BDO यानि Block Development Officer जिसे हिंदी में “खंड विकास अधिकारी” कहा जाता है और यह किसी जिले के एक विशिष्ट block का प्रभारी होता है जो उस ब्लॉक के सभी development से सम्बंधित कार्यों को देखता है | क्या आप भी एक ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर बनना चाहते हैं और यह सोच रहे हैं कि BDO Kaise Bane तो आपके इस सवाल के सभी जबाबों को लेकर हम इस आर्टिकल में आये हैं |
यहाँ पर हम आपको BDO Kaise Bane से सम्बंधित पूर्ण जानकारी जैसे BDO kya hota hai, BDO बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए, बीडीओ ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा क्या है, बीडीओ का selection process क्या है, BDO ki taiyari kaise kare, BDO ki Salary कितनी होती है, किस दायरे के अन्दर रहकर एक बीडीओ ऑफिसर काम करता है इत्यादि देने वाले हैं |
यदि आप उपरोक्त सभी जानकारियों {Block Development Officer in Hindi}को जानने में रूचि रखते हैं और आपका लक्ष्य एक ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर बनना है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि यह छोटा सा लेख आपकी इस बड़ी journey में काफी helpful साबित हो सकता है |
यह भी पढ़िए :- IPS Kaise Bane -आईपीएस ऑफिसर बनना सपना है आपका तो इसे पढ़ें ?
BDO kya hota hai || खंड विकास अधिकारी क्या होता है ?
BDO (Block Development Officer) जिसे हिंदी में खंड विकास अधिकारी के नाम से जाना जाता है हमारे भारत देश में एक बहुत सम्मानित पद है जिसे पाने के लिए देश के युवा कड़ी मेहनत करते हैं और अंत में इस मुकाम तक पहुँचते हैं | जैसा कि आप जानते ही होंगे कि हमारे देश में कई राज्य हैं और उनके अन्दर कई जिले हैं और उन जिलों में ब्लॉक होते हैं और एक BDO Officer एक ब्लॉक का प्रभारी होता है तथा उस ब्लॉक में विकास से सम्बंधित जितने भी कार्य होते हैं वे सभी कार्य एक खंड विकास अधिकारी (BDO Officer) के नेतृत्व में किये जाते हैं |
खंड विकास अधिकारी के द्वारा उससे सम्बंधित ब्लॉक में जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया जाता है और BDO द्वारा ही उन योजनाओं की monitoring की जाती है |
[su_quote]BDO Full Form in Hindi – बीडीओ का फुल फॉर्म Block Development Officer होता है और hindi में BDO ka full form “खंड विकास अधिकारी” होता है [/su_quote]
यह भी पढ़िए :- Sub Inspector kaise bane – SI Police Qualification in Hindi
BDO Kaise Bane || बीडीओ अधिकारी कैसे बनें ?
BDO kya hota hai यह जानने के बाद आपके मन में भी ख्याल आया होगा कि BDO Officer kaise bane ? और आपके मन में इससे समबन्धित सभी जानकारियां प्राप्त करने की इच्छा जागृत हो चुकी होगी | एक Block Development Officer kaise bane यह जानने और इससे सम्बंधित प्रत्येक जानकारी को जानने से पहले एक बार इसके सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में जान लेते हैं |
- सबसे पहले आपका यह जानना अति आवश्यक है कि इस पड़ को प्राप्त करने के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरूरी है और अपने ग्रेजुएशन के बाद ही आप इसके लिए apply कर सकते हैं
- BDO के पद को पाने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है और यह एग्जाम राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित करवाया जाता है
- BDO Officer के लिए चयन प्रक्रिया 3 चरणों में पूर्ण की जाती है, इसका पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरा चरण साक्षात्कार होता है
- तीनों चरणों के लिए अलग अलग अंक निर्धारित किये जाते हैं और यदि आप तीनों चरणों के अंकों को मिलाकर मेरिट में अपना नाम बना पाते हैं तो आप एक BDO Officer बन सकते हैं
- संघ लोक सेवा आयोग के अधीन राज्य लोक सेवा आयोग कार्य करते हैं और BDO से सम्बंधित notification राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किये जाते हैं
- राज्य लोक सेवा आयोग से सम्बंधित सभी राज्यों के लोक सेवा आयोग के पोर्टल पर जाने के लिए आप नीचे दिए गए link पर click कर सकते हैं
[su_button url=”https://www.upsc.gov.in/hi/%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A5%8D%E0%A4%AF-%E0%A4%B2%E0%A5%8B%E0%A4%95-%E0%A4%B8%E0%A5%87%E0%A4%B5%E0%A4%BE-%E0%A4%86%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97″ target=”blank” style=”3d” size=”5″ center=”yes” icon=”icon: download”]Click Here[/su_button]
बी.डी.ओ. के लिए योग्यता (Educational Qualification for BDO)
BDO ke liye qualification in hindi : बीडीओ के लिए शैक्षिक योग्यता यही है कि उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना जरूरी है अर्थात बिना ग्रेजुएशन किये आप बीडीओ के लिए योग्य नहीं हैं और ना ही आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं | BDO के पद में आवेदन करने के लिए आप किसी भी स्ट्रीम में अपनी स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं |
यह भी पढ़िए :- News Reporter Kaise Bane ?
बीडीओ के लिए आयु सीमा क्या है (Age Limit for BDO)
खंड विकास अधिकारी के पद के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष है लेकिन यह आयु अलग-अलग राज्यों के लिए कम या ज्यादा हो सकती है क्योंकि इस पड़ के लिए आयु सम्मान राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित की जाती है | OBC के उम्मीदवारों को आयु में 3 वर्ष और SC/ST के उम्मीदवारों को 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है यानि इन्हें 3 वर्ष और 5 वर्ष तक की छूट मिल सकती है |
उम्मीदवार को छूट पाने के लिए उसके पास जाति प्रमाण पत्र का होना अति आवश्यक है और यह प्रमाण पत्र ना होने की स्थिति में किसी भी उम्मीदवार को age में relaxation नहीं मिलेगा |
BDO Selection process in hindi (BDO Exam Pattern)
जैसा कि उपरोक्त लेख में आपको अवगत करा ही दिया गया था कि BDO का selection 3 चरणों प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है लेकिन अब हम BDO Selection Process को थोडा विस्तार में जानेंगे –
- प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
- मुख्य परीक्षा (Mains)
- साक्षात्कार (Interview)
प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam)
जिस किसी उम्मीदवार ने भी बीडीओ के लिए आवेदन किया हुआ है सबसे पहले उसे राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित करवाई गयी प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) में शामिल होना होता है और इस प्रारंभिक परीक्षा में 200-200 अंक के दो पेपर होते हैं |
पेपर -1 जनरल स्टडीज पेपर – 1 = इस पेपर की समयावधि 2 घंटे होती है और इन 2 घंटों में उम्मीदवार को अपना यह पेपर समाप्त करना होता है जिसमें 150 प्रश्न होते हैं | पेपर 1 में पूछे गए सभी सवालों के कुल अंक 200 होते हैं और प्रत्येक सवाल का गलत जबाब देने पर 1/3 अंक काट लिए जाते हैं | इस पेपर में सामान्य जागरूकता (General Awareness), सामान्य भूगोल एवं भारतीय राजनीति और प्रसाशन से सम्बंधित सवाल पूछे जाते हैं |
पेपर -2 जनरल स्टडीज पेपर – 2 = इस पेपर की समयावधि भी 2 घंटे होती है और इस पेपर में भी 150 प्रश्न के लिए कुल अंक 200 ही निर्धारित किये गए हैं और प्रत्येक सवाल के एक गलत जबाब में 1/3 अंक ही काटे जाते हैं | यह पेपर मैथ्स, रीजनिंग, इंग्लिश और हिंदी से सम्बंधित होता है और इन्ही विषयों से सम्बंधित इस पेपर में सवाल पूछे जाते हैं |
मुख्य परीक्षा (Main Exam)
प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण सभी उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देने के लिए बुलाया जाता है जिसमें उम्मीदवारों को कुल 6 पेपर देने होते हैं और प्रत्येक एक पेपर के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित किया गया है |
पेपर | अंक/समयावधि |
हिंदी | 100/ 3 घंटे |
इंग्लिश | 100/ 3 घंटे |
जनरल स्टडीज पेपर – 1 | 250/ 3 घंटे |
जनरल स्टडीज पेपर – 2 | 250/ 3 घंटे |
जनरल स्टडीज पेपर – 3 | 250/ 3 घंटे |
जनरल स्टडीज पेपर – 4 | 250/ 3 घंटे |
साक्षात्कार (Interview)
साक्षात्कार इस प्रक्रिया का अंतिम चरण है और उन उम्मीदवारों को साक्षात्कार में बुलाया जाता है जिन्होंने बीडीओ की प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा को पास किया होता है | साक्षात्कार के 100 अंक निर्धारित किये गए हैं और उम्मीदवार 100 में से कितने अंक पाटा है यह उम्मीदवार के प्रदर्शन पर निर्भर करता है | इस साक्षात्कार में उम्मीदवार का व्यक्तित्व परीक्षण किया जाता है ताकि यह पता लगाया जा सके कि जिस उच्च पद के लिए यह साक्षात्कार लिया जा रहा है वह उसके काबिल है भी या नहीं |
यह भी जानिये :- How to Join Indian Army : इंडियन आर्मी में जाना क्या आपका भी सपना है ?
बीडीओ अधिकारी के कार्य क्या होते हैं ?
BDO Kaise Bane यह तो आपने जान ही लिया है लेकिन इसके साथ यह जानना भी बहुत जरूरी है कि एक बीडीओ ऑफिसर के क्या क्या कार्य होते हैं | जैसा कि बीडीओ एक उच्च पद होता है इसलिए इनको ब्लॉक में होने वाले बड़े कार्यों जो कि विकास से सम्बंधित होते हैं का कार्यभार सौंपा जाता है | तो चलिए जानते हैं कि एक बीडीओ अधिकारी अपनी सर्विस के दौरान क्या क्या कार्य करता है –
- बीडीओ ऑफिसर अपने क्षेत्र यानि जिस ब्लॉक का वह खंड विकास अधिकारी है के विकास कार्यों और योजनाओं को मोनिटर करता है एवं उनसे सम्बंधित action लेता है
- एक बीडीओ ऑफिसर को राज्य व केंद्र सरकार के विभिन्न अधिकारियों के साथ मिलकर ब्लॉक स्तर पर किये जा रहे कार्यों पर भी मोनिटरिंग करनी होती है
- बीडीओ अधिकारी का काम विकास परियोजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करना होता है और साथ ही साथ खंड विकास अधिकारी को क्षेत्र की सभी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना होता है
- खंड विकास अधिकारी का motive यह होना चाहिए कि वह सभी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचा सके
- अपने क्षेत्र के अन्तर्गत सभी ग्रामीण विकास की योजनाओं से सम्बंधित कार्यों को पूरा करने में एक बीडीओ अधिकारी की ही सबसे ज्यादा भूमिका होती है
- एक बीडीओ ऑफिसर का मुख्य कार्य अपने ब्लॉक से सम्बंधित प्रत्येक तरह का विकास करना है
- यदि आप अपने क्षेत्र से सम्बंधित किसी भी समस्या का निवारण चाहते हैं तो उसके लिए आप अपने क्षेत्र के खंड विकास अधिकारी को एप्लीकेशन दे सकते हैं यानि BDO Ke Pass Application देकर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं
BDO ki salary कितनी होती है ?
यदि आप यह सोच रहे हैं कि एक खंड विकास अधिकारी की तनख्वाह कितनी होती है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि एक BDO Officer 9,300 से लेकर 38,400 रूपए के वेतनमान पर कार्य करता है यानि एक बीडीओ अधिकारी की basic pay 9,300 से 34,800 तक होती है और उसका ग्रेड पे 4200 रूपए होता है |
इनके अलावा बीडीओ ऑफिसर को अन्य तरह तरह के भत्ते जैसे House Rent Allowances, Medical allowances, vehicle, phone bills, quarters, education allowances इत्यादि और अन्य सुविधाएँ भी मिलती है जिनके आधार पर एक बीडीओ अधिकारी की overall salary बहुत अच्छी बन जाती है |
BDO ki taiyari kaise karen (Very Useful Tips)
BDO kaise bane या फिर BDO ki taiyari kaise kare आपके इस सवाल का जबाब नीचे बताये गए कुछ points से उभरकर आने वाले है इसलिए आगे लेख को बड़े ही ध्यानपूर्वक पढ़ें –
- सबसे पहले तो आपको दृढ संकल्प करना होगा कि आपको BDO ki Pareeksha किसी भी परिस्तिथि में उत्तीर्ण करनी है क्योंकि दृढ संकल्प के बाद ही आप अपने जीवन में सफल हो सकते हैं
- उसके बाद यह जानें की खंड विकास अधिकारी का सिलेबस क्या है और अपनी यह journey सिलेबस को आधार बनाकर ही आरम्भ करें
- इसके बाद आपको अपने लिए एक समय सारणी बनानी होगी और किसी भी हालात में उस समय सारणी का अनुसरण करना होगा
- समय सारणी में उस विषय को ज्यादा समय देना चाहिए जिसमें आपका हाथ थोडा तंग है इस बात का हमेशा ध्यान रखें
- एग्जाम में अच्छे प्रदर्शन के लिए तरह तरह की नीतियां बनाना बहुत जरूरी है
- आप अपनी क्षमता के अनुसार self study को चुने या फिर सही guidance के लिए किसी अच्छे इंस्टिट्यूट का सहारा अवश्य लें
- जिस विषय या topic को आप पढ़ते जा रहे हैं समय समय पर उसका revision जरूर करें क्योंकि यह बात तो तय है कि बिना revision किसी का भी सफल हो पाना नामुमकिन है
- परीक्षा की तैयारी के लिए books चुनने से पहले उनके बारे में अवश्य जानें और experts की राय के आधार पर ही अपना study material चुनें
Conclusion
खंड विकास अधिकारी यानि Block Development Officer एक बहुत ही सम्मानित और उच्च पद है जिसे पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है और कई परेशानियों से भी गुजरना पड़ सकता है | यदि आपने दृढ संकल्प कर लिया है कि अब आपको एक खंड विकास अधिकारी (BDO Officer) ही बनना है और यह सोच रहे हैं कि BDO Kaise Bane तो हमारी आपके लिए बस एक ही सलाह है कि उपरोक्त सभी बातों का अनुसरण करें और BDO बनने के अलावा अपनी सभी इच्छाओं को त्यागकर बस पढाई में लग जाएँ |
“हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं”