Long Term Blogging Success Tips in Hindi

566

क्या आप भी ब्लॉगिंग को एक profession के रूप में देखते हैं और ब्लॉगिंग में ही अपना career बनाना चाहते हैं या कैरियर बनाने का प्रयास कर रहे हैं तो आपको Long Term Blogging Success के बारे में जानना अति आवश्यक है | यदि आप ब्लॉगिंग को short term या फिर अपने शौक के लिए कर रहे हैं तो हाँ यह जरूर है कि आप वह ख़ुशी जरूर पा लेंगे जो आप पाना चाहते हैं लेकिन यदि हम कहें कि आप अपने शौक को अपना profession ही बना लें तो आप इसके माध्यम से लाखों रूपए भी कमा सकते हैं |

लेकिन जैसा कि पैसे कमाना आसान नहीं है यह तो आप भी जानते होंगे तो इस स्थिति में यदि आप blogging को अपना profession चुनते हैं तो उसके लिए आपको Long Term Blogging Success Tips की आवश्यकता होगी जो हम इस blog के माध्यम से देने वाले हैं | यदि आप इस क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपना समय देना होगा और अपनी पूरी energy के साथ काम करना होगा |

देखा जाए तो आज के समय में प्रत्येक दिन लाखों bloggers इस क्षेत्र में अपने career की शुरुआत कर भी रहे हैं लेकिन उनमें से कई ऐसे हैं जो mind divert होने की वजह से ब्लॉगिंग छोड़ देते हैं और कुछ पैसे ना पाने की वजह से ब्लॉगिंग को छोड़ देते हैं, लेकिन हमने पहले ही कहा है कि इस क्षेत्र में पैसे कमाना इतना भी आसान नहीं है जितना कि लोग समझ लेते हैं |

कई लोग ऐसे हैं जो ब्लॉगिंग को बड़े ही उत्साह के साथ आरम्भ करते हैं और जैसे जैसे वो इस क्षेत्र में काम करते रहते हैं वैसे वैसे उनका उत्साह खत्म होने लगता है और बाद में वे भी blogging छोड़ देते हैं | यह ब्लॉग उनके लिए हैं जिनमे धैर्य है और वे लोग वास्तव में अपना कैरियर इसी क्षेत्र में बनाने की ठान चुके हैं | यदि आप उनमें से एक है तो आप इस आर्टिकल Long Term Blogging Success Tips को अंत तक जरूर पढ़ें |

यदि आपने अपने कैरियर को लेकर long term goals बनाये हैं तो इसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी और यदि short terms goals को लेकर इस क्षेत्र में entry कर रहे हैं तो आपका असफल होना तय है क्योंकि long term goals के बिना short term goals भी असंभव है | तो चलिए शुरू करते हैं long term blogging success से सम्बंधित यह unique आर्टिकल जहाँ पर आप कई मुख्य जानकारियां प्राप्त करेंगे |

Long Term Blogging क्या है ?

तकनीकी रूप से देखा जाए तो Long Term Blogging कोई नयी खोज या कोई नया कथन नहीं है, यह तो बस blogging का एक हिस्सा है जिसे modify करके एक नया रूप दे दिया गया है | Long Term Blogging  से यह तात्पर्य है कि यदि आप ब्लॉगिंग को लम्बे समय के लिए अपने कैरियर के रूप में ही चुन लेते हैं और अपना 100% blogging को ही देते हैं तो यह Long Term Blogging  कहलाती है |

Long Term Blogging

इस क्षेत्र में आपकी सफलता और असफलता पूर्ण रूप से इसी कथन पर निर्भर करती है | यदि आप ब्लॉगिंग को कैरियर के रूप में चुनते हैं और लेखन का शौक रखते हैं तो आपको Long Term Blogging ही करनी होगी तभी आप इस क्षेत्र में सफलता पा सकेंगे और यदि आप ब्लॉगिंग को बस अपने शौक के लिए कर रहे हैं तो वह short term blogging कहलाएगी जिसमें आपकी असफलता तय है और इस क्षेत्र से आप पैसे नहीं कमा सकते हैं |

Related Article – Blogging kya hai & How to start blogging in hindi

Factors of Long Term Blogging (Success Tips in Hindi)

ब्लॉगिंग में सफलता प्राप्त करनी है तो उसके factors को जानना अति आवश्यक है इसलिए यहाँ हम जानेंगे कि Long Term Blogging के दौरान हमें क्या करना है और क्या नहीं करना चाहिए जिससे हमें सफलता मिले | इस क्षेत्र में सफलता का सबसे बड़ा मन्त्र धैर्य है क्योंकि यदि आपके अन्दर धैर्य नहीं होगा तो आप 6 महीने या साल भर में इस क्षेत्र को छोड़ देंगे और आपका सफ़र अधूरा रह जाएगा |

Blogging के दौरान आपका समय एक महत्वपूर्ण factor है

Blogging के क्षेत्र में समय का बहुत बड़ा role है क्योंकि यहाँ पर आप जितना ज्यादा समय देंगे सफलता उतनी ही आपके पास आएगी | एक अच्छे ब्लॉगर के अन्दर Patience (धीरज) का होना ही उसकी सबसे अच्छी quality होती है जो एक ब्लॉगर को इस क्षेत्र के लाभों के प्रति प्रोत्साहित करती है | कहा जाता है कि कोई रातों रात एक सफल ब्लॉगर नहीं बन जाता है और यह कथन उतना ही सही है जितना कि यह सच है कि बिना हवा, पानी के जीवन संभव नहीं है |

आप किसी ब्लॉगर की सफलता तो देखते हैं लेकिन उसके पीछे की मेहनत और कुर्बानी को आप नहीं देख पाते हैं | एक ब्लॉगर सफल होने से पहले ऐसा समय व्यतीत कर चुका होता है जिसका अंदाजा लगाना भी बहुत मुश्किल है | एक-एक दिन मेहनत करके कई सालों तक वह काम करता है जिसके बाद उसे सफलता मिलती है और यही Long Term Blogging कहलाती है |

SEO को ध्यान में रखकर करें blogging

ब्लॉगिंग के दौरान SEO (Search Engine Optimization) का बहुत बड़ा role है क्योंकि यदि आप कितना अच्छा भी आर्टिकल क्यों ना लिख लें और वह search engine में अपनी जगह ना बना सके तो आपके लिखे गए उस unique आर्टिकल का क्या महत्त्व | आर्टिकल लिखने का फायदा तो आपको तभी होगा जब वह लोगों तक पहुंचेगा, और आर्टिकल लोगों तक पहुँचने और गूगल में रैंक करने के लिए SEO friendly आर्टिकल का होना वेहद ही जरूरी है |

सफलता प्राप्त करनी है तो गलत तरीकों का उपयोग मन से निकाल दीजिये

कई बार ऐसा होता है कि ब्लॉगर इस क्षेत्र में सफल होने के लिए अपनी 100 % energy यहाँ डाल देता है लेकिन फिर भी उसे वह सफल मुकाम नहीं मिल पाता है जिस मुकाम पर वह पहुंचना चाहता है | अपने मुकाम पर समय से पहले पहुँचने के लिए वह गलत काम जैसे Keyword Stuffing, Blackhat Hacking Techniques, Aggressive manual backlink Building इत्यादि करने लगता है लेकिन सायद उसे यह नहीं पता होता है कि इन techniques का सहारा लेकर भले ही कुछ समय के लिए वह अच्छी खासी earning कर ले लेकिन इसका result हमेशा negative ही होता है |

यदि आप Long Term Blogging के बारे में सोच रहे हैं और seriously आपने इसे अपने भविष्य के लिए चुना है तो उपरोक्त techniques को अपने दिमाग से निकाल दीजिये | भले ही आपको सफलता कुछ देर में मिले लेकिन यकीन मानिये उस सफलता का फल बहुत मीठा होगा |

अपना खुद का एक बड़ा नेटवर्क बनायें

कोई भी मनुष्य किसी भी क्षेत्र में सफल हो जाए लेकिन उसकी सफलता के पीछे हमेशा उसके पीछे खड़े लोग होते हैं इसलिए आपको भी अपना एक ऐसा नेटवर्क बनाना है जो जिसके लिए आप भी कह सकें कि मेरी सफलता के पीछे मेरे साथ खड़े लोगों का भी हाथ है | यहाँ पर नेटवर्क बनाने का यह तात्पर्य है कि आपके पीछे हमेशा एक ऐसी audience होने चाहिए जिसे आपके द्वारा दी गयी जानकारियां पसंद आती हों और वे regularly आपके द्वारा दी जाने वाली सभी जानकारियों को पढ़ें |

आपकी audience जितनी ज्यादा होगी आप सफलता के उतने ही ज्यादा करीब होंगे | बड़ा network बनाने के लिए आप social media platforms का प्रयोग कर सकते हैं जहाँ पर आप प्रतिदिन अपनी audience के साथ ऐसी जानकारी शेयर करें जो उन्हें पसंद आये | यदि आपके द्वारा दी जाने वाली जानकारियों में दम होगा तो स्वयं आपके साथ इतनी ज्यादा audience खडी हो जायेगी कि एक दिन आप खुद पर विश्वास नहीं कर पायेंगे |

Network बनाने के फायदे – 

  • नेटवर्क बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जब आप अपनी audience के साथ कोई जानकारी शेयर करते हैं तो वहां से भी आपको नए content के लिए idea मिल जाता है
  • कई quality backlinks मिल जाते हैं इसके पीछे का कारण यह है कि आपके network में कई ऐसे लोग जुड़ जाते हैं जिन्हें आपका काम पसंद आता है और वे आपके आर्टिकल को अन्य लोगों के साथ शेयर भी करते हैं जिसके लिए वे अपनी websites में आपकी website का link बना देते हैं
  • आपको अपनी website के लिए traffic मिल जाता है जो आपकी income का एक अच्छा source हो सकता है
  • जिस काम को अकेले कर पाना संभव नहीं है उसे किसी की मदद द्वारा करने के लिए आपके पास opportunity बन जाती है आप अपने network में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं जिसके साथ आप वह काम करें जो अकेले संभव नहीं था

अपनी Brand Value पर काम करें

यदि आप Long Term Blogging कर रहे हैं तो आप खुद को इस काबिल बना लीजिये कि आप स्वयं एक Brand बन जाएँ और लोग आपको आपके brand name से जाने | यदि आप ऐसा कर पाते हैं तो आप अपनी सफलता के काफी नजदीक हैं और आप उस मुकाम तक जा पहुंचे हैं जहाँ पर आप अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं | अब मुख्य बात यह आती है कि brand name बनाया कैसे जाए ?

यदि आपको भी एक brand बनना है तो इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि जो audience आपके साथ जुडी है वह बेवकूफ नहीं है उसने कुछ ना कुछ तो आपके अन्दर देखा होगा जिसने उसे आपके साथ जुड़ने पर मजबूर कर दिया है लेकिन यदि अब आप उन्हें धोखा देने का प्रयास करते हैं तो वह धोखा आप उन्हें नहीं बल्कि खुद को दे रहे हैं |

हमेशा यह याद रखें कि लोग आपसे इसलिए जुड़े हैं क्योंकि शायद आपका जानकारी देने का तरीका उन्हें पसंद आया हो और आप उन्हें वह सटीक जानकारी दे पा रहे हों जो उन्हें चाहिए | लेकिन यदि भविष्य में आपसे कोई चूक होती है तो यह भी याद रखें कि जिसने आपको बनाया है वह आपको बिगाड़ भी सकता है |

Competitors की performance को हमेशा track करें

Long Term Blogging के दौरान अपने Competitors पर नजर रखना अति आवश्यक है यदि आप ऐसा करते हैं तो आप अपने competitors के हर एक move को देख पायेंगे और समझ पायेंगे कि वह क्यों आपसे आगे है और ऐसा क्या करा जाए कि आप उनसे आगे निकल जाएँ | Google का एक फंडा है कि जो नम्बर 1 पर है वही राजा है उसके बाद वालों को जो traffic मिलता है वह traffic तो वह होता है जो नम्बर 1 से बच जाता है |

Google से सम्बंधित मुख्य आर्टिकल – 

नीचे दिए जा रहे आर्टिकल की मदद से आप अपने competitors पर आसानी से नजर रख सकते हैं और उन्हें track भी कर सकते हैं –

Unique Content के साथ-साथ website का अच्छा design भी है जरूरी

यह बात बिल्कुल सच है कि आपका content ही visitors को आकर्षित करता है उन्हें पढने पर मजबूर करता है लेकिन साथ ही साथ यह भी सच है कि आपकी website का अच्छा दिखना भी काफी हद तक मायने रखता है | यदि आपकी वेबसाइट well designed है तभी visitors आपकी website पर रुकेंगे और आपका uniqe content पढेंगे | यदि आपकी website दिखने में बिल्कुल अच्छी नहीं है और well organized नहीं है तो बहुत सारे visitors आपका content बिना पढ़े ही आपकी website से लौट जाते हैं |

आपकी website को हमेशा अच्छा design दें और उस पर डाले गए अपने unique content को अच्छी तरह organize करके रखें | यह टिप आपकी Long Term Blogging को एक नया मोड़ देने में सहायक हो सकती है |

Evergreen Content लिखे और समय-समय पर उसे Update करते रहें

Evergreen Content से तात्पर्य यह है कि अपनी website पर हमेशा ऐसा content लिखें जो short term के लिए बिल्कुल भी ना हो | इसका मतलब यह है कि ऐसे topics का चुनाव करें जो हमेशा पढ़ा जाने वाला हो | हम कुछ इस प्रकार समझते हैं, जैसे कि कोई latest news है उस news को लोग कुछ समय के लिए ही पढ़ते हैं और जैसे ही वह news पुरानी हो जाती है लोग उसके बारें में search करना छोड़ देते हैं |

यदि आप कोई ऐसा topic चुनते हैं जिसे कभी भी कहीं भी search किया जा सकता है तो ऐसे में आपकी website की ranking बढ़ने के chances बढ़ जाते हैं | नीचे कुछ आर्टिकल हैं जिनके search होने के chances हमेशा ही रहते हैं क्योंकि यह evergreen content है |

आपने Evergreen Content यानि हमेशा पढ़े जाने वाले content को लिख तो दिया है लेकिन लिखने के साथ- साथ इसे update करते रहना भी बहुत जरूरी है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि यदि आप किसी योजना के बारे में लिख रहे हैं और वह सरकारी योजना है तो सरकार द्वारा उससे सम्बंधित कुछ भी बदलाव किया जा सकता है और जब सरकार द्वारा बदलाव किया गया है तो उसका update होना आपकी website पर भी जरूरी है | यदि आप अपनी जानकारी को update नहीं रखेंगे तो visitors के पास गलत इनफार्मेशन पहुँचने का खतरा है जिसके बहुत सारे नुकसान हैं |

  • यदि कोई विजिटर आपकी website पर गलत इनफार्मेशन देखेगा तो वह दोबारा आपकी website को कभी visit नहीं करेगा
  • गलत इनफार्मेशन से आपके visitors को समय का नुकसान और कई प्रकार की हानि जैसे धन की हानि इत्यादि हो सकती है
  • यदि गलत इनफार्मेशन देखकर visitor तुरंत आपकी website से लौट जाता है तो इससे आपकी ranking पर भी प्रभाव पड़ सकता है

Website का Backup और security measures हैं बहुत जरूरी

Long Term Blogging Success tips का एक point यह भी है कि आपको हमेशा ही अपनी website का backup बनाते हुए चलना है ताकि भविष्य में यदि किसी प्रकार की निजी या तकनीकी दिक्कतों के कारण आपकी वेबसाइट डाउन हो जाए या उसकी coding में कोई दिक्कत आ जाये तो आप उसे आसानी से recover कर सकें और साथ ही साथ आपको अपनी website के security measures पर भी ध्यान देना है ताकि कोई भी आपकी website के साथ छेड़छाड़ ना कर सके |

जितना ज्ञान बांटोगे उतनी ही सफलता प्राप्त होगी

यह तो आपने सुना ही होगा कि ज्ञान बांटने पर बढ़ता है और यह कथन सत प्रतिशत सही है क्योंकि यहाँ पर आप वह जानकारियां देते हैं जिस पर आपको ज्ञान होता है और जब उस ज्ञान को बाँटने के लिए आप कोई आर्टिकल लिखते हैं तो उससे सम्बंधित आपको कई ऐसी जानकारियां प्राप्त होती हैं जिनसे आप अभी तक वंचित थे | ब्लॉगिंग के दौरान आप जितनी अधिक जानकारियां लोगों तक पहुंचाएंगे आप उतने ही ज्यादा अपने क्षेत्र में सफल होते चले जायेंगे |

आपने क्या सीखा ?

आज के आर्टिकल में आपने Long Term Blogging Success tips से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की और हमें उम्मीद है कि उपरोक्त जानकारी आपको पसंद आई होगी और अब इस आर्टिकल को पढने के बाद आपने यह decide तो कर ही लिया होगा कि आपको Long Term Blogging करनी चाहिए या short term blogging करनी चाहिए |

यदि आप सच में अपने काम के प्रति बफादार रह सकते हैं और आपने मन में यह सोच लिया है कि यदि मुझे इस पर थोडा समय लग भी जाए तो भी मैं इसे निरन्तर करता रहूँगा तो आप Long Term Blogging कर सकते हैं और यकीन मानिये यदि आप Long Term Blogging कर पाते हैं तो वह समय दूर नहीं होगा जब आप आसमान की बुलंदियों पर होंगे | आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे ज्यादा से ज्यदा लोगों तक शेयर कीजिये ताकि अन्य लोग भी blogging के प्रति अपना मन बना सकें और सही फैसला ले सकें |आर्टिकल शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

सफल लोग ये 4 लाइन कभी नहीं बोलते –

लोग क्या कहेंगे 
मुझसे नहीं होगा
मेरा मूड नहीं है 
मेरी तो किस्मत ही खराब है 

[su_divider style=”double”]

Previous articleRahim Ke Dohe >> रहीम दास के प्रसिद्ध दोहे उनके अर्थ सहित
Next articleShare Market Kya Hai जानिए प्रत्येक महत्वपूर्ण जानकारी (Guide in Hindi)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here