अगर बात की जाये Home Loan की तो गूगल में सबसे ज्यादा Search होने वाला Keyword है SBI Home Loan Kaise Le और इसका कारण यह है कि आज भी भारत के लोग State Bank of India पर भरोषा करते हैं | आज के समय में Home Loan प्रत्येक उस मनुष्य की जरूरत है जो अपना सपनों का एक घर बनाना चाहता है और वर्तमान समय में घर की Construction Cost इतनी ज्यादा हो चुकी है कि बिना Home Loan के उसकी पूर्ती कर पाना बड़ा ही कठिन हो जाता है | explanationinhindi.com के पिछले एक Article में आपको बतया जा चुका है कि होम लोन कैसे मिलता है लेकिन वह एक Basic प्रक्रिया थी |
आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि SBI Home Loan Kaise Le? इस post को पढने से पहले पूरी छानबीन कर यह सुनिश्चित अवश्य कर लें कि आपको किस बैंक से होम लोन लेना है और यदि अंत में आप एसबीआई होम लोन की ओर बढ़ते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है, इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें |
इसे भी पढ़ें :-
- Bank of Baroda Home Loan कैसे लें? [100% Genuine Process]
- PNB Home Loan Process in Hindi [पंजाब नेशनल बैंक होम लोन लेने की 100% Genuine प्रक्रिया]
SBI Home Loan in Hindi (Basic Information)
कोई भी मनुष्य जिसके पास भारत की नागरिकता है SBI Home Loan ले सकता है और यह लोन घर बनवाने, बना हुआ घर खरीदने और घर के नवीनीकरण के लिए लिया जाता है | SBI Home Loan की सबसे खास बात यह है कि यदि आप Eligible हैं तो आप 100 करोड़ रूपए तक का एसबीआई होम लोन ले सकते हैं और SBI Home Loan Secured Loan की Category में आता है जिसकी बजह से यह लोन कम Credit Score में भी मिल सकता है |
यदि बात की जाए एसबीआई लोन के व्याज दर की तो यहाँ पर मिलने वाले लोन की व्याज दर कई कारकों पर निर्भर कर सकती है और यह कारक आवेदक की आय, क्रेडिट स्कोर, निवास स्थान और रोजगार की स्थति इत्यादि हो सकते हैं |
SBI Home Loan Eligibility
SBI Home Loan Kaise Le यह जानने से पहले ज्यादा जरूरी यह जानना है कि SBI Home Loan Eligibility क्या है ताकि आप इसे पढ़कर यहाँ अंदाजा लगा पायें कि आप एसबीआई होम लोन के लिए Eligible हैं या नहीं और यदि आप लोन के लिए Eligible होते हैं तो आप Further Process के लिए apply कर सकते हैं |
- Salaried, Non-Salaried, Businessman इत्यादि सभी प्रकार के लोग एसबीआई होम लोन के लिए Eligible होते हैं और आवेदन कर सकते हैं
- आवेदक का भारतीय नागरिक होना अति अनिवार्य है इसका मतलब यह है कि जो कोई भी मनुष्य SBI Home Loan के लिए आवेदन कर रहा है उसके पास भारत की नागरिकता होनी चाहिए
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 70 वर्ष की आयु तक ही State Bank of India Home Loan देता है
एसबीआई होम लोन अप्लाई कैसे करें [SBI Home Loan Kaise Le]?
आप एसबीआई होम लोन अप्लाई अपनी सुविधानुसार Online और Offline दोनों माध्यमों से कर सकते हैं और हम आपको नीचे इसी लेख में दोनों माध्यमों की Detailed Process बताने वाले हैं जो कि आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं |
SBI Home Loan Apply Online (एसबीआई होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें)
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आपको State Bank of India (SBI) की ऑफिसियल वेबसाइट को Visit करना होगा
- ऑफिसियल वेबसाइट के Home Page पर ही आपको OUR PRODUCTS का एक Section दिखाई देगा जिसमें से आपको उस विकल्प को चुन लेना है जिस तरह का आप होम लोन लेना चाहते हैं

- विकल्प को Select करते ही आप एक नए Page पर Redirect कर दिए जाते हैं जहाँ पर आपको सम्बंधित लोन के Features, Eligibility, Interest Rate और Documents Required से सम्बंधित पूर्ण जानकारी मिल जाती है जिन्हें आपको सावधानीपूर्वक पढ़ लेना है और APPLY NOW पर click कर देना है

- Apply Now पर Click करते ही आप एक और नए Page पर Redirect कर दिए जाते हैं और इस Page पर आपको 3 Section मिलते हैं जिसमें से पहला Get Eligibility दूसरा Loan Offer और तीसरा Complete Application हैं, आपको in तीनो sections को Fill करके Submit कर देना है

- Information Submit के बाद बैंक आपसे संपर्क करता है और इस दौरान आपके Documents को Verify करता है
- Verification के बाद यदि आप Home loan के लिए पात्र पाए जाते हैं तो आपका Loan Sanction / Approve कर दिया जाता है और Loan से सम्बंधित धनराशि को आपके Account पर Transfer कर दिया जाता है
SBI Home Loan Apply Online (एसबीआई होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें)
यदि आप SBI Home Loan लेने के लिए Offline माध्यम को चुनते हैं तो आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की अपने नजदीकी शाखा में जाना होगा जहाँ पर जाकर आप सम्बंधित ऑफिसर के साथ बैठकर लोन से सम्बंधित discuss कर सकते हैं | इस Meeting के दौरान Loan Officer आपको सभी SBI Loan Plans से अवगत कारयेगा और लोन के दौरान जरूरी दस्तावेजों की जांच करेगा |
दस्तावेजों के आधार पर लोन ऑफिसर आपकी Loan Eligibility Check करेगा और यदि आप Loan के लिए Eligible होते हैं तो वह आपके Loan को Process कर देगा | Process के कुछ दिनों बाद ही यदि सब कुछ सही पाया जाता है तो आपका Loan Approve हो जाता है और आपके Account में डाल दिया जाता है या फिर उसके Account पर Direct Transfer कर दिया जाता है जिससे आप Property खरीद रहे हैं |
विस्तारपूर्वक जानकारी के लिए आप होम लोन कैसे मिलता है से सम्बंधित Basic Information भी पढ़ सकते हैं, जहाँ पर आपके अन्य Doubts भी Clear हो जायेंगे |
Types of SBI Home Loan [SBI होम लोन के प्रकार]
उपरोक्त लेख में आपने SBI Home Loan Kaise Le से सम्बंधित Process को जाना लेकिन साथ ही साथ आपको SBI होम लोन के प्रकारों को भी समझना चाहिए क्योंकि इन्ही के आधार पर ही SBI Home Loan के interest rates को निर्धारित किया गया है | SBI अपने Customers को ऑफर करता है कि वे अपनी जरूरतों के आधार पर SBI से Home Loan ले सकता है जिसके लिए SBI ने Home Loan को Customers की जरूरतों के अनुसार अलग-अलग विभाजित किया हुआ है, जो कि कुछ इस प्रकार हैं |
- Regular Home Loan
- Balance Transfer of Home Loan
- NRI Home Loan
- Flexipay Home Loan
- Privilege Home Loan
- Shaurya Home Loan
- Pre- Approved Home Loan
- Realty Home Loan
- Home Top-Up Loan
- Smart Home Top-Up Loan
- YONO Insta Home Top-Up Loan
- Home Loan to Non- Salaried
- Tribal Plus
- Reverse Mortage Loan
- CRE (Commercial Real Estate) Home Loan
Documents Required During State Bank of India Home Loan

Conclusion
उपरोक्त लेख में आपने SBI Home Loan Kaise Le से सम्बंधित जानकारियां विस्तारपूर्वक जानी और हम आशा करते हैं कि उपरोक्त प्रत्येक जानकारी आपको पसंद आई होगी और कहीं ना कहीं आपके लिए उपयोगी रही होगी | यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को शेयर अवश्य करें ताकि हम प्रोत्साहित होकर इस तरह का अन्य उपयोगी Content आपके लिए समय समय पर लाते रहें |