आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसके पास उसका एक सपनों का घर हो जिसमें वह अपना और अपने परिवार का सुखद जीवनयापन कर सके लेकिन सच तो यह है कि वर्तमान समय में खुद का एक घर बनाना इतना भी आसान नहीं है | असल में देखा जाए तो यह एक समस्या ही है और इस समस्या का समाधान है होम लोन जिसे आधार बनाकर आप अपने सपनों का एक घर बना सकते हैं |
भारत में कई Financial Institution हैं जो आपको घर बनाने के लिए Home Loan की सुविधा देते हैं लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम जानकारी देने वाले हैं कि भारत के Top Reputed Banks में से एक बैंक जिसे Punjab National Bank के नाम से जाना जाता है से Home Loan Kaise Le?
पंजाब नेशनल बैंक की ओर से दिए जाने वाले होम लोन को PNB Home Loan के नाम से जाना जाता है और जैसा कि आप जानते ही होंगे कि PNB एक सरकारी संस्था है इसलिए इस पर आसानी से भरोसा भी किया जा सकता है और देश की जनता इस Institution पर भरोसा भी रखती है इसलिए आज के समय में इसके करोड़ों Consumers हैं | PNB Home Loan भरोसेमंद होने के साथ साथ अपने कई सारे features के लिए भी popular है और इसे पाने की प्रक्रिया भी काफी आसान है |
अगर आप भी चाहते हैं कि आपके सपनों का घर बनाने में पंजाब नेशनल बैंक आपका सहयोग करे तो आप भी PNB Home Loan की और बढ़ सकते हैं जिसके लिए आपको इससे सम्बंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी | आप अपना समय दीजिये जानकारी हम आपको देंगे और आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे कि PNB Home Loan Kaise le?
साथ ही साथ हम आपको बताएँगे कि पीएनबी होम लोन की ब्याज दरें क्या हैं, पीएनबी होम लोन कितने प्रकार का होता है, पंजाब नेशनल बैंक होम लोन के लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए होंगे, पीएनबी होम लोन के क्या लाभ हैं और इसकी क्या विशेषताएँ हैं इत्यादि | अगर आप भी चाहते हैं कि PNB Home Loan लेते समय आके पास सम्बंधित पूर्ण जानकारी हो तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें |
Related Article: –
Bank of Baroda Home Loan कैसे लें? [100% Genuine Process]
PNB Home Loan Kaise le?
PNB Home Loan Kaise le यह तो आप इस लेख में अवश्य जानेंगे लेकिन इस लेख को लिखते समय मुझे यह लगा कि Home Loan Kaise Le? यह जानने से पहले आप सभी को इससे सम्बंधित कुछ मुख्य जानकारियों को जान लेना चाहिए ताकि आपको final decision लेने में किसी भी तरह की कठिनाई ना हो |
- पंजाब नेशनल बैंक होम लोन के अन्तर्गत PNB Bank अपने ग्राहकों को PNB Home Loan से सम्बंधित कई योजनायें प्रदान करता है इसलिए आपका Aware होना अति आवश्यक है
- PNB Home Loan पर ली जाने वाली ऋण राशि के एक छोटे हिस्से की कटौती बैंक Processing Fee के रूप में काट लेता है और यह हिस्सा कुल ली जाने वाली ऋण राशि का 0.35 % + GST होता है
- Home Loan के अन्तर्गत घर बनाने, घर खरीदने, घर के नवीनीकरण इत्यादि के लिए बैंक से ऋण लिया जा सकता है
- पीएनबी होम लोन लेने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों माध्यमों से अपनी सुविधानुसार apply कर सकते हैं
- पंजाब नेशनल बैंक से Home Loan प्राप्त करने के लिए या फिर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट www.pnbhousing.com है
पीएनबी होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
जैसा कि उपरोक्त आपको बताया गया है कि आप पंजाब नेशनल बैंक से होम लोन लेने के लिए Online और Offline दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं जिससे सम्बंधित अन्य जानकारी अब आप आगे के लेख में विस्तारपूर्वक जानेंगे लेकिन इनके अलावा भी कई विकल्प हैं जिन्हें चुनकर आप PNB Home Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं जो कि निम्न प्रकार हैं –
- Phone: Call the bank’s customer service number and apply over the phone
- Mobile app: Download and use the PNB Mobile Banking app
- Brokers/Agents: Work with a broker or agent authorized by PNB
PNB Home Loan Apply online in Hindi [Apply through the bank’s official website]
- PNB Home Loan Apply Online के लिए सबसे पहले आपको पंजाब नेशनल बैंक की Official Website को visit करना होगा
- ऑफिसियल वेबसाइट को open करते ही आपको Home Loan का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको click करना है
![PNB Home Loan Process in Hindi [पंजाब नेशनल बैंक होम लोन लेने की 100% Genuine प्रक्रिया] 1 PNB Home Loan Kaise le](https://explanationinhindi.com/wp-content/uploads/2023/01/PNB-Home-Loan-Kaise-le.jpg)
- जब आप Home Loan पर click करते हैं तो आपके सामने लोन से सम्बंधित काफी सारी information जैसे Features & Benefits of Home Loan, Home Loan Eligibility Criteria, Documents Required for Home Loan इत्यादि खुल जाती है जिस page पर अंत में आपको APPLY NOW का option दिखता है उस पर click करें
- Apply Now पर click करते ही आपके सामने 2 विकल्प आ जाते हैं, पहला Fastest & Competitive Home Loan और दूसरा Loan against your property | इनमें से आपको एक विकल्प को चुनते हुए Apply Now पर click करना है
![PNB Home Loan Process in Hindi [पंजाब नेशनल बैंक होम लोन लेने की 100% Genuine प्रक्रिया] 2 PNB Home Loan](https://explanationinhindi.com/wp-content/uploads/2023/01/PNB-Home-Loan-1024x576.jpg)
- जैसे ही आप Apply Now पर click करते हैं आपके सामने एक Application Form खुल जाता है जिसे सावधानीपूर्वक भरकर PROCEED पर click करें
![PNB Home Loan Process in Hindi [पंजाब नेशनल बैंक होम लोन लेने की 100% Genuine प्रक्रिया] 3 pnb home loan Application form](https://explanationinhindi.com/wp-content/uploads/2023/01/pnb-home-loan-Application-form.jpg)
- इसके बाद आपको Required Documents को Upload करना होता है और अंत में Submit बटन पर click करना होता है
- Verify करने पर यदि आपकी सभी details सही पायी जाती हैं तो आपका loan approve कर दिया जाता है
इसे भी पढ़ें :- Home Loan Process in Hindi | होम लोन कैसे मिलता है [Basic Information]
पीएनबी होम लोन के लिए ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करें [Visit a PNB branch and speak to a loan officer]?
अगर आप PNB Branch जाकर ऑफ़लाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको लोन ऑफिसर से मिलना होगा और बताये गए कुछ Steps Follow करने होंगे –
- सबसे पहले अपने Nearest Located PNB Branch पर जाइए
- Branch जाकर Loan Officer के साथ Appointment Schedule कीजिये
- Scheduled Date & Time पर पुनः Branch को Visit करें
- Loan Officer से मिलें और अपनी Loan Requirements को discuss करें
- अपने सभी Required Documents जैसे ID proof, income proof, property documents इत्यादि लोन ऑफिसर को दें
- अगर जरूरत पड़ रही है तो Application Form fill करके Loan officer को दें
- Loan Officer आपके Documents के आधार पर आपकी Loan Eligibility को जांचेगा और सही पाए जाने पर आपके लोन को process कर देगा
Note: It is always advisable to check the current interest rates, processing fees and other loan terms and conditions before applying for a PNB home loan.
पीएनबी होम लोन के लिए मुख्य दस्तावेज (Documents Required for Home Loan)
होम लोन एप्लीकेशन प्रोसेस के दौरान सम्बंधित दस्तावेज अति आवश्यक हैं इसलिए नीचे बताई जा रही Documents List को ध्यानपूर्वक पढ़ें –
Salaried Employees के लिए आवश्यक दस्तावेज | Self-Employed/Professionals के लिए आवश्यक दस्तावेज |
Loan application form [Compulsory Documents] | Loan application form [Compulsory Documents] |
आयु प्रमाण पत्र | आयु प्रमाण पत्र |
निवास प्रमाण पत्र | निवास प्रमाण पत्र |
शैक्षिक योग्यता [सम्बंधित प्रमाण पत्र] | शैक्षिक योग्यता [सम्बंधित प्रमाण पत्र] |
Income Proof [Last 3 महीने की सैलरी स्लिप, 2 साल का Form 16, 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट] | Income Proof [ITR, Business Existence का proof, पिछले 3 साल का income tax return, Balance Sheet, 1 साल का Account Statement] |
Other Documents such as property title, approved plan, etc | Other Documents such as property title, approved plan, etc |
PNB Home Loan Eligibility Criteria
- आवेदक की आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम आयु 70 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक की Monthly Salary कम से कम 15 हजार रूपए या उससे अधिक होनी चाहिए
- Required CIBIL score कम से कम 611 होना चाहिए
- चाहे आप Salaried हैं या फिर non-Salaried आपका 3 वर्ष का Experienced होना आवश्यक है
Most Important Links
PNB Loan Schemes
ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक द्वारा सरकार के सहयोग से होम लोन योजनायें प्रदान की गयी हैं जिनका लाभ PNB के Customers उठा सकते हैं, योजनायें निम्न प्रकार हैं –
निष्कर्ष
उपरोक्त लेख होम लोन से सम्बंधित है जहाँ पर PNB Home Loan Process in Hindi को समझाया गया है और साथ ही साथ उन सभी प्रश्नों के जबाब इस लेख में देने का प्रयास किया गया है जो सम्बंधित हैं | आशा करते हैं कि उपरोक्त यह लेख आपको पसंद आया होगा क्योंकि इस लेख के माध्यम से आपको आपके सभी सवालों के जबाब मिल चुके होंगे | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को शेयर अवश्य कीजिये क्योंकि आपके 1 बार मात्र शेयर से हमें इस तरह के अन्य उपयोगी लेख लिखने का प्रोत्साहन मिलता है |