PMKSY Online Apply || प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एप्लीकेशन कैसे भरें – Complete Guide

426

PMKSY Online Apply Step by Step Process in Hindi 

यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि हमारा देश भारत एक कृषि प्रधान देश है और अधिकतर देशवासी किसान हैं, लेकिन यह बात भी सच है कि कृषि प्रधान देश होने के साथ साथ हमारे देश में सिंचाई की समस्या बहुत ज्यादा है और सिंचाई की अधिक समस्या होने के कारण किसान यहाँ पर खेती करने में असमर्थ हैं और यदि खेती करते भी हैं तो पानी की समस्या होने के कारण उन्हें बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है |

सिंचाई की इस समस्या को दूर करने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत की गई है | PMKSY Scheme के तहत किसानों को सिंचाई के लिए उपकरणों पर सब्सिडी प्रदान कराई जाती है और साथ ही साथ कृषि क्षेत्र में उपयोग होने वाले सभी यंत्रों पर भी सब्सिडी देने की व्यवस्था की गई हैं |

आज के इस लेख में PMKSY Scheme से जुड़ी संपूर्ण जानकारियों को देने का प्रयास किया जायेगा, यदि आप भी एक किसान हैं तो आप यह लेख अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख को पढ़कर आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और यह जान पाएंगे कि PMKSY Online Apply कैसे करें ?

यह भी जानिए : PM Kisan Nidhi Yojna 2022 क्या है और कैसे होगा PM Kisan ekyc ?

PMKSY – Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana Highlights

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना

योजना का नाम  प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना || PMKSY Scheme
योजना किसके द्वारा शुरू की गई प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
योजना कब शुरू हुई  2015
योजना के लाभार्थी कौन होंगे  देश के किसान
योजना का लाभ कृषि सिंचाई के क्षेत्र में हर प्रकार से लाभ उपलब्ध कराना तथा कृषि उपकरण पर सब्सिडी देना
योजना का उद्देश्य देश के प्रत्येक किसान के खेत में पानी पहुँच सके ताकि किसान को सिंचाई की समस्या ना हो

|| हर खेत को पानी ||

ऑफिसियल वेबसाइट pmksy.gov.in

पीएम कृषि सिंचाई स्कीम ऑनलाइन आवेदन कैसे करें / प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एप्लीकेशन कैसे भरें (PMKSY Online Apply)

पीएम कृषि सिंचाई स्कीम ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको PMKSY Scheme से सम्बंधित राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट को visit करना होगा और इसका मतलब यह है कि आप जिस राज्य के भी निवासी हैं आपको उसी राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर आवेदन करना होता है क्योंकि इस योजना का लाभ सम्पूर्ण देश के किसान उठा सकते हैं और सरकार ने प्रत्येक राज्य को किसानों के आवेदन प्राप्त करने का आदेश दिया है |

  • आवेदक किसान को सबसे पहले PM कृषि सिंचाई योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmksy.gov.in पर विजिट करना होगा
  • यहाँ पोर्टल पर आपको सिंचाई योजना से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की गई होगी, जिसे पढ़कर आप आवेदन फॉर्म भर सकते हैं
  • आवेदक को योजना में आवेदन करने के लिए अपने राज्य के कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करवाना होगा, जिसमे वह योजना का फॉर्म प्राप्त कर आवेदन कर सकेंगे साथ ही अपने आवेदन फॉर्म को संबंधित कार्यालय में जाकर जमा कर सकते हैं

PMKSY Guidelines English
PMKSY Guidelines Hindi

Official Websites (State Wise) – Important Links

  1. उत्तराखंड – PMKSY Scheme Uttarakhand
  2. उत्तर प्रदेश – PMKSY Scheme Uttar Pradesh
  3. राजस्थान – PMKSY Scheme Rajasthan
  4. महाराष्ट्र – PMKSY Scheme Maharashtra
  5. हरियाणा – PMKSY Scheme Haryana
  6. नागालैंड – PMKSY Scheme Nagaland
  7. मणिपुर – PMKSY Scheme Manipur
  8. पश्चिम बंगाल – PMKSY Scheme West Bengal
  9. तेलंगाना – PMKSY Scheme Telangana
  10. असम – PMKSY Scheme Asam
  11. त्रिपुरा – PMKSY Scheme Tripura
  12. मध्य प्रदेश – PMKSY Scheme MP
  13. गुजरात – PMKSY Scheme Gujrat
  14. तमिल नाडु – PMKSY Scheme Tamil Nadu
  15. सिक्किम – PMKSY Scheme Sikkim
  16. आंध्र प्रदेश – PMKSY Scheme Andhra Pradesh
  17. पंजाब- PMKSY Scheme Punjab 
  18. कर्नाटक – PMKSY Scheme Karnataka
  19. मेघालय – PMKSY Scheme Meghalaya
  20. गोवा – PMKSY Scheme Goa
  21. मिजोरम – PMKSY Scheme Mizoram
  22. अरुणाचल प्रदेश – PMKSY Scheme Arunanchal Pradesh
  23. हिमांचल प्रदेश – PMKSY Scheme Himanchal Pradesh 
  24. केरल – PMKSY Scheme Kerala 
  25. बिहार- PMKSY Scheme Bihar
  26. झारखंड- PMKSY Scheme Jharkhand
  27. उडीसा – PMKSY Scheme Odisha
  28. छत्तीसगढ़ – PMKSY Scheme Chhattisgarh 

PMKSY Scheme Benefits

➡️ पानी की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत की गई है जिससे सिंचाई करने में किसानों को सुविधा मिलेगी और जिसकी मदद से फसल में विकास देखने को मिलेगा 

➡️ भारत की जो भूमि कृषि योग्य है वहां तक सरकार इस योजना के माध्यम से पानी की पहुंच को उपलब्ध कराएगी 

➡️ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ देश के उन सभी किसानों को मिलेगा जिनके पास खुद की खेती योग्य भूमि हैं तथा जल संसाधन भी उपलब्ध हैं

➡️ Pradhanmantri krishi sinchayee Yojana से कृषि क्षेत्र में विकास होगा जिससे उत्पादकता में वृद्धि देखने को मिलेगी और परिणाम स्वरूप देश की अर्थव्यवस्था भी ऊपर जाएगी 

➡️ PMKSY Scheme के तहत केंद्र सरकार के द्वारा 75% तक अनुदान दिया जाएगा बाकी बचे 25% किसानों को अपनी ओर से खर्च करने होंगे 

➡️ इस योजना के तहत नए कृषि उपकरणों के इस्तेमाल पर ज्यादा जोर दिया जाएगा जिससे पानी की बचत 40 से 50 फ़ीसदी पुराने उपकरणों की अपेक्षा में हो पाएगी 

पीएम कृषि सिंचाई योजना की पात्रता

➡️ इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास कृषि योग्य स्वयं की भूमि होनी चाहिए 

➡️ PMKSY Scheme के लिए देश के किसी भी राज्य के पात्र किसान आवेदन कर सकते हैं 

➡️ Pradhanmantri krishi sinchayee Yojana के तहत सेल्फ हेल्प ग्रुप, ट्रस्ट, सहकारी समिति, इंकॉरपोरेट कंपनियां इत्यादि के कृषक के समूह को सदस्य और अन्य पात्रता प्राप्त संस्थानों के सदस्य को भी लाभ उपलब्ध कराया जाएगा 

➡️ पीएम कृषि सिंचाई स्कीम के तहत उन किसानों को भी लाभ दिया जाएगा जो न्यूनतम 7 वर्षों से लीज एग्रीमेंट के तहत उस भूमि पर खेती करता हो, इसका मतलब यह है कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग से भी किसानों की पात्रता सुनिश्चित की जा सकती 

पीएम कृषि सिंचाई योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

➡️ आधार कार्ड
➡️ पहचान पत्र
➡️ किसानों के जमीन के दस्तावेज
➡️ जमीन का जमाबंदी
➡️ एलपीसी सर्टिफिकेट की आवश्यकता
➡️ बैंक अकाउंट पासबुक
➡️ पासपोर्ट साइज फोटो
➡️ मोबाइल नंबर

PMKSY Toll Free Number

यदि आपको प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का लाभ लेना है और इससे सम्बंधित आप किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या फिर सम्बंधित कोई शिकायत करना चाहते हैं तो आप नीचे बताये गए नंबरों या email के जरिए सम्बंधित ऑफिसियल से contact कर सकते हैं |

Secretary
Shri. Sanjay Agarwal
Ministry of Agriculture & Farmers Welfare,
Department of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare,
Krishi Bhawan, New Delhi-110001
E-mail ID :secy-agri[at]nic[dot]in

Joint Secretary
Shri. AMITABH GAUTAM
Ministry of Agriculture & Farmers Welfare,
Department of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare,
Room No. 350,Krishi Bhawan, New Delhi-110001
Phone : 011-23382454,23382357
Extn No : 4146
E-mail ID :amitabh[dot]gautam[at]gov[dot]in

Director(RFS)
Pankaj Tyagi,
Ministry of Agriculture & Farmers Welfare,
Department of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare, Room No. 216,
Krishi Bhawan, New Delhi-110001
Phone/Fax :011-23389714
E-mail ID :pankaj.tyagi99[at]gov[dot]in
Extn No : 4829

Deputy Commissioner (RFS)
B.V.N. Rao
Ministry of Agriculture & Farmers Welfare,
Department of Agriculture, Cooperation & Farmers Welfare, Room No. 385-A,
Krishi Bhawan, New Delhi-110001
Phone/Fax :011-23381809
Extn No : 4685
E-mail ID :bvn[dot]rao[at]nic[dot]in

FAQ’s [PMKSY Online Apply]

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना क्या है ?

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना केंद्र सरकार के द्वारा देश के किसानो के हित के लिए आरम्भ की गयी बहुउद्देशीय योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य देश के प्रत्येक किसान की खेती योग्य भूमि तक पानी को पहुँचाना है ताकि पानी की कमी की वजह से किसी भी किसान को उसकी खेती में नुकसान ना हो और इस योजना का लाभार्थी प्रत्येक वह किसान होगा जो अपनी भूमि पर खेती करता हो |

पीएम कृषि सिंचाई योजना का लाभ किसको मिलेगा ?

पीएम कृषि सिंचाई योजना का लाभ देश के हर एक किसान को मिलेगा जो अपनी निजी भूमि पर खेती करता हो, साथ ही साथ इस योजना का लाभ उन किसानो को भी मिलेगा जो लीज एग्रीमेंट के तहत 7 वर्षों से उस भूमि पर खेती कर रहे हैं |

कृषि सिंचाई योजना के तहत किसानों को कैसे लाभ दिया जाता है ?

कृषि सिंचाई योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा किसानों को कृषि यंत्र की खरीद पर सब्सिडी, कृषि सिंचाई में उपयोग होने वाले यंत्र की खरीद पर सब्सिडी तथा अगर राज्य के भीतर की कंपनी द्वारा बनाए गए कृषि यंत्र की खरीद की जाती है तो अधिक 10% की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है |

कृषि सिंचाई योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है ?

आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, जमीन के दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो, कुछ निजी जानकारी के साथ बैंक अकाउंट पासबुक इत्यादि देने की आवश्यकता पड़ती है |

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए आवेदन कैसे करें (PMKSY Online Apply) ?

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए आवेदन आप अपने राज्य सरकार के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं | 

अन्य सरकारी योजनाएं – 

Previous articleZIP File क्या है और कैसे बनाएं – Genuine & Quick Guide by Expert
Next articleWhatsApp Kya Hai ? – Interesting Case study in 1 Article

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here