UPI Full form in Hindi [What is the full form of UPI] & UPI ID kaise banaye ?

458

UPI Full form in Hindi / UPI Stands for

Unified Payments Interface (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस)

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI) एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से आप किसी भी बैंक खाते के बीच पैसों का लेन देन (money transfer) कर सकते हैं | इसका तात्पर्य यह है कि आप बड़ी ही आसानी से बिना बैंक जाए घर बैठकर ही अपने मोबाइल से UPI की मदद से किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे transfer कर सकते हैं या कहीं पर भी किसी भी प्रकार का भुगतान कर सकते हैं |

इस तकनीक द्वारा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में money transfer करना बेहद ही आसान है क्योंकि यहाँ पर आप मात्र एक QR Code को scan करके अपने खाते से किसी अन्य के खाते में कुछ ही second में भुगतान कर सकते हैं | यदि आप एक स्मार्ट फ़ोन चलते हैं तो आप जानते ही होंगे कि UPI Id kya hai ?

यदि आप नहीं जानते हैं कि UPI Id kya hota hai और यह कैसे काम करता है एवं UPI का क्या मतलब है (UPI Meaning in Hindi), UPI Full form in Hindi तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिये क्योंकि इस आर्टिकल में हम उपरोक्त सभी सवालों के साथ साथ अन्य कई ऐसी जानकारियां भी देने वाले हैं जो एक आम नागरिक के पास होनी चाहिए |

upi kya hota hai

यह भी जानिये : OTP kya hota hai & Why is One Time Password safe ?

डिजिटल क्रांति के बाद बैंकिंग सिस्टम में काफी बदलाव किये गए और online payment को बढ़ावा दिया गया जिसके चलते यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (UPI) को काफी प्रसिद्धि मिली और यह पैसों के लेन देन का मुख्य जरिया बन गया क्योंकि UPI पैसों के लेन देन का वह सुरक्षित तरीका है जिसके माध्यम से आप घर बैठे ही बिना बैंक जाए पैसों को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में transfer कर सकते हैं |

यदि आपको UPI Kya Hai (What Is UPI ID In Hindi) और इसका का उपयोग हम किस प्रकार करते है यह नहीं पता है तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको UPI Id Kya Hota Hai, यूपीआई फुल फॉर्म और UPI Pin Kya Hota Hai इत्यादि जानकारियां प्रदान करने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े।

UPI Full Form in Hindi

UPI Meaning in Hindi या UPI Ka Full Form (UPI Full form) – “Unified Payments Interface” है जिसे हिंदी में “एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस” के नाम से भी जाना जाता है। UPI एक Digital Banking System है जिसके माध्यम से एप्लीकेशन का प्रयोग कर ऑनलाइन पेमेंट या पैसों का ट्रांजेक्शन किया जा सकता है।

UPI Id kya hai ?

UPI Id ka matlab (UPI Means/UPI Id Meaning) “Unified Payments Interface” होता है जिसे हिंदी में “एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस” कहा जाता है और इसे online payment को सरल व सुरक्षित बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के सहयोग से आरम्भ किया गया है | UPI एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसमें प्रत्येक यूजर को एक unique id मिलती है जिसे UPI Id कहा जाता है, जिसका प्रयोग करके वह यूजर सुरक्षित तरीके से अपने बैंक अकाउंट से किसी अन्य के खाते में बड़ी ही आसानी से पैसे ट्रान्सफर कर सकता है |

UPI Id kya hai

डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में UPI एक अहम् भूमिका निभा रहा है और देश का अधिकतर नागरिक UPI का प्रयोग कर अपने काम को आसान एवं अपने transections को सुरक्षित तरीकों से कर रहा है | UPI अपने उपयोगकर्ताओं को सुविधा देता है कि वह एक ही मोबाइल के माध्यम से अपने कई बैंक खातों को link करके उनमें नजर रख सकता है |

यह भी जानिये : ATM ka Full Form क्या है (What is ATM Full Form in Hindi) ?

यदि आप भी UPI ki jankari Hindi me विस्तृत रूप से जानने की इच्छा रखते हैं तो इस आर्टिकल को आगे पढ़ते रहें | जब आप अपनी UPI Id की प्रोफाइल खोलते हैं तब आपको yourname@bankname इस प्रकार का एक ऑप्शन दिखता है जिसे UPI ID कहते है। UPI ID आपकी खुद की पर्सनल आईडी होती है, जिसके द्वारा हम किसी अन्य की ID पर पैसे ट्रान्सफर कर सकते है।

PhonePe, Google Pay, Paytm, Amazon Pay इत्यादि कई ऐसे मोबाइल एप्लीकेशन हैं जिनकी मदद से UPI का इस्तेमाल किया जा सकता है। इनमें से किसी भी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिस भी ऐप का इस्तेमाल आप करेंगे उस एप्लीकेशन में आपको अपने बैंक से जोड़ना होता है और इस प्रक्रिया में आपको अपने ATM की details देनी होती है | रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के बाद आपको एक unique id मिलती है जिसे UPI Id कहा जाता है |

UPI Pin kya hota hai (UPI Pin full form in Hindi) ?

उपरोक्त आर्टिकल में आपने यह तो जान ही लिया है कि यूपीआई का फुल फॉर्म क्या होता है (UPI Full form in Hindi), साथ ही साथ आपको UPI Pin से सम्बंधित जानकारियों को भी जान लेना चाहिए | आगे के लेख में हम आपको बताएँगे कि UPI Pin kya hai (What is UPI Pin in Hindi) और UPI Pin का फुल फॉर्म क्या होता है (UPI Pin full form in Hindi)

यूपीआई पिन (UPI PIN) का मतलब ‘यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर’ होता है और यह unique number यूपीआई एप्लिकेशन पर रजिस्ट्रेशन के दौरान उपयोगकर्ताओं द्वारा स्वयं सेट की गई 4 या 6 अंकों की एक संख्या होती है। UPI PIN उपयोगकर्ता द्वारा लेनदेन की पुष्टि (Confirmation) की अनुमति देता है इसलिए इसका सुरक्षित रखा जाना बेहद ही जरूरी है |

यह भी जानिये : NGO kya hai in Hindi & NGO full form in Hindi

यदि आपका UPI Pin किसी गलत हाथों में लग जाता है तो आपके बैंक में सुरक्षित रखे गए पैसों को भी खतरा हो सकता है इसलिए इस pin को सुरक्षित रखें और किसी गलत हाथों पर ना पहुँचने दें, प्रयास करें कि आप अपना यह pin किसी के साथ शेयर ना करें | यूपीआई पिन क्या होता है या UPI Number Kya Hota Hai एवं इसकी उपयोगिता क्या है यह तो अब आप समझ गए होंगे।

आपने जाना कि यूपीआई का फुल फॉर्म क्या होता है (UPI Full form in Hindi), UPI Pin kya hota hai और UPI Pin Full Form in Hindi जो कि UPI से सम्बंधित काफी basic एवं अहम् जानकारियां हैं, अब आगे के आर्टिकल में आप जानेंगे कि UPI Id kaise banaye ?

UPI Id kaise banaye ?

UPI Id बनाने के लिए आप किसी मोबाइल एप्लीकेशन जो digital payments को support करते हैं का इस्तेमाल कर सकते हैं ये एप्लीकेशन G Pay, PhonePe, PayTm , BharatPe इत्यादि हैं | यहाँ पर हम आपको PHonePe के माध्यम से बताएँगे कि UPI Id kaise banaye ? अपनी unique UPI Id बनाने के लिए आप नीचे दिए गए steps को follow कर सकते हैं |

How to Create UPI ID in PhonePe ?

  • सर्वप्रथम अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से PhonePe को install कर लीजिये, यह एप्लीकेशन आपको play store पर  PhonePe UPI, Payment, Recharge के नाम से उपलब्ध हो जाता है

UPI Id kaise banaye

  • PhonePe एप्लीकेशन के install होने के बाद एप्लीकेशन को open करके उसमें अपना मोबाइल नम्बर डालिए जिसके बाद आपके नम्बर पर OTP भेजा जाता है, OTP भरिये
  • एप्लीकेशन आपकी location को access करने की permission मांगता है, permission को allow कीजिये
  • एप्लीकेशन के Home Page पर Add Bank Account पर click कीजिये
  • अपना बैंक चुनिए

How to Create UPI ID in PhonePe

  • बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर चुनिए और Continue कीजिये
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर की मदद से यह एप्लीकेशन आपके बैंक की डिटेल्स को खोज लेता है
  • खोजे गए बैंक अकाउंट को verify कीजिये और  Proceed to Add पर click कीजिये
  • Proceed to Add पर click करते ही आपका बैंक अकाउंट आपके PhonePe अकाउंट से link हो जाता है
  • अब आपको RESET PIN पर click करके अपना UPI PIN बना लेना है और उसके बाद Done पर click करना है
  • RESET PIN पर click करते ही आपके सामने एक window खुल जाती है जिसमें आपसे Debit/ATM Card Details पूछी जाती है जिसे आपको सावधानी पूर्वक भरना होता है

What is UPI Id in PhonePe

  • अपने ATM Card के अंतिम 6 digit भरें
  • आपका ATM कब expire हो रहा है उसका Month और Year भरें और Proceed पर click कर दें
  • ऐसा करते ही आपका UPI PIN बन जाता है जिसका प्रयोग आप अपने किसी भी transection के दौरान करते हैं और बिना UPI PIN के आप कोई भी transection पूरा नहीं कर सकते हैं

What is UPI Id in PhonePe : उपरोक्त प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अपनी UPI ID देखने के लिए PhonePe App में Top Left Side में Profile पर click करें और UPI Setting पर जाएँ | जैसे ही आप UPI Setting पर click करते हैं आप अपनी UPI ID देख सकते हैं और यहीं से अपनी UPI Id को activate भी कर सकते हैं |

UPI की विशेषताएं

  1. UPI हमें कभी भी, कहीं भी, और किसी को भी पैसे ट्रांसफर करने की अनुमति देता है
  2. हमें किसी भी पेमेंट को करने के लिए अपने सभी डिटेल्स देने की ज़रूरत नहीं है। इससे काफी समय बचता है और पैसों के लेन-देन बहुत जल्दी हो जाता है
  3. UPI में ट्रांजेक्शन लिमिट 1 लाख प्रति माह है जो अन्य मोबाइल वॉलेट की तुलना में बहुत ज़्यादा है
  4. इसके द्वारा आप पैसे मांगने की रिक्वेस्ट भी कर सकते है

यह भी जानिये : Google क्या है और गूगल का फुल फॉर्म क्या है ? 

Conclusion

इस आर्टिकल में UPI Full form in Hindi के साथ साथ आपने कई महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे UPI क्या है, UPI ID kya hota hai, UPI Meaning in Hindi, UPI Pin Kya Hota Hai और UPI ki jankari Hindi me इत्यादि को विस्तृत रूप में जाना और साथ ही साथ आपने सीखा कि UPI Id kaise banaye ?

हम उम्मीद करते हैं कि आपको UPI से सम्बंधित आपके प्रत्येक सवाल का जबाब मिल गया होगा और आपको यह जानकारी (UPI Full form in Hindi [What is the full form of UPI] & UPI ID kaise banaye ?) पसंद आई होगी | इस आर्टिकल को अपने मित्रों और सगे सम्बन्धियों के साथ अवश्य शेयर करें ताकि प्रत्येक नागरिक UPI के फुल फॉर्म (UPI Full form) को जान सके | साथ ही साथ हमें comment करके अवश्य बताएं कि आपको यह जानकारी कैसी लगी और इस आर्टिकल में क्या सुधार होना चाहिए |

Previous articleThop Tv Apk Download कैसे करें और जानें इसके बारे में विस्तृत जानकारी
Next articleKYC Full Form in Hindi – KYC क्या होता है और क्यों है जरूरी ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here