Google Bard AI – Chat GPT के साथ-साथ अब गूगल एआई बार्ड भी देगा आपके सवालों का जबाब

552

Chat GPT क्या है यह तो आप सभी जानते ही होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि Google Bard Kya Hai? अगर नहीं भी जानते तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि Artificial Intelligence वर्तमान में इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है कि मिनटों में टेक्नोलॉजी में क्या बदलाव हो जाए कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है | यदि उदाहरण लेकर बात की जाए तो कुछ समय पहले OpenAI द्वारा Chat GPT को लॉन्च किया गया था और जब तक लोग उसे समझ पायें उन्होंने Chat GPT को GPT-4 तक Upgrade भी कर दिया था |

सभी लोग चैट जीपीटी को समझ ही रहे थे और उस पर काम करना आरम्भ ही किया था कि गूगल द्वारा भी उनके AI Based प्लेटफार्म Google Bard को लॉन्च कर दिया गया | अब हमारे पास Artificial Intelligence के दो बेहतरीन नमूने Chat GPT और Google Bard AI हैं जिन्हें use करके हमें ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना है लेकिन साथ ही साथ हमें यह भी जानना है कि इनमें से कौन सा हमारे लिए Best है ताकि हम दो नावों में सवार ना होकर एक नाव में अपने सफ़र का मजा लें |

Artificial Intelligence: The Future of Technology and Innovation [Advancements and Applications in Hindi]

Google Bard क्या है (What is Google Bard in Hindi)?

Google Bard गूगल के द्वारा लॉन्च की गयी एक Experimental Chat Service है और AI (Artificial Intelligence) टेक्नोलॉजी आधारित Language Generation Tool है, जिसका उद्देश्य अधिकतम संभव तरीके से संगीत, कविता, और दूसरी कला से संबंधित लिखित सामग्री उत्पन्न करना होता है | इस टूल का उपयोग आप विभिन्न रूपों में जैसे कि गीत लिखने, कविता लिखने, और विज्ञापन शीर्षकों को लिखने के लिए कर सकते हैं |

What is Google Bard in Hindi

Google Bard को GPT-3 (Generative Pre-trained Transformer 3) के आधार पर बनाया गया हिया जो OpenAI द्वारा विकसित किया गया है | इस तकनीक का उपयोग करते हुए, Google Bard एक शब्दावली का उपयोग करता है और उस शब्दावली से उत्पन्न होने वाले संगीत, कविता, और अन्य कला से संबंधित सामग्री को अपने users तक पहुंचाता है |

Google Bard से सम्बंधित कुछ Important बातें

  • Google Bard वर्तमान में Google Workspace Accounts को Support नहीं करता है, इसलिए आप इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे
  • Google Bard का उपयोग आप तभी कर पाएंगे जब आपके पास स्वयं का Gmail Account होगा जिसे आप operate कर रहे हों, जिसका मतलब यह है कि यदि किसी के माता-पिता या अभिभावक द्वारा Gmail Account को प्रबंधित किया गया होगा वह इसका उपयोग नहीं कर सकेगा (Gmail Account कैसे बनाएं ?)
  • 18 वर्ष या फिर इससे अधिक आयु के उपयोगकर्ता ही गूगल बार्ड का उपयोग करने में सक्षम होंगे
  • गूगल की इस service का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ दिन या महीनों का इन्तजार करना पड़ सकता है | गूगल बार्ड का उपयोग करने के लिए पुष्टिकरण ईमेल प्राप्त करने हेतु और उसका उपयोग करने के लिए आप इनके ऑफिसियल वेब पेज को Subscribe कर सकते हैं

क्या गूगल बार्ड Chat GPT से बेहतर है?

Google Bard और Chat GPT में से कौन बेहतर है इस बारे में कोई comment करना उचित नहीं होगा लेकिन इन दोनों के Comparision के आधार पर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों में से आपके लिए कौन बेहतर है |

Google Bard AI hindi
What is Chat GPT in Hindi

Bard Ai और Chat GPT के बीच अंतर (Bard Vs Chat GPT)

जैसा कि उपरोक्त आपको बताया जा चुका है कि Bard AI को GPT-3 के आधार पर तैयार किया गया है इसलिए जो काम Bard AI कर सकता है वह काम Chat GPT के लिए भी मुमकिन है लेकिन Bard AI को जो चीज अलग बनाती है वह है उसकी Niche Category, Research के आधार पर यह कहना बिल्कुल जायज है कि गूगल बार्ड को मुख्यतः बच्चों के लिए develop किया गया है जहाँ पर बच्चे इस AI का उपयोग कर संगीत और कविताएं जैसी छोटी रचनात्मक फाइलों को लिख सकेंगे और लिखते समय अद्भुत और समर्थित परिणामों का आनंद ले सकेंगे |

Google Bard एक AI टूल है जो लोगों को बहुत सरल रचनात्मक लेखन करने में मदद करता है | यह टूल उपयोगकर्ताओं को एक से अधिक शब्द का उपयोग करने की सलाह देता है जो एक वाक्य के रूप में उपयोग किए जा सकते हैं | इससे लोग अपनी रचनात्मक लेखन को संवेदनशील बना सकते हैं और अधिक शब्दों का उपयोग करके उनके लेखन का स्तर ऊंचा कर सकते हैं |

तुलना के रूप में देखा जाए तो OpenAI द्वारा बनाया गया Chat GPT जिसे वर्तमान में GPT-4 में Upgrade कर दिया गया है शब्दों का एक भंडार है जहाँ पर आप आपके मन में आ रही किसी भी query का समाधान खोज सकते हैं |

Chat GPT क्या है विस्तार में पढ़ें?
GPT-4 [Chat GPT के बाद OpenAI ने Launch किया Artificial Intelligence का बेहतरीन नमूना]

मौका मिलने पर Interested Users ऐसे करें Signup (How to get the access of Google AI Bard)

जैसा कि Bard AI अभी तक भारत में Role Out नहीं किया गया है लेकिन इसका Beta Version आ चुका है और गूगल द्वारा इसको कई users के जरिये Test करवाया जा रहा है | अगर आप भी चाहते हैं कि आप भी Google Bard के Beta Tester बनें तो BARD की ऑफिसियल वेबसाइट को visit करते रहें और मौका मिलते ही Join Waitlist पर click करें |

image 5

नीचे बताये जा रहे Steps को follow कीजिये –

  • Visit the Google Bard website
  • Click on the “Join waitlist” button
  • Sign into your Google account
  • Choose whether you would like to receive email updates from Google Bard and click “Yes, I’m in.
  • Once you’re granted access, Bard will be available as an add-on feature to Google’s search engine

News About Google Bard in Hindi

FAQ’s

गूगल एआई बार्ड क्या है?

Google Bard गूगल द्वारा लॉन्च की गयी एक चैटबोट सर्विस है जो कि OpenAI द्वारा लॉन्च किये गए Chat GPT की तरह ही है और इसे Chat GPT की टक्कर का ही बताया जा रहा है |

Google Bard is an AI tool developed by Google that helps people with creative writing, such as writing poetry or song lyrics.

गूगल एआई बार्ड के लॉन्च की घोषणा किसने की?

BARD AI की घोषणा गूगल के CEO सुन्दर पिचई द्वारा एक BLOG के माध्यम से की गयी थी |

गूगल एआई बार्ड आने से किसको नुकसान होगा?

Google AI Bard के आ जाने से Chat GPT पर प्रभाव पड़ सकता है लेकिन यह कहना बिल्कुल उचित नहीं होगा कि गूगल एआई बार्ड आने से Chat GPT को नुकसान होगा | प्रभाव यह पड़ सकता है कि Chat GPT के users में से कुछ users का झुकाव BARD AI की ओर हो जाए |

How does Google Bard work?

Google Bard uses machine learning to suggest words and phrases that users can incorporate into their writing. It offers prompts and suggestions for the user to build off of, providing a starting point for their creative writing.

What kind of writing can Google Bard help with?

Google Bard can help with various types of creative writing, such as poetry, song lyrics, and other short-form writing.

Is Google Bard free?

Yes, Google Bard is free to use.

Can Google Bard help me write longer pieces, such as novels or essays?

While Google Bard is primarily designed for short-form writing, it may still provide some helpful suggestions and prompts for longer pieces as well.

Is Google Bard available in multiple languages?

Google Bard is currently only available in English, but it may expand to support additional languages in the future.

Is my personal information safe when using Google Bard?

Google takes privacy and data protection seriously, and user data is protected in accordance with its privacy policies. However, users should still exercise caution and use discretion when sharing personal information while using any online tool or service.

Conclusion

उपरोक्त इस लेख में आपने Google Bard AI से सम्बंधित विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और हम आशा करते हैं कि यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा | अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी यह जानकारी पसंद आई हो तो आप हमारे इस लेख को शेयर अवश्य करें क्योंकि आपका एक शेयर हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है |

आप जब हमारे आर्टिकल्स को शेयर करते हैं तो हमें इस तरह के अन्य उपयोगी लेखों को लिखने की प्रेरणा मिलती है और हम आपके लिए इस तरह के नए नए उपयोगी लेख लिखते रहते हैं

Previous articleGPT-4 [Chat GPT के बाद OpenAI ने Launch किया Artificial Intelligence का बेहतरीन नमूना]
Next articleBard Vs Chat GPT – Who Wins the AI Battle

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here