Bank of Baroda Home Loan कैसे लें? [100% Genuine Process]

531

होम लोन जरूरत है प्रत्येक उस मनुष्य की जो किराये के घर से छुटकारा पाकर अपना खुद का एक घर बनाना चाहता है क्योंकि वर्तमान समय में एक अच्छा घर बनाना एक सपने के जैसा है और यदि आप घर बनाने का अपना यह सपना साकार करना चाहते हैं तो आपको जरूरत होती है होम लोन की जो कि आज के समय में सभी Financial Institution / Banks आपको देते हैं |

यहाँ पर सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि आप होम लोन लेने के लिए किसे चुनें क्योंकि आपको चुनाव करना होता है interest rate, eligibility इत्यादि के आधार पर ताकि आपको best possible offer मिल सके | इस लेख में हमने होम लोन के लिए चुना है बैंक ऑफ़ बडौदा को और Bank of Baroda Home Loan से सम्बंधित जानकारियां ही हम आपके साथ इस लेख में शेयर करने वाले हैं |

यहाँ पर हम आपको बताएँगे बैंक ऑफ़ बडौदा से होम लोन कैसे लें, Bank of Baroda Home Loan के क्या लाभ हैं और इसकी क्या-क्या विशेषताएँ हैं, बैंक ऑफ़ बडौदा होम लोन की ब्याज दरें क्या हैं, बैंक ऑफ़ बडौदा होम लोन प्रोसेसिंग शुल्क क्या है और बैंक ऑफ़ बडौदा होम लोन के प्रकार इत्यादि हम इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं |

अपनी Research के आधार पर यदि आपने होम लोन के लिए बैंक ऑफ़ बडौदा को चुना है और आप Bank of Baroda Home Loan से सम्बंधित मुख्य जानकारियां जैसे What is BOB Bank Home Loan, Bank of Baroda Home Loan kaise le इत्यादि जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें |

यह भी पढ़िए :-

Bank of Baroda Home Loan in Hindi [Bank of Baroda se Home Loan Kaise Le]

बैंक ऑफ़ बडौदा से यदि आप लोन ले रहे हैं तो आपको BOB Bank से सम्बंधित पूर्ण जानकारी होनी चाहिए और यह जानकारी हम आपको देने वाले हैं | हम आपको बताना चाहते हैं कि बैंक ऑफ़ बडौदा भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंकों में से एक बैंक है जिस पर देश की population का एक बड़ा हिस्सा भरोसा करता है जिस वजह से बैंक ऑफ़ बडौदा के customers एक बहुत बड़ी संख्या में हैं |

बैंक ऑफ़ बडौदा का मुख्यालय गुजरात के बड़ोदरा में स्थित है और देश भर में इसकी लगभग 5000 से भी अधिक शाखाएं हैं | अगर बात की जाए इसकी स्थापना की तो यह बैंक वर्ष 1908 में स्थापित किया गया था और तब से लेकर अब तक यह बैंक अपने customers की सेवा में कार्यरत है | BOB की कई सेवाओं में से एक है Bank of Baroda Home Loan की service जिसके बारे में आज हम विस्तारपूर्वक बात करने जा रहे हैं |

बैंक ऑफ़ बडौदा होम लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

BOB Home Loan के लिए आवेदन करने के दो तरीके हैं, पहला Bank of Baroda Home Loan Apply Online और दूसरा तरीका Bank of Baroda Home Loan Apply Offline जिनमें से आप अपनी सुविधानुसार किसी भी माध्यम को चुनकर BOB Bank Home Loan ले सकते हैं |

Bank of Baroda Home Loan Apply Online Process in Hindi

  • BOB Home Loan के लिए आवेदन करने हेतु सर्वप्रथम आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट को visit करना होता है
  • Official Website खोलते ही Home Page पर आपको Menu में Loans के Section में Dropdown Menu में Home Loan पर View All पर click करना है
Bank of Baroda Home Loan Apply online
  • जैसे ही आप उपरोक्त section पर click करके Next Page पर पहुँच जाते हैं वहां पर आपको Home Loans के अन्तर्गत Apply Online पर click करना है
BOB home loan
  • Apply Online पर click करते ही आप नए page पर redirect कर दिए जाते हैं जहाँ पर आपको Sign Up करना होता है जिसके लिए आपको एक छोटा सा फॉर्म भरना होता है, फॉर्म को सावधानीपूर्वक fill कर लेने के बाद PROCEED पर click करें
bob home loan signup form
  • Sign Up कर लेने के बाद आपको Login कर लेना है
  • Login के दौरान Varification के लिए आपको अपना PAN Number दर्ज करवाना होता है और कुछ basic steps को follow करके Proceed पर click करना होता है
BOB Loan
  • Proceed पर click करने के बाद आपको अपनी Profile Complete करनी होती है जिसके लिए आपको Income Tax Return, Bank Statement, Basic Information, Employment Details, Contact Info इत्यादि के साथ साथ अन्य कई सारी जानकारियां बैंक को देनी होती हैं और जब आप सभी जानकारियां fill कर देते हैं तो आपको Apply for Loan पर click करना होता है
BOB Home loan apply
  • जिसके बाद बैंक आपकी सभी इनफार्मेशन और डाक्यूमेंट्स को verify करता है और सही पाए जाने पर आपका Loan Approve कर देता है

Bank of Baroda Home Loan के लिए Offline आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने Nearest Located Bank of Baroda Branch पर जाइए
  • Branch जाकर Loan Officer के साथ Appointment Schedule कीजिये
  • Scheduled Date & Time पर पुनः Branch को Visit करें
  • Loan Officer से मिलें और अपनी Loan Requirements को discuss करें
  • अपने सभी Required Documents जैसे ID proof, income proof, property documents इत्यादि लोन ऑफिसर को दें
  • अगर जरूरत पड़ रही है तो Application Form fill करके Loan officer को दें
  • Loan Officer आपके Documents के आधार पर आपकी Loan Eligibility को जांचेगा और सही पाए जाने पर आपके लोन को process कर देगा

Note: It is always advisable to check the current interest ratesprocessing fees and other loan terms and conditions before applying for a PNB home loan.

Bank of Baroda Home Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. Loan Application Form
  2. पैन कार्ड
  3. पासपोर्ट साइज़ फोटोज
  4. शैक्षिक योग्यता (सम्बंधित दस्तावेज)
  5. संपत्ति दस्तावेज
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. आयु प्रमाण पत्र
  8. पहचान प्रमाण पत्र
  9. Income Proof [ITR, Business Existence का proof, पिछले 3 साल का income tax return, Balance Sheet, 1 साल का Account Statement]

बैंक ऑफ़ बडौदा होम लोन कस्टमर केयर नम्बर

अगर आपने बैंक ऑफ़ बडौदा होम लोन लेने का निर्णय लिया है और आप Home Loan Apply करने से पहले सम्बंधित पूर्ण जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं या फिर लोन के दौरान आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न है और आप उसका जबाब पाना चाहते हैं तो आप बैंक ऑफ़ बडौदा होम लोन कस्टमर केयर नम्बर पर फ़ोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

टोल फ्री नम्बर – 1800 220 400

निष्कर्ष [Conclusion]

उपरोक्त लेख में आपने जाना Bank of Baroda Home Loan kaise le और साथ ही साथ अन्य सम्बंधित जानकारियां भी आपने प्राप्त की जो आपके लिए काफी उपयोगी साबित हुई होंगी | यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को शेयर अवश्य करें क्योंकि शायद आपको शेयर करने में 1 second भी ना लगे लेकिन आपका 1 शेयर हमें इस तरह के अन्य उपयोगी लेख लिखने के लिए प्रोत्साहित कर देता है |

Previous articlePNB Home Loan Process in Hindi [पंजाब नेशनल बैंक होम लोन लेने की 100% Genuine प्रक्रिया]
Next articleGet ICICI Home Loan in Easy Steps|आईसीआईसीआई होम लोन कैसे लें [ 100% Genuine प्रक्रिया ]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here