Top 4/ Best Application for Cryptocurrency in India

373

Top 4/ Best Application for Cryptocurrency in India :-

Cryptocurrency एक तरह की digital currency है या फिर इसे virtual currency कहा जा सकता है जिसका प्रयोग ठीक वैसे ही किया जा सकता है जैसे real money का किया जाता है किन्तु यह money physical रूप में उपलब्ध नहीं होती है | इसका उपयोग किसी सामान को खरीदने या फिर किसी सर्विस को enroll करने में ठीक वैसे ही किया जा सकता है जैसे physical money का प्रयोग debit/credit card की सहायता से किया जाता है |

आपने Bitcoin का नाम तो जरूर सुना ही होगा, यह एक cryptocurrency हैं और आज के समय में इसकी बहुत ज्यादा value है जिस बजह से प्रत्येक मनुष्य अपने पास bitcoin रखना चाहता है |

अन्य देशों में cryptocurrency का प्रयोग काफी पहले से किया जा रहा है किन्तु अब भारत में भी इसका उपयोग किया जाने लागा है और भारतीय cryptocurrency पर invest करने में जोर शोर से हिस्सा ले रहे हैं | जैसा आपने देखा ही होगा कि विश्व भर में कई देश है और प्रत्येक देश की अपनी एक currency है लेकिन cryptocurrency वह unique currency है जिसका उपयोग विश्व के किसी भी देश में किया जा सकता है |

इस आर्टिकल में हम अपने readers को बताने वाले हैं कि cryptocurrency क्या है, कितने प्रकार की हो सकती है तथा आप  cryptocurrency लेने के लिए किन-किन एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं (Best Application for Cryptocurrency in India), यदि आप भी cryptocurrency से सम्बंधित हर प्रकार की जानकारी रखने की इच्छा रखते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

Cryptocurrency क्या है (What is Cryptocurrency in Hindi) ?

Cryptocurrency वह digital asset है जिसका उपयोग कोई भी सामान या सर्विस खरीदने के लिए किया जा सकता है और यह एक digital currency है इसलिए इसका लेन देन इन्टरनेट के माध्यम से होता है | पूरी दुनिया की बात की जाए तो लगभग 1000 से भी ज्यादा cryptocurrency हैं जिन्हें प्रयोग में लाया जा रहा है लेकिन भारत में इसका उपयोग कम होने की बजह से अभी भारतीयों को cryptocurrency से सम्बंधित अधिक जानकारी नहीं है |

यदि cryptocurrency की बात हो रही हो तो सबसे पहले Bitcoin का ख्याल ही मन में आता है क्योंकि सबसे पहले Bitcoin को ही introduce किया गया था और सबसे ज्यादा इसी का प्रयोग किया गया | भारत के अलावा अन्य देशों में यह आरम्भ से ही प्रयोग में लाया जा रहा है किन्तु अब भारत में भी इसका चलन दिख रहा है और भारतीय भी bitcoin और अन्य cryptocurrency को लेने में interest दिखा रहे हैं |

यह भी जानिए : What is Affiliate Marketing in Hindi और क्या इससे पैसे कमाए जा सकते हैं ?

Top 4/ Best Application for Cryptocurrency in India

भारत में रहकर cryptocurrency में निवेश करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरुरत होगी और हम आपको जानकारी देने वाले हैं 4 ऐसे एप्लीकेशन के बारे में जो आपके cryptocurrency के निवेश को वेहद आसान बना देंगे | इन सभी एप्लीकेशन को best इनके reviews के आधार पर कहा जा रहा है (Best Application for Cryptocurrency in India)

  1. WazirX App India
  2. CoinSwich Kuber
  3. ZebPay
  4. Binance App India

WazirX App India

Cryptocurrency को exchange करने के लिए WazirX भारत का trusted प्लेटफार्म (website/application) है जहाँ से आप कभी भी कहीं से भी Bitcoin एवं अन्य cryptocurrency को exchange करा सकते हैं | बेहद ही आसान interface होने के कारण यह website खुद को अन्य से अलग बनाती है और साथ ही साथ इनका security system लाजबाब है जिसकी बजह से इनके users के सारे exchange सुरक्षित हैं |

यहाँ पर आपको सुविधा मिलती है Super Fast KYC की और यह प्लेटफार्म एक समय में ही लाखों transections संभाल सकता है, यही कारण है कि यह अन्य platforms से अलग और बेहतर है | WazirX एप्लीकेशन को आप Google Play Store, Apple Store से download कर सकते हैं, यदि आप laptop/Pc में इसका प्रयोग करना चाहते हैं तो direct link द्वारा आप इसे download कर सकते हैं |

CoinSwitch Kuber

यह भी एक trusted प्लेटफार्म है जहाँ पर cryptocurrency को invest तथा exchange किया जा सकता है तथा इनका मानना है कि क्रिप्टो करेंसी में invest करना इतना आसान होना चाहिए जितना कि food order करना | इसी को ध्यान में रखते हुए CoinSwitch का interface बहुत ही आसान बनाया गया है ताकि प्रत्येक यूजर यहाँ पर आसानी से cryptocurrency में invest कर सको और use exchange बिना किसी problem के करवा सके |

coinswitch kuber

CoinSwitch Kuber में आप 100 रूपए मात्र से भी ट्रेडिंग start कर सकते हैं और मात्र 1 click से आप 80 से ज्यादा cryptocurrency को खरीद और बेच सकते हैं | 1 करोड़ भारतीय इस प्लेटफार्म पर भरोसा करते हुए इस पर ट्रेडिंग कर रहे हैं तथा cryptocurrency खरीद और बेच रहे हैं |

Get Application Link 

ZebPay

Best Application for Cryptocurrency in India की list में इस एप्यलीकेशन को सर्हवप्रथम रखा गया है क्योंकि एक fastest- growing प्लेटफार्म हैं जहाँ पर आप cryptocurrency की ट्रेडिंग कर सकते हैं एवं bitcoin के साथ साथ अन्य प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी को भी exchange करवा सकते हैं | ZebPay ने खुद को तो grow किया ही है साथ ही साथ इसके users ने भी काफी grow किया है | ZebPay का headquarter सिंगापुर में है  और यह 2014 से cryptocurrency पर काम कर रहा है जिसके पास लगभग 5 मिलियन users है और लगभग 10 बिलियन का transection हुआ है |

zebpay

ZebPay का मानना है कि यह India की most loved Bitcoin की दुकान है और यदि आप इस पर register होते हैं और ट्रेडिंग start करते हैं तब आपको 100 रूपए का cashback दिया जायेगा, आपका पहला ट्रेडिंग amount 500 रूपए या फिर उस से ज्यादा होना चाहिए | Cashback के लिए आपको promocode ZEBPAY100  का प्रयोग करना होगा |

Download ZebPay Application for Android 

Download ZebPay Application for iPhone

Binance App India

यदि बात की जाए trading volume की तो यह दुनिया का सबसे बड़ा exchange प्लेटफार्म है जहाँ पर 2.0 बिलियन प्रतिदिन का volume है और साथ ही साथ यह उपलब्ध करता है एक बहुत ही बेहतरीन user interface के साथ mobile application जिसका प्रयोग आप ट्रेडिंग करने के लिए कभी भी कहीं भी कर सकते हैं |

binance

Binance Application India में कई ऐसे features जो इस एप्लीकेशन को अन्य ट्रेडिंग एप्लीकेशन से अलग बनाते हैं, जैसे इस एप्लीकेशन में payment method में UPI तथा  Paytm का भी प्रयोग कर सकते हैं किसी भी digital currency को खरीदने में process को आसान बना देती हैं |

Download Link (Binance App)

आपने इस आर्टिकल में जाना कि Cryptocurrency क्या है और भारत में क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग करने तथा exchange करने के लिए best एप्लीकेशन कौन-कौन से हैं (Best Application for Cryptocurrency in India), उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त आर्टिकल आपको पसंद आया होगा | हम आपको यह बता दें कि ऊपर जितने भी एप्लीकेशन को list किया गया हैं वे सभी बेहतरीन एप्लीकेशन हैं , आप कोई भी एक चुनकर ट्रेडिंग आरम्भ कर सकते हैं |

[su_divider]

 

 

 

Previous articleTop 11 High Income YouTube Channel Ideas 2022 जो आपको कर देंगे मालामाल
Next articleFree Keyword Finder Tools for Blogging [Top 3]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here