क्या आप Google के Ultimate फीचर I’m Feeling Lucky के बारे में जानते हैं ?

398

आपने कभी ना कभी Google का use तो किया ही होगा और सायद आप भी Google का प्रयोग regular ही करते होंगे | क्या आपने Google के Web Page को कभी ध्यान से देखा है. क्या आपने यह देखा है कि Google Search Bar के नीचे Google Search और I’m Feeling Lucky के buttons होते हैं ?

क्या आप यह जानते हैं कि Search बार के नीचे I’m Feeling Lucky Button क्यों होता है, नहीं जानते हैं ना ? चलिए कोई बात नहीं आज हम इसी से सम्बंधित चर्चा करने जा रहे हैं | यदि आप भी Google के इस बेहतरीन फीचर से अनजान हैं और जानने की इच्छा रखते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

I’m Feeling Lucky Button in Hindi

इस feature के लिए यह कहना उचित होगा कि इस बटन का मुख्य उद्देश्य user के समय को बचाना है, जानते हैं कैसे ?

आप जब भी Google Search Bar में अपनी queries से सम्बंधित कोई keyword डालते हैं और search bar के नीचे वाले बटन Google Search पर click करते हैं तो आपके सामने उस queries से सम्बंधित लाखों result दिखने लगते हैं और आपको उन सभी में से अपनी query का solution स्वमं देखना पड़ता है |

लेकिन आप Google के I’m Feeling Lucky बटन का इस्तेमाल करते हैं तो गूगल स्वमं आपको आपकी query के अनुसार best result आपके सामने open कर देता है जिससे आप अपना काफी समय बचा सकते हैं |

आपको करना क्या है ? आप Search Bar में अपनी query से सम्बंधित कोई भी keyword डालें और search bar के नीचे Google Search के दायीं ओर I’m Feeling Lucky बटन पर click कर दें | आपके सामने लाखों results के वजाए बस एक result खुल जाएगा और वह result गूगल के अनुसार गूगल का best result होगा |

यह भी जानिये :-

  1. Google क्या है और गूगल का फुल फॉर्म क्या है ?
  2. Google Account Kaise Banate h और Google Account Delete kaise karen ?

यदि I’m Feeling Lucky बटन को Search Bar में Without Keyword दबाया जाए तो क्या होता है ?

उपरोक्त आर्टिकल में आपने यह जाना कि I’m Feeling Lucky Google बटन  Keyword डालकर दबाने से आपको उस Keyword से related Best Result मिलता है लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा था कि यदि इसे बस ऐसे ही बिना कोई keyword डाले दबा दिया जाए तो क्या होता है ?

यदि आप इस बटन को ऐसे ही दबा देते हैं तो आपके सामने एक Page खुलता है जिसमें बहुत सारे Doodles होते हैं और आप उन Doodle पर click कर तरह-तरह की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं | अब आपके मन में यह इच्छा जागृत हो रही होगी कि अब Doodles के बारे में जाना जाये | तो चलिए कुछ जानकारियां Doodle से सम्बंधित जो आपको जाननी चाहिए |

Doodle क्या है ?

Google के logo से तो आप सभी परिचित होंगे ही लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि कभी-कभी आपको Google के logo में कुछ परिवर्तन दिखता है या फिर कभी Google के logo के स्थान परगूगल के logoके साथ अन्य images या फिर कोई animation दिखता है जिसमें कोई मैसेज छुपा होता है | वास्तव में उस परिवर्तन के पीछे Google की team का ही हाथ होता है जो इस पर कार्य कर रही होती है |

Doodle kya hai

किसी special event जैसे मदर्स डे, अभिवावक दिवस, शिक्षक दिवस, मजदूर दिवस इत्यादि के दिन गूगल अपने logo में कुछ परिवर्तन करता है और उस विशेष दिन के लिए गूगल द्वारा logo के लिए जो design तैयार किया जाता है उसे Doodle कहा जाता है | इस Doodle पर click कर आप उससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | इसमें एक सुविधा यह भी दी गयी है कि आप इस Doodle Page की भाषा को अपनी सहूलियत के अनुसार बदल भी सकते हैं |

Doodle की शुरुआत कैसे हुई ?

1998 की बात है, कंपनी के शुरू होने से पहले ही, डूडल के विचार की शुरुआत हो चुकी थी, जब Google के संस्‍थापकों लैरी और सर्गेई ने नेवाडा के रेगिस्‍तान में बर्निंग मैन उत्सव अपनी उपस्थिति दर्शाने के लिए कॉर्पोरेट लोगो को कलात्‍मक रूप दिया था | उनके द्वारा Google शब्‍द के दूसरे o के पीछे छड़ी की आकृति‍ की ड्रॉइंग को लगा दिया गया था और संशोधित लोगो का प्रयोजन Google के उपयोगकर्ताओं को यह मज़ेदार मैसेज देना था कि संस्‍थापक “कार्यालय से बाहर हैं” | हालांकि, पहला डूडल उम्मीद के हिसाब से काफ़ी सरल था लेकिन खास इवेंट को मनाने के लिए कंपनी के logo को सजाने का विचार जन्म ले चुका था |

दो वर्ष बाद 2000 में लैरी और सेर्गेई ने वर्तमान वेबमास्‍टर, डेनिस ह्वांग जो उस समय एक प्रशिक्षु (इंटर्न) थे, से बास्तील दिवस के लिए कोई डूडल बनाने को कहा | उनके द्वारा बनाये गए Doodle को उपयोगकर्ताओं द्वारा इतना ज़्यादा पसंद किया गया कि डेनिस को Google के मुख्‍य डूडलर के रूप में नियुक्त कर दिया गया और डूडल, Google होम पेज पर और भी नियमित रूप से दिखाई देने लगे |

शुरुआत में डूडल ने ज़्यादातर जानी-पहचानी छुट्टियों को मनाया और आजकल वे जॉन जेम्‍स ऑडुबॉन के जन्‍मदिन से लेकर आइस क्रीम संडे तक के event और वर्षगांठ की एक विस्‍तृत सारणी को हाइलाइट करते हैं |

समय के साथ, डूडल की मांग संयुक्त राज्‍य और दुनियाभर में बढ़ गई है | डूडल बनाना अब रचनाकारों (उन्‍हें डूडलर कहा जाता है) और इंजीनियरों की एक खास योग्यता वाली टीम की ज़िम्मेदारी है | उनके लिए, डूडल बनाना, Google होम पेज को बेहतरीन बनाने और दुनियाभर के Google उपयोगकर्ताओं के चेहरों पर मुस्‍कान लाने की एक मिली-जुली कोशिश है |

Google ने कितने Doodle तैयार किये हैं ?

अभी तक Google द्वारा चयनित Doodle बनाने वाली इस team ने दुनिया भर में दिखने वाले होम पेजों के लिए 5000 से ज्यादा Doodle तैयार किये हैं |

Google Gravity I’m Feeling Lucky

यदि आप गूगल के search box में explanationinhindi टाइप करके Google I’m Feeling Lucky बटन पर click करते हैं तो आप सीधे इस website के home page पर पहुँच जायेंगे | कहने का तात्पर्य यह है कि आप जो कीवर्ड search box में डालेंगे और इस बटन का प्रयोग करते हैं तो उस से related सबसे best आर्टिकल पर गूगल आपको भेज देता है |

google gravity I’m feeling lucky button

Google Gravity की एक ट्रिक यह है कि यदि आप search bar में Google Gravity लिखते हैं और उसके बॉस I’m Feeling Lucky पर click करते हैं तो click करते ही आपका गूगल का page नीचे गिरकर बिखर जाता है | यदि आप यह आर्टिकल पढ़ रहें हैं तो अपने experience के लिए एक बार यह ट्रिक जरूर करके देखें |

I'm Feeling Lucky

आशा करते हैं कि उपरोक्त आर्टिकल क्या आप Google के Ultimate फीचर I’m Feeling Lucky के बारे में जानते हैं ? आपको पसंद आया होगा और आपने इस आर्टिकल से कुछ ना कुछ अवश्य सीखा होगा | यदि आपक हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और शेयर करने के लिए अपने किसी भी social media handle का प्रयोग कर सकते हैं |

[su_divider style=”double”]

Previous articleGoogle Account Kaise Banate h और Google Account Delete kaise karen ?
Next articleUltimate 20+ Slogans on Women Empowerment || महिला सशक्तिकरण से सम्बंधित कुछ प्रमुख नारे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here