What is Chat GPT in Hindi & How does it Works [ Full Guide ]

448

Chat GPT मुख्यतः एक AI (Artificial Intelligence) tool है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने कई कामों को आसान कर सकते हैं, क्या आप जानना चाहते हैं कैसे ? जी हाँ, आप आज जानेंगे What is Chat GPT in Hindi & How does it Works? यदि आपके अन्दर भी curiosity है इस बेहतरीन AI tool के बारे में जानने की तो हमारे इस लेख Chat GPT kya hai को अंत तक जरूर पढ़ें |

जैसा कि आप सभी को अब तक इस बात का एहसास हो ही चुका होगा कि आने वाला वक़्त Artificial Intelligence का है और कहीं ना कहीं यह वक़्त human की जगह ले सकता है इसलिए आने वाले समय को secure करने के लिए प्रत्येक मानव को Artificial Intelligence से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी का होना आवश्यक है और यह जानकारी आपके और हमारे लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है |

अगर हम Artificial Intelligence की बात कर रहे हैं तो हमें Chat GPT kya hai (What is Chat GPT in Hindi) और यह कैसे काम करता है जरूर पता होना चाहिए क्योंकि इसके माध्यम से हम Artificial Intelligence की power को समझेंगे और एक नए experience के साथ आगे बढ़ेंगे |

चैट जीपीटी क्या है (Chat GPT in Hindi)?

Chat GPT में GPT का मतलब है Generative Pr-trained Transformer और यह एक open AI प्रोग्राम है जहाँ पर आप अगर कोई सवाल पूछते हैं तो उसके कई सारे Best Possible Results आपको मिल जाते हैं | अगर इसकी तुलना Google से की जाए तो अनुमानित यह है कि यह प्लेटफार्म गूगल की तरह संभावित उत्तर ना देकर किसी भी पूछे गए सवाल का बिल्कुल सटीक उत्तर देता है | Chat GPT एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जो आर्टिफीसियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल कर किसी भी तरह की image, software इत्यादि को चुटकियों में develop कर सकता है |

Chat GPT in Hindi

Chat GPT की शुरुआत वर्ष 2015 में Elon Musk और Sam Altman द्वारा की गयी थी लेकिन कुछ समय बाद ही Elon Musk इस प्रोजेक्ट से बाहर आ गए थे लेकिन अगर वर्तमान समय की बात की जाए तो Chat GPT के अभी लगभग 2 मिलियन से भी ज्यादा Active Users हो चुके हैं | Chat GPT की ऑफिसियल वेबसाइट openai.com है जहाँ पर आप अपने gmail Account से Sign Up करके इस पर login कर इसका प्रयोग कर सकते हैं |

Gmail Account कैसे बनायें (Step by Step Process)?

Chat GPT की विशेषताएं (Features of Chat GPT)

  • आप इस प्लेटफार्म पर जितने भी सवाल पूछते हैं आपको उसका Real Time Best जबाब मिल जाता है
  • यह प्लेटफ़ॉर्म पूर्ण रूप से इसके सभी users के लिए free है
  • जैसे गूगल में हम किसी सवाल को type करते हैं तो गूगल उसका जबाब देने के लिए result के तौर पर आपको बहुत सारी websites को suggest करता है लेकिन Chat GPT सवाल का सीधा सीधा Answer अपनी screen पर दिखा देता है
  • जैसा कि Chat GPT AI Technology के आधार पर काम करता है और जब आप यहाँ पर कोई सवाल type करते हैं तो इस प्लेटफ़ॉर्म का Automated AI System बहुत कम समय में अपने Database से Best Result उठाकर आपके सामने show कर देता है

Chat GPT कैसे काम करता है (How does it Works)?

यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि जब बात Automation की आती है तो वहां पर सबसे बड़ा role होता है Collected Data का जिसकी मदद से प्रत्येक चीज Automated हो पाती है |

openai.com का भी basic फंडा यही है कि इन्होने सबसे पहले हर प्रकार का data एकत्रित किया और अपना एक विशाल Database तैयार किया और फिर Developers द्वारा Coding के माध्यम से एक ऐसा System बनाया गया कि जब भी आप इस प्लेटफार्म पर कोई सवाल पूछें तो इनका Artificial Intelligence system अपने Database में से Best Posible Result खोजकर अपने users के सामने प्रस्तुत कर दे |

Chat GPT गूगल से किस प्रकार अलग है (Differences Between Chat GPT & Google)?

आप सभी यह तो जानते ही होंगे कि गूगल क्या है और उसका इस्तेमाल भी आप करते ही होंगे लेकिन हम आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही Chat GPT नामक एक नया प्लेटफार्म जो कि AI Based है लॉन्च किया गया था और बहुत ही कम समय में वह लोकप्रिय भी हो चुका है |

लेकिन क्या आप जानते हैं कि Chat GPT गूगल से कैसे अलग है ? यदि नहीं जानते तो हम आपको बताना चाहते हैं कि जब आप गूगल का इस्तेमाल करते हैं और उस पर अपनी कोई query खोजते हैं तो गूगल आपके सामने result के रूप में Best Posible Websites को list करके आपको दिखाता है जिस पर आपको अपनी query का जबाब खोजना पड़ता है |

अगर बात की जाए Chat GPT की तो जब आप इस पर कोई query डालते हैं तो यह अपने result के रूप में अलग-अलग websites को list ना करके उस query का best solution अपने users को दिखाता है और Chat GPT की लोकप्रियता का यही एक मुख्य कारण है |

Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें (How to Use Chat GPT)?

अभी तक आपने जाना कि What is Chat GPT in Hindi और साथ ही साथ जाना कि How does it Works और इसके क्या-क्या Features हैं | उपरोक्त सभी जानकारियों के साथ-साथ आपको यह भी पता होने चाहिए कि इसमें काम कैसे करना होता है इसलिए हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें ?

  • Chat GPT का इस्तेमाल करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट openai.com को visit करना होगा, या फिर इसे open करने के लिए आप गूगल का सहारा ले सकते हैं |
  • Google में Chat GPT लिखकर Search कीजिये जहाँ पर आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट openai.com दिखेगी, उस पर click कर लीजिये
  • अगर आप इस प्लेटफ़ॉर्म को पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले इस प्लेटफ़ॉर्म पर Sign Up करना होता है जिसे आप अपने google account से भी Sign Up कर सकते हैं
Chat GPT SignUp Process
  • SignUp कर लेने के बाद आप इसमें Login करके बड़ी ही आसानी से इसका इस्तेमाल कर पायेंगे
  • SignUp करने के लिए Official Link पर click करें
  • Login हो जाने के बाद Chat GPT के Dashboard पर पहुँच जाते हैं जिसका Interface बेहद ही सरल और शानदार है
Chat GPT Signin
  • Dashboard में Top Left Corner पर New Chat का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको click करना है
  • New Chat पर click करते ही आपका काम हो जाता है Start, आप अपनी Query को एक Question बनाकर लिखिए
  • Result के रूप में आपको मिलेंगे आपकी Query के Best Possible Solutions

Conclusion

आशा करते हैं कि Chat GPT in Hindi से सम्बंधित उपरोक्त यह लेख आपको पसंद आया होगा जहाँ पर आपने What is Chat GPT in Hindi के अलावा अन्य कई सम्बंधित जानकारियां प्राप्त की | अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को शेयर अवश्य करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस बेहतरीन प्लेटफ़ॉर्म का प्रयोग कर इसका फायदा उठा सकें |

आपका एक शेयर हमारे लिए बहुत कीमती है क्योंकि आपक्जे 1 शेयर के बाद हमें इस तरह के अन्य उपयोगी लेखों को लिखने की प्रेरणा मिलती है |

Previous articleHow to BOB ATM Pin Generate Online [ bob World से Bank of Baroda का ATM PIN कैसे बदलें ]
Next articleHome Loan Process in Hindi | होम लोन कैसे मिलता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here