विधवा पेंशन कैसे चेक करें/Vidhwa Pension Status – Genuine Process

577

विधवा पेंशन कैसे चेक करें ? यदि आप यह लेख पढ़ रहे हैं तो इसका मतलब यह है कि आपने अपने किसी अजीज को खोया है और किसी भी औरत के लिए उसके जीते जी उसके पति की मृत्यु हो जाना बड़े ही दुर्भाग्य की बात है | जिस किसी स्त्री के पति या फिर हमसफ़र की मृत्यु किसी कारणवश हो जाये तो उस स्त्री को विधवा कहा जाता है और यह शब्द ऐसा है कि कोई भी स्त्री अपने समूर्ण जीवन में यह शव्द नहीं सुनना चाहती है | स्त्री तो एक ऐसी देवी है जो अपने पति परमेश्वर की लम्बी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत भी रखती है |

किन्तु दुर्भाग्यवश यदि किसी स्त्री के पति की मृत्यु हो भी जाती है तो सरकार के द्वारा उस स्त्री को विधवा पेंशन के रूप में (widow pension scheme) उस स्त्री के जीवन यापन हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |

यह भी जानिये :- विधवा पेंशन योजना (Vidhwa Pension Yojana) क्या है और आवेदन कैसे करें ?

विधवा पेंशन पोर्टल

विधवा महिलाओं के लिए भारत सरकार द्वारा विधवा पेंशन पोर्टल बनाये गए हैं जिनमे पंजीकरण से लेकर पेंशन आने तक की स्थिति का विवरण जांचा जा सकता है | यह पोर्टल आवेदिकाओं के लिए काफी मददगार साबित हुए हैं और विधवा पेंशन पोर्टल प्रत्येक राज्य द्वारा चलाये गए हैं | जिस राज्य में आप रहते हैं उस राज्य का पोर्टल खोलने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये |

S.No State Name Official Website Link
1 Andhra Pradesh Click Here
2 Arunachal Pradesh Click Here
3 Assam Click Here
4 Bihar Click Here
5 Chhattisgarh Click Here
6 Chandigarh Click Here
7 Delhi Click Here
8 Gujarat Click Here
9 Jharkhand Click Here
10 Kerala Click Here
11 Karnataka Click Here
12 Madhya Pradesh Click Here
13 Maharashtra Click Here
14 Odisha Click Here
15 Punjab Click Here
16 Rajasthan Click Here
17 Sikkim Click Here
18 Tamil Nadu Click Here
19 Uttarakhand Click Here
20 Uttar Pradesh Click Here

विधवा पेंशन कैसे चेक करें ? (vidhwa pension status)

जैसा कि बताया गया है कि स्टेट वाइज आप विधवा पेंशन को चेक कर सकते हैं तो उदाहरण के लिए हम उत्तर प्रदेश को ही ले लेते हैं | उत्तर प्रदेश के विधवा पेंशन पोर्टल में जाकर हम आपको बताएँगे कि विधवा पेंशन कैसे चेक करें ?

up widow pension (https://sspy-up.gov.in/)

  • उत्तर प्रदेश में विधवा पेंशन चेक करने के लिए राज्य के विधवा पेंशन पोर्टल (लिंक) पर जाना होगा |
  • पोर्टल में जाकर निराश्रित महिला पेंशन में क्लिक करें

विधवा-पेंशन-कैसे-चेक-करें

  • निराश्रित महिला पेंशन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नयी window खुल जायेगी जिसमें अलग अलग वर्षों की पेंशनर सूचि दी गयी है | आप जिस वर्ष की सूचि देखना चाहते हैं उस वर्ष पर क्लिक कर दें, आपके सामने एक नयी window और खुल जायेगी |

यह भी पढ़ें : पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट- 9 अगस्त को जारी होगी लिस्ट, कैसे जांचे अपना नाम ?

निराश्रित-महिला-पेंशन

  • उदाहरण के लिए हमने पेंशनर सूचि 2020-21 वाले लिंक पर क्लिक किया है | इस सूचि पर क्लिक करते ही जो window खुली है उसमें जनपद के आधार पर सूचि जारी की गयी है | आप अपना जनपद चुनें और उस पर क्लिक कर दें |

vidhwa-pension-status

  • जनपद वार सारांश के बाद अपने जनपद पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नयी window खुलेगी जिसमें आपको नयी सूचि ग्राम पंचायत वार सारांश देखने को मिलेगी | इस तरह आप विधवा पेंशन सूचि को देख सकते हैं |

यदि आप विधवा पेंशन के लिए पंजीकरण करवाना चाहते हैं तो भी आप इसी ओफिसिअल वेबसाइट का प्रयोग कर सकते हैं |

महिला कल्याण विभाग, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन हेतु आवेदन-पत्र भरे

महिला-पेंशन-हेतु-आवेदन-पत्र-कैसे-भरे

विधवा पेंशन योजना UP 2022 के लिए दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड ,मतदाता पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • Residence Proof (Domicile)

निराश्रित-महिला-पेंशन-योजना-पात्रता

यह भी पढ़ें : पीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें ? 9 अगस्त के बाद आएगा किसान के खाते में पैसा

Conclusion

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त जानकारी (विधवा पेंशन कैसे चेक करें ?)आपको पसनद आई होगी, हमारा अपने पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हमारी अधिक माता बहनों को इस सरकारी योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा मिल पाए | टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, बायोग्राफी, अमेजिंग फैक्ट्स तथा how to Queries जानने के लिए आपकी अपनी वेबसाइट http://explanationinhindi.com/ को visit करें, इस वेबसाइट में उपरोक्त विषयों से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी को  हिन्दी भाषा में देने का प्रयास किया जाता है |

Previous articleपीएम किसान सम्मान निधि योजना का पैसा कैसे चेक करें ? 9 अगस्त के बाद आएगा किसान के खाते में पैसा
Next articleMumbiker Nikhil : मुंबईकर निखिल एक ऐसा नाम जिसे भारत का बच्चा बच्चा जानता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here