Link Aadhaar with PAN Online – Last Date (Deadline) 31 मार्च 2023

479

Link Aadhaar with PAN (Related keywords):– PAN-Aadhaar Linking, Pan Card Aadhar Card Link, Aadhar Pan Link, आधार नंबर और पैन कार्ड को लिंक करने का तरीका, Link Aadhaar Card with PAN Card Process, Link Aadhaar with PAN Online, Pan Card Aadhar Card Link

यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि भारत देश में Aadhar Card और Pan Card की कितनी ज्यादा महत्ता है और ये दोनों ही भारत सरकार द्वारा जारी किये जाने वाले दस्तावेजों में से मुख्य दस्तावेज हैं | आज के समय में सरकार यह चाहती है कि इन दोनों मुख्य दस्तावेजों को एक साथ link कर दिया जाए जिसके लिए सरकार काफी समय से प्रयत्न कर रही है लेकिन सरकार द्वारा अब जो निर्णय लिया गया है उसके अनुसार PAN-Aadhaar Linking की Last Date 31 मार्च 2023 तय कि गयी है जो कि Pan Card Aadhar Card Link की Deadline है |

अगर आप इस दायरे में Aadhar Pan Link नहीं करते हैं तो आपको काफी बड़ा नुकसान हो सकता है और शायद इसके बाद आप अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड का इस्तेमाल कर भी ना सकें |

Link Aadhaar with PAN Online hindi

उपरोक्त समस्या को देखते हुए और उसकी गहनता को समझते हुए हमने यह लेख लिखने का निर्णय लिया है जिसमें हम आपको आधार नंबर और पैन कार्ड को लिंक करने का तरीका बताएँगे जहाँ पर आप विस्तारपूर्वक जानेंगे कि पैन कार्ड को आधार कार्ड के साथ कैसे लिंक करें?

साथ ही साथ हम इसी लेख में उन समस्याओं से सम्बंधित जानकारियां देंगे जो Link Aadhaar Card with PAN Card Process में रुकावट बन रही है और यही नहीं इसके बाद हम आपके लिए इन समस्याओं का समाधान भी करेंगे | यदि आप Link Aadhaar with PAN Online से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी प्राप्त करके घर बैठे Pan Card को Aadhaar Card से लिंक करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें |

यह भी पढ़िए :- Aadhar Card (आधार कार्ड) = All in One Big Guide 2023

Pan Card को Aadhaar Card से लिंक कैसे करें [How to Link Aadhaar with PAN Online]

Pan Card को Aadhaar Card से लिंक करने के कई तरीके हैं जिनके बारे में हम आपको विस्तार में बताएँगे, आप अपनी सुविधानुसार किसी भी माध्यम का प्रयोग कर Aadhar Card को Pan Card से link करवा सकते हैं |

PAN Aadhaar Linking

ई-फाइलिंग वेबसाइट के माध्यम से पैन कार्ड को आधार कार्ड से ऑनलाइन लिंक करें

Link Aadhaar with PAN Online – Process 1

  • इनकम टैक्स ई-फाइलिंग (e-Filing) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ
  • Home Page पर Link Your Pan बटन पर click करें
  • अपना Pan Number और Aadhaar number दर्ज करें और Validate बटन पर click करें
  • Validate पर Click करते ही आपको पता चल जाएगा कि आपका Aadhaar card आपके Pan card से link है या नहीं
  • यदि आपका आपका Aadhaar card आपके Pan card से link नहीं है तो आपको आगे की process करनी होगी
  • अपने आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम दर्ज करवाएं
  • यदि आपके आधार कार्ड पर केवल आपकी जन्मतिथि का उल्लेख है, तो आपको बॉक्स में सही का चिन्ह लगाना होगा
  • Verify करने के लिए image में दिए गए captcha Code को भरें (Captcha Code क्या है (What is Captcha Code in Hindi) ?)
  • “Link Aadhaar” बटन पर क्लिक करें
  • आपको एक पॉप-अप मैसेज दिखाई देगा कि आपका आधार आपके पैन के साथ सफलतापूर्वक जुड़ जाएगा

SMS भेजकर आधार को पैन से लिंक करें (Link Aadhar with Pan Card by SMS)

Link Aadhaar with PAN Online – Process 2

  • UIDPAN<12 डिजिट का आधार न०> <10 डिजिट का पैन न०>
  • अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर ये SMS भेजें
  • अगर आपका आधार नंबर 0123456789 है और आपका पैन ABCDE1234F है , तो आपको टाइप करना है UIDPAN 0123456789 ABCDE1234F और इस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज देना है

Link Aadhaar with PAN Online Fee Payment Process

आयकर विभाग की e-Filing Portal के अनुसार आपको अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ link करवाने के लिए 1000 रूपए का भुगतान करना होगा और यदि आप यह भुगतान कर Aadhar Pan Link नहीं करवाते हैं तो 31 मार्च 2023 के बाद आप Pan Card का उपयोग नहीं कर सकेंगे, इसलिए 1000 रूपए का यह भुगतान प्रत्येक उस व्यक्ति के लिए अनिवार्य है जिनका अभी तक Pan Card Aadhar Card Link नहीं हुआ है |

आधार से पैन लिंक करने के लिए फीस का भुगतान कैसे करें?

आधार से पैन लिंक करने के लिए फीस का भुगतान करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट आपको दो विकल्प प्रदान करती है जिनमें पहला विकल्प है कि e Pay tax से जुड़े users भुगतान करें और दूसरा विकल है कि यदि e Pay tax से जो नहीं जुड़े हैं वो भुगतान करें | दोनों ही स्थितिओं में प्रक्रिया थोड़ी सी अलग है जिन्हें थोडा विस्तार में जानते हैं |

ई-पे टैक्स से जुड़े बैंकों के ग्राहक फीस का भुगतान कैसे करें?

  • आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं
  • Quick Link में Aadhar Linking विकल्प को चुनें
  • पैन कार्ड नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करे
  • इसके बाद आपको ओटीपी दर्ज करना होगा, जिसके बाद अलग-अलग पेमेंट विकल्प दिखाई देंगे
  • किसी एक विकल्प का चयन कर भुगतान करें

ई-पे टैक्स से जुड़े ना होने की स्थिति में ग्राहक फीस का भुगतान कैसे करें?

ई-पे टैक्स से जुड़े ना होने की स्थिति में ग्राहक NSDL पर जाएँ और ITNS 280 या चालान संख्या पर क्लिक करें और आगे बढ़े, मांगी जाने वाली प्रत्येक जानकारी उपलब्ध करवाएं | सभी जानकारी देने के बाद आपकी Payment Process पूर्ण हो जायेगी |

PAN- Aadhaar Link Status कैसे Check करें

अपने Aadhaar को Pan से link करने की प्रक्रिया को आरम्भ करने से पहले एक बार यह अवश्य जान लें कि आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से जुड़ा है या नहीं और ये यह पहले से ही जुड़ा हुआ है तो आपको Link Aadhaar with PAN Online Process करने की कोई आवश्यकता नहीं है |

PAN Aadhaar Link Status

पैन कार्ड- आधार कार्ड से लिंक है या नहीं ऐसे करें चेक

PAN- Aadhaar Link Status Check करने के लिए सर्वप्रथम e-Filing की Official website पर जाएँ वहां पर होम page पर आपको Quick Links में Link Aadhaar Status का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको click करना है |

Link Aadhaar Status पर click करते ही आप एक नए page पर redirect कर दिए जाते हैं जहाँ पर आपसे आपका Pan Card और Aadhaar Card नंबर पूछा जाएगा जिसे आपको सावधानीपूर्वक भर लेना है और View Link Aadhaar Status पर click कर देना है | जैसे ही आप इस बटन पर click करेंगे आपका PAN- Aadhaar Link Status आपके सामने screen पर दिखाई देगा |

Conclusion

उपरोक्त यह लेख Link Aadhaar with PAN Online Process से सम्बंधित है जिसमें प्रत्येक जानकारी देने का प्रयास किया गया है | इस लेख से यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि यदि आपने अभी तक Aadhar Pan Link नहीं करवाया है तो आपको 31 मार्च 2023 से पहले Link Aadhaar Card with PAN Card Process को complete कर लेना चाहिए नहीं तो भविष्य में आपको कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है |

आशा करते हैं कि उपरोक्त यह लेख आपको पसंद आया होगा और यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर अवश्य कीजिये क्योंकि आपका 1 शेयर हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और इसका कारण यह है कि जब आप कोई लेख शेयर करते हैं तो हमें अन्य उपयोगी लेखों को लिखने के लिए प्रोत्साहन मिलता है और हम आपके लिए इस तरह के उपयोगी लेख लिख पाते हैं |

Previous articleMicrosoft AI Image Creator – Create Image form Text in Your Mind Using AI (2 सेकेंड में विचारों की तस्वीर बनाएं)
Next articleAI Based Free Unique Hindi Content Generator

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here