Blogging क्या है यह तो आप सभी जानते ही होंगे और यह भी जानते होंगे कि ब्लॉगिंग का क्षेत्र भी काफी बड़ा है जहाँ पर काम करने के लिए कई सारी Blogging Niches हैं जिनमें bloggers अपने अपने interest और knowledge के आधार पर काम करते हैं | आज का यह लेख उन सभी bloggers के लिए होने वाला है जिनकी Targeted Audience USA/UK से हैं |
जो लोग ब्लॉगिंग के लिए USA/UK को target कर रहे हैं उनके लिए हम लेकर आये हैं 5 Best Money Making Blogging Niches जिन पर काम करके कोई भी ब्लॉगर बड़ी ही आसानी से ढेर सारे online paise कमा सकते हैं और यदि आप भी उनमें से एक हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें |
यह भी जानिये :- Long Term Blogging Success Tips in Hindi
Money Making Blogging Niches for USA/UK Targeted Audience
यदि आप भी ब्लॉगिंग कर रहे हैं या फिर सोच रहे हैं कि How to Start Blogging तो आपके मन में भी यही ख्याल आया होगा कि क्या मैं ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकता हूँ और कम सकता हु तो आखिर कितना ?
आप ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाएंगे यह तो बाद की बात है लेकिन यदि आप चाहते हैं कि भविष्य में आप ब्लॉगिंग से ढेर सारे पैसे कमाएं तो उसके लिए आपको एक ऐसा Blogging Niches चुनना होगा तो आपको कम views पर ज्यादा पैसा दे और आज के लेख में हम 5 Best Money Making Blogging Niches for USA/UK Targeted Audience को cover करने वाले हैं |
यहाँ पर हम USA/UK Targeted Audience को क्यों चुन रहे हैं यह भी आप इसी लेख में जानेंगे इसलिए लेख को अंत तक पढ़ते रहिये |
Top Money Making Blogging Niches 2022
किसी भी Blogging Niches को चुनने से पहले यह सुनिश्चित जरूर करें कि जिस category को आप चुन रहे हिन् उस field में आपका interest है या नहीं और यदि interest है भी तो क्या आपको उस field की proper knowledge है ?
- Camping
- Finance
- Gaming
- Entertainment
- Driving Rules
Camping
यदि आप USA/UK Targeted Audience को लेकर अपनी ब्लॉगिंगकर रहे हैं तो आप Camping को target कर सकते हैं क्योंकि यहाँ पर Camping का Culture बहुत ज्यादा है इसलिए यहाँ के लोग कैम्पिंग से सम्बंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी रखना पसंद करते हैं या प्रयास करते हैं |
Camping खुद में ही एक बहुत बड़ा field है इसलिए आप इसके अन्तर्गत किसी भी Micro Niche जैसे Hicking, Mountaineering, Treaking, Cycling इत्यादि को चुन सकते हैं जिसमें आपका interest ज्यादा है |
Finance
आप Finance से related niche को चुन सकते हैं और उस पर blogs बना सकते हैं क्योंकि USA?UK में लोग बड़े ही systematically तरीके से चलते हैं और अपनी आमदनी और प्रत्येक खर्चे का हिसाब रखना पसंद करते हैं जिसके लिए वे कई सारे software’s भी इस्तेमाल करते हैं |
आप Credit card, debit card, loans, software updates इत्यादि से सम्बंधित blogs लिखते हैं क्योंकि Finance से सम्बंधित Queries इन countries में बहुत ज्यादा होती हैं जिसके लिए ये लोग तरह तरह के blogs पढना पसंद करते हैं |
आप Home Finance से सम्बंधित blogs लिख सकते हैं क्योंकि यहाँ पर लोग घर को बेचने, खरीदने या फिर rent में देने से पहले काफी research करते हैं और लेने-देने से सम्बंधित सभी laws इत्यादि को जानकर ही deal करते हैं | यदि आप Blogging Niches के रूप में Home Finance को चुनते हैं तो आप यहाँ से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि इस Niche में आपको ज्यादा CPC मिल जाता है |
Gaming
Gaming एक most powerful category है जिसे आप अपनी ब्लॉगिंग के लिए चुन सकते हैं और यह भी खुद में ही एक बहुत बड़ा field है जहाँ पर लाखों games हैं जिनके आप reviews कर सकते हैं, किसी भी game से related tips & tricks शेयर कर सकते हैं |
इस Category के साथ एक advantage यह है कि यह category आपके लिए worldwide audience को cover कर सकती है |
Entertainment
Best money making Blogging Niches के रूप में आप Entertainment की Category को चुन सकते हैं लेकिन याद यह रहे कि यह category खुद में एक समन्दर है इसलिए इसमें डूबने से बचें और एक स्मार्ट ब्लॉगर बनें |
यदि आप इस Category को चुनते हैं तो आपके लिए हमारी ओर से एक सलाह यह है कि आप Entertainment के अन्दर एक Micro- Niche को चुने और उस पर काम करें |
Driving Rules
Driving Rules को लेकर आप Blogs लिख सकते हैं और USA/UK की audience को target कर सकते हैं क्योंकि USA/UK में ड्राइविंग लाइसेंस पाना भारत में पाने जितना आसान नहीं है | वहां र यदि आपको ड्राइविंग लाइसेंस पाना है तो उसके लिए काफी rules & regulations को follow करना होता है |
Driving Rules से सम्बंधित अपने blogs में आप बता सकता है कि Driving License लेने के लिए क्या क्या rules follow करने होते हैं, कहाँ से ट्रेनिंग मिलेगी, कितने दिन की आपको ट्रेनिंग करनी होती है, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए होने वाले test में कैसे appear हो सकते हैं, test की preparation कैसे करें, ड्राइविंग लाइसेंस बन जाने के बाद क्या करें क्या ना करें इत्यादि |
Conclusion
उपरोक्त लेख “5 Best Money Making Blogging Niches for USA/UK Targeted Audience” में हमने 5 ऐसी Category बताई हैं जिन पर आप USA/UK की audience को target करके काम कर सकते हैं और ढेर सारा पैसा कम सकते हैं | यहाँ पर आपको एक specific audience मिलती है जो genuine queries के लिए content search करती है और उनके answer मिल जाने के बाद चली जाती है |
इस स्थिति में यदि आपका Blogging Monetization ON है और आपकी वेबसाइट Adsense Approved है तो आपको उपरोक्त सभी Category से High CPC मिलता है और ऐसे में आपकी कमाई ज्यादा होती है |
यह भी जानिये :-
- Adsense Account kya hai or India mein online paise kaise kamaye ?
- 5 Best AdSense Alternative for Bloggers