CCC Kya Hai और CCC Certificate कैसे प्राप्त करें ?

515

कंप्यूटर क्या है यह तो वर्तमान समय का बच्चा बच्चा जानता है और कंप्यूटर की महत्ता को भी समझता है लेकिन कंप्यूटर को चलाना भले ही आसान हो किन्तु कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनका ज्ञान सभी को नहीं होता है और जिनके लिए उससे सम्बंधित कोर्स करना बहुत जरूरी होता है | क्या आप जानते हैं कि CCC kya hai और CCC Certificate कैसे प्राप्त किया जा सकता है |

चलिए पहले थोडा संक्षेप में समझ लेते हैं कि CCC Kya hai ? CCC एक कंप्यूटर कोर्स है जिसकी फुल फॉर्म Course on Computer Concepts है और हिंदी भाषा में इसे कंप्यूटर अवधारणा पाठयक्रम के नाम से जाना जाता है | इस कोर्स में आपको basic computer से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी का ज्ञान करवाया जाता है और इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि इस कोर्स के माध्यम से प्रत्येक नागरिक को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी मिल सके |

यह भी जानिये :- MBA (एमबीए) क्या है & MBA full form in Hindi

यह कोर्स आज के समय में इतना जरूरी हो गया है कि बिना CCC Certificate के आप सरकार द्वारा जारी की जाने वाली कई भर्तियों में apply भी नहीं कर सकते हैं क्योंकि वर्तमान समय में कई सरकारी नौकरियां ऐसी है जिनके लिए कंप्यूटर का ज्ञान आवश्यक है और बिना CCC करे आप इन सभी नौकरियों के लिए आवेदन भी नहीं कर सकते हैं |

इसलिए आज के इस लेख में हम यही जानेंगे कि CCC Kya Hai , CCC Course कैसे करें, CCC के लिए आवेदन कैसे करें, CCC Course Full Syllabus in Hindi और CCC Certificate कैसे प्राप्त करें इत्यादि | यदि आप भी उपरोक्त सभी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं और अभी तक आपने CCC Course नहीं किया है और आप सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको यह लेख पूरा अंत तक जरूर पढना चाहिए |

CCC in Hindi

CCC Kya hai (सीसीसी क्या होता है) ?

CCC भिन्न-भिन्न कंप्यूटर कोर्स में से एक सर्टिफिकेशन कोर्स है जिसमें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाती है और उस जानकारी के आधार पर test लिया जाता है और उस test का परिणाम एक सर्टिफिकेट के रूप में दिया जाता है | CCC Computer कोर्स आज के समय का काफी लोकप्रिय सर्टिफिकेशन कोर्स है और देखा जाए तो यह उन सभी के लिए जरूरी भी हो गया है जो सरकारी विभागों में नौकरी करना चाहते हैं क्योंकि आवेदन के दौरान यह सर्टिफिकेट माँगा जाता है और इसके ना होने की स्थिति में आप आवेदन भी नहीं कर सकते हैं |

इस कोर्से को एक सरकारी संस्थान NIELIT (National Institute of Electronics & Information Technology) यानि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय संस्थान द्वारा करवाया जाता है और इन्ही के द्वारा सर्टिफिकेट भी जारी किया जाता है |

यह भी जानिये :- BBA kya hai [BBA Course Details in Hindi] – BBA Full Form in Hindi

NIELIT द्वारा कई संस्थानों को CCC से सम्बंधित प्रशिक्षण देने के लिए चुना गया है और यदि आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी नहीं है तो आप NIELIT द्वारा चुने गए इन संस्थानों से CCC Course कर सकते हैं और यदि आप कंप्यूटर के बारे में जानते हैं और आपको लगता है कि आप सम्बंधित exams पास कर सकते हैं तो आप सीधे भी CCC Certificate के लिए आवेदन कर सकते हैं |

यदि आप किसी संसथान द्वारा CCC कोर्स करते हैं तो उसकी कुल अवधि 80 घंटे होती है जिसमें आपको थ्योरी, टुटोरियल और प्रैक्टिकल के माध्यम से शिक्षा दी जाती है | उपरोक्त 80 घंटों का यदि विभाजन किया जाए तो थ्योरी के लिए 25 घंटों की अवधि तय की गयी है और वहीँ पर टुटोरियल के लिए 5 घंटे एवं प्रैक्टिकल के लिए 50 घंटों की अवधि तय की गयी है |

CCC Course से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ

हम आपको बताना चाहेंगे कि CCC Course Certificate प्राप्त करने के लिए प्रतिमाह परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है और आप किसी भी माह में परीक्षा का हिस्सा बनकर उस परीक्षा को पास करके अपना CCC Certificate प्राप्त कर सकते हैं |

सीसीसी ऑनलाइन टेस्ट इन हिंदी 2022 :

परीक्षा (Month) आवेदन फॉर्म एवं फीस जमा करने की समयावधि  परीक्षा तिथि 
जनवरी 1 नवम्बर- 30 नवम्बर जनवरी 1st शनिवार
फरबरी 1 दिसंबर- 31 दिसंबर फरबरी 1st शनिवार
मार्च 1 जनवरी-31 जनवरी मार्च 1st शनिवार
अप्रैल 1 फरबरी – 28 फरबरी अप्रैल 1st शनिवार
मई 1 मार्च-31 मार्च मई 1st शनिवार
जून 1 अप्रैल – 30 अप्रैल जून 1st शनिवार
जुलाई 1 मई – 31 मई जुलाई 1st शनिवार
अगस्त 1 जून-30 जून अगस्त 1st शनिवार
सितम्बर 1 जुलाई- 31 जुलाई सितम्बर 1st शनिवार
अक्टूबर 1 अगस्त- 31 अगस्त अक्टूबर 1st शनिवार
नबम्बर 1 सितम्बर-30 सितम्बर नवम्बर 1st शनिवार
दिसम्बर 1 अक्टूबर- 31 अक्टूबर दिसंबर 1st शनिवार

सीसीसी कोर्स के फायदे (Advantages of CCC Course in Hindi)

आपने यह तो जान लिया कि CCC Kya Hai लेकिन इसके साथ साथ आपको यह भी पता होना चाहिए कि CCC Course को करने के क्या फायदे हैं और CCC Certification Course से प्राप्त सर्टिफिकेट कहाँ कहाँ काम आ सकता है |

  • CCC करने का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी प्राप्त हो जाती है 
  • कई सरकारी संस्थाएं आवेदन के समय CCC Certificate की मांग करती है और उस दौरान आप बिना किसी दिक्कत के आवेदन कर सकते हैं 
  • कई गैर सरकारी संस्थाएं भी हैं जहाँ पर नौकरी करने के लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक होता है और तब आप इंटरव्यू के दौरान अपना सीसीसी सर्टिफिकेट दिखा सकते हैं 
  • CCC एक मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेशन कोर्स है इसलिए इससे प्राप्त सर्टिफिकेट प्रत्येक सरकारी और गैर सरकारी संस्था में मान्य है 
  • यदि आप CCC Certification Course को कर लेते हैं तो आपको कंप्यूटर का इतना ज्ञान हो जाता है कि आप आसानी से कहीं पर भी कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं 

CCC Course कैसे करें ?

यदि आप CCC Course करना चाहते हैं तो उसके दो माध्यम हैं पहला NIELIT द्वारा Certified किसी Institute में दाखिला लें और सम्बंधित पढाई करें और दूसरा Direct Admission लें | यदि आप Institute में दाखिला लेते हैं तो वहां पर आपको पूरी guidance मिलेगी और साथ ही साथ आपको सम्बंधित विषयों में के बारे में पढाया भी जाएगा और यदि Direct Admission लेते हैं तो आपको Self Study करके इससे सम्बंधित exams पास करने होंगे |

CCC Course kaise karen

Institute में दाखिला लेने पर आपको Admission Fees के साथ साथ tuition fess का भुगतान करना होता है और वहीँ पर आप direct admission लेते हैं तो आपको बस Admission Fees का भुगतान करना होगा |

यह भी जानिये :- What is Computer ? हिन्दी में जानिये सम्पूर्ण जानकारी

CCC Exam Full Details in Hindi (CCC Exam Pattern 2022)

  • CCC Exam साल के प्रत्येक महीने में NIELIT द्वारा आयोजित करवाया जाता है आप किसी भी माह में CCC के लिए आवेदन कर सकते हैं 
  • आपका exam कहाँ होना चाहिए यह आप पर निर्भर करता है क्योंकि आवेदन करते समय आपसे पूछा जाता है कि आप किस शहर में exam देना चाहते हैं 
  • सीसीसी ऑनलाइन टेस्ट प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को होता है और इसका exam का माध्यम ऑनलाइन होता है अर्थात आप अपना admit card डाउनलोड करके उस पर अपना सेंटर देखकर माह के प्रथम शनिवार को online exam दे सकते हैं 
  • इस ऑनलाइन exam में कुल 100 प्रश्न होते हैं जिनके लिए 90 मिनट का समय निर्धारित किया गया है और प्रत्येक प्रश्न का सही जबाब देने पर आपको 1 अंक प्राप्त होता है 
  • गलत उत्तर के लिए Negative Marking नहीं है 
  • उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं 
  • आप जो अंक प्राप्त करते हैं उनके आधार पर आपको ग्रेड दिए जाते हैं जो यह निर्धारित करते हैं कि exams में आपकी परफॉरमेंस कैसी रही है 
  1. 50 % से कम अंक पाने पर – Fail
  2. 50 %- 54 % – Grade D
  3. 55 %- 64 % – Grade C
  4. 65 %- 74 % – Grade B
  5. 75 %- 84 % – Grade A
  6. 85 % से ज्यादा अंक प्राप्त करने पर – S

CCC Ki Fees Kitni Hai (CCC Exam Fees) ?

जब आप CCC का आवेदन कर रहे होते हैं तो आवेदन की प्रक्रिया के दौरान आपको आवेदन फीस भी जमा करनी होती है जो कि RS 500 + GST निर्धारित की गयी है और आप इस फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे इन्टरनेट बैंकिंग, UPI, Credit/ Debit Card इत्यादि द्वारा कर सकते हैं |

यह भी जानिये :- 

  1. इन्टरनेट बैंकिंग क्या है और इन्टरनेट बैंकिंग के क्या फायदे हैं ?
  2. UPI क्या है और UPI ID कैसे बनाएं ?

सीसीसी कंप्यूटर कोर्स सिलेबस

  • कंप्यूटर का परिचय
  • जीयूआई पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम
  • स्प्रेडशीट
  • प्रस्तुति
  • ई-मेल, सोशल नेटवर्किंग और ई गवर्नेंस की जानकारी
  • डिजिटल वित्तीय उपकरण और अनुप्रयोग
  • इंटरनेट और WWW का परिचय
  • भविष्य के कौशल और साइबर सुरक्षा का अवलोकन
  • वर्ड प्रोसेसिंग के तत्व

सिलेबस की विस्तारपूर्वक जानकारी यहाँ प्राप्त कीजिये – CLICK HERE

Conclusion

उपरोक्त लेख CCC Kya Hai और कैसे प्राप्त करें CCC Certificate ? से यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि CCC Certification Course वर्तमान समय में एक महत्वपूर्ण कोर्स है जो आपको कंप्यूटर के basic ज्ञान तो देता ही है साथ ही साथ यदि आप सरकारी exams की तैयारी कर रहे हैं तो वहां के लिए भी यह useful है क्योंकि कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं ऐसी हैं जो आवेदन के समय CCC Certificate मांगती हैं |

यह भी जानिये :- India’s first Computer { क्या होगा इस कंप्यूटर में जो कीमत थी Rs.10 लाख }

उपरोक्त लेख में आपने क्या क्या जाना ?

  1. CCC Kya Hai ?
  2. CCC Certificate कैसे प्राप्त करें ?
  3. CCC Course से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ
  4. CCC Course कैसे करें ?
  5. CCC Exam Pattern 2022 ?
  6. CCC Exam Fees
  7. सीसीसी कंप्यूटर कोर्स सिलेबस

FAQ’s [CCC Kya Hai]

CCC Kya Hai ?

CCC एक Certification Course है जो सम्बंधित एग्जाम उत्तीर्ण करने पर एक सर्टिफिकेट प्रदान करता है जो इस बात कर प्रमाण होता है कि जिसने यह सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है उसे कंप्यूटर की basic जानकारी है | यह सर्टिफिकेशन कोर्स NIELIT (National Institute of Electronics & Information Technology) यानि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी के राष्ट्रीय संस्थान द्वारा करवाया जाता है |

CCC Full Form in Hindi ?

CCC की फुल फॉर्म Course on Computer Concepts है और हिंदी भाषा में इसे कंप्यूटर अवधारणा पाठयक्रम के नाम से जाना जाता है |

CCC Online Test कब होता है ?

National Institute of Electronics & Information Technology (NIELIT) द्वारा CCC Online Test प्रत्येक माह आयोजित करवाया जाता है जिसके लिए आपको पहले से ही आवेदन करना होता है | आप आवेदन कब कर सकते हैं और आवेदन के बाद आपका exam किस माह में होगा इसकी पूरी सूची का उल्लेख पहले ही इस लेख में किया गया है आप उपरोक्त जाकर पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

CCC Online form 2022 कैसे भरें (Hindi Me) ?

  • सबसे पहले NIELIT Student Portal (https://student.nielit.gov.in/) को Visit करें
  • ऑफिसियल वेबसाइट के home page पर दाहिनी ओर Apply Online पर click करें 

CCC Online form 2022

  • IT Literacy Programme के अन्तर्गत CCC (Course on Computer Concepts) का चयन करें 

IT Literacy Programme

  • Step By Step Instructions for Filling CCC Exam Form PDF Guide Open होगा और इसके नीचे Declaration Checkbox दिखाई देगा आपको इस Checkbox पर Tick (Checked) करके “I Agree & Proceed” button पर click करना हैं 

I Agree & Proceed

  • Click करते ही आपके सामने Application Form खुल जाएगा जिसे आपको सावधानीपूर्वक भरना है 
  • पूरा फॉर्म भर लेने के बाद Checkbox पर Tick (Checked) करके Submit बटन पर click करना है 

CCC Online form 2022 application form

  • Final Submission के बाद आपको Payment Options दिखाई देंगे जिनमें से आप Online का चयन करके Online Payment कर सकते हैं 

 

Previous articleDigilocker क्या है और Digilocker App कैसे इस्तेमाल करें ?
Next articleशादी के बाद पत्नी के आधार में एड्रेस चेंज कैसे करें- Genuine Process

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here