AI Word में अब बारी है Microsoft AI Image Creator की जो आपके काम को चुटकियों में कर देगा और इस AI Tool की मुख्य विशेषता यह है कि यह आपके मन में आ रहे ख्यालों को Words के माध्यम से Image में convert कर सकता है | इसमें आप words के रूप में एक script इस AI tool को प्रदान करेंगे और इसका Automated system आपको best image प्रदान करेगा |
Artificial Intelligence क्या होता है यह तो आप सभी जानते ही होंगे और यदि आप Up to date रहते हैं तो यह भी जानते होंगे कि Chat GPT क्या है और Bard AI क्या है? दोनों ही AI Tools हैं और इतने ज्यादा सक्षम है कि आपके किसी भी सवाल का जबाब चुटकियों में दे सकते हैं |
Bard AI को google द्वारा और Chat GPT को एक नए स्टार्टअप OpenAI द्वारा विकसित किया गया है और आज के समय में ये दोनों ही एक दूसरे के competitor हैं | अगर आप Comparision b/w Google AI BARD and Chat GPT जानना चाहते हैं या फिर Bard Vs Chat GPT में यह देखना चाहते हैं कि Who Wins the AI Battle तो सम्बंधित links पर click कर आप विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
आज का यह लेख थोडा हटकर है क्योंकि यहाँ पर हम Microsoft AI Image Creator के बारे में बात करने जा रहे है | आपको यह पता होना चाहिए कि हाल ही में Microsoft ने OpenAI पर एक बहुत बड़ी राशि invest की है और वह भी उसका investor बन गया है जिसके चलते Microsoft द्वारा AI को अपना लिया गया है और Microsoft AI Image Creator ही Microsoft का AI Tool है |
Microsoft AI Image Creator करता क्या है?
Microsoft AI Image Creator एक Artificial Intelligence पर आधारित tool है जो आपके लिए Text को image में convert करता है | सुनने में शायद थोडा अजीब लगे लेकिन जी हाँ इसका काम कुछ ऐसा ही अनोखा है जो इसे अन्य Image creator tools से अलग बनाता है | इस tool की सबसे अच्छी खासियत यह है कि यह आपके मन में आने वाले ख्यालों को एक तस्वीर में उतार सकता है |

मान लीजिये आपके मन में कुछ ख्याल आता है और आप use तस्वीर में उतारना चाहते हैं तो आपको उसे पहले एक text form में लिखना होगा और उस text को आप Microsoft AI Image Creator में जैसे ही paste करेंगे आपको आपके ख्यालों वाली तस्वीर आपके सामने मिल जाएगी |
Microsoft Bing AI Image Creator में Free Account कैसे बनायें (How to Create Free Account on Microsoft AI Image Creator)
Microsoft द्वारा विकसित AI Image Creator में Account Create करना बहुत ही आसान है और आप कुछ steps follow करके ही इसमें बड़ी ही आसानी से free account बना सकते हैं –
- सबसे पहले AI Image Creator की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
- Home Page पर Join & Create पर click करें

- Click करते ही आपके सामने Microsoft का Sign in पेज open हो जायेगा, यदि आपके पास पहले से ही Microsoft Account है तो उस Account से login करें otherwise उसी page पर दिखा रहे आप्शन Create One पर click कर एक नया Account बना लें

- अब Next Step में Password डाल कर Sign in कर लें

- Sign in करते ही आप Microsoft Bing AI Image Creator के Creation page पर पहुँच जायेंगे जहाँ पर आप अपने मन में आ रहे ख्यालों को एक तस्वीर में उतार सकते हैं
How to Use Bing AI Image Creator?
- सबसे पहले Bing AI Image Creator के ऑफिसियल पेज में जाकर Microsoft Account से log in कर लीजिये
- login हो जाने के बाद ऑफिसियल पेज पर आपको एक छोटी script लिखने का विकल्प दिखाई देगा जहाँ पर आपको आपके मन में आने वाले ख्यालों जिसकी आप तस्वीर बनाना चाहते हैं को शब्दों के रूप में लिखना है

- Script लिख देने के बाद आपको उसी के सामने Create का बटन दिखाई देगा जिस पर आपको click कर देना है
- Create बटन पर click करते ही इस AI tool का automated system आपकी image पर काम करने लगता है और कुछ ही छड़ों में वह result के रूप में आपको वह image दिखा देता है जिसे आपने शब्दों के रूप में लिखा था

- Image पर click करके आप Download बटन पर click कर अपनी image को download भी कर सकते हैं
Advantages of Bing AI Image Creator
- Bing AI Image Creator एक अत्यंत उपयोगी और समय की बचत करने वाला AI Tool है, यह आपको नए और उपयोगी images को बनाने में मदद करता है, जो आपके व्यवसाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती हैं
- Bing AI Image Creator के साथ, आप एक विस्तृत शैली में अनेक विकल्पों में से चुन सकते हैं और यह आपको अपनी आवश्यकताओं और व्यवसाय के अनुकूल images को बनाने में मदद करता है
- AI Image Creator आपको उन images को बनाने में मदद करता है जो अपनी वेबसाइट या सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल के लिए सर्वश्रेष्ठ हों
- Bing AI Image Creator आपको अपने व्यवसाय की प्रतिष्ठा को बढ़ाने में मदद करता है, आप इस टूल की मदद से अपने ब्रांड के लिए सुंदर और आकर्षक images को बना सकते हैं
- Bing AI Image Creator एक संपूर्ण टूल है जो आपको बहुत सारी विभिन्न सुविधाओं के साथ images को बनाने में मदद करता है
FAQ’s
Image Creator क्या है (What is Image Creator in Hindi)?
Image creator Microsoft का एक प्रोडक्ट है जो कि powered by DALL·E है और Deep learning model पर आधारित है तथा users के लिए AI Images Generate करता है इसके लिए आपको Text के रूप में एक Script देनी होती है जिसके बाद AI उस script को read कर matching words का एक Image Set दे देता है जिसमें से आप best image को चुनकर use download कर सकते हैं |
Image Creator कौन सी Language को Support करता है?
वर्तमान में Bing AI Image Creator मात्र English भाषा को support करता है और English Language में ही Accept करता है लेकिन इनका कहना है कि भविष्य में ये अन्य भाषाओँ के साथ भी काम करेंगे |
आप कैसे Bing AI Image Creator में Best Prompts को Create कर सकते हैं?

Conclusion
उपरोक्त इस लेख में आपने Microsoft AI Image Creator से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की और आशा करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप इस AI Tool का use करके बहुत अच्छी अच्छी तस्वीरे बना सकते हैं और यह वे तस्वीरें होंगी जिनका ख्याल आपके मन में आ रहा है |
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को शेयर अवश्य कीजियेगा क्योंकि आपका एक शेयर हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जब आप हमारा कोई भी आर्टिकल शेयर करते हैं तो हमें इस तरह के अन्य उपयोगी लेख लिखने की प्रेरणा मिलती है और हम आपके लिए इस तरह के उपयोगी लेख लिखते रहते हैं |