Free Keyword Finder Tools for Blogging [Top 3]

438

यदि आपने blogging की दुनिया में कदम रखा है तो आप Free Keyword Finder tools for blogging अवश्य खोज रहे होंगे क्योंकि बिना keyword खोजे काम करना यहाँ पर ठीक वैसा ही है जैसे हवा में तीर चलाना | यदि आप यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो अब आपकी खोज समाप्त हो सकती है क्योंकि इस आर्टिकल में हम top 3 Free Keyword Finder Tools से सम्बंधित जानकारी देने जा रहे हैं जिनका प्रयोग करके आप अपनी blogging journey को आसान बना सकते हैं |

इस आर्टिकल में जिन तीन Free Tools का जिक्र किया जाएगा वे सभी tools उनके users के रिव्यु तथा स्वमं के अनुभव के आधार पर चयनित किये गए हैं, यदि आप भी blogging को अपना career बनाकर इसमें काम करना चाहते हैं तो इनका प्रयोग अवश्य करें क्योंकि ये सभी tools काफी मददगार साबित होंगे और आप विस्तारपूर्वक इनसे सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

Keyword Finder Tools क्या हैं ?

Blogging के दौरान कई आर्टिकल्स लिखे जाते है जिनमे तरह-तरह के keywords का प्रयोग किया जाता है ताकि users आपकी वेबसाइट तक पहुँच सकें या हम यह कह सकते हैं कि user किसी भी query को search करता है तो वह गूगल पर अपनी query से सम्बंधित एक keyword लिखता है और किसी ब्लॉगर ने उस particular keyword पर काम किया होता है तो गूगल  query के solution के तौर पर उसी ब्लॉगरकी website को दिखाता है |

उदाहरण के तौर पर हम इसी आर्टिकल को देख सकते हैं जो आप पढ़ रहे हैं, इस आर्टिकल में मुख्य keyword “Free Keyword Finder Tools” है, इसका मतलब यह है कि यदि कोई user ऐसा कोई tool खोज रहा है जो keyword खोजता हो और वह free हो तो वह गूगल पर Free Keyword Finder Tools लिखेगा और गूगल SEO (Search Engine optimization) के आधार पर एक वेबसाइट top पर दिखायेगा जिसका content सबसे बढ़िया होगा और साथ ही साथ हजारों search result भी दिखायेगा जिसमें से user अपनी query के अनुसार solution खोज सकता है |

Free Keyword Finder Tools के क्या फायदे हैं ?

जैसा कि Keyword Finder Tools ब्लॉगिंग के क्षेत्र में वरदान साबित हुए हैं जिनकी मदद से आप एक high level की ब्लॉगिंग करके और अपनी वेबसाइट में best keywords का प्रयोग करके लाखों करोड़ों में traffic ला सकते हैं जिसका सीधा प्रभाव आपके revenue पर पड़ता है और आप अच्छी खासी earning करते हैं | यहाँ पर हम free keyword finder tools के कुछ अन्य फायदे भी बताने वाले हैं जिनको जानकर आप भी keyword finder tools का प्रयोग करने लगेंगे |

Market में कई Keyword Finder tools हैं जिनका उपयोग ब्लॉगर कर रहे हैं जिनमें से कुछ paid तथा कुछ free हैं, यदि आपकी ब्लॉगिंग journey आरंभिक है तो आपको paid tools लेने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आरंभिक समय के लिए Free Keyword Finder Tools पर्याप्त हैं जिनके हम फायदे बताने वाले हैं |

  1. आरंभिक समय में आप ज्यादा आर्टिकल नहीं लिख सकते तथा आपको अधिक keywords की आवश्यकता नहीं होती है इसलिए आप free tools का प्रयोग कर सकते हैं
  2. Free Keyword finder tools प्रतिदिन limit के साथ आपको keywords खोजने में मदद करते हैं जो आरंभिक समय के लिए पर्याप्त है
  3. Keyword Finder Tools का प्रयोग करके आप अपनी website में अच्छे अच्छे आर्टिकल्स लिख सकते हैं जिनकी संभावनाएं गूगल में रैंक करने की ज्यादा होती हैं
  4. इस तरह के tools का उपयोग करके आप Search Volume, CPC, CPM, Keyword Difficulty जैसी मुख्य जानकारियों का पता लगा सकते हैं
  5. इस तरह के tools में कई अन्य तथा सम्बंधित जानकारियां जैसे domain rating, website का health score, backlinks, organic traffic, organic keywords, referring domain का भी आसानी से पता लगाया जा सकता है और in जानकारियों के आधार पर website को optimize किया जा सकता है

यह भी जानिये :  Domain क्या है तथा domain name search कैसे करें ?

Top 3 Keyword Finder Tools for Blogging [Free]

यहाँ हम बात करने जा रहे हैं 3 ऐसे keyword finder tools के बारे में जो कि paid हैं और साथ ही साथ free service भी provide कराते हैं, paid tools में आपको ज्यादा features मिलते है किन्तु आरंभिक समय में उन सभी features की इतनी ज्यादा आवश्यकता नहीं पड़ती है इसलिए आप इन सभी tools की free service की और जा सकते हैं जो कि उन सभी bloggers के लिए पर्याप्त हैं जिन्होंने अभी अभी blogging start की है |

यह भी जानिये : Blogging kya hai & how to start blogging in Hindi

Top 3 Keyword Finder Tools – 

  1. ahrefs
  2. Semrush
  3. Ubersuggest

ahrefs

यह एक all in one SEO toolset है जिसमें आपको Site audit, Site Explorer, Keyword Explorer, Content Explorer तथा Rank Trakker की सुविधा मिलती है, उपरोक्त सभी ahrefs के main tools हैं | इस tool के सभी features का use करने के लिए आपको यह खरीदना पड़ता है किन्तु यदि आप इसके basic features का प्रयोग करना चाहते हैं तो आप free version का use कर सकते हैं जो कि उन सभी bloggers के लिए पर्याप्त होगा जिन्होंने अपनी blogging journey को अभी-अभी start किया है |

ahrefs

यदि आप ahrefs के keyword explorer का use करके keywords find करना चाहते हैं तो आपको इसका paid version लेने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह tool आपको keyword find करने के लिए daily limit देता है जो कि किसी भी ब्लॉगर के लिए पर्याप्त होगी |

Ahrefs एक Software Company है जो online SEO tools बनाती है और marketing professionals के लिए free educational material भी develope करती है | Ahrefs के founder और CEO Dmitry Gerasimenko ने जब अपना पहला document search engine बनाया था तब वे महज 15 वर्ष के थे |

Semrush

Semrush का उपयोग भी आप free keyword finder tools के रूप में कर सकते हैं तथा इसमें आप कई नए नए keywords खोजकर अपने blogs में इस्तेमाल कर सकते हैं | वैसे तो यह एक paid tool है किन्तु आप इसका free version का use करके कई keywords find कर सकते हैं |

semrush

Semrush को 13 वर्षों का working experience है और यह 143 countries में अपनी service provide कराता है जिससे लगभग 7 मिलियन users पहले से ही जुड़े हुए हैं |

इस tool में आप free sign up करके इसके keyword explorer का प्रयोग करके आप बेहतर से बेहतर keywords खोज सकते हैं और अपने आर्टिकल को uniqe बनाकर उसे publish कर सकते हैं | यह tool आपके on page seo तथा off page seo में भी काफी मदद करता है |

Ubersuggest

Ubersuggest को NEILPATEL के नाम से भी खोजा जाता है और यह एक SEO tool है जिसकी मदद से आप अपनी website को optimize कर सकते हैं और साथ ही साथ अपने आर्टिकल्स के लिए best keywords खोज सकते हैं | जैसा कि प्रत्येक tool का एक paid version है और वह tool साथ ही साथ free version भी provide कराता है |

ubersuggest

यदि आप मात्र keyword research के लिए tool का use करना चाहते हैं तो आप Ubersuggest के free version के साथ जा सकते हैं यह best keywords को खोजने के लिए पर्याप्त रहेगा | यहाँ पर भी आप कई देशों को target करके वहां से सम्बंधित keywords खोजकर उन पर आर्टिकल लिख सकते हैं |

यह tool आपको यह भी बताता है कि जिस particular keyword को आप खोज रहे हैं उसका search volume कितना है तथा उस keyword पर आपको कितना CPC मिल सकता है |

 

Previous articleTop 4/ Best Application for Cryptocurrency in India
Next articleTop 5 Movies of Hollywood – समय निकालकर एक बार जरूर देखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here