Digilocker क्या है और Digilocker App कैसे इस्तेमाल करें ?

460

Digilocker एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन जहाँ पर आप अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की डिजिटल कॉपी को सुरक्षित रख सकते हैं और मांगे जाने पर आप अपने डाक्यूमेंट्स की digital कॉपी को दिखा सकते हैं | लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि इस एप्लीकेशन द्वारा दिखाए गए डाक्यूमेंट्स मान्य होंगे या नहीं, तो इसका सीधा जबाब यह है कि आईटी अधिनियम, 2000 के अनुसार डिजीलॉकर द्वारा जारी किये गए सभी दस्तावेज मूल दस्तावेजों के आधार पर जारी किये जाते हैं” इसीलिए Digilocker में उपलब्ध सभी डाक्यूमेंट्स मान्य होते हैं |

यदि आप भी अपने जरूरी दस्तावेजों को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको भी यह एप्लीकेशन इस्तमाल करना चाहिए लेकिन इसे इस्तमाल करने से पहले आपको इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारियां जैसे Digilocker क्या है, Digilocker App कैसे इस्तेमाल करते हैं, इस एप्लीकेशन में आप कौन कौन से डाक्यूमेंट्स सुरक्षित रख सकते हैं इत्यादि होनी चाहिए और हम इस लेख में उपरोक्त सभी जानकारियां देने वाले हैं |

इस एप्लीकेशन को इस मकसद से तैयार किया गया है कि देश में डिजिटल क्रांति को बढ़ावा मिल सके लेकिन सच बात तो यह है कि अभी तक इस useful application के बारे में ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं है इसलिए हम चाहते हैं कि इस लेख के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा देश नागरिकों को इस एप्लीकेशन का पता चल सके और ज्यादा से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर डिजिटल क्रांति की इस लहर में अपना योगदान दे सकें |

डिजीलॉकर क्या है (What is Digilocker in Hindi) ?

डिजीलॉकर (Digilocker) जिसे डिजिटल लॉकर भी कहा जाता है एक virtual locker है जहाँ पर आप अपने जरूरी दस्तावेजों जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, RC, पैन कार्ड, मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र इत्यादि कि डिजिटल कॉपी को सुरक्षित रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर दस्तावेजों की हार्ड कॉपी ना होने की स्थिति में इन सभी डिजिटल कॉपियों का प्रयोग कर सकते हैं |

digilocker

इस वर्चुअल लॉकर को डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के मकसद से लॉन्च किया गया था ताकि इसका प्रत्येक user अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी को सुरक्षित रख सके और use हार्ड कॉपी लेकर घूमने की आवश्यकता ना पड़े |

DigiLocker एक cloud based प्लेटफार्म है जो कि काफी secure है और इसमें upload किये गए सभी डाक्यूमेंट्स को पहले verify किया जाता है तब इसमें upload किया जाता है और यहाँ उपस्थित सभी डिजिटल डाक्यूमेंट्स original physical documents के आधार पर upload किये जाते हैं इसलिए ये सभी legal होते हैं |

यह भी जानिये :- mParivahan App क्या है ?

DigiLocker कैसे Install करें (Installation Process of DigiLocker in Hindi)

DigiLocker को अपनी डिवाइस में install करना बहुत ही आसान है क्योंकि यह बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाता है, यदि आप भी इस useful mobile application को अपनी डिवाइस में install करना चाहते हैं तो नीचे बताई गयी process को follow करके बड़ी ही आसानी से इसे install कर सकते हैं |

  • इस एप्लीकेशन को install करने के लिए सर्वप्रथम अपने मोबाइल में Google Play Store को open कीजिये और वहां पर DigiLocker लिखकर search कर लीजिये
  • Search करते ही आपके सामने DigiLocker दिखाई देगा जहाँ पर आपको install बटन पर click करके इसे install कर लेना है

how to install digilocker

  • इस प्रक्रिया के दौरान यह एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देता है जिसे पढ़कर आप Next बटन पर click कीजिये
  • अंत में Let’s Go पर click कर दीजिये

let's go digilocker

  • अब आपको Get Started पर click करना है

DigiLocker पर Account कैसे बनाएं ?

how to create account on digilocker

  • इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इस पर एक अकाउंट बनाना होता है जिसके लिए आप Create Account पर click करें
  • पूछी गयी सभी जानकारियां जैसे नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और आधार नंबर भरें
  • 6 डिजिट security pin बनाकर Submit पर click कर दें
  • ऐसा करते ही आपका DigiLocker Account Create हो जायेगा, इसके बाद इसके इस्तेमाल के लिए आपको Sign In करना है

DigiLocker में Sign In कैसे करें ?

DigiLocker में अकाउंट बना लेने के बाद इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको Sign In करना होता है जिसे आप दो तरीकों से Sign In कर सकते हैं –

  1. Mobile/ Aadhar की मदद से Sign In करें 
  2. Username की सहायता से sign in करें 

How to sign in Digilocker

दोनों ही प्रक्रियाएं बड़ी आसान हैं आप किसी भी प्रक्रिया से DigiLocker को Sign In कर सकते हैं, जानते हैं कैसे ?

  • सबसे पहले DigiLocker को open करके Sign In बटन पर click कर लीजिये
  • अब अपना आधार नम्बर या फिर मोबाइल नम्बर टाइप कीजिये
  • 6 डिजिट security pin डालिए जो आपके द्वारा रजिस्ट्रेशन के दौरान बनाया गया होगा
  • Sign In बटन पर click कर दीजिये

DigiLocker में आप कौन-कौन से Documents रख सकते हैं ?

डिजीलॉकर में आप आने सभी जरूरी दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी रख सकते हैं और आपके ये सभी दस्तावेज यहाँ पर हमेशा सुरक्षित रहेंगे और इसकी सबसे ख़ास बात यह है कि यहाँ uploaded सभी दस्तावेज मान्य होते हैं क्योंकि DigiLocker जितने भी डाक्यूमेंट्स issue करता है वे सभी IT ACT 2000 के तहत जारी किये जाते हैं और इन्हें जारी करने के लिए ये आपके physical documents verify करता है |

अब तक डिजीलॉकर 5 बिलियन से भी ज्यादा documents जारी कर चुका है जो इस प्लेटफार्म पर बिल्कुल सुरक्षित हैं |

List of documents जो आप DigiLocker में सुरक्षित रख सकते हैं –

  1. Driving License
  2. Vehicle RC
  3. Pan Card
  4. Voter ID Card
  5. Pollution Certificate
  6. Covid Vaccine Certificate
  7. 10th और 12th की मार्कशीट
  8. Property Papers
  9. अन्य निजी दस्तावेज

डिजीलॉकर के फायदे (Benefits of DigiLocker in Hindi)

  • इसका सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि यहाँ पर आपके दस्तावेजों की डिजिटल कॉपी सुरक्षित है 
  • इस एप्लीकेशन को आप दुनिया के किसी भी कोने से access कर सकते हैं और इस पर upload किये गए आपके डाक्यूमेंट्स को आप कहीं भी देख सकते हैं और दिखा सकते हैं 
  • इसमें uploaded सभी डाक्यूमेंट्स IT ACT 2000 के तहत मान्य होते हैं 
  • यदि इसमें आपके डाक्यूमेंट्स रखे हुए हैं तो आपको अपने physical documents साथ लेकर घूमने की आवश्यकता नहीं है जिससे आपके दस्तावेजों के खोने की सम्भावना भी ख़त्म हो जाती है 
  • आप यहाँ से अपने डिजिटल डाक्यूमेंट्स के links उन्हें शेयर कर सकते हैं जो आपके डाक्यूमेंट्स को देखना चाहते हैं 

DigiLocker बचा सकता है आपको Police द्वारा आपका चालान कटने से, जानिये कैसे ?

जैसा कि उपरोक्त आपको बताया गया है कि आप डिजीलॉकर में अपने वाहन के कागज़ जैसे RC, Pollution Certificate और ड्राइविंग लाइसेंस भी सुरक्षित रख सकते हैं और पुलिस द्वारा की जा रही वाहन चेकिंग कार्यवाही के दौरान आपके पास फिजिकल डाक्यूमेंट्स ना होने की स्थिति में आप इन डिजिटल कॉपी को दिखा सकते हैं |

यदि आपके पास आपके वाहन से सम्बंधित सभी दस्तावेज डिजीलॉकर में उपलब्ध होंगे तो आपका चालान काटने से बाख सकता है लेकिन यह अवश्य ध्यान रखें कि आपको इन दस्तावेजों को दिखाते समय सज्जनता का प्रमाण देना होगा  क्योंकि यदि आप सज्जनता से बात करते हुए इन दस्तावेजों के आधार पर चालान ना करने की मांग करते हैं तो आपका चालान काटने से बाख सकता है |

वहीँ दूसरी ओर यदि आप इसे आधार बनाकर पुलिस से उलझेंगे तो शायद कागजों की वजह से तो आप अपना चालान बचा लें किन्तु MV ACT के तहत इतने rules बनाये गए हैं जो एक आम नागरिक को पता नहीं होते हैं और उसके आधार पर आपका किसी रूल को follow ना करने पर चालान कट जाए |

Conclusion

उपरोक्त लेख को पढ़कर आप अभी तक डिजीलॉकर की महत्ता को तो समझ ही चुके होंगे और यदि आपने अभी तक इसमें अपना अकाउंट create नहीं किया है तो आपको जल्द से जल्द इसमें अपना अकाउंट बना लेना चाहिए जिसके लिए आप ऊपर बताई गयी प्रक्रिया को follow कर सकते हैं |

जैसे ही आप DigiLocker में अपना अकाउंट बना लेते हैं आपको अपने सभी दस्तावेजों को इसमें जारी करवा लेना चाहिए ताकि आपके भी सभी दस्तावेज लम्बे समय के लिए इस प्लेटफार्म पर सुरक्षित रह सकें | यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को शेयर कीजिये ताकि यह जानकारी देश के प्रत्येक नागरिक तक पहुँच सके |

Previous articleयूपी फ्री लैपटॉप योजना 2022 / UP Free Laptop Yojana 2022
Next articleCCC Kya Hai और CCC Certificate कैसे प्राप्त करें ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here