Get ICICI Home Loan in Easy Steps|आईसीआईसीआई होम लोन कैसे लें [ 100% Genuine प्रक्रिया ]

453

ICICI Home Loan आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है यदि आप अपने सपनों का एक घर बनाना चाहते हैं और आईसीआईसीआई बैंक ICICI Home Loan देकर योगदान करता है आपके सपनों का घर बनाने में | आज के समय में घर होना प्रत्येक मनुष्य की जरूरत है और जरूरी नहीं कि आप अपनी इस जरूरत को मात्र आपके पास जमा पूँजी से पूरी कर सकें इसलिए आपको जरूरत पड़ती है किसी Financial Institution / banks के योगदान की जो आपको low interest rate पर होम लोन दे सके |

आपकी जरूरतों को पूरा करने और आपकी सेवा के लिए तत्पर है भारत का Best of Innovation के field में Bank of the Year का Award प्राप्त किया ICICI Bank जो आपको घर बनाने के लिए देता है ICICI Home Loan वो भी सबसे कम interest rate पर |

Note: Home Loan आपको किस बैंक से लेना है इसका अंतिम निर्णय आप अपनी Research के आधार पर ही करें क्योंकि प्रत्येक Financial Institution / banks के terms & Conditions, interest rate, list of required documents इत्यादि अलग अलग हो सकते हैं |

यह भी पढ़ें :-

ICICI Bank Home Loan in Hindi

आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों की सुविधाओं को देखते हुए कई तरह के लोन प्रदान करता है जिनमें से एक है ICICI Home Loan जिसके अन्तर्गत यह बैंक अपने ग्राहकों को घर बनाने के लिए लोन देता है और घर बनाने मात्र ही नहीं आप इस लोन के अन्तर्गत घर खरीदने, घर के renovation इत्यादि के लिए भी लोन ले सकते हैं | इस लेख के माध्यम से हम आपको आईसीआईसीआई बैंक होम लोन से सम्बंधित पूर्ण जानकारी देंगे और यदि आप भी ICICI Bank से Home Loan लेने की सोच रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

image 3

वर्तमान समय में आईसीआईसीआई बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट की शुरुआत 9.70 % से होती है और यह depend करती है आपके द्वारा ली जाने वाली ऋण राशि पर तथा ऋण राशि आवेदक को कितनी मिल सकती है यह आवेदक की प्रोफाइल पर निर्भर करता है |

ICICI Bank प्रत्येक ग्राहक को ऑफर करता है कि वे ICICI Bank से घर बनाने, घर खरीदने, घर के नवीनीकरण इत्यादि के लिए ICICI Home Loan कम से कम व्याज दर पर ले सकता है |

Related Articles :-

ICICI Home Loan Interest Rate

ICICI bank home loan interest rate

Bureau Score, Profile, Segments, etc के आधार पर उपरोक्त दरों पर बदलाव देखा जा सकता है इसलिए आप लोन ऑफिसर से इंटरेस्ट रेट से सम्बंधित वार्तालाप अवश्य कर लें |

ICICI Home Loan Eligibility

अगर आप आईसीआईसीआई बैंक से लोन ले रहे हैं तो बैंक आपको लोन देने से पहले monthly income, fixed monthly obligation, current age, retirement age इत्यादि के आधार पर यह check करता है कि आप जितना ऋण लेना चाहते हैं उसके लिए आप eligible हैं भी या नहीं जिसके लिए वह अपना टूल Home Loan Eligibility Calculator का प्रयोग करते हैं, जिसकी मदद से बैंक निर्णय ले पाता है कि किस ग्राहक को किस इंटरेस्ट रेट पर कितना होम लोन देना है |

आईसीआईसीआई होम लोन के प्रकार [TYPES OF HOME LOANS FROM ICICI BANK]

जैसे कि आपको पता ही चल चुका होगा कि ICICI bank अपने ग्राहकों को Home Loan के साथ साथ उनकी सुविधा के अनुसार तरह-तरह के अन्य Home Loans Offer करता है जिनके बारे में हम विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करने वाले हैं लेकिन सबसे पहले यह जान लेते हैं कि आईसीआईसीआई होम लोन के प्रकार कौन-कौन से हैं –

  1. Home Improvement Loan
  2. Land Loan
  3. Home Loan Overdraft
  4. 30-Year Home Loan
  5. Money Saver
  6. Balance Transfer
  7. Home Loan Top-Up
  8. Step-Up Home Loans

Home Improvement Loan

आईसीआईसीआई बैंक Home Improvement Loan आपके घर के improvement के लिए देता हैं जहाँ पर आप इनके द्वारा दी गयी ऋण राशि से अपने घर को Decor कर सकते हैं | इस लोन के अन्तर्गत आपको इनके design partners के साथ मिलकर अपने घर को Redesign करना होता है और आपके घर को Renovate करने के लिए आपकी मदद करता है Livspace’s

image 4

यहाँ के designers आपकी पसंद के अनुसार आपके घर को Renovate करने के लिए एक ऐसा design तैयार करते हैं जिसकी लागत कम से कम होती है और इसी लागत के आधार पर आईसीआईसीआई बैंक आपको Home Improvement Loan प्रदान करता है | Home Improvement Loan का एक लाभ और यह भी है कि आईसीआईसीआई बैंक आपको यह लोन आसान किस्तों पर देता है जिससे ग्राहक को लोन अदा करने में काफी आसानी हो जाती है |

Land Loan

आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों हो ICICI Home Loan के अन्तर्गत Land Loan की सुविधा भी प्रदान करता है ताकि आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक जमीन के लिए लोन लेकर उसमें अपने सपनों का एक घर बना सकें और इस लोन की सबसे अच्छी बात यह है कि ICICI Land Loan आपको Home Loan के interest rate पर ही मिलता है |

image 5

ICICI Bank Land Loan निम्न factors पर आधारित है –

Loan TypeLand Loan
Loan AmountRs 8 Lakh – Rs 3 Crore
AgeMinimum 25 – Maximum 65
Eligible ProfileSalaried / Self- Employed
TenureUp to 20 Years

Home Loan Overdraft

Home Loan Overdraft असल में आपकी सभी Funding सम्बंधित समस्याओं का एक One stop solution है क्योंकि इस लोन के माध्यम से आपको एक लम्बे समय तक एक ऐसी सुविधा मिल जाती है जिसके माध्यम से आप अपने Planned और Unplanned खर्चों की पूर्ती आसानी से कर सकते हैं |

Residential, commercial or specialized properties के against आप Home Loan Overdraft को avail कर सकते हैं और अपने मौजूदा होम लोन के साथ साथ अन्य कई loans को एक साथ ख़त्म कर सकते हैं, साथ ही साथ इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इस लोन द्वारा मिलने वाली राशि को अपनी जरूरतों के अनुसार बैंक से निकाल भी सकते हैं |

image 6

30-Year Home Loan

ICICI Home Loan के अन्तर्गत आप 30-Year Home Loan की सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं और 30-Year Home Loan आपको कार्यकाल विस्तार की सुविधा प्रदान करते हैं तथा विस्तारित अवधि आपकी होम लोन पात्रता को बढ़ाती है जिसकी मदद से कम EMI पर अधिक राशि का लाभ उठा सकते हैं |

image 7

Money Saver

Money Saver Home Loan आपको सुविधा देता है कि जो आप Home Loan के against इंटरेस्ट रेट pay कर रहे हैं उस interest rate को reduce किया जा सके | इस प्लान के अन्तर्गत आपके Home Loan Account को Money Saver Account में बदल दिया जाता है जहाँ पर आपका deposit funds जैसे savings, bonus, increment इत्यादि जमा होता है जिसकी बजह से इस fund के आधार पर आपका interest rate कम होता है |

image 8
image 9
image 10

Documents Required for Money Saver Home Loan

General DocumentsDocuments for SalariedDocuments for Self Employed
Photo ID Proof3 महीने की सैलरी स्लिपपिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट
निवास प्रमाण पत्रनवीनतम Form 16 / ITRCheque for Processing Fees
आयु प्रमाण पत्रपिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंटBusiness Profile
फोटोग्राफ सहित एप्लीकेशन फॉर्म Cheque for Processing Feesशैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र / Proof of Business Existence
पिछले 3 वर्ष का ITR / Audited Balance Sheet

List of Documents Required during ICICI Bank Home Loan

ICICI Home Loan Kaise Le [Step by Step Process]

ICICI Home Loan लेने के 2 माध्यम हो सकते हैं, पहला Online और दूसरा Offline और आप अपनी सुविधानुसार किसी भी माध्यम को चुनकर आईसीआईसीआई होम लोन के लिए further process कर सकते हैं |

ICICI Home Loan Online Kaise Le?

अगर आप ICICI Bank Home Loan को ऑनलाइन माध्यम से लेना चाहते हैं तो नीचे बताई जा रही step by step process को follow करें, इससे आपका काम बहुत आसान हो जायेगा और आप आसानी से अपना थोडा सा कीमती वक़्त देकर ICICI Home Loan को Avail कर पाएंगे |

  • आईसीआईसीआई बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट खोलें
  • Home Page पर Menu में जाकर Loans Section पर click करके Home Loans पर click करें
ICICI Home Loan process in hindi
  • Home Loans पर click करते ही आप एक नए page पर redirect कर दिए जाते हैं जहाँ पर आपको लोन से सम्बंधित पूर्ण जानकारी दी जाती है, उस जानकारी को पढ़ें और page के मध्य में जाकर आपको AVAIL HOME LOAN NOW का एक विकल्प दिखाई देगा उस पर click करें
  • उपरोक्त button पर click करते ही आपको एक अन्य page पर फिर से redirect कर दिया जाता है जहाँ पर आपसे पूछा जाता है कि आप Existing Customer हैं या फिर New Customer
  • अगर आप ICICI bank के Existing Customer हैं तो सम्बंधित section पर click करें अन्यथा New Customer पर click करें
existing customer
new customer
  • आप अपने अनुसार चाहे Existing Customer हो या फिर New Customer आपको Apply Now पर click करते ही आपके सामने एक Application Form खुल जायेगा जिसे आपको सावधानीपूर्वक fill कर लेना है और अंत में PROCEED पर click करना है
icici bank application form
  • Proceed करने के बाद आपको सभी Section में सभी details सावधानीपूर्वक भरनी है और अंत में Documents Upload करके SUBMIT कर देना है
  • यदि आप Home Loan के लिए eligible हैं और आपके documents में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं पायी गयी है तो आपका लोन Sanction/ Approve कर दिया जायेगा और amount को आपके Account में Disburse कर दिया जायेगा

Features and Benefits of ICICI Bank Home Loans

  • ICICI Home Loan में आपको मिलते हैं Attractive Interest Rate
  • Low EMI की सुविधा
  • Digital Application Process
  • Instant Sanction/ Approval

Conclusion / निष्कर्ष

आशा करते हैं कि उपरोक्त लेख Get ICICI Home Loan in Easy Steps|आईसीआईसीआई होम लोन कैसे लें [ 100% Genuine प्रक्रिया ] आपको पसंद आया होगा क्योंकि इस लेख के माध्यम से हमने अपने पाठकों को प्रत्येक उस जानकारी को देने का प्रयास किया है जिन जानकारियों की जरूरत ICICI Home Loan Process के दौरान पड़ सकती है | अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को शेयर अवश्य करें क्योंकि आपका एक शेयर हमें इस तरह के अन्य उपयोगी लेख लिखने के लिए प्रेरित करता है |

Previous articleBank of Baroda Home Loan कैसे लें? [100% Genuine Process]
Next articleHDFC Bank Home Loan Process in Hindi – Easy Steps

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here