Google BARD AI और ChatGPT के बीच Comparision इसलिए जरूरी है क्योंकि वर्तमान समय में दोनों ही प्रभावी AI tool हैं और कौन सा tool ज्यादा बेहतर है यह तो Comparision के बाद ही पता चल पायेगा | यह लेख जो कि Comparision b/w Google AI BARD and Chat GPT से सम्बंधित है पढने के बाद आप स्वयं निर्णय ले सकेंगे कि आपके लिए कौन सा AI tool ज्यादा बेहतर है |
Comparision को समझने से पहले यदि आपको नहीं पता कि Google BARD AI क्या है और ChatGPT क्या है तो पहले आपको इनके बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए और यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके लिए समझ पाना बहुत आसान हो जाएगा |
नीचे दिए गए links को follow करके आप सम्बंधित विस्तारपूर्वक जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं –
What is Chat GPT in Hindi & How does it Works [ Full Guide ]
Google Bard AI – Chat GPT के साथ-साथ अब गूगल एआई बार्ड भी देगा आपके सवालों का जबाब
असल में देखा जाए तो यह Bard Vs Chat GPT की ही एक लड़ाई है जिसमें देखना यह है कि Who Wins the AI Battle? और यह इतना आसान भी नहीं है क्योंकि दोनों ही Artificial Intelligence पर आधारित tools है जो अपनी अपनी जगह काफी powerful हैं और इनके बीच Comparision कर पाना भी बहुत मुश्किल है, लेकिन अपनी research के आधार पर हमने आपके लिए एक data तैयार किया है जिससे आप अंदाजा लगा पाएंगे कि कौन सा AI Tool आपके लिए ज्यादा बेहतर है और किसमें आपको ज्यादा समय देना चाहिए |
Comparision b/w Google AI BARD and Chat GPT
Technically यदि देखा जाये तो Google AI BARD और Chat GPT दोनों बड़े आकार के language model हैं, जो कि भाषा संबंधित tasks को समझने और सोचने के लिए उपयोग किए जाते हैं और दोनों ही AI Tool इस काम के लिए Perfect हैं, लेकिन इस लेख में हम आपको दोनों ही models के बीच मुख्य अंतर बताएँगे |


S.No. | Google AI BARD | Chat GPT |
1 | Google AI BARD उपयोगकर्ताओं के लिए एक ऐसा Technical AI Tool है जो कि उन्हें विभिन्न भाषा संबंधित tasks के लिए एकीकृत अनुभव प्रदान करता है | Chat GPT एक चैटबॉट के रूप में उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है, जो कि उनसे बात करता है और उनके संदेशों का जवाब देता है |
2 | Google AI BARD एक बहुत बड़ी मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म है जो उद्यमों को उनके विशिष्ट डेटासेट पर अलग-अलग भाषाओं में समस्याओं को हल करने में मदद करता है | Chat GPT भाषा संबंधी कामों के लिए बहुत उपयोगी है और यह भाषा संबंधी समस्याओं का समाधान करने के लिए एक बहुत ही सटीक और शक्तिशाली मशीन लर्निंग मॉडल है |
3 | Google Bard में मशीन लर्निंग, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (NLP), कंप्यूटर विज़न (CV) जैसे उपयोगी तकनीकों का उपयोग किया जाता है | Chat GPT में भाषा संबंधी समस्याओं का समाधान करने हेतु तकनीकें प्रयोग में लायी जाती हैं |
4 | Bard AI में एक Dataset है जिसके आधार पर वह समस्यायों का समाधान करता है | Chat GPT शब्दों और भाषाओँ का भंडार है इसलिए यह भाषा संबंधी समस्याओं का समाधान करता है |
5 | Bard को Google द्वारा विकसित किया गया है और गूगल द्वारा ही संचालित किया जा रहा है | Chat GPT एक न्यू स्टार्टअप OpenAI द्वारा विकसित किया गया है और इसी के द्वारा संचालित भी किया जा रहा है |
6 | वेबसाइट : bard.google.com | वेबसाइट : chat.openai.com |
7 | Bard AI डेटा पर संबंधित समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए अधिक समर्थ है | GPT भाषा संबंधी समस्याओं का विशेषज्ञ है और भाषा संबंधी कामों के लिए अधिक उपयोगी है |
8 | Bard को अभी तक भारत के users के लिए उपलब्ध नहीं करवाया गया है और यह एक testing phase में है | Open AI द्वारा अपने users के लिए Chat GPT का Upgraded version GPT-4 भी लॉन्च कर दिया गया है जिसके वर्तमान में लाखों users हैं |
9 | उद्यम डेटा पर नई और उन्नत एल्गोरिथ्मों को उत्पन्न करने में मदद करता है | वाक्य विन्यास, भाषा अनुवाद और सामान्य भाषा समझ जैसे कामों में उपयोगी है |
उपरोक्त यह यह तालिका Google AI BARD और Chat GPT के बीच मुख्य अंतरों को दर्शाती है | जैसा कि देखा जा सकता है, दोनों मशीन लर्निंग और भाषा संबंधी तकनीकों के लिए उपयोगी हैं, लेकिन उनके उपयोग की विस्तृतता और प्रदर्शन अंतर में थोड़ा अंतर है |
यह भी जानिये :- GPT-4 [Chat GPT के बाद OpenAI ने Launch किया Artificial Intelligence का बेहतरीन नमूना]
Google AI BARD and Chat GPT की जंग में जीतेगा कौन?
जैसा कि Google AI BARD and Chat GPT दोनों ही AI Tool हैं और Artificial Intelligence की मुख्य देन हैं तथा दोनों ही Machine Learning और भाषा सम्बन्धी तकनीको का उपयोग करते हैं इसलिए यह decide कर पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है कि इनमें से आखिर जीतेगा कौन (Who Wins the AI Battle)
Chat GPT को जब Launch किया गया था तो 1 हफ्ते में ही इसके पास millions of users थे और वर्तमान में इसे 100 Million people उपयोग कर रहे हैं | Chat GPT के पास इस वक़्त लगभग 300 बिलियन words उपलब्ध हैं जिनकी help से वह अपने users की प्रत्येक query के answers दे पाता है | वर्तमान में Chat GPT लगभग 175 Billion Parameters पर काम कर रहा है और लगभग 10 million daily queries को receive कर रहा है |
Tom Goldstein के अनुसार Chat GPT की daily estimated running cost लगभग $100,000 है लेकिन पूर्वानुमान यह है कि इस साल की के अंत तक Chat GPT की earning 200 Million Doller होगी जो की end of 2024 तक 1 Billion Doller हो जाएगी |
वहीँ दूसरी ओर बात की जाए Google AI Bard की तो अभी तक ऐसा कोई भी data या सम्बंधित जानकारी सामने नहीं आई है क्योंकि यह अभी testing phase में है और भारत में तो यह अभी users के लिए लॉन्च भी नहीं किया गया है, लेकिन भारत के लोग Bard AI का भी बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं |
यह भी पढ़िए :- Bard Vs Chat GPT – Who Wins the AI Battle
Conclusion
उपरोक्त इस लेख Comparision b/w Google AI BARD and Chat GPT से यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि दोनों AI Tools का मुख्य Comparision तभी हो सकता है जब दोनों एक ही level में पहुँच जाए और तब तक इनके बीच Comparision संभव नहीं है, लेकिन आप Google AI BARD and Chat GPT से सम्बंधित जानकारियों के अनुसार यह अवश्य अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन सा AI Tool आपके लिए बेहतर होगा |
आशा करते हैं कि उपरोक्त यह लेख आपको पसंद आया होगा जिसमें हमने आपके लिए Google AI BARD and Chat GPT का Detailed Comparision करने का प्रयास किया है | अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो आप हमारे इस आर्टिकल को शेयर अवश्य करें क्योंकि आपका 1 शेयर भी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसका कारण यह है कि जब भी आप हमारा आर्टिकल शेयर करते हैं तो हमें इस तरह के अन्य उपयोगी लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है और हम आपके लिए समय समय पर उपयोगी लेख लाते रहते हैं |