OTP kya hota hai & Why is One Time Password safe ?

455

OTP kya hota hai यह जानना जरूरी क्यों है पहले यह जान लेते हैं, यदि आप अपनी निजी जानकारियों, बैंक के खाते में रखी आपकी मेहनत की कमाई को secure रखना चाहते हैं तो आपको OTP के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए जो कि हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं |

जहाँ पर technology का विकास होता है वही पर उसके कुछ disadvantages भी होते हैं इस बात को कोई नहीं नकार सकता और इसी से सम्बंधित आज हम चर्चा करने वाले हैं | Bank Industry ने technology का सहारा लिया और One Time Password (OTP) बनाया जिसका मकसद था बैंक में होने वाले सभी transections को safe रखना और काफी हद तक यह सफल भी रहा |

लेकिन कहते हैं ना कि टेक्नोलॉजी मनुष्य के लिए वरदान है तो वहीं पर अभिशाप भी है | OTP ने भले ही कई बैंकों की लेन देन को secure किया है लेकिन साथ ही कहीं ना कहीं इसका गलत इस्तेमाल भी हो रहा है | जैसे इसका गलत फायेदा वे लोग उठाते है जिन्हें इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होती है जिसकी मदद से वे cyber fraud करते हैं मुख्यतः उनके target वे सभी लोग होते हैं जिन्हें technology का ज्यादा ज्ञान नहीं होता है |

यह भी जानिये : What is Technology in Hindi 

आज के आर्टिकल में हम OTP से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी जैसे OTP ka full form kya hai, OTP ka matlab kya hota hai, OTP क्यों सुरक्षित है (Why One Time Password safe ?) इत्यादि जानेगें जो आपकी मदद करेगी आपको कई तरह के cyber fraud से बचने के लिए और उपरोक्त सभी जानकारी के माध्यम से आप अपना बैंक अकाउंट और उसमें रखा आपकी मेहनत का पैसा secure कर सकेंगे | यदि आप यह valuable जानकारी रखने की इच्छा रखते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

OTP ka Full Form kya hai (What is OTP full form in Hindi)

O = One  T = Time  P = Password

यदि आपको OTP Full Form पता होगा तो भविष्य में आप One Time Password से यह अंदाजा तो लगा ही सकते हैं कि यह मात्र एक बार प्रयोग किया जाने वाला password है और यह हमारे लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है क्योंकि यह हमारे द्वारा generate नहीं किया गया है |

OTP kya hota hai (What is One Time Password) ?

OTP ka matlab kya hota hai यह आप सभी को जान लेना चाहिए क्योंकि यदि आप किसी भी तरह के cyber fraud से बचना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके पास होना बहुत जरूरी है |

OTP kya hota hai

OTP एक तरह का High Security Code होता है जिसे technology के जरिये generate किया जाता है और OTP की फुल फॉर्म One Time Password से आप अंदाजा लगा ही सकते हैं कि यह security code मात्र एक बार प्रयोग में लाया जा सकता है | इस security code से यह पता लगता है कि कोई भी transection या कोई भी कार्य जो किया जा रहा है उसे करने वाला कोई authenticate person है और किसी गलत मनुष्य के द्वारा यह नहीं किया जा रहा है |

OTP मुख्यतः 4 या 6 digit का होता है और इसका प्रयोग करने के लिए एक limited time होता है जिसके अन्तर्गत अगर OTP का प्रयोग ना किया जाए तो वह OTP किसी काम का नहीं रहता | जैसा कि OTP किसी भी service में (जिसमें OTP की सुविधा हो) आपके द्वारा registered किये गए मोबाइल नम्बर पर ही भेजा जाता है इसलिए यह बहुत secure होता है और इसका प्रयोग बस आप ही कर सकते हैं |

OTP का Use कहाँ किया जाता है ?

OTP (One Time Password) का प्रयोग मुख्यतः वहां किया जाता हैं जहाँ पर आपकी जानकारी को सुरक्षित रखना अति आवश्यक होता है क्योंकि यदि आपकी जानकारी को सुरक्षित ना रखा जाये और किसी के हाथ आपकी कोई भी जानकारी लग जाए तो वह उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है | उदहारण के लिए Banking system को लिया जा सकता है क्योंकि आपके द्वारा बैंक में दी जाने वाली जानकारियां ऐसी होती हैं जिन्हें सुरक्षित रखना अति आवश्यक है |

यदि आपकी बैंक डिटेल्स किसी अन्य को पता चल जाती हैं तो आपको धन हानि हो सकती है इसलिए आप सभी से विनती है कि अपना OTP किसी के साथ भी शेयर ना करें और बैंक कभी भी अपने ग्राहक से OTP मांगने के लिए कॉल नहीं करता है इस बात को हमेशा याद रखें | अभी तक आपने जाना कि OTP kya hota hai है और इसका प्रयोग कहाँ किया जाता है |

क्रेडिट कार्ड transection में OTP kya hota hai (What is OTP in Credit Card transection) ?

आज के समय में क्रेडिट कार्ड का प्रयोग किया जाना बहुत ही आम बात हो गयी है और साधारणतः देखा जाए तो उन सभी के पास भी क्रेडिट कार्ड उपलब्ध है जिसे उसकी बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है और ना ही उसे उसका प्रयोग करना आता है | इसके लिए बैंक की योजनायें भी काफी हद तक जिम्मेदार है क्योंकि उन्हें अपने target पूरे करने होते हैं और अपने target को पूरा करने के लिए बैंक कर्मचारी उन्हें भी क्रेडिट कार्ड दे देते हैं जिन्हें उसकी बिल्कुल जरूरत नहीं हैं |

अब यदि किसी के पास क्रेडिट कार्ड है तो वह उसका उपयोग भी करना चाहेगा और जब वह उसका उपयोग करता है तो क्रेडिट कार्ड से transection के लिए एक high security password भेजा जाता है जिसे OTP in Credit Card Transection कहते हैं | कुछ लोग तो इसका सही इस्तेमाल कर लेते हैं किन्तु जिन्हें इसका उपयोग पता नहीं होता है वे कई बार cyber fraud के शिकार हो जाते हैं |

What is OTP in Credit Card transection को ठीक प्रकार से समझने के लिए पहले यह समझना जरूरी है कि क्रेडिट कार्ड क्या होता है ?

Credit Card बैंकों द्वारा जारी किया गया एक फाइनेंसियल इंस्ट्रूमेंट होता है जिसकी एक प्री-सेट क्रेडिट लिमिट होती है जिसका प्रयोग आप cashless transection के दौरान कर सकते हैं अर्थात यदि आपके पास पैसे नहीं हैं और आपको किसी service या product के लिए pay करना है तो आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं |

इस दौरान आपने जो pay किया है उसका भुगतान बैंक तुरंत कर देता है किन्तु बाद में आपको उस क्रेडिट कार्ड में पैसे जमा करवाने होते हैं और प्रत्येक कार्ड की एक क्रेडिट लिमिट होती है जो कि आपकी आय पर निर्धारित होती है |

OTP का प्रयोग क्यों किया जाता है ?

OTP kya hota hai यह तो आपने जान ही लिया है साथ ही साथ आपको यह भी जान लेना चाहिए कि One Time Password का प्रयोग क्यों किया जाता है ?

जैसे-जैसे तकनीकी क्षेत्र में विकास होता जा रहा है वैसे-वैसे कुछ अराजक तत्व इन्टरनेट का गलत इस्तेमाल करने लगे हैं | इन्टरनेट की मदद से किये जाने वाले अपराध साइबर अपराध कहलाते हैं और इन्ही साइबर अपराधों को रोकने और इन पर लगाम लगाने के लिए ही तकनीक की मदद से OTP यानि One Time Password को introduce किया गया था | OTP की मदद से आप इन्टरनेट पर डालने वाली अपनी personal जानकारियों को secure कर सकते हैं |

यह भी जानिये : What are Cyber Crimes in Hindi और इससे कैसे बचें ?

बैंक इंडस्ट्री भी OTP System का प्रयोग कर अपने ग्राहकों की personal information और उनके पैसे को साइबर अपराधियों से सुरक्षित रखने का प्रयास करती है | लेकिन यह भी सच है कि जो लोग टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रखते हैं उनके साथ साइबर अपराध होने के chances काफी बढ़ जाते हैं |

Why is One Time Password safe ?

अभी तक आपने जाना कि OTP kya hota hai और इसका full form क्या है, OTP का प्रयोग कहाँ किया जाता है और क्यों किया जाता है लेकिन अब आगे के आर्टिकल में आप जानेंगे कि OTP काम कैसे करता है और क्यों OTP सुरक्षित है (Why is One Time Password Safe) ?

OTP generation के लिए मुख्यतः Algorithm का प्रयोग किया जाता है और उस algorithm में दो inputs (पहला seed एवं दूसरा moving factor) प्रयोग में लाये जाते हैं | Seed एक static value होती है जो कि एक secret key है और यह हमेशा एक जैसी ही रहती है, यह secret key तब generate होती है जब Authentication Server पर नया account बनाया जाता है |

वहीं दूसरी तरफ दूसरा input जो कि moving factor है परिवर्तनशील होता है और यह समय-समय पर बदलता रहता है, यही कारण है कि प्रत्येक बार जब भी हम OTP की मांग करते हैं एक नया OTP generate होकर आता है | उपरोक्त सभी को देखते हुए यह कहना उचित होगा  कि One Time Password बहुत safe है |

ओटीपी के फायदे (Advantages of OTP in Hindi)

अभी तक आपने जाना कि OTP kya hota hai और अन्य कई सम्बंधित जानकारियां जो जरूर कहीं ना कहीं आपके काम आयेंगी और अब आगे के आर्टिकल में हम जानेंगे कि असल में OTP के क्या फायदे है ?

Security

Security यानि की सुरक्षा और मुख्यतः सुरक्षा की दृष्टि से ही OTP का प्रयोग किया जाता है, यह service वास्तव में सुरक्षा की एक layer को बढ़ा देने का काम करती है क्योंकि हम इन्टरनेट में किसी भी service का इस्तेमाल करते हैं तो आपसे एक मोबाइल नम्बर माँगा जाता है और यह मोबाइल नम्बर आपकी service के साथ register कर दिया जाता है | जब भी आप इन्टरनेट में अपनी सर्विस use करते हैं तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक security code भेजा जाता है जो कि OTP है और उसका इस्तेमाल केवल आप कर सकते हैं |

मान लीजिये कि गलती से आपका user id और password किसी के हाथ लग भी जाता है तो वह बिना आपकी permission के आपका अकाउंट access करने में असमर्थ होगा क्योंकि जब वह आपका अकाउंट log in करने का प्रयास करेगा तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक OTP भेजा जाएगा जो बस आपके पास ही आएगा और यदि वह कोई गलत OTP डालता है तो system को पता चल जाता है कि जो कोई भी OTP डाल रहा है वह real user नहीं है और system तुरंत कुछ समय के लिए आपके अकाउंट को ब्लाक कर देता है |

Easy to Use

OTP service को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है क्योंकि बैंक इंडस्ट्री में तो इसका setup बैंक के server द्वारा ही किया जाता है और आपको बस अपने transection के दौरान OTP का इस्तेमाल करना होता है लेकिन आप OTP system को अन्य जगह जैसे कोई ऐसा platform जहाँ पर आपकी निजी जानकारी इन्टरनेट के जरिये रखी जा रही है वहां पर इस्तेमाल करना चाहते हैं तो एक आसान setting के द्वारा आप इसे enable कर सकते हैं |

Verification

कई जगह OTP का प्रयोग यूजर वेरिफिकेशन के लिए भी किया जाता है, आप जिस किसी site में जब Sign Up करते हैं तो वहां से आपको Log in ID और password दिया जाता है लेकिन जब आप log in करने का प्रयास करते हैं तो OTP के जरिये Verify किया जाता है कि आप सही यूजर हैं या नहीं |

Protection Against Hacking

हैकर से बचाव के लिए भी OTP system का प्रयोग किया जाता है क्योंकि एक हैकर के लिए भले ही आपका user id और password पता करना आसान बात हो लेकिन वह आपके अकाउंट को हैक करना छोड़ देगा जब उससे OTP Verification माँगा जाएगा |

Free Service

OTP सर्विस मुख्यतः free होती है और इसे use करने और activate करने के लिए आपको किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना होता है |

Conclusion (निष्कर्ष)

इस आर्टिकल में आपने जाना OTP kya hota hai और इसका full form क्या है, OTP का प्रयोग कहाँ किया जाता है और क्यों किया जाता है, OTP काम कैसे करता है और क्यों OTP सुरक्षित है (Why is One Time Password Safe) और साथ ही साथ आपने जाना कि इसके क्या फायदे हैं |

अब तक आप यह तो समझ ही गए होंगे कि यदि आपको अपनी निजी जानकारी और बैंक में रखा पैसा सुरक्षित रखना है तो आपको OTP किसी के साथ भी शेयर नहीं करना है | आपकी सुरक्षा और awareness को ध्यान में रखते हुए आपको यह बताना चाहूँगा कि बैंक या बैंक का कोई भी कर्मचारी कभी भी आपसे OTP की मांग नहीं करता है |

[su_divider style=”double”]

Previous articleNainital Travel Guide 2022 (हिंदी) – Best Destination for Tourists
Next article2 Line Ultimate Attitude Shayari in Hindi for Fb/Instafram & Whatsapp

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here