gb Whatsapp Latest Version 2022- भूलकर भी ना करें इसे डाउनलोड करने की गलती

549

Highlight : gb Whatsapp Latest Version 2022 – इसे डाउनलोड करें या ना करें ?

Whatsapp के बारे में तो आज के समय में बच्चा बच्चा जानता है और उसका प्रयोग भी करता है, यह एक सोशल मीडिया प्लेटफोर्म है जिसका प्रयोग मेसेंजर के रूप में किया जाता है | इसकी सहायता से दुनिया के एक कोने में बैठकर दूसरे कोने तक कुछ ही सेकेंडों में मैसेज भेजा जा सकता है | टेक्नोलॉजी के चलते इस दौर में इस तरह के कई एप्लीकेशन बनाये जा चुके हैं | आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं whatsapp के third party application के बारे में, जिसे gb Whatsapp के नाम से लांच किया गया है |

इस आर्टिकल में हम अपने पाठकों को बताएँगे कि gb Whatsapp Latest Version 2022 का प्रयोग हमें करना चाहिए या नहीं | यदि आप इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं तो इस आर्टिकल को अन्त तक जरूर पढ़ें |

यह भी जानिये :- WhatsApp Kya Hai ? – Interesting Case study in 1 Article

क्यों ना करें gb Whatsapp का प्रयोग

जैसा कि हमने ऊपर बताया है कि यह एक third party app है और इसे whatsapp की ओर से ऑफिसियली लांच नहीं किया गया है इसलिए इस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है | कई लोगों के द्वारा रिसर्च करने के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया है कि जब इसे डाउनलोड किया जाता है तो वह आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स के लिए परमिशन मांग लेता है तथा उसके बाद वह आपकी डिटेल्स का गलत इस्तेमाल भी कर सकता है |

gb whatsapp

यह भी कहा जा रहा है कि यह थर्ड पार्टी एप्लीकेशन अपने कस्टमर्स की सारी डिटेल्स कलेक्ट कर रहा है जिसका इस्तेमाल गलत तरीकों से भी किया जा सकता है | यदि आप इसका प्रयोग फिर भी करना चाहते हैं तो आप एक ऐसे मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका प्रयोग आप अपने और दूसरे मुख्य कार्यों जैसे बैंकिंग, पर्सनल डेटा सुरक्षित रखने इत्यादि में ना करते हों |

gb Whatsapp Latest Version  2022 (gb Whatsapp download  2022)

यह दिखने में बिल्कुल whatsapp का एडवांस version दिखता है और इसमें कई नए नए फीचर्स जोड़े गए हैं जो यूजर्स को अपने ओर आकर्षित कर रहे हैं , यही कारण है कि इसे तेजी से डाउनलोड किया जा रहा है | इस आर्टिकल के जरिये हम अपने पाठकों को सूचित करना चाहते हैं कि इस थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से सावधान रहें और इसे डाउनलोड करने से पहले इसके बारे में जानकारियां इकठ्ठा कर लें |

gb Whatsapp Latest Version  2022

यदि आप इसे google play store में search कर रहे हैं तो यह एप्लीकेशन आपको वहां नहीं मिलेगा क्योंकि play store भरोसेमंद एप्लीकेशन को ही प्रमोट करता है | इस application को बाहरी कड़ियों द्वारा डाउनलोड किया जा रहा है |

GB Whatsapp apk

gb Whatsapp Latest Version  2022 के प्रयोग से क्या होगा नुकसान

यदि आप यह एप्लीकेशन अपने मोबाइल में प्रयोग करते हैं तो इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आपको अपने ओरिजनल whatsapp से हाथ धोना पड़ सकता है | जी हाँ यह whatsapp का क्लोनिंग एप है तो इसकी आशंका जताई जा रही है कि यह third party application आपके ओरिजनल whatsapp को ब्लॉक कर सकता है |

कई साइबर एक्सपर्ट्स ने gb Whatsapp Latest Version 2022 का प्रयोग खतरनाक बताया है और इससे सावधान रहने की सलाह दी है |

mParivahan App क्या है और एमपरिवाहन एप्प को किसके द्वारा विकसित किया गया है ?

PhonePay App kaise download kare or ise kaise use karte hain ?

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त आर्टिकल gb Whatsapp Latest Version 2022 आपको पसन्द आया होगा और यह जानकारी आपके काम आई होगी, यदि आप चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस third party application से बचें तो इस आर्टिकल को शेयर करें |

टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, बायोग्राफी, अमेजिंग फैक्ट्स तथा how to queries इत्यादि से सम्बंधित सभी जानकारियों के लिए हमसे जुड़ें और explanation in हिन्दी को visit करें |

Previous articleMonetary Policy – मौद्रिक नीति क्या है in hindi तथा प्रयोग में लाये जाने वाले उपकरण
Next articleई आधार डाउनलोड कैसे करें ? { Unique Identification Card }

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here