WhatsApp Kya Hai ? – Interesting Case study in 1 Article

544

दोस्तों WhatsApp Kya Hai यह तो आप भलिभांति जानते ही होंगे लेकिन फिर भी आप इस लेख को पढने के लिए आये हैं इसका मतलब यह है कि आप व्हाट्सएप्प के सम्बंधित अन्य कई प्रकार की जानकारियां भी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए useful हों और इस लेख को लिखने का मुख्य मकसद भी यही है कि हम आपको व्हाट्सएप्प से सम्बंधित छोटी से लेकर बड़ी प्रत्येक जानकारी आप तक पहुंचा सकें |

आज का समय ऐसा है जब आप चारों ओर से टेक्नोलॉजी से घिरे हुए हैं इसलिए यह कहना बिल्कुल उचित है कि आप तकनीक की दुनिया में जीवन यापन कर रहे हैं जिसकी वजह से कभी लगता है कि हमारा जीवन काफी आसान हो गया है तो कभी लगता है कि तकनीकी दुनिया प्रत्येक मानव के लिए अभिशाप बन चुकी है | इसी तकनीकी दुनिया में व्हाट्सएप्प का भी जन्म हुआ है जिसके बारे में आज हम विस्तार में जानने वाले हैं |

यदि संक्षिप्त रूप में बताया जाए तो WhatsApp एक मोबाइल एप्लीकेशन या Social Media Platform है जिसकी मदद से इसका user अपने दोस्तों और सगे सम्बन्धियों के साथ जुड़ा हुआ है और वह जब भी चाहे उनसे बात कर सकता है और वीडियो कॉल के माध्यम से देख भी सकता है | इस बेहतरीन feature के अलावा भी इसमें कई अन्य सारे features हैं जिसके बारे में हम इसी लेख में विस्तार में जानेंगे |

WhatsApp in hindi

व्हाट्सएप्प के कई user ऐसे हैं जो इस एप्लीकेशन का प्रयोग तो करते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में पूर्ण जानकारी नहीं होती है जिसकी वजह से वे व्हाट्सएप्प के सम्पूर्ण features को इस्तेमाल करने से वंचित रह जाते हैं | यदि आप भी विस्तार पूर्वक जानना चाहते हैं कि WhatsApp Kya Hai और इसमें क्या क्या features हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें |

यह भी जानिये :- gb Whatsapp Latest Version 2022- भूलकर भी ना करें इसे डाउनलोड करने की गलती

WhatsApp Kya Hai / व्हाट्सएप्प क्या है ?

WhatsApp एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे android और IOS दोनों तरह के users के लिए बनाया गया है और इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी कहा जा सकता है क्योंकि यहाँ पर आप अपनी social life एक दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं | यहाँ पर आपको text message, video message, Audio Call, Video call करने की सुविधा मिलती है और साथ ही साथ आप WhatsApp के माध्यम से कोई भी डॉक्यूमेंट attach करके भेज सकते हैं | यदि बात की जाए इसके ख़ास feature की तो आप इसके माध्यम से अपनी location एवं live location भी शेयर कर सकते हैं |

what is whatsapp in hindi

WhatsApp का कोई specific फुल फॉर्म तो नहीं है लेकिन इसे WhatsApp Messenger के नाम से जाना जाता है | WhatsApp की शुरुआत वर्ष 2009 में इसके संस्थापक (Founder) जेन कौम (Jan Koum) और ब्रायन एक्टन (Brian Acton) के द्वारा की गयी थी लेकिन वर्तमान में WhatsApp के मालिक मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) हैं क्योंकि इन्होने WhatsApp को 19 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया था |

भारत में यह मोबाइल एप्लीकेशन वर्ष 2011 के अंत में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक यह सभी का लोकप्रिय बन चुका है और भारत की अधिकतर जनसंख्या इसका इस्तेमाल करती है | पहले किसी को मैसेज करने के लिए अलग से रिचार्ज किया जाता था किन्तु जब से WhatsApp आया है लोगों ने मैसेज के लिए रिचार्ज करवाना ही बंद कर दिया है क्योंकि अब मैसेज करने के लिए WhatsApp का प्रयोग किया जाने लगा है और यह बिल्कुल मुफ्त है | इसमें आप अनगिनत मैसेज बिल्कुल free में किसी भी whatsapp user को बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं |

व्हाट्सएप्प के features (WhatsApp Kya Hai & WhatsApp Ki Puri Jankari In Hindi)

मैसेज के साथ साथ WhatsApp के कई अन्य features भी हैं जिनका इस्तेमाल करके आप Audio Call और Video Call भी कर सकते हैं, कोई भी डाक्यूमेंट्स शेयर कर सकते हैं, अपनी location send कर सकते हैं, अपने WhatsApp को Customize कर सकते हैं, अपनी पूरी चैट का backup बना कर रख सकते हैं |

Call and Video Chats

जैसा कि आप सभी यह तो जानते ही हैं कि WhatsApp का इस्तेमाल मैसेज करने के लिए किया जाता है इसलिए इसे WhatsApp Messenger के नाम से भी जाना जाता है लेकिन इसके साथ ही WhatsApp का Call and Video Chats वाला feature इसे unique बना देता है जिसके माध्यम से इसके user किसी भी WhatsApp user को free में call कर सकते हैं और Video call के माध्यम से एक दूसरे को देखकर भी आपस में बात कर सकते हैं |

video chat on whatsapp

Customization

WhatsApp में आपको Customization का भी विकल्प मिल जाता है जहाँ पर आप भिन्न – भिन्न Notification Sounds को अपने हिसाब से set कर सकते हैं, अपनी WhatsApp की chat screen में अपने अनुसार कोई भी wallpaper customize करके set कर सकते हैं | यदि Customization की बात की जाए तो हम आपको बताना चाहते हैं कि आप WhatsApp में Dark Mode का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जो कि आपकी आँखों को तेज रोशनी से बचाता है |

Privacy 

WhatsApp की सबसे बड़ी ख़ासियत यह है कि इसमें End-To-End Encryption इस्तेमाल होता है जिसका मतलब यह होता है कि जब दो लोग जो आपस में बात कर रहे हैं तो उनके बीच होने वाली बातचीत उनके अलावा किसी तीसरे को पता नहीं लगती है और WhatsApp का यह feature इस प्लेटफार्म को सुरक्षित बनाता है |

privacy on whatsapp

Backup Data or Delete WhatsApp

WhatsApp पर हम अपने सभी Messages को सुरक्षित रख सकते है और किसी पुरानी Chat को वापस भी पा सकते है | इसके लिए WhatsApp हमें Backup की Facility देता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी WhatsApp की सभी Chats को सुरक्षित रख रकते हैं और यदि कोई ऐसी स्थिति आती है जब आपका WhatsApp डिलीट हो जाता है या आपका फ़ोन खराब होने की स्थिति में आप अपना मोबाइल बदलते हैं तो WhatsApp install करने पर backup को restore करने का विकल्प आपको मिल जाता है जिसे restore करके आप अपनी नयी डिवाइस में भी अपने पुराने मैसेज पा सकते हैं |

backup

Payments

हाल ही में WhatsApp की features list में एक नया और बेहतरीन feature जुड़ चुका है जो कि Payments है और इस feature का इस्तेमाल करके आप बड़ी ही आसानी से किसी भी WhatsApp user को जिसने इस feature के माध्यम से बैंक अकाउंट को add किया है money transfer कर सकते हैं | यह विकल्प आपको WhatsApp में 3 dot पर click करने के बाद दिखाई देता है जहाँ से आप इसे Setup कर सकते हैं |

whatsapp payments

WhatsApp Messenger Download Link – Click Here 

Conclusion [ WhatsApp Kya Hai]

इस लेख में आपने जाना कि WhatsApp Kya Hai और इसके क्या क्या features हैं और उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी WhatsApp in Hindi पसंद आई होगी | यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को शेयर अवश्य करें ताकि अन्य WhatsApp users तक यह लेख पहुँच सके |

Previous articlePMKSY Online Apply || प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एप्लीकेशन कैसे भरें – Complete Guide
Next articleMeri Pehchaan Portal Launched By: meripehchaan.gov.in – Very Unique Portal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here