Blogging kya hai & How to start blogging in hindi

424

Blogging kya hai : एक ब्लॉगर द्वारा नियमित रूप से क्या जाने वाला कार्य जैसे informative blog post लिखना उसे बढ़िया तरीके से design करना तथा नियमित रूप से ही उस blog का SEO (search engine optimization) करना ताकि वह blog post गूगल में Rank कर सके Blogging कहलाता है |

आज के आर्टिकल में हम यह जानेंगे कि blogging Kya Hai तथा blogging कैसे आरम्भ करें (how to start blogging in Hindi) ? यदि आप भी blogging से सम्बंधित प्रत्येक तरह की जानकारी प्राप्त करके blogging start करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

Blog क्या है (What is blog in Hindi) ?

ब्लॉग एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर कोई ब्लॉगर निरंतर कोई भी informative knowledge शेयर करता रहता है तथा समयानुसार उसे अपडेट भी करता रहता है | यदि आम भाषा में समझा जाए तो blog एक website है जिसे blogger, WordPress में बनाया जाता है और इसमें समय समय पर तरह तरह के blog post लिखकर readers को जानकारी देने का प्रयास किया जाता है |

यहाँ पर ब्लॉगर अपनी skills का प्रयोग कर unique आर्टिकल लिखता है जिन्हें पढ़कर readers का ज्ञान बढ़ता है तथा वे समय के साथ update भी रहते हैं | ब्लॉग लिखते समय  प्रत्येक ब्लॉगर का उद्देश्य यह रहता है कि वह एक बड़ी community build करके ज्यादा से ज्यादा readers तक blog post के माध्यम से नए-नए ideas शेयर कर सके |

ब्लॉग लेखन क्या है (Blogging Kya Hai) ?

जब कोई ब्लॉगर अपने blog में नए ideas को दिमाग में रखते हुए उन्हें blog post में लिखता है, उसे बढ़िया तरीके से design कर अपने readers के सामने represent करता है तथा समय समय पर blog post को update करता है | मुख्यतः यह सम्पूर्ण प्रक्रिया blogging कहलाती है | SEO (search engine optimization) भी blogging के अन्तर्गत ही आता है क्योंकि Google में किसी भी post को रैंक करवाने के लिए उस blog का SEO होना अति आवश्यक है |

कैसे करें ब्लॉगिंग की शुरुआत (How to start blogging in Hindi)

अभी तक के आर्टिकल में आपने जाना कि blogging kya hai ? अब आप जानेंगे कि कैसे करें blogging की शुरुआत ? Blogging आरम्भ करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका interest किस field  में है क्योंकि यदि आप अपने interest के अनुसार काम करेंगे तो काम करना भी आसान होगा और आप blogging करके ज्यादा earning कर पायेंगे | यदि अब आप मन बना चुके हैं कि आपको किस field में काम करना है तो हमारी अपने readers के लिए यह राय है कि आप blogging की शुरुआत blogger.com से करें क्योंकि यह एक free प्लेटफ़ॉर्म है और इसमें blogging सीखना बेहद ही आसान है |

  • सर्वप्रथम blogger.com (ऑफिसियल वेबसाइट) open करें
  • Create your blog में जाकर फ्री रजिस्ट्रेशन करें
  • Sign in करें
  • New Post पर click कर अपना blog लिखना start करें

यदि आप blogger.com पर blog लिखना जानते है और अब आप advance level की blogging करना चाहते हैं तब आप WordPress की ओर जा सकते हैं | यह एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ पर आप तरह तरह के tools का इस्तेमाल करके बेहद ही खूबसूरत और professional website or blog बना सकते हैं |

यदि आप अपनी website or blog बना चुके हैं तो अब आपका यह जानना बहुत जरूरी है की blogging करके online earning कैसे की जाए | अपनी website और blog के माध्यम से online earning करना बेहद ही आसान है, यदि आप अच्छी quality (unique article) के blogs लिखते हैं तो आप ज्यादा से ज्यादा earning कर सकते हैं |

Online earning के लिए आपको अपनी website या blog को AdSense के साथ add करना होता है जो कि एक ad network है और यह प्लेटफ़ॉर्म आपकी website या blog में add दिखता है और आपको उसके लिए अच्छा खासा amount pay करता है |

ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए Domain और Hosting की पड़ती है आवश्यकता

यह तो आपने जान ही लिया कि blogging kya hai और अगर इसको पढने के बाद आप ब्लॉगिंग करने की सोच रहे हैं तो उससे पहले हम आपको बता दें कि यदि आप व्यावसायिक रूप से इसे आरम्भ करना चाहते हैं तो आपको ब्लॉगिंग करने के लिए एक domain और hosting की आवश्यकता पड़ेगी |

Domain kya hai तथा Domain Name Search कैसे करें ?

What is Web Hosting in hindi

What is Web Hosting (वेब होस्टिंग क्या है) ?

Web hosting एक प्रकार का server है जहाँ पर आपका data जैसे content, image, video’s इत्यादि जो भी आपकी website में use किया गया है store होता रहता है और यह server 24*7 इन्टरनेट के माध्यम से connect रहता है ताकि अन्य user इन्टरनेट के जरिये आपकी website के डाटा को देख सकें या उसे access कर सकें |

आसान भाषा में यह कहा जा सकता है कि web hosting एक प्रकार की service है जो किसी भी website को इन्टरनेट के माध्यम से एक जगह upload करने की सुविधा प्रदान करती है और जिसके बदले website के मालिक को भुगतान करना होता है |

यह एक बहुत powerful server होता है जो कि हमेशा ही high speed इन्टरनेट से connect रहता है  ताकि website थोड़े समय के लिए भी down न हो और user के लिए हमेशा खुली रहे | इस server की maintenance  cost बहुत ही ज्यादा होती है इसलिए individual कोई इसे afford नहीं कर सकता है इसलिए यह काम अलग-अलग companies द्वारा किया जाता है |

ब्लॉगिंग के प्रकार (Types of Blogging)

यदि बात यह हो रही हो कि blogging kya hai और आप blogging कर रहे हैं या करने की सोच रहे हैं तो सर्वप्रथम आपको यह जान लेना चाहिए कि blogging कितने प्रकार की होती है |

Blogging को मुख्यतः दो category में divide किया जा सकता है –

  1. Personal Blogging
  2. Professional Blogging

किसी मनुष्य को लिखने का बड़ा शौक होता है और वह अपने ज्यादातर experience को share करना पसंद करता है |आज के दौर में इस तरह के मनुष्यों के लिए Personal Blogging बेहद ही अच्छा उपाय है | साधारणतः Personal Blogging शौकिया रूप से की जाती है या किसी की आदत बन जाती है, इसके पीछे का उद्देश्य बस यह होता है कि ब्लॉगर अपने experiences अपने readers के साथ शेयर कर सके |

Personal Blogging करने वाले ब्लॉगर किसी भी strategy को follow नहीं करते हैं, ये लोग अपने ब्लॉग में वह सभी चीजें लिखते हैं जो ये अपने followers को बताना चाहते हैं |

Professional Blogging का मुख्य उद्देश्य अपने blogs को publish कर उनसे ज्यादा revenue generate करना होता है | Professional bloggers strategy के साथ काम करते हैं और ये लोग किसी एक field को चुनते हैं जिनमे ये माहिर होते हैं | इस तरह के ब्लॉगर blogging को business के रूप में देखते हैं और अपने field में अच्छा काम कर खुद को एक brand के रूप में establish करते हैं |

ब्लॉगर कौन होता है ?

वह मनुष्य जो निरंतर अपने ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट लिखकर अन्य लोगों को तरह तरह की जानकारी देता है या देने का प्रयास करता है वह मनुष्य ब्लॉगर कहलाता है | उदाहरण के तौर पर आप मुझे ही ले सकते हैं, जैसे मैं निरंतर अपने ब्लॉग/वेबसाइट www.explanationinhindi.com पर कुछ ना कुछ informative ब्लॉग पोस्ट लिखकर अन्य लोगों तक तरह तरह की जानकारियां पहुंचाता हूँ तो इसके अनुसार मैं एक ब्लॉगर हूँ |

[su_divider top=”no” style=”dotted”]

आशा करता हूँ कि आपको मेरा यह लेख Blogging kya hai & how to start blogging in hindi पसंद आया होगा और आपको किसी न किसी तरह से इस लेख के जरिये मदद मिली होगी | यदि आपने इस आर्टिकल को पढ़कर कुछ सीखा हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह लेख ज्यादा लोग पढ़ सकें |

[su_divider style=”double”]

Previous articleUnique Blog Ideas (Top 5 Ideas) – Blogging Topics for Beginners in Hindi
Next articleSEO kya hai (What is SEO) तथा SEO के क्या फायदे हैं ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here