PhonePay App kaise download kare or ise kaise use karte hain ?

466

PhonePay एक UPI based एप है जिसके द्वारा घर बैठे बैठे या कहीं से भी मोबाइल की मदद से कई तरह के भुगतानों को किया जा सकता है | इस एप में कई तरह के भुगतान करने के विकल्प दिए गए हैं और यह एप आपके काम को बहुत आसान बना देता है जिससे आपके समय की बहुत बचत होती है | आज के इस आर्टिकल में हम अपने पाठकों को यही बताने वाले है कि PhonePay App kaise download kare or ise kaise use karte hain ? यदि आप PhonePay  से सम्बंधित अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अन्त तक जरूर पढ़ें |

क्या है फ़ोन-पे एप (What is PhonePay App)

इस एप का प्रयोग करने से पहले सबसे पहले यह जानना जरूरी होगा की फ़ोन-पे एप क्या है ? यदि आप इस एप के बारे में समझ जाते हैं तो इसका उपयोग करना आपके लिए बहुत आसान हो जाएगा |

फ़ोन पे मोबाइल एप का मुख्य उद्देश्य डिजिटल तरीके से किये जाने वाले भुगतानों को आसान और सुरक्षित बनाना है और यदि आप इस एप का प्रयोग करने की सोच रहे हैं और सुरक्षा से सम्बंधित आपके मन में कोई डाउट है तो आप बिलकुल निश्चिंत हो जाइए और बिना किसी डर के इस एप का प्रयोग कीजिये क्योंकि यह एप सरकार के साथ मिलकर साझेदारी में कार्य करता है |

यह एप सीधे आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है इसके लिए सम्बंधित सारे डाक्यूमेंट्स इस एप से attach होते हैं | इस एप की मदद से आप कहीं पर बैठकर बिना बैंक जाए लाखों का आदान प्रदान कुछ ही समय में आसानी से कर सकते हैं |

PhonePay App kaise download kare (Phonepe app download)

  • PhonePay एप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, इसे डाउनलोड करने के लिए आपको Google Play Store पर जाना होगा
  • Play Store पर जाकर PhonePay सर्च करिए और वहां आपको एप दिखाई देगी तथा उससे सम्बंधित रिव्यु, कॉमेंट्स और number of downloads दिखाई देंगे जिन्हें आप पढ़ सकते हैं
  • App के सामने आपको Download / Install का आप्शन दिखाई देगा जिसमें आप क्लिक करके इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं |

[su_button url=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.phonepe.app&hl=en&gl=US” target=”blank” size=”5″]Download Link (Direct)[/su_button]

 

PhonePay-app-download

रजिस्ट्रेशन कैसे करें (phonepe app registration process)

एप को डाउनलोड करने के बाद इस एप को use करने के लिए आपको इसमें रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसकी proccess बहुत ही आसान है | आप नीचे दिए गए instructions को फॉलो करके इसमें आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं |

  1. सबसे पहले डाउनलोड किये गए PhonePe app को open करें
  2. Register Now पर क्लिक करें
  3. अपना Mobile Number तथा पूछी जाने वाली अन्य जानकारियों को भरें (यहाँ पर आपको वही नम्बर देना है जो कि आपके बैंक अकाउंट से लिंक है)
  4. जब आप अपना registered mobile number डालते हैं तो आपके पास वेरिफिकेशन के लिए OTP भेजा जाता है (Verify करें)
  5. OTP डालते ही आपके सामने आपकी बैंक डिटेल्स दिखने लगती हैं (जो बैंक अकाउंट उस मोबाइल नम्बर से लिंक होंगे )
  6. अपना नाम तथा ईमेल आईडी डालें और 4 डिजिट का MPIN सेट करें

कोई समस्या है तो किसे कॉल करें ? Phonepe Customer Care Number

यदि आपके सामने Phone Pe से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो आप 080-68727374 / 022-68727374 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं |

Phonepe-Customer-Care-Numbe

[su_button url=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.phonepe.app&hl=en&gl=US” target=”blank” size=”5″]यह भी जानिये[/su_button] How to Change Mobile Number in Google Pay ?

 

उम्मीद करते हैं कि PhonePay App kaise download kare or ise kaise use karte hain ? से सम्बंधित उपरोक्त जानकारी आपको पसन्द आई होगी | पाठकों से गुजारिश है कि इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |

टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, बायोग्राफी, अमेजिंग फैक्ट्स तथा how to Queries जानने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट http://explanationinhindi.com/ को visit करें, इस वेबसाइट में उपरोक्त विषयों से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी को  हिन्दी भाषा में देने का प्रयास किया जाता है |

Previous articleHow to Change Mobile Number in Google Pay ?
Next articlemParivahan App क्या है और एमपरिवाहन एप्प को किसके द्वारा विकसित किया गया है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here