Unique Blog Ideas (Top 5 Ideas) – Blogging Topics for Beginners in Hindi

529

Unique Blog Ideas से सम्बंधित यह लेख उन सभी दोस्तों के लिए फायदेमंद होने वाला है जिन्हें blogging प्रारम्भ करे ज्यादा time नहीं हुआ है और blogging के दौरान blog topics का चयन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है | यदि आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते हैं तो स्वमं आपके सभी सवालों का जबाब मिलने वाला है |

टेक्नोलॉजी के इस नए दौर में तेज तथा सस्ते इन्टरनेट प्लान्स की बजह से ऑनलाइन सर्विसेज तेजी से अपनी जगह बना रही हैं | आज के समय में इन्टरनेट ने सभी कार्यों को आसान बना दिया है और जिसकी बजह से कई लोग इन्टरनेट को आधार बनाकर बहुत सी सर्विसेज ऑनलाइन दे रहे हैं और लाखों रूपए भी कमा रहे हैं |

Blogging भी online services का ही एक हिस्सा है जिसमें bloggers तरह-तरह की information’s अपने readers को देकर उनका काम आसान करते हैं और blogs लिखकर भिन्न-भिन्न माध्यमों से स्वमं भी ऑनलाइन पैसे कमाते हैं |

यदि आप भी blogging करने की सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम अपने readers को Blogging topics के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं | सभी नए bloggers के लिए topics का चयन करना काफी कठिन होता है और यदि आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो आपका काम काफी आसान होने वाला है |

Blogs के लिए टॉपिक का चयन कैसे करें – How to choose topics for Blogs

सर्वप्रथम हम अपने पाठकों से निवेदन करना चाहेंगे कि वे blogs का चयन बड़ी सूझ-बूझ से करें और अपने readers को किसी भी प्रकार की गलत इनफार्मेशन convey ना करें, यदि आप blog का चयन अपने interest के अनुसार करते हैं तो आपको blog के लिए topics खोजने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा और आपके दिमाग में स्वमं नए नए topic ideas आते रहेंगे |

How-to-Choose-Topics-for-blog

Topics का चयन कैसे करें ?

  1. किसी अन्य ब्लॉगर के द्वारा लिखे गए topics पर ज्यादा ध्यान ना दें और एक unique आर्टिकल लिखने का प्रयास करें
  2. नए ब्लॉगर less competition वाले topics पर ही blog लिखें ताकि उनके blogs प्रारंभिक समय में गूगल में रैंक करें | वर्तमान समय में गूगल में अनगिनत blogs लिखे जाते हैं, इसलिए competition भी बहुत ज्यादा है | यदि आप High competition वाले blogs लिखते हैं तो आपका topic गूगल में रैंक नहीं कर पायेगा, जिससे आपकी website की रैंकिंग खराब होने के chances बढ़ जाते हैं
  3. जिस topic के बारे में आप लिखने की सोच रहे हैं तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि सर्चों की संख्या पर्याप्त हो , आपको एक ऐसा unique topic खोजना है जिसमें CPC (cost per click) high तथा competition कम और searches ज्यादा हों
  4. नए bloggers हमेसा यह प्रयास करें कि उनके द्वारा लिखे जाने वाले टॉपिक्स trending topics हों | Trending topics search करने के लिए Google Trends का use किया जा सकता है

Unique Blog Ideas (Top 5 Ideas)

यदि आप blogging कर रहे हैं तो आपका blog काफी unique होना चाहिए तभी आप blogging का फायेदा उठाकर अच्छी online earning कर सकते हैं | इस आर्टिकल में आपको काफी unique blog ideas मिलने वाले हैं जो आपकी blogging को आसान बना देंगे |

Blog Topics List (ब्लॉग टॉपिक्स की सूचि)

Financeयदि finance की ओर आपका interest है तो यह idea आपके लिए काफी unique साबित हो सकता है  क्योंकि finance सम्बंधित blogs में CPC (cost per click) काफी अच्छा मिलता है जिससे ब्लॉगर की earning अच्छी होती है | इसके अन्तर्गत आप Cryptocurrency, Budgeting, investing, saving for retirement इत्यादि topics पर जानकारी दे सकते हैं | 

Marketingयदि आपका interest मार्केटिंग की ओर है और आप इस कला में माहिर हैं तो यह idea भी आपके लिए unique साबित होगा क्योंकि इससे सम्बंधित होने वाले सर्चों कि संख्या काफी ज्यादा होती है और high CPC keywords होने की बजह से आप अच्छी खासी online earning कर सकते हैं |इस idea के अन्तर्गत आप social media marketing, content marketing, E mail marketing, copywriting, Search Engine Optimization (SEO) पर तरह तरह के blogs लिख सकते हैं |

Technology यदि आप टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित blog post लिखना चाहते हैं तो आपको कई unique blog ideas मिलने वाले हैं क्योंकि वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी ने अपनी अच्छी पकड़ बना रखी है और तरह-तरह की टेक्नोलॉजी को आधार बनाकर आप इससे सम्बंधित कई blogs लिख सकते हैं |

टेक्नोलॉजी से सम्बंधित जितने भी topics हैं उनमे search volume तो ज्यादा है लेकिन साथ-साथ competition भी बहुत ज्यादा है इसलिए आपको यदि गूगल मेंम रैंक करना है तो आपको अपना content काफी unique रखना होगा |

इस idea के अंतर्गत आप software reviews, apple/android products reviews, artificial intelligence, electronics item reviews इत्यादि पर अपने blogs बना सकते हैं |

Educationयदि आप इस unique blog idea को चुनते हैं तो आपको भविष्य में भी topics कि कमी कभी नहीं होने वाली है क्योंकि education एक ऐसा topic है जिसमें कितना भी लिखो कम है | छोटी उम्र से लेकर बुजुर्ग लोग भी नयी नयी जानकारी ग्रहण करने की इच्छा रखते हैं और अपने interest के अनुसार तरह तरह के blogs पढना पसंद करते हैं |

इस idea के अन्तर्गत आप online courses, study hacks, language learning तथा career से सम्बंधित कई blog post लिखकर लोगों तक अनेक जानकारियां पहुंचा सकते हैं |

Travelइस तरह के blogs लिखने वाले bloggers काफी कम होते हैं क्योंकि इस तरह के blogs बस वे लोग लिखते हैं जिन्हें घूमना फिरना पसंद होता है और travel करके नयी नयी जगहों को explore करना उनका passion होता है | Travel से सम्बंधित सभी blogs काफी time taking होते हैं क्योंकि ब्लॉगर पहले किसी place में visit करता है और सम्बंधित जानकारी इकठ्ठा करता है फिर अपना experience अपने readers के साथ शेयर करता है |

इस unique blog idea के अन्तर्गत आप local travel tips, travel hacks, travel deals इत्यादि topics पर blog लिखकर जानकारी शेयर कर सकते हैं | मुख्यतः इस तरह के blogs पढना लोगों को पसंद होता है क्योंकि ब्लॉगर अपने blogs में नयी नयी जगहों को explore कर उससे सम्बंधित अच्छी तथा बुरी हर प्रकार कि जानकारी शेयर करता है, जो जानकारियां अन्य लोगों की काफी हद तक help भी करती हैं |

[su_divider top=”no”]

उम्मीद करते हैं कि unique blog ideas से सम्बंधित उपरोक्त आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, इस आर्टिकल में हमने अपने उन readers को जिन्होंने अभी- अभी blogging start की है या start करने की सोच रहे हैं blogging topics के बारे में जानकारी दी है और यह जानकारी उन्हें काफी हेल्पफुल साबित होगी |

इस आर्टिकल में हमने top 5 unique blog ideas के बारे में भी discuss किया है जिसकी मदद से readers को topics का चयन करने में भी आसानी होगी | यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |

[su_divider]

Previous articleClubhouse :- ऑडियो आधारित पहला (1st) सोशल नेटवर्किंग एप्लीकेशन
Next articleBlogging kya hai & How to start blogging in hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here