HDFC Bank Home Loan Process in Hindi – Easy Steps

407

क्या आप Google में यह खोज रहे हैं कि HDFC Bank Home Loan Kaise Le, अगर हाँ तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल तक पहुँच गए हैं क्योंकि HDFC Home Loan पर लिखा गया यह लेख जरूरतमंदों की जरूरतों के आधार पर ही लिखा गया है और इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि यदि कोई पाठक इस लेख को पढ़ रहा है तो उस पाठक को उसकी query से सम्बंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त हो सके |

अगर आप यहाँ तक पहुंचे है तो इसका मतलब यह है कि आप एक जरूरतमंद हैं और आपको अपने सपनों का घर बनवाने के लिए किसी बैंक के सहयोग की आवश्यकता है जहाँ से आप Home Loan ले सकें जिसके लिए आपने HDFC Bank को चुना है और आप HDFC Bank Home Loan से सम्बंधित प्रत्येक वह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जिससे आपका काम आसान हो सके और आपको कोई लाभ मिल सके |

आपकी सभी समस्याओं को देखते हुए उनके समाधान हेतु यह लेख लिखा गया है जहाँ पर आपको बतया जाएगा कि HDFC Bank Se Home Loan Kaise Le और साथ ही साथ सभी सम्बंधित जानकारियां जैसे HDFC Home Loan क्या है, HDFC Home Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से चाहिए होंगे, एचडीएफसी बैंक से होम लोन लेने पर आपको व्याज दर कितना देना होगा, एचडीएफसी होम लोन चुकाने की अवधि कितनी होगी, एचडीएफसी बैंक से कितना होम लोन मिल सकेगा, HDFC Bank Home Loan Online Apply कैसे करेंगे, एचडीएफसी बैंक से होम लोन लेने के क्या लाभ मिलेंगे इत्यादि भी जानेंगे |

HDFC Bank Home Loan क्या है?

HDFC Bank की स्थापना 1994 में हुई थी और तब से लेकर अब तक HDFC Bank इस मुकाम पर पहुँच गयी है कि देश का प्रत्येक नागरिक इस बैंक के बारे में जानकारी रखता है और इसका कारण यह है कि यह बैंक अपने customers की जरूरतों के अनुसार काम करता है और अपनी Policies को समय समय पर उनके अनुसार बदलता रहता है | HDFC Bank भारत के सभी बैंकों की सूची में से एक प्रमुख बैंक है जो काफी भरोसेमंद है और लोगों के बीच अपनी पहचान बनाता चला जा रहा है |

अपने Customers की सुविधाओं को देखते हुए HDFC बैंक ने अपने Customers को लोन देने का प्रावधान चालू किया था जिसके अन्तर्गत यह बैंक अपने customers को उनकी सुविधाओं के अनुसार तरह तरह के loans जैसे Personal Loan, Gold Loan, Home Loan इत्यादि देता है जिससे HDFC Bank के Customers अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं |

आज का यह आर्टिकल HDFC Bank Home Loan पर होने वाला है क्योंकि आज के समय में घर प्रत्येक मनुष्य की जरूरत है और प्रत्येक मनुष्य अपने पूरे जीवनकाल में अपना एक सपनों का घर बनाना चाहता है किन्तु यह तो आप सभी जानते ही होंगे कि वर्तमान समय में एक अच्छा घर बना पाना कितना मुश्किल हो गया है, लेकिन अगर आप HDFC Bank के Customers में से एक हैं तो आपका भी घर बनाने का सपना पूरा हो सकता है क्योंकि आपके इस सपने को पूरा करने में HDFC Bank भी योगदान करता है और आपके सपनो का घर बनाने के लिए आपको कम व्याज दर पर HDFC Bank Home Loan देता है |

यदि आपकी भी रुचि है HDFC Bank Home Loan लेने की और आप Home Loan Process (हिंदी) को समझकर इससे सम्बंधित प्रत्येक वह जानकारी लेना चाहते हैं जिससे आपका काम आसान होगा तो इस लेख को आगे पढ़ते रहिये क्योकि इसके बाद आप HDFC Bank Home Loan Process को जानेंगे जिससे आपके कई सारे काम आसान हो जायेंगे |

यह भी पढ़ें :- Get ICICI Home Loan in Easy Steps|आईसीआईसीआई होम लोन कैसे लें [ 100% Genuine प्रक्रिया ]

HDFC Bank Home Loan Process in Hindi

HDFC Bank Home Loan Process के अन्तर्गत आप जानेंगे कि HDFC Bank se Home Loan Kaise Le, आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी, HDFC Bank से होम लोन लेने के क्या लाभ हैं, एचडीएफसी बैंक होम लोन पर व्याज दर कितनी है (HDFC Bank Home Loan Interest Rate) और HDFC Bank Home Loan Processing Fees कितनी है इत्यादि |

HDFC Bank se Home Loan Kaise Le?

HDFC Bank से Home Loan लेने के दो माध्यम है पहला Online और दूसरा Offline और आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी एक माध्यम को चुन सकते हैं –

HDFC Bank Home Loan Online Apply

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको HDFC Bank की ऑफिसियल वेबसाइट www.hdfc.com पर जाना होगा
  • Home Page खुलते ही Menu के आरम्भ में ही आपको Loan Products (Dropdown Menu) का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको click करना है
  • Dropdown Menu पर click करते ही Housing Loan के अन्तर्गत आपको Home Loans का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको click करना है
hdfc home loan process hindi
  • Home Loan पर Click करते ही आप एक नए page पर redirect कर दिए जाते हैं जहाँ पर आपको Home Loan से सम्बंधित सारी details देखने को मिलती है | सम्पूर्ण जानकारी को पढ़ लेने के बाद आपको APPLY NOW पर click करना होता है
  • Apply Now पर Click करने के बाद आपके सामने एक छोटा सा Application Form खुलता है जिसे Fill कर लेने के बाद आपको SUBMIT बटन पर click करना होता है
image 1
  • Submit बटन पर click करते ही आपके द्वारा fill किये गए मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा जिसे आपको fill कर देना है और VERIFY पर click करना है
  • OTP Verify करने के बाद Online Application Fill करने के लिए Get Started का विकल्प खुल जाता है आपको इस बटन पट click करना है और एप्लीकेशन फॉर्म तक पहुँच जाना है
image 3
  • आपको एप्लीकेशन फॉर्म को पूर्ण रूप से सावधानीपूर्वक fill कर लेना है और उसे जमा कर देना है आपके फॉर्म जमा हो जाने के बाद आपकी details को verify किया जाएगा और सही पाए जाने पर बैंक की ओर से further process के लिए आपके पास Call आ जाएगी
image 5

यह भी पढ़ें :- Bank of Baroda Home Loan कैसे लें? [100% Genuine Process]

HDFC Bank Home Loan के Offline आवेदन कैसे करें?

Hdfc Bank से Home Loan प्राप्त करने के लिए यदि आप Offline आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको HDFC Bank की सबसे नजदीकी शाखा में आपको जाना होगा और वहां पर Loan Officer से मिलना होगा | Loan Officer आपको Home Loan से सम्बंधित सभी जानकारियां उपलब्ध करवाएगा और आपकी Loan Eligibility के आधार पर आपको भिन्न भिन्न Loan Schemes के ऑफर देगा |

आपके द्वारा किसी एक Scheme को चुन लेने के बाद आपसे दस्तावेज मांगे जायेंगे जिन्हें Verify किया जायेगा और सही पाए जाने पर आपकी Loan File को Login कर लिया जायेगा और इस दौरान आपको Processing Fees जमा करनी पड़ सकती है | आपकी File Login हो जाने के बाद प्रत्येक फॉर्मेलिटी कर लेने के बाद यदि सब कुछ सही पाया जाता है तो आपके लोन को approve कर दिया जाता है और कुछ समय बाद ही आपके loan amount को disburse कर दिया जाता है |

HDFC Bank Home Loan Processing Fees कितनी है?

अगर आप किसी भी बैंक से लोन ले रहे हैं फिर वह चाहे personal loan, gold loan या फिर Home loan हो प्रत्येक स्थिति में आपसे एक Processing Fees charge की जाती है जो कि minimal होती है और loan के लिए apply करने से पहले ही आपका इस बात को जान लेना आवश्यक है | अगर हम बात करें कि HDFC Bank Home Loan की processing fees कितनी है तो यह धनराशि Salaried Employee और Non- Salaried Employee Customers के लिए अलग अलग charge की जाती है |

अगर आप HDFC Bank के Customers है और Salaried Employee की Category में आते हैं और आप HDFC Loan ले रहे हैं तो Processing Fees के रूप में आपको कुल लोन राशि का 0.50% का भुगतान करना पड़ सकता है और Non-Salaried Employees के लिए यह राशि 1.50% हो जाती है |

यह भी पढ़ें :- PNB Home Loan Process in Hindi [पंजाब नेशनल बैंक होम लोन लेने की 100% Genuine प्रक्रिया]

Benefits and Features of HDFC Home Loan

HDFC Home Loan के Benefit’s और Features हैं जो Customers को अपनी ओर आकर्षित करते हैं और इस बैंक से मिलने वाले Home Loan को अन्य बैंकों के Home Loans की तुलना में अलग बनाते हैं |

  • HDFC Home Loan जिस interest rate पर दिए जाते हैं वे काफी attractive हैं क्योंकि यहाँ पर 8.65% pa के interest rate से Home Loan की शुरुआत हो जाती है
  • HDFC Bank आपको ऑफर करता है कि आप लम्बे समय तक के लिए Home Loan ले सकते हैं और यह समय 30 साल है जिसके चलते आप ज्यादा समय के लिए लोन के भुगतान हेतु बहुत कम राशि की EMI बनवा सकते हैं
  • 5 से कम दिनों में ही आपका Loan Sanction कर दिया जाता है जो कि आपकी Documents की उपलब्धता पर निर्भर करता है
  • HDFC Home Loan को आप नया घर बनवाने के अलावा Flat खरीदने, Land Purchase करने इत्यादि के लिए भी avail कर सकते हैं
  • एक अच्छा घर बनाने और खरीदने के लिए आपकी मदद Expert Legal द्वारा की जाती है
  • End to End Digital Process के द्वारा लोन को process किया जाता है
  • Repayment Options को आपकी सुविधाओं के अनुसार Customize किया जाता है
  • आप अपने Home Loan का Status Digitally Trak और manage कर सकते हैं, जहाँ से आप Account Statement, interest certificate इत्यादि बड़ी आसानी से download कर सकते हैं

HDFC Home Loan के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी?

  • सबसे पहले आपको Application Form की आवश्यकता पड़ेगी जिसे आपके द्वारा fill किया जाना होता है और उस पर आपके signature होने होते हैं |
image 4
  • पैन कार्ड / Form 16
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • Voter ID Card
  • Proof of income (पिछले 3 महीने की Salary Slip, पिछले 6 महीने का bank statement, Latest Form 16, ITR)
  • Property Related Documents

यह भी पढ़ें :- SBI Home Loan Kaise Le | एसबीआई होम लोन लेने की 100% Genuine प्रक्रिया

HDFC Bank Home Loan Interest Rate?

अगर आप Salaried हैं –

Loan SlabHome Loan Interest Rate for Womans (%p.a.)Home Loan Interest Rate for Womans (%p.a.)
30 लाख तक 8.95 – 9.459.00 – 9.50
30.01 लाख-75 लाख9.20 – 9.709.25 – 9.75
75.01 लाख से ऊपर9.30 – 9.809.35 – 9.85

अगर आप Self Employed हैं –

Loan SlabHome Loan Interest Rate for Womans (%p.a.)Home Loan Interest Rate for Womans (%p.a.)
30 लाख तक 8.95 – 9.459.00 – 9.50
30.01 लाख-75 लाख9.20 – 9.709.25 – 9.75
75.01 लाख से ऊपर9.30 – 9.809.35 – 9.85

* उपरोक्त Rate of Interest पर समय और बैंक की पॉलिसीस के आधार पर बदलाव देखा जा सकता है इसलिए अपनी लोन प्रोसेस के दौरान एक बार Rate of Interest के regarding अपने loan officer से discuss अवश्य करें |

HDFC Bank Home Loan के दौरान Self Employed कौन हैं?

HDFC Bank Home Loan को आसान बनाने के लिए HDFC Bank द्वारा Self Employed को 2 भागों में विभाजित किया गया है –

  1. SELF EMPLOYED PROFESSIONAL (SEP)
  2. SELF EMPLOYED NON-PROFESSIONAL (SENP)
SELF EMPLOYED PROFESSIONAL SELF-EMPLOYED NON-PROFESSIONAL
DoctorTrader
LawyerCommision Agent
Chartered AccountedContractor इत्यादि
Engineer
Architect
Consultant
Company Secretory

HDFC Bank Home Loan के दौरान क्या करें और क्या ना करें?

S. No.क्या करें (Do’s)क्या ना करें (Don’ts)
1Home Loan Application को Start करने से पहले एक बार Housing Loan Eligibility को अवश्य check कर लेंअपनी eligibility जांचे बिना Adhoc Loan Amount के लिए आवेदन करने से बचें
2Online Application को आरम्भ करने से पहले डाक्यूमेंट्स की एक list बना लें और उन्हें अपने पास रखें ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत उपलब्ध हो सकेंSubmit करने से पहले Required Important Document के स्थान को खाली ना छोड़ें
3Loan Process करने से पहले ही सुनिश्चित करें कि आपको किस प्रकार के लोन की आवश्यकता है (Home Loan, Home Improvement Loan, Plot Loan इत्यादि)अपने CIBIL Score को कभी ignore ना करें क्योंकि इसकी बहुत महत्ता है और यह आपके Loan एप्लीकेशन पर impact डाल सकता है
4HDFC bank loan apply करने से पहले ही पूर्ण जानकारियां एकत्रित कर लें
5सुनिश्चित करें कि Home Loan के दौरान आप जितनी भी information बैंक को दे रहे हैं वे सबी correct हैं

Conclusion (निष्कर्ष)

आशा करते हैं कि एचडीएफसी बैंक होम लोन से सम्बंधित उपरोक्त आर्टिकल आपको पसंद आया होगा क्योंकि उपरोक्त इस लेख में हमने HDFC Bank Home Loan Kaise Le से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी को देने का प्रयास किया है ताकि हमारा कोई भी पाठक असमंजस में ना रहे और बिना किसी दिक्कत के बिना HDFC Bank Home Loan को avail कर सके |

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को शेयर जरूर करें क्योंकि आपका एक शेयर हमें इस तरह के अन्य उपयोगी आर्टिकल्स लिखने के लिए प्रेरित करता है |

Previous articleGet ICICI Home Loan in Easy Steps|आईसीआईसीआई होम लोन कैसे लें [ 100% Genuine प्रक्रिया ]
Next articlePersonal Loan Apply Kaise Kare [Personal Loan in Hindi]- 100% Genuine Process

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here