What is Debit Card in Hindi & What are the Debit card Benefits? – Genuine & Informative Article

596

क्या आप जानते हैं कि डेबिट कार्ड क्या होता है (What is Debit Card in Hindi) अगर नहीं जानते और सम्बंधित जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है क्योंकि यहाँ पर आप सम्बंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे What is Debit Card in Hindi, What are the Debit card Benefits, How to use a debit card इत्यादि प्राप्त करेंगे जो आपकी banking सेवाओं को बेहतर बना सकती हैं |

इस लेख को लिखने का मुख्य मकसद यह है कि यदि आपके पास एक बैंक अकाउंट है और आप दिन प्रतिदिन बैंक की सेवाओं का लाभ उठाते हैं तो आपको यह पता होना अति आवश्यक है कि डेबिट कार्ड क्या होता है और कितने प्रकार के होते हैं यह जान सकें क्योंकि debit card भी बैंक की सेवाओं का ही एक हिस्सा है | साथ ही साथ आप Debit card activation से लेकर Debit Card Pin कैसे set करें जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां जानेंगे जो आपके लिए काफी सहायक साबित हो सकती हैं |

Debit Card Kya Hota Hai (Debit Card in Hindi)?

Debit Card एक Electronic Payment Card होता है जो directly आपके बैंक खाते से जुड़ा होता है और आपके Purchase और Transection को आसान बनाता है | जब आप डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो directly आपके बैंक खाते से Transection Amount डेबिट हो जाती है, जिससे आपको कैश का भुगतान या चेक लिखने की आवश्यकता नहीं होती है |

डेबिट कार्ड का उपयोग ऑनलाइन खरीदारी, बिल भुगतान और ऑफ़लाइन स्टोर में भुगतान करने के लिए किया जा सकता है | डेबिट कार्ड में आमतौर पर वीजा या मास्टरकार्ड के logo होते हैं, जिससे आप लगभग सभी stores या ऑनलाइन खरीदारी साइटों में भुगतान कर सकते हैं |

डेबिट कार्ड का उपयोग करते समय आपको अपना कार्ड नंबर, वैलिडिटी डेट और सीवीवी कोड दर्ज करना होता है जो आपके कार्ड के पीछे छपा हुआ होता है | ये विवरण आपकी transection को authorize करते हैं और आपका भुगतान सफलतापूर्वक process हो जाता है |

उपरोक्त आपने यह तो जान लिया कि Debit card kya hota hai (Debit Card in Hindi) और शायद आप आसानी से समझ भी गए होंगे लेकिन हमें लगता है कि आपको इस जानकारी के साथ साथ यह भी जान लेना चाहिए कि डेबिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं जो आप नीचे इसी लेख में जानेंगे |

यह भी जानिये : ATM ka Full Form क्या है (What is ATM Full Form in Hindi)?

डेबिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं [Types of Debit Card in Hindi]

डेबिट कार्ड कई प्रकार के होते हैं लेकिन आज हम डेबिट कार्ड के 5 मुख्य प्रकारों को जानेंगे जिनका नाम शायद आपने भी सुना होगा और देश भर में इन्ही 5 प्रकार के debit cards को ही use भी किया जाता है –

  1. Visa Debit Card
  2. Rupay Debit Card
  3. Maestro Debit Card
  4. Mastercard Debit Card
  5. Prepaid Debit Card

Visa Debit Card

Visa Debit Card एक प्रसिद्ध डेबिट कार्ड है जो विदेशों में Purchase और Transection के लिए भी उपयोग किया जा सकता है और यह डेबिट कार्ड विदेशी मुद्रा में भुगतान करने की सुविधा प्रदान करता है |

Rupay Debit Card

Rupay Debit Card भारत में उपलब्ध एक वित्तीय सेवा है जो भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा manage की जाती है | यह भारत का स्वदेशी डेबिट कार्ड है जो स्थानीय भारतीय बैंकों द्वारा जारी किया जाता है और यह कार्ड भारत में स्थित सभी बैंकों द्वारा मान्य होता है |

Rupay Debit Card का उपयोग आप उन सभी सेवाओं के लिए कर सकते हैं जहाँ पर एक debit card की आवश्यकता पड़ती है , जैसे कि Cash Withdrawal, Online Transection इत्यादि | इसका उपयोग किसी भी भारतीय बैंक में आपके बैंक खाते से खरीदारी के लिए भुगतान करने के लिए किया जा सकता है और यह एक बहुत ही सुरक्षित तरीका है जो आपको आपके बैंक खाते से संबंधित खातों में दूसरों के बिना सीधे दूसरी देशों में भुगतान करने में सक्षम बनाता है |

Maestro Debit Card

Maestro Debit Card एक अंतर्राष्ट्रीय डेबिट कार्ड है जिसकी विभिन्न देशों में उपलब्ध है तथा यह कार्ड Mastercard के द्वारा manage किया जाता है और यह बैंक खाते से संबंधित होता है | Maestro Debit Card के जरिए आप अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं और इसका उपयोग ऑनलाइन खरीदारी और भुगतान के लिए भी कर सकते हैं | इसके अलावा, यह कार्ड अतिरिक्त सुरक्षा फीचर के साथ आता है जो ऑनलाइन भुगतानों को सुरक्षित बनाता है |

इसके अलावा, Maestro Debit Card उन देशों में भी उपयोग किया जा सकता है जहां Visa या Mastercard कार्ड उपलब्ध नहीं होते हैं और यह कार्ड अपने उपयोगकर्ताओं को आसानी से अपने बैंक खाते से पैसे निकालने और ऑनलाइन खरीदारी करने की सुविधा प्रदान करता है |

Mastercard Debit Card

Mastercard Debit Card एक अंतर्राष्ट्रीय डेबिट कार्ड होता है, जो कि भिन्न-भिन्न बैंकों द्वारा जारी किए जाते हैं और यह कार्ड Mastercard नामक एक वित्तीय सेवा प्रदाता द्वारा manage किया जाता है |

Mastercard Debit Card के माध्यम से आप अपने बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं, ऑनलाइन खरीदारी और भुगतान कर सकते हैं | इसके अलावा, यह कार्ड अपने उपयोगकर्ताओं को विभिन्न फायदे जैसे कैशबैक, नकद रिवार्ड्स, अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स भी प्रदान करता है |

Mastercard Debit Card उन देशों में भी उपलब्ध है, जहां अन्य डेबिट कार्डों का उपयोग नहीं किया जा सकता है | इसका उपयोग करने से उपयोगकर्ताओं को आसानी से अपने बैंक खाते से पैसे निकालने और ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा मिलती है |

Prepaid Debit Card

Prepaid Debit Card एक प्रकार का डेबिट कार्ड ही होता है, जिसमें आप पैसों की एक निश्चित राशि को भरकर उसका उपयोग ऑनलाइन या ऑफ़लाइन भुगतान करने के लिए कर सकते हैं | यह भी कहा जा सकता है कि यह एक पूर्व-भुगतान कार्ड होता है, जिसे आप अपने बजट के अनुसार उपयोग कर सकते हैं |

इसका उपयोग किसी भी वेबसाइट या दुकान से खरीदारी के लिए किया जा सकता है और यह एक अत्यंत सुरक्षित विकल्प होता है, क्योंकि आप अपने बैंक खाते से सीधे भुगतान नहीं करते हैं, जिससे आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रहती है |

Prepaid Debit Card का उपयोग आमतौर पर यात्रा के दौरान भी किया जाता है, क्योंकि इसका उपयोग आप अपने बजट के अनुसार कर सकते हैं और आपके पास जितना होगा उतना ही खर्च होगा | इसके अलावा, यह कार्ड उन लोगों के लिए भी उपयोगी होता है जो कोई क्रेडिट कार्ड नहीं चाहते हैं |

Benefits of a Debit Card (डेबिट कार्ड के लाभ)

आपने यह तो जान लिया कि Debit card kya hota hai और Types of Debit Card के बारे में भी आपने विस्तारपूर्वक जाना लेकिन साथ ही साथ आपको इसके benefits / डेबिट कार्ड के लाभ के बारे में भी जानना चाहिए ताकि आप आसानी से निर्णय ले सकें कि आपको debit card का प्रयोग करना चाहिए या नहीं और यदि करना चाहिए तो यह आपके लिए कितना उपयोगी हो सकता है |

  • डेबिट कार्ड के माध्यम से आप उतना ही पैसा निकाल सकते हैं जितना कि आपके बैंक अकाउंट में उपलब्ध है और इसके अलावा बैंक द्वारा भी पैसे निकालने की एक limit भी तय की जाती है ताकि आप अपने खाते में पड़े पैसे को व्यबस्थित रख सकें | इसका मतलब यह है कि आप यदि डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आप अपने खर्चों को बड़ी ही आसानी से व्यवस्थित कर सकते हैं |
  • डेबिट कार्ड का प्रयोग कर आप ऑनलाइन शोपिंग बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं जिसके लिए आपको अपने debit card की जानकारी देनी होती है और यह बिल्कुल भी असुरक्षित नहीं है लेकिन ऑनलाइन शोपिंग के दौरान आपको कुछ सावधानियां बरतनी पड़ सकती हैं ताकि आपके साथ किसी भी प्रकार का fraud ना हो सके |
  • डेबिट कार्ड एक बहुत सुरक्षित विकल्प है और इसकी सुरक्षा आपके द्वारा जारी किये जाने वाले password और pin पर निर्भर करती है | आपका यह Pin और Password ऑनलाइन खरीदारी या अन्य तरह के लेन देन में अहम् भूमिका निभाता है |
  • यदि आपके पास Debit Card उपलब्ध है तो आपको अपनी जेब में ज्यादा पैसे रखने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जरूरत पड़ने पर आप कभी भी डेबिट कार्ड का प्रयोग कर ATM से पैसे निकाल सकते हैं या फिर Online Payment कर सकते हैं |

डेबिट कार्ड का प्रयोग कैसे करें (How to use a debit card)?

अनुभव के आधार मैं बिना कुछ सोचे समझे आसानी से यह कह सकता हूँ कि डेबिट कार्ड का उपयोग बेहद ही आसान है और देश का प्रत्येक मनुष्य इसका उपयोग कर सकता है या फिर आसानी से सीख सकता है | निम्नलिखित चरणों को फॉलो करके आप अपने डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं –

  • डेबिट कार्ड का उपयोग करने के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक यह है कि आपके पास एक डेबिट कार्ड और उसका पिन होना चाहिए
  • जब आप डेबिट कार्ड का उपयोग कोई भी दुकान, ऑनलाइन वेबसाइट या बैंक मशीन पर कर रहे हैं तो वहां पर अपने डेबिट कार्ड को swipe करें या फिर जरूरत पड़ने पर डेबिट कार्ड की जानकारी भरें
  • Swipe के दौरान आपको अपना पिन दर्ज करना होता है जो पिन आपको आपके बैंक द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है
  • डेबिट कार्ड द्वारा प्रयोग की गयी राशि आपके बैंक खाते से काट ली जाती है
  • आप डेबिट कार्ड से उतनी ही राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं जितनी कि आपके बैंक खाते में उपलब्ध है

Conclusion (निष्कर्ष)

यह लेख मुख्यतः डेबिट कार्ड से सम्बंधित है जहाँ पर आपको यह बताने का प्रयास किया गया है कि Debit card kya hota hai [What is Debit Card in Hindi] और इसके क्या क्या benefits होते हैं तथा कैसे आप एक डेबिट कार्ड का प्रयोग बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं |

आशा करते हैं कि उपरोक्त यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा | यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को शेयर अवश्य करें क्योंकि जब आप शेयर करते हैं तो हमें प्रोत्साहन मिलता है और हम आपके लिए इस तरह के भिन्न भिन्न उपयोगी articles लिखते रहते हैं |

Previous articleHDFC Bank Personal Loan (हिंदी)- Eligibility, Required Documents, Interest Rate [99% Genuine Process with Easy Steps]
Next articleWhat is a Credit Score in Hindi (Credit Score Kya Hota Hai) and how to Improve it?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here