IRCTC क्या है, IRCTC ID Kaise Banaye और IRCTC Full Form In Hindi ?

451

IRCTC ID Kaise Banaye यह जानने से पहले इससे सम्बंधित कुछ मुख्य बाते जान लेते हैं जिनके बाद ही आप IRCTC ID की महत्ता को समझ पाएंगे |

IRCTC यानि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन भारतीय रेल की एक ऐसी पहल थी जो अब भारत में रेल में सफ़र करने वालों की एक जरूरत बन गयी है लेकिन इस जरूरत को नकारात्मक रूप से नहीं लिया जा सकता है क्योंकि यह एक ऐसी जरूरत है जो लोगों के काम को आसान करती है और उनका कीमती समय भी बचाती है |

संक्षेप में आपको बता दें कि IRCTC इंडियन रेलवे का एक ऐसा online portal है जहाँ पर इसका user घर बैठे बैठे अपने कई जरूरी काम जैसे train का online ticket book कराना, स्थिति ठीक ना होने पर घर बैठकर ही तुरंत उसे cancel करवाना, किसी भी train की location पता करना, PNR के माध्यम से अपनी बुकिंग को online check करना इत्यादि कई और भी ढेर सारे काम बड़ी ही आसानी से सकता है |

क्या आप विस्तार में जानना चाहते हैं कि IRCTC kya hai, IRCTC Full Form In Hindi, IRCTC user id kya hai, IRCTC user id और पासवर्ड कैसे create करें, IRCTC ID kaise banaye और IRCTC Login ID and Password कैसे change करें ? तो इस लेख को अंत तक जरूर पढियेगा क्योंकि यदि आप भी स्टेशन पर जाकर लम्बी कतार में खड़े होकर टिकट खरीदने से या फिर किसी ब्रोकर से टिकट book कराने पर उसे टिकट से ज्यादा पैसे देने से बचना चाहते हैं तो यहाँ पर आपको ढेर सारी जानकारी मिलने वाली है |

IRCTC क्या है (What is IRCTC in Hindi) ?

IRCTC भारतीय रेल (Indian Railways) का ऑफिसियल ऑनलाइन पोर्टल है जिसके द्वारा भारतीय रेल के यात्रियों के लिए कैटरिंग, पर्यटन और ऑनलाइन टिकटिंग सेवा का संचालन किया जाता है | इसके माध्यम से इंडियन रेलवे के यात्री घर बैठकर ही Online Ticket Booking सेवा के साथ साथ अन्य कहई सारी सेवाओं का लाभ भी उठा सकते हैं | इस ऑनलाइन पोर्टल पर भारत सरकार का नियंत्रण है और यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल है |

irctc

जब से IRCTC भारतीय रेल के यात्रिओं के लिए खोला गया है तब से यात्रियों के लिए बहुत से काम आसान हो गए हैं, यहाँ पर यात्री बिना लाइन में लगे घर बैठकर ही ऑनलाइन टिकट तो बुक करवा ही सकता है साथ ही साथ वह घर बैठकर ही अपनी कोई भी टिकट cancel भी करवा सकता है और यही नहीं इसके अलावा भी बहुत सारी इनफार्मेशन जैसे कहीं जाने वाली भी ट्रेन का समय पता करना, वह train स्टेशन पर कितनी late पहुंचेगी यह जानना, train वर्तमान समय में कहाँ पहुँच चुकी है यह जानना इत्यादि भी वह घर बैठकर ही पता कर सकता है |

IRCTC की website से मुख्य सेवाओं जैसे Online Ticket book करवाना और उसे निरस्त करवाना इत्यादि के लिए इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करवाना होता है और यह पंजीकरण बिल्कुल मुफ्त है | अब यदि आप यह सोच रहे हैं कि IRCTC में Registration kaise करें या IRCTC ID Kaise Banaye तो इसके लिए आपको चिंता करने की बिल्कुल जरुरत नहीं है क्योंकि आगे इसी लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि IRCTC ID Kaise Banaye या फिर IRCTC में अपना पंजीकरण कैसे करें |

IRCTC Full Form In Hindi

IRCTC Ki Full Form या IRCTC का पूरा नाम – “Indian Railway Catering And Tourism Corporation” है

IRCTC Ka Full Form (हिंदी में)– “भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम” होता है

यह भी जानिये :- PNR Number kya hota hai और IRCTC से PNR Status Check कैसे करें ?

irctc registration online kaise kare in hindi (IRCTC ID Kaise Banaye)

IRCTC की सभी सुविधाओं को बिना किसी परेशानी के प्रयोग करने के लिए आपको IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होता है और यह पंजीकरण बिल्कुल free है एवं इस पंजीकरण को कराना भी बहुत आसान है | यदि आप नीचे दिए गए सभी steps को follow करते हैं तो आप कुछ ही समय में बहुत आसानी से अपना पंजीकरण कर सकते हैं |

  • IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/ पर जाएँ और मुख्य पेज पर ही REGISTER पर click करें

IRCTC me registration kaise kare

  • Register पर click करते ही आपके सामने Create Your Account का एक फॉर्म open हो जाता है जो मुख्यतः 3 हिस्सों में बंटा है
  • पहला Basic Details, दूसरा Personal Details और तीसरा Address, आपको एक एक करके इसके तीनों भागों में मांगी गयी जानकारियों को सावधानीपूर्वक भरना है

IRCTC registration form

  • Basic Details में सबसे पहले अपने लिए एक user name बनायें, यह user name सरल और सुलझा हुआ होना चाहिए ताकि भविष्य में आपको याद रह सके | उसके बाद एक ऐसा पासवर्ड डालें जिसे आप हमेशा याद रख सकें और Confirm password में भी वही same पासवर्ड डालें | अपनी भाषा का चयन करें, यहाँ पर आपको English या hindi में से किसी एक को चुनना होता है | Security Question को select करें और उसका जबाब लिखें और Continue पर Click कर दें |

personal details on irctc

  • Continue पर click करते ही आप Personal Details वाले section पर पहुँच जाते हैं और अब आपको यहाँ पूछी गयी सभी जानकारियों से सम्बंधित पूरी इनफार्मेशन देनी होती है | जैसे ही आप सभी जानकारियों को भरकर Continue पर click करते हैं आप अगले Section पर पहुँच जाते हैं |
  • यह अगला Section Address है जहाँ पर आपको अपना सही पता pin कोड सहित लिखना होता है | जैसे ही आप सारी इनफार्मेशन fill कर देते हैं उसके बाद थोडा नीचे आकर आपको I have read and agree with the Terms and Conditions के सामने tick करके REGISTER बटन पर click करना होता है |

IRCTC registration in hindi

  • Register बटन दबाते ही आपका IRCTC में रजिस्ट्रेशन complete हो जाता है और आपको मोबाइल द्वारा और ईमेल आईडी द्वारा वेरिफिकेशन करना होता है | सम्बन्धित user id और password आपके mail account पर ही भेजा जाता है |

यह भी जानिये :- irctc login id and password भूल गए हैं तो इस 1 आर्टिकल को पढ़कर जानें कैसे recover करें ?

IRCTC User ID क्या है ?

यदि आप IRCTC से Online Ticket Booking करवाना चाहते हैं तो उसके लिए आपका इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अति आवश्यक है जिसकी पूर्ण प्रक्रिया आपने ऊपर लेख में जानी | इस प्रक्रिया के दौरान आपने एक user id और उसके लिए एक पासवर्ड create किया जिसकी सहायता से ही आप इस पोर्टल पर login कर सकेंगे |

यह uniqe id जो आपने पंजीकरण के दौरान create की है वही user id आपकी IRCTC User Id कहलाती है और login के दौरान मांगे जाने पर आपको यही user id डालनी होती है | इस id से login करने के बाद ही आप IRCTC की सभी निशुल्क सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, इस user id से login करने के बाद आप किसी भी train की स्थिति का पता कर सकते हैं और आप जिस ट्रेन पर सफ़र करने की सोच रहे हैं उसमें सीट खाली हैं भी या नहीं यह पहले से ही जांच सकते हैं |

ट्रेन में सीट खाली होने की स्थिति में आप घर बैठकर ही अपनी सीट रिजर्व करवा सकते है जिसके लिए आपको online टिकट बुक करवाना होता है और यदि बाद में आपके प्लान में कुछ बदलाव है तो यहीं से आप उस टिकट को cancel भी करवा सकते हैं |

IRCTC से Online Ticket Booking के फायदे

इस लेख में आपने जाना कि IRCTC क्या है, IRCTC ID Kaise Banaye ? चलिए ID बनाना तो आप सीख गए और आपने अपनी एक personal id बना भी ली लेकिन क्या आप यह नहीं जानना चाहेंगे कि इस id को बनाकर IRCTC से online ticket booking कराने में आपके क्या क्या फायदे हैं |

  • सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि टिकट विंडो के सामने टिकट लेने के लिए अब आपको लम्बी कतार पर नहीं लग्न पड़ेगा जिससे आपका काफी समय भी बचेगा
  • किसी भी ट्रेन की बुकिंग आप घर बैठकर बड़ी ही आसानी से अपना कुछ समय देकर ही कर सकते हैं
  • IRCTC में रजिस्ट्रेशन करवाने से पहले यदि आप टिकट बुकिंग किसी agent से करवाते थे तो उसकी फीस उसे देनी होती थी जो कि अब आप उसे बचा सकते हैं
  • अपने टिकट का status कि आपकी सीट confirm हुई है या नहीं यह आप अपने मोबाइल से ही PNR की मदद से जाँच सकते हैं
  • यदि आप waiting list में हैं तो आप यह भी जांच सकते हैं कि आपकी सीट waiting पर कौन से नम्बर पर है और इससे यह अंदाजा लगा सकते हैं कि यह confirm हो पाएगी या नहीं
  • अपनी train की टिकट आप यात्रा का प्लान बनते ही book करवा सकते हैं ताकि बाद में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो
  • Online माध्यमों से इन्टरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI के माध्यम से आप अपनी टिकट का भुगतान कर सकते हैं |

यह भी जानिये :- 

Conclusion

इस लेख में आपने IRCTC से सम्बंधित काफी महतवपूर्ण जानकारियां जैसे IRCTC क्या है, IRCTC ID Kaise Banaye और IRCTC Full Form In Hindi  इत्यादि जानीं और हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख अवश्य पसंद आया होगा और आपको काफी helpful भी लगा होगा | यदि आपको यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि यह लेख प्रत्येक जरूरतमंद के पास तक पहुँच सके |

Previous articleBDO Kaise Bane- बीडीओ ऑफिसर बनने से सम्बंधित top की tips
Next articleWeb Push Notification क्या है और 1 & Only best Web Push Notification for Blogging

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here