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |

Previous articleHow to use Google Trends for SEO in hindi – Blogging का No.1 Tool
Next articleAdsense Account kya hai or India mein online paise kaise kamaye ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here