Chat GPT जब से लॉन्च हुआ है तब से रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है और अपना साम्राज्य बढाता ही जा रहा है | पहले Chat GPT को GPT-4 तक upgrade किया उसके बाद Microsoft के साथ मिलकर Microsoft AI Image Creator बनाया और अब Free WordPress Plugin for Chatbot के रूप में bloggers जो ब्लॉगिंग करते हैं उनके लिए वरदान बनकर सामने आया है |
Free WordPress Plugin से Related इस लेख में आप मुख्यतः यह जानेंगे-
- Chat GPT के Chatbot को आप अपनी website में कैसे add कर सकते हैं?
- Chat GPT Free WordPress Plugin for Chatbot कैसे काम करेगा
- Chat GPT Free WordPress Plugin का आपको क्या फायदा मिलेगा
- किस type के WordPress users के लिए यह ज्यादा फायदेमंद होने वाला है
अगर आप WordPress के Plugin Section पर जाते हैं तो वहां पर आपको लाखों Free WordPress Plugin देखने को मिल जाते हैं जिन्हें आपको Download कर इस्तेमाल करने का भी विकल्प मिलता है लेकिन in लाखों Plugin Options में से कुछ Plugin ही होते हैं जिनका use ब्लॉगर करते हैं और यह depend करता है ब्लॉगर की जरूरतों पर कि use किस प्रकार के plugin की आवश्यकता पड़ रही है | इनमें से कुछ Plugins इतने ज्यादा useful हैं कि शायद प्रत्येक ब्लॉगर उन Plugins का use करता हो और ऐसे ही plugin की list में अब एक plugin और जुड़ गया है जिसकी जरूरत शायद प्रत्येक ब्लॉगर को पड़ने वाली है, जिसके बारे में आज का यह लेख है |
Free WordPress Plugin क्या हैं?
WordPress एक प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप एक website बनाते हैं और उस website में अपना Unique Content Create करते हैं जिसकी बजह से आपका लिखा हुआ content गूगल में users को दिखाई देता है और आपके users आपकी website के माध्यम से इनफार्मेशन प्राप्त कर पाते हैं | इसी WordPress प्लेटफार्म पर एक विकल्प मिलता है Plugin का जिनका इस्तेमाल WordPress users अपने काम को आसान बनाने के लिए करते हैं |
Plugin के इस section में लाखों Plugins उपलब्ध हैं जिनमें से कुछ paid plugin हैं और कुछ free में उपलब्ध है, जो भी Plugin आपको आपके use के लिए Free में उपलब्ध करवाए जाते हैं उन्हें Free WordPress Plugin कहा जाता है |
Free WordPress Plugin की list में जुड़ चुका है Chat GPT
इस आर्टिकल को आगे पढने से पहले आप यह सुनिश्चित अवश्य कर लीजिये कि आपको पता होना चाहिए कि Chat GPT क्या है? क्योंकि जब तक आपको Chat GPT के बारे में पता नहीं होगा तब तक आप इसकी importance को नहीं समझ पाएंगे | Chat GPT का WordPress Plugin में जुड़ना सभी bloggers के लिए एक खुसखबरी है क्योंकि इससे कई bloggers के काफी काम आसान हो सकते हैं | मुख्यतः यह Free WordPress Plugin उन सभी bloggers के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है जो Woo Commerce और e Commerce प्लेटफ़ॉर्म पर काम करते हैं |
Basically यह फ्री वर्डप्रेस प्लगइन उन सभी users के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा जो users अपनी website पर Ads Place नहीं करते हैं या फिर बहुत कम Ads दिखाते हैं |
Chat GPT Free WordPress Plugin का क्या होगा काम?
अगर आप इस plugin का use करते हैं तो इसमें आपकी website के लिए एक Chatbot का विकल्प add कर दिया जाएगा जो आपके users द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालों का जबाब देगा और वह जबाब देने के लिए यह Chatbot आपकी website को analyze करेगा और उसमें से best result निकालकर आपके users को प्रदान करेगा और यह process कुछ ही सेकंड्स की होने वाली है क्योंकि यह Chatbot Chat GPT द्वारा बनाया गया है तथा Chat GPT आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस पर काम करता है |
Artificial Intelligence को गहराई में समझना है तो यह भी जानिए :-
1 | Artificial Intelligence: The Future of Technology and Innovation [Advancements and Applications in Hindi] | Click Here |
2 | What is Chat GPT in Hindi & How does it Works [ Full Guide ] | Click Here |
3 | GPT-4 [Chat GPT के बाद OpenAI ने Launch किया Artificial Intelligence का बेहतरीन नमूना] | Click Here |
4 | Google Bard AI – Chat GPT के साथ-साथ अब गूगल एआई बार्ड भी देगा आपके सवालों का जबाब | Click Here |
5 | Bard Vs Chat GPT – Who Wins the AI Battle | Click Here |
6 | Comparision b/w Google AI BARD and Chat GPT (Most Amazing Facts about Chat GPT & Bard AI) | Click Here |
7 | AI Based Free Unique Hindi Content Generator | Click Here |
8 | Microsoft AI Image Creator – Create Image form Text in Your Mind Using AI (2 सेकेंड में विचारों की तस्वीर बनाएं) | Click Here |
How to Add Chat GPT Free WordPress Plugin in Your Website?
Chat GPT द्वारा हाल में ही WordPress के लिए एक Plugin बनाया गया है जिसे Chat GPT Free WordPress Plugin के नाम से जाना जा रहा है और अब इस लेख में आगे हम यह discuss करने वाले हैं कि कैसे आप इस Free WordPress Plugin को अपनी Website के साथ जोड़कर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं | अगर आप भी अपनी website में queries के answer देने के लिए एक Chatbot का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे बताई जा रही Process को follow कर सकते हैं |
- WordPress के Dashboard में Login कीजिये
- Left Side Corner में Plug in Section में जाएँ

- Add New पर Click करें

- Search Plugin Section में Chat GPT लिखकर search करें

- GPT AI Power: Complete AI Pack के आगे Install Now पर Click करें और Activate कर लें

- Activate करने के बाद यह Plugin आपके Dashboard में Left Side Coner में Add हो जायेगा
- अब आपको इसे Customize करने की आवश्यकता है
How to Integrate Chat GPT Free WordPress Plugin using API Key?
इस Free WordPress Plugin को use करने के लिए आपको एक API Key की मदद से Integrate करने की आवश्यकता पड़ती है ताकि यह Plugin आपकी Website में अच्छी तरह से Perform कर सके | नीचे बताये जा रहे Process को follow करके आप API Integration Process को समझकर अपनी वेबसाइट के लिए एक बेहतर Chatbot तैयार कर सकते हैं |
- Api Key Integrate करने के लिए आपको एक API Key की आवश्यकता पड़ेगी जिसके लिए आपको आपके डैशबोर्ड के Left Side Coner पर दिख रहे GPT AI Power की Setting में जाना होगा
- Setting में जाकर API Key के आगे Get Your API Key पर click करें

- Get Your API Key पर Click करते ही यह आपको Chat GPT में Redirect कर देगा जहाँ पर आपको Sign in कर लेना है और यदि Chat GPT में आपका Account नहीं है तो Sign Up Process को पूरा करने के बाद sign in कर लीजिये
- Log in करने के बाद आपको एक Page दिखेगा जहाँ पर आपको Create New Secret key का विकल्प दिखाई देगा जिसका use करते हुए आपको एक API Key Generate कर लेनी है
- API key generation के बाद आपको API Key को coppy कर लेना है और जहाँ से API Key Generate करने का option मिला था वही पर इस API Key को Paste करके Save कर देना है
- Save करते ही API Key Successfully update कर दी जाती है
- अब आपको GPT AI Power के विकल्पों में से Chat GPT पर click करना है
- Chat GPT पर click करते ही अब आपको ऊपर Menu में दिख रहे विकल्पों में से Widget को चुनकर उस पर click करना है और Enable Widget को Yes करके इसे Enable कर देना है और प्रोजेक्ट को Save कर देना है

- जिसके बाद आप अपने अनुसार कुछ Settings को change करके अपने अनुसार आपकी वेबसाइट के लिए एक Chatbot तैयार कर सकते हैं
किसको मिलेगा Chat GPT Free WordPress Plugin का ज्यादा फायदा
इसका फायदा मुख्यतः वे website owner उठा पाएंगे जो अपनी Websites में Auto Ads का use नहीं करते हैं और देखा अक्सर यह गया है कि Woo- Commerce और E- Commerce प्लेटफार्म Ads का use नहीं करते हैं या फिर उनके Ads Customize होते हैं | अगर आप इस free plugin का use कर रहे हैं और आप अपनी website में ads चलते हैं तो यह आपके Ads revenue में effect डाल सकता है इसलिए इसे use करने से पहले एक बार detailed information अवश्य collect कर लें|
Conclusion
उपरोक्त इस लेख में आपने Chat GPT Free WordPress Plugin के बारे में जानकारी प्राप्त की और Chat GPT की power को समझा | अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर अवश्य कीजिये क्योंकि आपका 1 शेयर हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसका कारण यह है कि जब आप हमारे लेख को शेयर करते हैं तो हमें इस तरह के अन्य उपयोगी लेखों को लिखने के लिए प्रोत्साहन मिलता है और हम आपके लिए उपयोगी लेख लिखते रहते हैं |