Bard Vs Chat GPT – Who Wins the AI Battle

665

आप यह तो जानते ही होंगे कि Chat GPT क्या है और यह भी जानते ही होंगे कि Google Bard क्या है लेकिन यहाँ पर हम Bard Vs Chat GPT से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करेंगे जहाँ पर हम जानेंगे कि Google Bard AI, Chat GPT से कैसे अलग है और कौन बेहतर है |

वैसे तो दोनों ही Artificial Intelligence के बेहतरीन उदाहरण हैं लेकिन यह भी सच है कि best हमेशा एक ही होता है इसलिए यहाँ पर हम Bard AI और Chat GPT के बीच Comparision (Bard Vs Chat GPT) करेंगे ताकि आप यह निर्णय ले सकें कि कौन सा AI Platform आपके और आपके जैसे कई users के लिए बेहतर होगा |

यह भी पढ़ें :- Artificial Intelligence: The Future of Technology and Innovation [Advancements and Applications in Hindi]

OpenAI क्या है?

Bard Vs Chat GPT के बारे में discussion करने से पहले आपको यह जानना चाहिए कि OpenAI क्या है क्योंकि OpenAI को लेकर Chat GPT के users में काफी ज्यादा Confusion है क्योंकि कई users यह नहीं जानते हैं कि OpenAI एक कंपनी का नाम है जिसने Chat GPT को बनाया है |

इस कंपनी द्वारा Chat GPT को 30 नवम्बर 2022 को लॉन्च किया गया था क्योंकि यह कंपनी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर रिसर्च करने वाली कंपनी है और Chat GPT और उसके Upgraded Version जैसे Chat GPT 3, Chat GPT 3.5 और GPT-4 OpenAI द्वारा ही बनाए गए हैं |

अगर OpenAI के बारे में थोडा विस्तारपूर्वक जाएँ तो यह बताना उचित होगा कि OpenAI की शुरुआत 2015 में Elon Musk और Sam Altman द्वारा की गयी थी लेकिन साल 2018 में Elon Musk ने इस कंपनी क छोड़ दिया था जिसके बाद इस कंपनी का पूरा स्वामित्व Sam Altman के पास था | वर्तमान में Microsoft सहित कई दिग्गज कंपनियों ने OpenAI पर निवेश किया है |

Bard Vs Chat GPT [ दोनों में कौन है बेहतर ]

इस लेख के माध्यम से हम आपको Bard और Chat GPT दोनों ही Chat Bots एक दूसरे से कैसे अलग हैं और Bard Vs Chat GPT यानि दोनों चैटबौट्स की लडाई को भी समझेंगे |

जैसा कि दोनों ही चैटबौट्स Artificial Intelligence पर आधारित हैं और अपनी-अपनी जगह दोनों ही बेहतर है जो लाखों करोड़ों users को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं लेकिन यहाँ पर प्रश्न यह उठता है कि बेहतर कौन है या हाल ही में लॉन्च हुआ Bard AI, OpenAI द्वारा लॉन्चकिये गए Chat GPT से कैसे अलग है |

यह भी पढ़िए :- What is Chat GPT in Hindi & How does it Works [ Full Guide ]

यह तो आप जानते ही होंगे कि Google Bard AI को गूगल द्वारा और Chat GPT को OpenAI द्वारा लॉन्च किया गया है | जहाँ पर गूगल कई वर्षो से अपने users को service दे रही है वही पर Open AI एक नया Startup है लेकिन कुछ ही समय में इसने इतनी ज्यादा प्रसिद्धि हासिल कर ली है कि Google का Bard AI भी इसे टक्कर नहीं दे पा रहा है |

Research के आधार पर यह पता लगा है कि Google Bard AI को Chat GPT 3 के आधार पर तैयार किया गया है इसलिए अगर Comparision की बात आती है तो Chat GPT वह सभी काम कर सकता है जो Bard AI करेगा लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि Bard AI भी Chat GPT की तरह ही result दे पायेगा |

यह भी पढ़िए :- Google Bard AI – Chat GPT के साथ-साथ अब गूगल एआई बार्ड भी देगा आपके सवालों का जबाब

Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें?

Bard Vs Chat GPT यानि दोनों चैटबोट्स के Comparision की बात हो रही हो तो यह जानना जरूरी है कि Chat GPT और Bard AI का इस्तेमाल कैसे होता है और यहाँ पर हम पहले आपको बतायेगे कि Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें (How to use Chat GPT)

How to use Chat GPT in Hindi

  • सबसे पहले OpenAI द्वारा लॉन्च किये गए Chat GPT की ऑफिसियल वेबसाइट chat.openai.com पर जाएँ
image 6
  • Home Page पर जाते ही आपको Welcome Page मिलेगा जहाँ पर Log in और Sign Up का विकल्प दिखाई देगा जहाँ पर आपको Sign Up करना है या फिर Log in पर click करके आप Continue with Google में click कर अपने Gmail Account से भी Login कर सकते हैं
Chat GPT login 1
  • Login हो जाने के बाद आप Chat GPT के Home Page पर पहुँच जाते हैं जहाँ पर आपको आपकी queries को search करने के लिए एक Dialog Box मिलता है जहाँ पर आपको अपना सवाल टाइप करके Enter बटन पर click करना होता है और enter करते ही आपको आपके सवालों के जबाब मिल जाते हैं
chat gpt home page
  • OpenAI द्वारा Chat GPT का नया Version GPT-4 भी लॉन्च कर दिया गया है जो कि ज्यादा बेहतर है और यदि आप Chat GPT के Upgraded Version GPT-4 को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको Chat GPT का Plus Subscription लेना पड़ेगा जो कि USD $20/mo है |
GPT 4
  • Upgraded Version पुराने सभी versions जैसे Chat GPT, GPT 3, GPT 3.5 इत्यादि से ज्यादा accurate है और specific results प्रदान करता

How to use Google AI Bard in Hindi

Bard Vs Chat GPT की लडाई को अगर समझना है तो How to use Chat GPT के साथ साथ आपको यह भी जानना होगा कि How to use Google AI Bard ताकि आपके सारे doubt clear हो जाएँ और आप निर्णय ले सकें कि कौन सा चैटबौट ज्यादा बेहतर है |

Google AI Bard को कैसे use करें यह बता पाना वर्तमान समय में Possible नहीं है क्योंकि इसे अभी ऑफिशियली भारत के लिए Activate नहीं किया गया है और इसका कारण यह है कि यह अभी Testing Phase में है और कुछ Beta Tester ही इसका इस्तेमाल कर पा रहे हैं |

अगर आप भी beta tester बनकर इसका इस्तेमाल अभी करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए link को follow करके यह जान सकते हैं कि How to get the access of Google AI Bard?

how to use google bard

Conclusion

Bard Vs Chat GPT से सम्बंधित उपरोक्त इस लेख के आधार पर हम यह तो नहीं कह सकते कि कि कौन ज्यादा अच्छा है और Who Wins the AI Battle लेकिन उपरोक्त के आधार पर यह कहा जा सकता है जब तक users Bard AI का उपयोग ना कर लें तब तक तो Chat GPT ही बेहतर है |

अगर आपको हमारा उपरोक्त यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें क्योंकि आपका एक शेयर हमारे लिए बहुत कीमती है | आपके 1 शेयर के आधार पर हमें इस तरह के अन्य उपयोगी लेखों को लिखने के लिए प्रोत्साहन मिलता है और हम समय समय पर आपके लिए उपयोगी लेख लिखते रहते हैं |

Previous articleGoogle Bard AI – Chat GPT के साथ-साथ अब गूगल एआई बार्ड भी देगा आपके सवालों का जबाब
Next articleComparision b/w Google AI BARD and Chat GPT (Most Amazing Facts about Chat GPT & Bard AI)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here