LIC Kanyadan Policy क्या है ? जानिये इससे कैसे होगा आपकी बिटिया का भविष्य Secure

533

LIC Kanyadan Policy भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा उठाया गया एक सराहनीय कदम है जिसमें भारत में पैदा होने वाली सभी बेटियों के भविष्य को secure करने की पहल है | यदि आपके घर भी एक बेटी ने जन्म लिया है तो आपने भी कभी ना कभी अपने जीवन में कुछ अच्छे कर्म किये होंगे तभी आपके घर एक लक्ष्मी ने जन्म लिया है |

अब आपको भी एक अच्छे माता पिता का फर्ज निभाते हुए बेटी के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए और LIC Kanyadan Policy में invest कर अपनी बेटी के भविष्य को secure कर लेना चाहिए | आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपनी बिटिया का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं |

LIC Kanyadan Policy (एलआईसी कन्यादान पालिसी) क्या है ?

LIC Kanyadan Policy भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा चलायी गयी एक योजना है जिसे भारत में पैदा होने वाली हर उस बिटिया के भविष्य को देखते हुए आरम्भ किया गया है जिसकी एक ना एक दिन सादी होनी होती है | इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक दिन 121 रूपए जमा करके 25 वर्षों के बाद बेटी के विवाह के लिए 27 लाख रूपए LIC द्वारा दिया जाएगा |

LIC kanyadan policy की समयावधि 25 वर्ष है किन्तु आपको 22 वर्षों तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होता है | इसमें एक सुविधा यह है कि LIC Kanyadan Policy को अपनी सुविधानुसार 13 साल से 25 साल तक के लिए ले सकते हैं |

यह सुविधा आपको आपकी बेटी की आयु के अनुसार मिलती है जैसे इस policy के लिए न्यूनतम आयु 1 वर्ष है | प्रीमियम को आप अपनी सुविधा के अनुसार जैसे प्रतिदिन, मासिक, 3 माह में, 6 माह में या फिर वार्षिक भी जमा कर सकते हैं |

यदि आप LIC Kanyadan Policy का  121 रूपए प्रतिदिन वाला प्लान लेते हैं ?

यदि आप 121 रूपए प्रतिदिन वाला प्लान 25 वर्षों के लिए लेते हैं तब आपको 9,71,630 रूपए का भुगतान कर policy पूरी होने पर बेटी के विवाह के लिए 27 लाख रूपए दिया जाता है | अब आप आंकड़ों से जानेंगे कि 27 लाख रूपए पाने के लिए आपको कितने रूपए का भुगतान करना होता है | इस प्लान का सबसे मुख्य पार्ट यह है कि  प्लान 25 वर्षों के लिए है किन्तु आपको मात्र 22 वर्षों तक ही भुगतान करना होता है |

121 रूपए * 365 दिन = 44,165 रूपए (वार्षिक)

44,165 रूपए/वर्ष *22 वर्ष = 9,71,630 रूपए

यदि आप इसके अलावा कोई अन्य प्लान लेते हैं तो आप इसकी गणना स्वमं कर सकते हैं, जैसे यदि आप कोई भी प्लान ले रहे हैं तो आपको इस प्रकार गणना करनी है कि जितने वर्षों का प्लान है आपको भुगतान उससे 3 वर्ष कम करना है | मान लीजिये आप 15 वर्षों के लिए प्लान ले रहे हैं तो आपको भुगतान केवल 12 वर्षों तक ही करना है |

एलआईसी कन्यादान पालिसी के लाभ (LIC Kanyadan Policy Benefits in Hindi)

  • यदि बाद में पालिसी के नियम व शर्तें पसंद नहीं आते हैं तो कभी भी policy से बहार निकला जा सकता है
  • यदि आप प्रीमियम सालाना या तिमाही भरते हैं तो 30 दिन का ग्रेस पीरियड मिलता है और इस ग्रेस पीरियड में किसी भी प्रकार की लेटफीस नहीं ली जाती है
  • मासिक प्रीमियम भरने पर भी 15 दिन का ग्रेस पीरियड मिलता है
  • इस policy में पालिसी का सरेंडर करने का भी प्रावधान है किन्तु सरेंडर करने के लिए 3 साल तक का भुगतान करना होता है
  • प्रत्येक वर्ष LIC द्वारा घोषित bonus का लाभ भी मिलता है
  • प्रीमियम को आप अपनी सुविधानुसार रोज, मासिक, 3 महीने में, 6 महीने में तथा वार्षिक भी जमा करा सकते हैं
  • इस पालिसी में किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना होता है या यह कहा जा सकता है कि यह पालिसी पूर्ण रूप से कर मुक्त है

बीमाधारक की मृत्यु हो जाने की स्थिति में

  • बीमाधारक की यदि मृत्यु हो जाती है तो LIC द्वारा रूपए 5 लाख का भुगतान किया जाएगा
  • मृत्यु के बाद परिवार कोई कोई भी प्रीमियम नहीं भरना होगा
  • परिवार को प्रत्येक वर्ष 1 लाख रूपए दिया जाएगा
  • यदि बीमाधारक की मृत्यु एक्सीडेंट में होती है तो LIC द्वारा रूपए 10 लाख दिए जायेंगे
  • पालिसी की समय सीमा पूरी होने पर नॉमिनी को policy के प्लान के अनुसार सम्पूर्ण राशि दी जायेगी

LIC कन्यादान पालिसी के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. हस्ताक्षर किया हुआ रजिस्ट्रेशन फॉर्म
  2. आधार कार्ड
  3. पहचान पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. जन्म प्रमाण पत्र
  6. स्थाई पता प्रमाण पत्र
  7. पासपोर्ट साइज़ फोटो

एलआईसी कन्यादान पालिसी 2022 के लिए आवेदन कैसे करें ?

यदि आपके घर में भी 2022 में घर की लक्ष्मी यानि एक बिटिया ने जन्म लिया है तो यह वेहद ही ख़ुशी की बात है, अब आप अपनी बिटिया के भविष्य को secure करने के लिए LIC Kanyadan Policy 2022 के लिए आवेदन कर रहे हैं तो इसके लिए आपको नजदीकी LIC ऑफिस जाना होगा | वहां जाकर आप सम्बंधित फॉर्म भरकर तथा दस्तावेजों को जमा करके इस policy में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं |

इस policy में आवेदन करने के लिए आप किसी भी LIC Agent की मदद ले सकते हैं वह agent आपको इस पालिसी से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी भी दे देगा और रजिस्ट्रेशन करने में आपकी मदद भी कर देगा |

कन्यादान पालिसी से सम्बंधित अन्य जानकारी

  • आवेदक की न्यूनतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए
  • बेटी की न्यूनतम उम्र 1 वर्ष होनी चाहिए
  • LIC Kanyadan Policy के लिए आवेदन बेटी के अभिवावक द्वारा किया जा सकता है
  • इस policy का मुख्य उद्देश्य इस दुनिया में नयी-नयी जन्मी बेटी को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाना है
  • इस policy के अन्तर्गत यदि policy धारक ने नियमित रूप से 3 वर्षों तक सभी प्रीमियम का भुगतान समय से किया है तो वह इस policy के आधार पर ऋण भी प्राप्त कर सकता है

उम्मीद करते हैं कि LIC Kanyadan policy से सम्बंधित उपरोक्त जानकारी आपको पसंद आई होगी और आशा करते हैं कि यदि आपके घर एक कन्या ने जन्म लिया है तो आप इस policy का लाभ अवश्य उठाएंगे और अपनी बेटी के भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने का प्रयास अवश्य करेंगे |

यदि आपको उपरोक्त जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हर वो इंसान अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित कर पाए जिसके घर एक कन्या ने जन्म लिया है | आर्टिकल को शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

Previous articleDomain kya hai तथा Domain Name Search कैसे करें ?
Next articleनए राशन कार्ड हेतु आवेदन कैसे करें ? [ Ration Card online Uttarakhand ]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here