5 Profitable & High CPC Blogging Niche For USA ~1 click = 80 $

567

क्या आप एक ब्लॉगर है और आप ब्लॉगिंग करते हैं या जल्द ही ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं तो यह लेख आपके लिए ही होना वाला है जहाँ पर हम आपको Profitable & High CPC Blogging Niche For USA से सम्बंधित जानकारी देने वाले हैं | अगर आप पहले से ही ब्लॉगिंग कर रहे हैं और अभी तक आपने ब्लॉगिंग से पैसे नहीं कमाए हैं तो आप इस लेख से idea जरूर लें और जल्द से जल्द अपनी आमदनी शुरू करें |

अगर आप अभी तक सोच रहे हैं कि आपको ब्लॉगिंग करनी है तो सोचिये मत और High CPC Blogging Niche For USA से अपनी ब्लॉगिंग की शुरुआत कीजिये ताकि आप आरंभिक समय से ही ब्लॉगिंग से अच्छी आमदनी कर सकें | यदि आप इस क्षेत्र में नए हैं और आप नहीं जानते कि ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग कैसे start करते हैं तो पहले आपको इससे सम्बंधित पूर्ण जाकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए |

यह लेख मुख्यतः Blogging Niches के selection से सम्बंधित है जहाँ पर हम आपको 5 ऐसी Profitable & High CPC Blogging Niche के बारे में बताएँगे जिनमें काम करके आप अन्य Niches की तुलना में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं | ये सभी Niches आपके तब काम आने वाली हैं जब आप International Blogging करते हैं और आपकी targeted audience USA या Tear 1 Countries हैं |

High CPC Blogging Niche For USA with Low Competition

USA, Tear 1 Countries में से एक है और यहाँ पर ब्लॉगिंग के क्षेत्र में भारत या अन्य देशों की अपेक्षा High CPC मिलता है जिसका कारण यह है कि यहाँ पर Advertiser अपने Ads को users तक पहुंचाने और उन्हें दिखाने के लिए Google को ज्यादा पैसे pay करते हैं और यदि आपकी वेबसाइट relevant है और उनका Ad आपकी website में place किया जा रहा है तो गूगल भी आपको ज्यादा पैसे pay करता है |

Tear 1 Countries में प्रत्येक Niches में High CPC रहता है लेकिन हमारे द्वारा की गयी research के अनुसार हम आपको Top 5 Profitable & High CPC Blogging Niche के बारे में बताएँगे जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं और यदि आप इन 5 Niches में से किसी एक Niche में भी काम करते हैं तो आप काफी कम समय में अच्छी आमदनी कर सकते हैं |

Top 5 Profitable & High CPC Blogging Niche

  1. Entertainment
  2. Biography
  3. Travel Places
  4. Health
  5. Tech News

Entertainment

Entertainment खुद में ही एक बहुत बड़ी Niche है जहाँ पर आपको information देने के लिए बहुत कुछ मिल जाता है और अगर आप इस Niche पर काम करते हैं तो आपको कभी भी Content की कमी महसूस नहीं होने वाली है | आप चाहे तो इस Niche के अन्तर्गत कई सारी Micro- Niches खोजकर भी उससे सम्बंधित content अपनी website में लिख सकते हैं |

इस लेख में बात की जा रही है एक ऐसी blogging niche की जो USA की audience को target करे और High CPC दे तो आप International Celebrities को target करके अपना content बना सकते हैं जिससे आपको High Search Volume मिलेगा और CPC भी High मिलने की सम्भावना होगी |

Content के रूप में आप किसी भी Celebrity से सम्बंधित Trending News को Publish कर सकते हैं या फिर यदि आप Micro Niche पर काम करना चाहते हैं तो किसी एक Celebrity को target कर उससे सम्बंधित प्रत्येक जानकारी आप अपने readers को दे सकते हैं |

Biography

जैसा कि आप जानते होंगे कि हर देश में कई Celebrities होते हैं जो अपने देश या फिर पूरे विश्व में अपने कार्यों के लिए famous होते हैं | आप उनकी प्रसिद्धि को लोगों तक पहुंचाने का काम कर सकते हैं और इसे ही अपनी job बना सकते हैं तथा आसानी से ब्लॉगिंग के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं |

Blogging Niche with Low Competition

प्रसिद्धि बताने के लिए आप किसी भी Celebrity की जीवनी (Biography) अपने blogs में लिख सकते हैं क्योंकि जिन लोगों को प्रसिद्धि मिल जाती है उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और देश विदेश में बहुत सारे लोग हैं जो दूसरों की जीवनी से प्रभावित होकर स्वयं के अन्दर बदलाब देखना चाहते हैं जिसकी बजह से उन्हें बायोग्राफी पढना पसंद होता है |

अगर आप एक ऐसी Website तैयार करते हैं जिसमें सभी प्रसिद्ध लोगों की प्रसिद्धि उनकी बायोग्राफी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जा रही है और आपकी website को visit करने वाली audience USA या अन्य किसी Tear 1 Country से है तो आपको आपकी website पर High CPC मिल सकता है जिससे आप अच्छी खासी आमदनी कर सकते हैं |

Travel Places

यदि आपको अपनी वेबसाइट पर High CPC चाहिए तो Travel आपके लिए best niche हो सकता है क्योंकि अगर international level पर देखा जाए तो यह एक Profitable & High CPC Blogging Niche है जिस पर आप USA की Audience को target कर काम करके अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं |

Top 5 High CPC Blogging Niche

घूमना हर किसी को पसंद होता है और आज के समय में प्रत्येक इंसान Curios है इसलिए घूमने जाने से पहले वह उस स्थान के बारे में प्रत्येक अच्छी और बुरी बातें जान लेना चाहता है जहाँ का वह प्लान बना रहा है ताकि उसे destination पर पहुंचकर किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े |

लोगों की इस Curiosity को आप अपना काम बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं | अगर आप USA की audience को target कर रहे हैं तो आप एक ऐसी वेबसाइट तैयार कर सकते हैं जहाँ पर USA की प्रत्येक उस location के बारे में जानकारी दे जहाँ पर लोग जाना पसंद करते हैं |

यदि बात की जाए USA Targeted Niche की तो Travel में आपको High CPC मिलता है जिससे इस Niche पर काम कर रहे ब्लॉगर की आमदनी अच्छी होती है |

Health

High CPC Blogging Niche For USA के अन्तर्गत आप Health की Niche पर काम कर सकते हैं जहाँ पर आपको Search Volume भले ही थोडा कम मिले लेकिन इस Niche पर CPC आपको High मिलता है | अगर आप Health की Niche पर काम कर रहे हैं तो आपके लिए हमारी तरफ से यह suggestion है कि आप Fitness के अन्तर्गत Abs को अपनी Micro Niche बनाकर काम कर सकते हैं |

High CPC Niche

यहाँ पर आपको definitely High CPC मिलेगा और आपकी website पर जो audience आएगी वह 100% genuine होगी और सही जानकारी लेने के उद्देश्य से ही आपकी वेबसाइट को visit करेगी | इस micro-niche पर काम करने से पहले यह अवश्य ध्यान दें कि आप इस Niche पर तभी काम करें जब आपके पास सम्बंधित सही जानकारी हो |

Tech News

आज के समय में प्रत्येक मनुष्य Up to date रहना चाहता है जिसके लिए वह News पढता है लेकिन News के क्षेत्र में Competition बहुत ज्यादा है और अगर आप फिर भी News के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं तो आप Micro Niche पर काम कर सकते हैं और Tech News से सम्बंधित वेबसाइट बना सकते हैं |

Tech News में भी आपको USA और Tear 1 Countries को target करना है जहाँ पर आपको High CPC मिलेगा | आप अपनी इस Micro Niche website में Tech Related News बता सकते हैं लेकिन Competition यहाँ पर भी बहुत है इसलिए आपको इस क्षेत्र में ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है और Google में Rank करने के लिए आपके पास SEO (Search Engine Optimization) का ज्ञान होना भी आवश्यक है |

High CPC Blogging Niche क्या है ?

High CPC Blogging Niche को समझने के लिए पहले आपको यह समझना होगा कि Blogging Niche क्या होता है ?

Blogging Niche ब्लॉगिंग के अन्तर्गत वह क्षेत्र या विषय है जिससे सम्बंधित जानकारियां आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर देते हैं | मान लीजिये कि आपको Technology का अच्छा ज्ञान है और आप अपनी website के माध्यम से लोगों को टेक्नोलॉजी के बारे में बता रहे हैं या जानकारी दे रहे हैं तो Technology एक Blogging Niche है जिस पर आप काम कर रहे हैं |

High CPC Blogging Niche

यदि आप एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो ध्यान यह रहे कि जिस भी Niche का आप ब्लॉगिंग के लिए चयन कर रहे हैं उस Niche से सम्बंधित अधिक से अधिक ज्ञान या जानकारी आपके पास होना जरूरी है |

यदि आप Blogging Niche को समझ गए हैं तो High CPC Blogging Niche क्या है यह समझना आपके लिए वेहद आसान है | आप जिस Niche पर काम कर रहे हैं या ब्लॉग बना रहे हैं और उस Niche पर आपको 1 click पर अगर ज्यादा पैसा मिले तो वह High CPC Blogging Niche कहलाती है क्योंकि CPC से तात्पर्य COST PER CLICK होता है |

1 Ad click = 0.01 $ [Low CPC]

1 Ad Click = 80 $ [High CPC]

CPC को विस्तारपूर्वक जानने के लिए आपको जानना होगा कि Google Adsense क्या है और आप भी यदि ब्लॉगिंग कर रहे हैं तो आपको यह भी जानना चाहिए कि How You Can Increase Adsense CPC on Blog [Increase Adsense Earning] ?

Conclusion

यह लेख [5 Profitable & High CPC Blogging Niche For USA ~1 click = 80 $] प्रत्येक उस ब्लॉगर के लिए helpful होने वाला है जो पहले से ही ब्लॉगिंग कर रहा है और अभी तक उसकी income zero है या जिसने अभी अभी ब्लॉगिंग में इस उद्देश्य के साथ कदम रखा है कि वह ब्लॉगिंग से लाखों रूपए कमाएगा |

आप उपरोक्त किसी भी category में आते हों लेकिन अब आपको decide करना है कि आपको High CPC Blogging Niche को चुनना है या आँख बंद करके घिस घिस कर आगे बढ़ना है |

 

Previous article5 Unique Tips for How to Make Your First YouTube Video ? ~ हिंदी
Next articleHow to Signup For Amazon Affiliate Program Step-By-Step ~ Complete Beginner Tutorial

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here