Few (10-15) Ultimate lines about Save Water in Hindi

608

क्या आप पानी को बचाने के लिए उपाय खोज रहे हैं और यह search कर रहे हैं कि पानी को कैसे बचाया जाए (how to save water in Hindi) तो अब यहाँ पर आपकी खोज समाप्त हो सकती हैं क्योंकि इस आर्टिकल में आपको कई सम्बंधित जानकारियां प्राप्त होने वाली हैं | इस आर्टिकल में हम बताएँगे कि पानी का क्या महत्त्व है और उसे कैसे बचाया जा सकता है, साथ ही साथ हिंदी भाषा में 10 ऐसी पंक्तियाँ (10 lines on save water in Hindi) लिखेंगे जिन्हें follow करके आप पानी बचा सकते हैं |

पृथ्वी का 71 प्रतिशत हिस्सा पानी से ढका हुआ है जिसमें से पृथ्वी की सतह पर जो पानी है उसमें से 97 प्रतिशत पानी सागरों और महासागरों में है तथा वह नमकीन है और प्रयोग में नहीं लाया जा सकता | यदि इस्तेमाल करने योग्य पानी की बात की जाए तो वह मात्र 3 प्रतिशत ही है और जिसमें से 2 प्रतिशत पानी वर्फ है यानि जमा हुआ है, अब बचा मात्र 1 प्रतिशत जो कि उपयोग में लाया जा सकता है | इस स्थिति में पानी के महत्त्व को समझना वेहद ही जरूरी है |

जल संरक्षण (Water Saving in Hindi) क्यों जरूरी है ?

जल संरक्षण क्यों जरूरी है यदि यह सवाल उठ रहा है तो इसका सीधा और सटीक जबाब यही है कि जल के बिना जीवन नहीं है इसलिए जल संरक्षण जरूरी है | यदि पानी की अहमियत को नहीं समझा गया तो वह दिन भी दूर नहीं जब पृथ्वी में रहने वाला प्रत्येक मनुष्य और जानवर पानी की एक एक बूँद के लिए तरसेगा |

यदि भूमिगत जल की बात की जाए तो दिन प्रतिदिन जल का स्तर तेजी से घट रहा है और जल की मांग तेजी से बढ़ रही है | पानी के जल स्तर के घटने में भारत के वातावरण का भी अहम् हिस्सा है क्योंकि जैसे जैसे गर्मी बढती है वैसे वैसे पानी का स्तर कम होते जाता है और भारत के कई हिस्सों में पानी की भारी गिरावट देखी जाती है | विशेषज्ञों का कहना है कि यदि पानी की स्थिति में सुधार के लिए प्रयास नहीं किये गए तो पूरी दुनिया में 2025 तक लगभग 30 करोड़ लोग स्वच्छ पानी पीने से वंचित रह जायेंगे |

यह भी जानिये : Problems of Farmers – किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है एक किसान को ?

व्यक्तिगत जीवन में जल संरक्षण कैसे किया जा सकता है ?

  • नहाते समय फव्वारे का प्रयोग कम से कम करें क्योंकि जब हम फव्वारे द्वारा नहाते हैं तो पामी की खपत ज्यादा होती है
  • वाशिंग मशीन का उपयोग कम से कम करें क्योंकि सामान्य हाथों से यदि कपड़ों को धुला जाए तो वाशिंग मशीन की तुलना में पानी की खपत कम होती है
  • घर में लगे नलों एवं टंकियों पर ध्यान दें और फ़ालतू में गिर रहे पानी को रोकने का प्रयास करें
  • फूल पौधों की सिंचाई के लिए वाटर कैन का प्रयोग करें इससे पाइप की तुलना में कम पानी waste होता है
  • फूल पौधों को संध्या के समय पानी दें ताकि पानी वाष्प बनकर ना उड़ सके और पौधों के लिए ज्यादा उपयोगी हो
  • खेतों में फसलों की सिंचाई के दौरान खेतों में बनी नालियों के बजाय प्लास्टिक पाइप्स का प्रयोग करें और प्रयास करें कि आप सिंचाई फव्वारों वाले ड्रिप तकनीक का प्रयोग करें
  • जल संरक्षण के लिए वृक्षारोपण करें क्योंकि वृक्ष ही प्रकृति के सबसे अच्छे मित्र होते हैं

5 Lines on Save Water in Hindi

  1. जल मनुष्य के जीवन का आधार है और जल के बिना जीवन संभव नहीं है
  2. पृथ्वी पर मात्र 1 प्रतिशत जल ही इस्तेमाल करने योग्य है
  3. यदि जल को निरन्तर बर्बाद और दूषित किया जाएगा तो जल्द ही पृथ्वी पर जीवन असंभव हो जाएगा
  4. हमें जल को संरक्षित करने का प्रयास करना चाहिए और उसे दूषित होने से बचाना चाहिए
  5. हमें अपने व्यक्तिगत जीवन में भी जल संरक्षण के लिए प्रयास करना चाहिए

10 Lines on Save Water in Hindi

  1. जल ही जीवन है और पृथ्वी पर जीवन यापन करने के लिए जल अति आवश्यक है
  2. प्रत्येक मनुष्य को पानी बचाने का प्रयास करना चाहिए और अपने दैनिक जीवन में होने वाले क्रियाकलापों में पानी की खपत को कम कर आप पानी बचा सकते हैं
  3. बारिश के पानी को इकठ्ठा करने का प्रयास करें और घर में साग सब्जियों को सींचने के लिए आप बारिश के पानी का इस्तेमाल करें, इस तरह भी आप पानी को बचा सकते हैं
  4. शौचालयों में उतना ही पानी फेंकें जितनी आवश्यकता है
  5. घर में लगी टंकियों में अलार्म सिस्टम का प्रयोग करें ताकि पानी गिरने से पहले आपको पता चल जाए और आप पानी को waste होने से बचा सकें
  6. मनुष्य, पशु, पक्षी और वनस्पति सभी को जा की आवश्यकता है और बिना जल के किसी का भी जीवन संभव नहीं है
  7. वाहन इत्यादि धुलने में ज्यादा पानी व्यर्थ ना करें
  8. प्रयास करें कि आप सब्जियां किसी बर्तन में धोएं क्योंकि यदि आप डायरेक्ट नल द्वारा सब्जियां धुलते हैं तब उसमें पानी ज्यादा waste होता है
  9. घर में लगी टंकियों में हो रहे पानी के रिसाव और टपकने की दिक्कतों का जल्द से जल्द समाधान करें
  10. पानी की समस्या की वजह से भारत में लाखों लोग या तो पलायन कर लेते हैं या फिर अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं

How to Save Water in hindi

यह भी जानिये : Aquaponic Farming क्या है और इससे 1 दिन में कितना पैसा कमाया जा सकता है ?

Slogan on Save Water in Hindi

पानी बचाने का करो जतन क्योंकि पानी है अनमोल रतन

आओ हाथ से हाथ मिलाएं , सभी मिलकर पानी को बचाएं

जीवन जल पर निर्भर है और जल संरक्षण आप पर

जल को ऐसे ही व्यर्थ गवाओगे तो आने वाले समय में अपनी प्यास कैसे बुझाओगे

जल संरक्षण है मेरा सपना ताकि खुशहाल बने भारत अपना

Save Water Slogans in Hindi

सब मिलकर यह अभियान चलायें

जीवन जीने हेतु जल को बचाएं

खुशहाली का बस एक ही प्रतीक

जल संरक्षण

दूषित नहीं करना है जल नहीं तो नष्ट हो जाएगा हमारा आने वाला कल

 

क्या गरीब क्या अमीर, सबको जीवित रहने के इए चाहिए नीर

जल को बर्बाद करो ऐसी ना करो तुम भूल

एक जल ही तो है जो जीवन को पृथ्वी पर बनाता है अनुकूल

  • आज जल बचाओगे तो कल जीवन पाओगे
  • आज से यह नियम बनाओ, सुबह शाम पानी बचाओ
  • जल होगा तो खुशियों का हर पल होगा
  • भविष्य को सुरक्षित बनाना है तो जल बचाएं
  • हर बच्चा, बूढा और जवान, पानी को बचाकर बने महान
  • अगर जल यूंही बर्बाद होगा तो मनुष्य कैसे आबाद होगा
  • पानी के लिए तरसे जमाना, हमारा कर्तव्य हर एक बूँद बचाना

Save Water Quotes in Hindi

Quote Box

” जब तक जल सुरक्षित है तब तक कल सुरक्षित है “

” जीवन जल पर निर्भर है और जल संरक्षण आप पर “

” जो ना जागा जल के लिए वो ना बचेगा कल के लिए  “

” तुम मुझे जल दो मैं तुम्हे जीवन दूंगा “

” जल है तो कल है  “

” पानी की समस्या है विकराल, जल बचाव की बनें मिसाल  “

” पानी की बूँद बचाते चलो, जीवन का जश्न मनाते चलो  “

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त आर्टिकल Save Water in Hindi आपको पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को पढ़कर आप भी जल को बचाने में सहयोग करेंगे और साथ ही साथ यह प्रयास करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस मैसेज को भेजें ताकि ज्यादा लोगों को यह पता चले कि how to  Save Water in Hindi ?

अपने सगे सम्बन्धियों तक मैसेज को convey करने के लिए आप यह आर्टिकल भी शेयर कर सकते हैं | आर्टिकल शेयर करने के लिए आप अपने किसी भी social media handle का प्रयोग कर सकते हैं |

Previous articleA to Z most important words with Meaning in Hindi [100% useful]
Next articleBolly4u 2022 – Don’t miss out the Opportunity & Download your Favourite Movie First

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here