Domain kya hai तथा Domain Name Search कैसे करें ?

464

Domain kya hai यह जानना हर उस मनुष्य के लिए जरूरी है जो blogging क्षेत्र में काम कर रहा है यह blogging में अपना career बनाने की सोच रहा है | यदि आप इस क्षेत्र में नए हैं तो पहले यह जानिये कि blogging क्या है और इसे कैसे start कर सकते हैं ? इस आर्टिकल में हम बताने जा रहे हैं कि Domain kya hai और एक बढ़िया सा Domain Name Search कैसे करें, यदि आप वास्तव में blogging करना चाहते हैं तो एक बढ़िया Domain लेने में यह आर्टिकल आपकी काफी मदद कर सकता है |

उपरोक्त सभी जानकारियों के साथ अन्य कई जानकारियां हम इस आर्टिकल में देने वाले हैं, आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें और अपने startup के लिए एक बढ़िया domain लें जो आपके online business को आसमान की बुलंदियों तक पहुंचा सके |

Domain क्यों जरूरी है तथा इसकी क्या भूमिका है ?

जैसे किसी दूकान या मकान की पहचान के लिए उसे एक नाम दिया जाता है ठीक वैसे ही किसी website को उसकी पहचान देने के लिए domain का प्रयोग किया जाता है जिसे domain name कहा जाता है | यह कहना बिल्कुल सही रहेगा कि किसी website को उसकी पहचान देने के लिए domain जरूरी है और उसको 24 घंटे online रखने के लिए hosting की जरूरत पड़ती है (Choose Best WordPress Hosting in 2023)

हम आपको बता दें की किसी भी website का real address वैसा नहीं होता है जैसा हम देखते हैं दरअसल यह एक numeric form में होता है जिसे IP address कहा जाता है जो कि 192.168.1.30 इस तरह का दिखता है | अलग-अलग website के लिए अलग-अलग IP address (Internet Protocol Address) को याद रख पाना किसी भी user के लिए बहुत कठिन होगा इसलिए इसे एक domain name के रूप में दिखाया जाता है |

Domain name को याद रखना वेहद आसान होता है क्योंकि ब्लॉगर इसका चयन यह देखते हुए करता है ताकि यह प्रत्येक user को आसानी से याद हो जाए ताकि वह बापस उसकी website में आ सके |

Domain Kya Hai (What is Domain Name in Hindi)

Domain एक web address होता है जिसकी मदद से किसी भी website को पहचाना जाता है और इन्टरनेट की दुनिया में उसे आसानी से खोजा जा सकता है | मान लीजिए कि एक website है Explanation in हिन्दी जिसमें प्रत्येक प्रकार की जानकारी को हिन्दी भाषा में दिया जाता है और इसका web address explanationinhindi.com है | यहाँ पर explanationinhindi.com एक domain है जो इस website की पहचान है और खुद में एक बहुत बड़ा brand है |

Domain Name जितना ज्यादा छोटा होगा याद करने में उतना ही आसान होगा जिससे ज्यादा user आपके domain को याद रख पायेंगे | जब कोई user वेबसाइट को visit करता है और उसे content अच्छा लगता है तो वह चाहता है कि वह अपनी next information भी इसी website से ले जिसके लिए उसे डोमेन को याद करना होता है | यदि domain name छोटा और आसान होगा तो वह user को याद रह पायेगा, जिससे user पुनः आपकी website पर आएगा |

यह तो आप जानते ही होंगे कि google क्या है ? Google का domain name google.co.in है जो बहुत छोटा तथा आसान है, कोई भी user इसे आसानी से याद रख सकता है |

Domain Name Search कैसे करें ?

एक अच्छा domain लेने के लिए हर किसी को थोड़ी मेहनत करनी होती है जिसके लिए थोडा समय देकर अपनी website के आधार पर domain name search करना होता है, तब जाकर आप एक अच्छा domain पा सकेंगे | यूं तो domain purchase करने के लिए कई websites जैसे domainindia.org , namecheap.com , domains.google इत्यादि websites हैं किन्तु मै आपको suggest करना चाहूँगा कि यदि आप domain search कर रहे हैं तो GoDaddy.com पर search करें क्योंकि यह काफी भरोसेमंद website है |

Domain Name Search

GoDaddy में Domain Name Search कैसे करें ?

  • GoDaddy कि ऑफिसियल वेबसाइट in.godaddy.com पर जाएँ
  • Find your perfect domain की जगह वह domain लिखें जो आपने सोचा है और Search पर click करें
  • यदि वह domain किसी अन्य user के द्वारा नहीं लिया गया होगा तो आप उसे purchase कर सकते हैं और यदि उस domain को किसी ने ले लिया होगा तो already taken दिखायेगा
  • इस स्थिति में आपको कोई और domain name सोचकर search करना होगा
  • यह आपको तब तक search करना है जब तक आप अपने पसंद का domain ना खोज लें

 

आज के आर्टिकल में आपने सीखा कि domain kya hai, क्यों जरूरी है और एक अच्छा domain कहाँ search करें, यदि यह जानकारी आपके काम ई हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें | शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

Previous articleAccelerated Mobile Pages (AMP) क्या है तथा AMP Test कैसे करें ?
Next articleLIC Kanyadan Policy क्या है ? जानिये इससे कैसे होगा आपकी बिटिया का भविष्य Secure

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here