Personal Loan Apply Kaise Kare [Personal Loan in Hindi]- 100% Genuine Process

559

यह तो आप सभी भलिभांति जानते ही होंगे कि हमारे देश भारत में कई सारे financial institution और banks हैं जो अपने customers की सुविधा के लिए loans प्रदान करते हैं जिन्हें avail करके customers तरह तरह के लाभ उठा पाते हैं और इन loans की श्रेणियों में तरह तरह के loans जैसे Home Loan, Personal Loan, Land Loans इत्यादि आते हैं और इनके अलावा भी कई तरह के अन्य loans भी customers की सुविधाओं के अनुसार banks द्वारा उनके ग्राहकों को दिए जाते हैं |

आज का यह लेख मुख्यतः Personal Loans से सम्बंधित होने वाला है जहाँ पर आप Personal Loan Apply Kaise Kare & Personal Loan Ke Liye Kya Karna Padega जानेंगे और साथ ही साथ इससे सम्बंधित कई अन्य जानकारियां भी आप इसी लेख में प्राप्त करेंगे जो आपके लिए Personal Loan Apply Process के दौरान काफी सहायक होने वाली हैं |

अगर आप भी अभी तक गूगल में यह खोज रहे थे कि personal loan kaise le तो अब आपकी यह खोज समाप्त होने वाली है क्योंकि इस मात्र एक लेख में आपके मन में Personal Loan से सम्बंधित उठने वाले सभी सवाल जैसे personal loan kaise apply karen, online personal loan kaise le, bank se personal loan kaise le, loan kaise le info, personal loan kya hota hai, bank se loan kaise le, personal loan ke liye kya document chahiye, personal loan eligibility, personal loan rate of interest क्या होगा इत्यादि का जबाब मिल जायेगा और इस post के अलावा आपको अन्य कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी |

Banking Related Articles

अगर आप अपने सपनों का एक घर बनाना चाहते हैं और उसके लिए Home Loans से सम्बंधित जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे लिखे गए Articles के links पर click करके इन्हें अवश्य पढ़ें –

Home Loan Process in Hindi | होम लोन कैसे मिलता है
SBI Home Loan Kaise Le | एसबीआई होम लोन लेने की 100% Genuine प्रक्रिया
PNB Home Loan Process in Hindi [पंजाब नेशनल बैंक होम लोन लेने की 100% Genuine प्रक्रिया]
Bank of Baroda Home Loan कैसे लें? [100% Genuine Process]
Get ICICI Home Loan in Easy Steps|आईसीआईसीआई होम लोन कैसे लें [ 100% Genuine प्रक्रिया ]
HDFC Bank Home Loan Process in Hindi – Easy S

Personal Loan Kya Hota Hai [Personal Loan in Hindi]?

Personal Loan भारत के सभी financial institution और banks द्वारा अपने customers को दी जाने वाली एक ऐसी सुविधा है जिसमें बैंक अपने ग्राहकों को उनकी निजी जरूरतों को पूरा करने हेतु ऋण प्रदान करता है और जिसके बदले वह उनसे समय के अनुसार ब्याज के रूप में कुछ पैसे बसूलता है जिससे ग्राहक की जरूरत भी पूरी हो जाती है और बैंक का व्यवसाय भी बढ़ जाता है | यह अन्य सभी loans की अपेक्षा थोडा अलग है क्योंकि इस लोन को देने के पीछे का मकसद यह होता है कि ग्राहक यहाँ से मिलने वाले पैसों के माध्यम से अपनी व्यक्तिगत जरूरतों को पूरा कर सके |

Personal Loan की सबसे ख़ास बात यह होती है कि इसे avail करने के लिए आपको अन्य loans जैसे Home Loan या Car Loan की तरह अपनी किसी भी प्रोपर्टी को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है क्योंकि या लोन आपके वेतन या फिर आपकी अन्य आय के आधार पर आपको दे दिया जाता है | अगर अब आप यह सोच रहे हैं कि आपको कितने रूपए तक का personal loan बैंक आपको दे सकता है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि बैंक आपको यह ऋण आपकी income के आधार पर देता हो और source of income देखने के बाद ही तय करता है कि आपको कितने रूपए तक का ऋण दिया जा सकता है |

अगर बात आंकड़ों की करी जाए तो banks आपको आपकी आय के अनुसार 50 हजार रूपए से लेकर 50 लाख रूपए तक का ऋण Personal loan के रूप में दे सकता है और इस लोन के लिए ब्याज दर कितनी होगी यह प्रत्येक बैंक के अनुसार vairy कर सकता है |

Personal Loan Apply करने के क्या-क्या फायदे हैं [Benefits of Personal Loan in Hindi]

  • Personal Loan बैंकों / Financial Institution द्वारा दी जाने वाली एक ऐसी सुविधा है जिसे आकस्मिक समय आने पर अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने हेतु इसका लाभ उठा सकते हैं
  • पर्सनल लोन लेते समय आपको अपनी किसी भी property को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है क्योंकि यह लोन आपको आपकी आय के अनुसार बड़ी ही आसानी से मिल जाता है
  • आप 50 हजार रूपए से लेकर 50 लाख रूपए तक का लोन अपनी जरूरतों के अनुसार बड़ी ही आसानी से ले सकते हैं लेकिन यह लोन देने से पहले बैंक verify करता है कि आप इसे चुकाने में सक्षम हैं भी या नहीं
  • यदि आप Salaried या Bsinesmen हैं तो यह लोन आपको बड़ी ही आसानी से आकर्षक व्याज दरों पर मिल जाता है
  • Personal Loan में बैंक आपको लोन का भुगतान करने हेतु अच्छा समय भी दे देता है ताकि आपको इसका भुगतान करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े
  • Personal Loan लेते समय कागजी कार्यवाही काफी कम होती है जिससे आपका काफी समय बाख जाता है और आपकी सरदर्दी भी कम हो जाती है

पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज [Documents Required for Personal Loan]

पर्सनल लोन के दौरान आपके दस्तावेज अहम् भूमिका निभाते हैं क्योंकि बैंक आपके दस्तावेजों के आधार पर ही निर्णय ले पाटा है कि आपको कितना ऋण दिया जा सकता है और आप उस ऋण का भुगतान समय पर कर पाएंगे या नहीं | यदि आप Personal Loan लेने की सोच रहे हैं तो आपको सबसे पहले यह अवश्य पता होना चाहिए कि process के दौरान आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी |

  • Identity proof / address proof (copy of passport/voter ID card/driving license/Aadhaar Card)
  • Bank statement of previous 3 months (Passbook of previous 6 months)
  • Two latest salary slip/current dated salary certificate with the latest Form 16
  • Passport Size Photographs

Personal Loan Ke Liye Kya Karna Padega [How to Apply for Personal Loan]

अगर आपके मन में भी यही सवाल है कि personal loan ke liye kya karna padega तो इसका सीधा जबाब यह है कि ज्यादा कुछ नहीं, अगर आप Personal Loan लेना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताये गए कुछ साधारण से steps को आपको follow करना होगा और आप बड़ी ही आसानी से काफी कम समय में ही अपने Personal Loan को Avail कर पाएंगे |

How to Apply for Personal Loan

Personal Loan लेने से पहले आपको निर्णय यह लेना है कि आप किस बैंक से लोन लेना चाहते हैं जिसके लिए आपको थोड़ी सी research करनी पड़ेगी और आपको यह जानना होगा कि कौन सा बैंक किस ब्याज दर पर आपको Loan दे रहा है, जिस बैंक की ब्याज दर सबसे कम हो आपको उसी बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहिए | आपकी रिसर्च के आधार पर जब आप यह निर्णय ले लें कि आपको किस बैंक से पर्सनल लोन लेना है उसके बाद आपको लोन लेने का माध्यम चुनना होगा क्योंकि आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से personal loan ले सकते हैं |

Online Personal Loan kaise le?

  • जिस भी बैंक से आप Personal Loan ले रहे हैं उसकी ऑफिसियल वेबसाइट को visit करें
  • Home Page पर Personal Loan के Section को खोजें और उस पर click करें
personal loan in hindi
  • यहाँ पर आपको Personal Loan से सम्बंधित सभी जानकारियां जैसे Loan के Features, Eligibility, Interest Rate & Charges (personal loan rate of interest), Documentations (personal loan ke liye kya document chahiye) इत्यादि मिल जायेंगी जिन्हें आपको सावधानीपूर्वक पढ़ लेना है
personal loan elegibility
  • साथ ही साथ आपको Apply Now का भी link मिल जाएगा जिस पर click करके आपको Further Process को complete करना है
  • इस process के दौरान आपको Application form के साथ साथ अन्य कई personal जानकारियां बैंक को देनी होती हैं
  • तरह तरह के मांगे जाने वाले डाक्यूमेंट्स आपको upload करने होते हैं
  • अगर आपकी सभी इनफार्मेशन और डाक्यूमेंट्स सही पाए जाते हैं तो बैंक आपके Personal Loan को Approve/ Sanction कर देता है

Personal Loan Apply करने के लिए Direct Links –

ICICI BankApply for Personal Loan Now
HDFC BankApply for Personal Loan Now
Bank of BarodaApply for Personal Loan Now
Punjab National BankApply for Personal Loan Now

Eligibility for Personal Loan

  • आवेदक का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है
  • अगर आप Salaried हैं तो आपकी नौकरी को 2 वर्ष हो चुके हों तब आप Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं और यदि आप Self Employed हैं तो आपके व्यवसाय को 2 वर्ष हो चुके हों तभी आप आवेदन कर सकेंगे
  • Salaried Person की Monthly income कम से कम 30 हजार रूपए होनी चाहिए और यदि आपका कोई व्यवसाय है तो आपकी minimum आय 18 हजार रूपए प्रतिमाह होनी चाहिए
  • अगर आवेदक salaried है तो उसकी आयु 23 वर्ष से 58 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आवेदक यदि Self Employed है तो उसकी न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए

Conclusion [Personal loan kaise apply karen]

आशा करते हैं कि उपरोक्त यह लेख जिसमें आपको bank se loan kaise le in hindi से सम्बंधित पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया गया है आपको पसंद आया होगा और आपके लिए काफी सहायक साबित भी हुआ होगा | अगर आपको हमारा यह लेख उपयोगी लगा हो तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उरोक्त यह जानकारी Personal Loan Apply Kaise Kare ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच सके | आपका 1 शेयर हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे हमें इस तरह के अन्य उपयोगी लेखों को लिखने का प्रोत्साहन मिलता है और हम आपके लिए समय समय पर उपयोगी लेख लिखते रहते हैं |

Previous articleHDFC Bank Home Loan Process in Hindi – Easy Steps
Next articleICICI Personal Loan Apply Online Process in Hindi [10.75% to 19% per annum] – Apply Now with Easy Steps

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here