Accelerated Mobile Pages (AMP) क्या है तथा AMP Test कैसे करें ?

434

Accelerated Mobile Pages यह एक ऐसा term है जिसके बारे में प्रत्येक उस मनुष्य को जानकारी होनी चाहिए जो blogging कर रहे हैं या blogging करने की सोच रहे हैं क्योंकि यह term आपकी blogging और उससे होने वाली online earning को next level पर पहुंचा सकता है | Accelerated Mobile Pages का short form AMP है और इसे Google AMP से भी search किया जा सकता है |

यदि आप जानना चाहते हैं कि Google AMP क्या है तो यह आर्टिकल आपके लिए खास होने वाला है और इस आर्टिकल में हम यह भी बताएँगे कि इसके क्या फायदे तथा नुकसान है और साथ ही साथ यह भी बताया जाएगा कि आप AMP test कैसे करें | यदि आप इससे सम्बंधित तथा रोचक जानकारियाँ प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

Google AMP क्या है (What is Google AMP in Hindi) ?

यह तो आपने जान ही लिया होगा कि AMP का फुल फॉर्म Accelerated Mobile Pages होता है और इससे यह भी idea लगा चेके होंगे कि इस term का मोबाइल में क्या role होने वाला है | यह एक Open- Source Framework होता है जिसकी मदद से किसी भी web page को mobile friendly pages में बदल दिया जाता है | ताकि किसी भी mobile user को वह जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाए जो कि एक web page में दी गयी है |

यह एक ऐसा टूल या एप्लीकेशन है जो एक web page को mobile page में बदलता है और page की speed को भी बढाता है | जैसे कि एक web page में हर प्रकार का content जैसे pdf, वीडियो, text और भिन्न भिन्न प्रकार की coding होती है जिससे एक web page काफी heavy हो सकता है जो कि mobile में खुलने में दिक्कत कर सकता है | यदि देखते हुए Google AMP को introduce किया गया था और यह काफी सफल  भी रहा |

Accelerated Mobile Pages (AMP) के फायदे तथा नुकसान

जैसा कि सभी जानते ही हैं कि टेक्नोलॉजी के कई फायदे होते हैं और उसके कई नुकसान भी होते हैं और AMP टेक्नोलॉजी का ही एक हिस्सा है तो यहाँ पर भी Accelerated Mobile pages के कई फायदे भी हैं और कई नुस्कान भी, तो आज हम इसी के फायदे और नुकसान के बारे में जानेंगे |

AMP के फायदे (AMP Advantages in Hindi)

  • यदि कोई वेबसाइट AMP enabled website है तो उस website का loading time बहुत कम होता है और यह एक user को बहुत ही कम समय पर ज्यादा इनफार्मेशन देती है और user बार बार उसी website पर आना पसंद करता है
  • यदि किसी website की speed अन्य वेबसाइटो से ज्यादा है तो Google उसे preference देता है और use गूगल में जल्दी रैंक कराता है
  • AMP वेबसाइट की performance को increase करता है जिससे website में traffic ज्यादा आता है और ब्लॉगर की online earning ज्यादा होने की संभावना होती है

Adsense Account kya hai or India mein online paise kaise kamaye ?

AMP के नुकसान (AMP Disadvantages in Hindi)

  • यदि आप अपनी website में AMP का प्रयोग कर रहे हैं तो वेबसाइट कि analytics के ऊपर ख़राब प्रभाव पड़ सकता है
  • यदि आपकी website में वीडियो content है तो आप AMP का प्रयोग ना करें क्योंकि इससे वीडियो के load होने की speed काफी कम हो जाती है और जब website के वीडियोज समय से नहीं खुलते हैं तो user परेसान होकर आपकी  website छोड़ देता है जिससे काफी negative impact पड़ता है
  • AMP का प्रयोग basically website की speed को बढ़ाने के लिए किया जाता है और speed बढ़ भी जाती है लेकिन इससे आपकी online earning कम हो जाती है | website की speed यदि ज्यादा तेज हो तो उसमें ads की frequency काफी कम हो जाती है जिसका सीधा प्रभाव आपके revenue पर पड़ता है
  • यदि आप e-commerce वेबसाइट run करा रहे हैं तो AMP का प्रयोग ना करें क्योंकि AMP आपकी website का पूरा डाटा कभी show नहीं होने देगा, इसका मुख्य कारण यह है कि e commerce में high definition pictures का बहुत ज्यादा role है और AMP heavy files को load नहीं होने देता है

Accelerated Mobile Pages को Website में कैसे enable करें ?

यदि आपकी वेबसाइट WordPress based है तो आप Accelerated Mobile Pages को अपनी वेबसाइट में आसानी से enable कर सकते हैं क्योंकि WordPress में कई plugins है जो use किये जाते हैं और उन्ही में से एक plugin है जो वेबसाइट में AMP को enable करता है, आज उसी का use करके हम आपको बताएँगे कि Website में AMP कैसे enable करें |

  • WordPress login करें
  • Plugins पर जाएँ
  • Add New plugin पर click करें
  • AMP search करें और reviews के आधार पर best plugin को install कर लें
  • Plugin को activate कर आप अपनी website को AMP के लिए enable कर सकते हैं

कैसे करें AMP Testing ?

यदि आप जानना चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट AMP enabled है या नहीं तो इसके लिए आपको एक छोटा सा AMP Test करना होगा जो कि बहुत आसान है | इस test को करने के लिए गूगल की ही ऑफिसियल वेबसाइट search.google.com/test/amp पर जाएँ जहाँ आप AMP test को आसानी से कर सकते हैं | इस webpage में आपको अपनी website का URL या फिर किसी particular page का URL डालना होता है जिसे आप check करना चाहते हैं |

यदि आप AMP Testing से सम्बंधित Complete Guide पढना चाहते हैं तो नीचे दिए गए link पर क्लिक कर आप पूरी guide पढ़ सकते हैं

How to Test your AMP Pages : The Complete Guide

आज के इस आर्टिकल में आपने सीखा कि Accelerated Mobile Pages (AMP) क्या है तथा इसके क्या फायदे और क्या नुकसान हैं, आप अपनी website के लिए AMP Test कैसे कर सकते हैं इत्यादि | यदि आपको हमारी यह जानकारी पसन्द आई हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, इसे शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

Previous articleKeyword Stuffing क्या है, क्या इससे Google को बेवकूफ बनाया जा सकता है ?
Next articleDomain kya hai तथा Domain Name Search कैसे करें ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here