शादी के बाद पत्नी के आधार में एड्रेस चेंज कैसे करें- Genuine Process

639

शादी के बाद पत्नी के आधार में एड्रेस चेंज कैसे करें यह प्रत्येक उस व्यक्ति का सवाल है जिसकी अभी नयी नयी शादी हुई है और वह अपनी पत्नी का आधार कार्ड update करवाना चाहता है और उसमें पिता के नाम के स्थान पर पति का नाम और पता बदलवाना चाहता है जो कि शादी के बाद आधार कार्ड के लिए एक मुख्य प्रक्रिया है |

हमारे देश में यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है कि एक दिन प्रत्येक लड़की को शादी करके लड़के के घर जाना होता है और पल भर में उसका पता बदल जाता है और इस स्थिति में उसे अपने आधार कार्ड में भी पता बदलवाना पड़ता है | यदि आप यह नहीं जानते कि आधार कार्ड क्या है और इसके क्या उपयोग हैं तो पहले आपको आधार कार्ड से सम्बंधित लेख पढना चाहिए जिसका link नीचे दिया गया है |

Link – Aadhar Card (आधार कार्ड) = All in One Big Guide 2022

अब शादी के बाद आप चाहेंगे कि आपकी पत्नी के आधार में भी वही पता लिखा हो जो पति के आधार में लिखा होता है ताकि वह प्रत्येक जगह अपना आधार use कर सके और ऐसी स्थिति में आप जानने का प्रयास कर रहे होंगे कि आधार में एड्रेस चेंज कैसे करें ? तो आप बिल्कुल सही लेख पर पहुँच चुके हैं क्योंकि इस लेख में हम आपको आधार में एड्रेस चेंज कैसे करें से सम्बंधित पूर्ण प्रक्रिया बताने वाले हैं |

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि आधार में एड्रेस चेंज कैसे करें और इसके लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी तो आपको इस लेख को अंत तक पढना होगा | यदि आप इस लेख को अंत तक पढ़ लेते हैं तो आप घर वैठे ही पत्नी के आधार कार्ड में पता आसानी से update कर सकते हैं |

Most Important Article :- What is Masked Aadhar Card in Hindi & How to download masked Aadhaar Card

शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में बदलाव करना क्यों है जरूरी ?

शादी से पहले प्रत्येक लड़की वहीँ रहती है जहाँ पर उसका जन्म होता है अर्थात सादी से पहले प्रत्येक लड़की अपने माता पिता के साथ अपने घर में रहती है और उसके सभी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड इत्यादि माता पिता के एड्रेस अनुसार बने होते हैं | आधार कार्ड में जन्म स्थान के साथ साथ पिता का नाम भी लिखा होता है लेकिन प्रक्रिया यह है कि शादी के बाद आधार कार्ड में पत्नी के नाम के साथ पिता के नाम के स्थान पर पति का नाम होना चाहिए और लड़की के आधार कार्ड में भी वही पता होना चाहिए जो उसके पति के आधार कार्ड में अंकित किया गया है |

अब आप सोच रहे होंगे कि जब सरकार द्वारा आपका आधार कार्ड एक बार जारी कर दिया गया है तो अब उसमें बदलाव कैसे होगा यानि लड़की के आधार कार्ड में पिता के नाम के स्थान पर पति का नाम और उसके पुराने पते के स्थान पर नया पता कैसे जोड़ा जाएगा  तो आपको चिंता करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि सरकार द्वारा यह प्रावधान है कि आप ऐसी स्थिति में कुछ legal दस्तावेज लगाकर अपना आधार कार्ड update करवा सकते हैं |

अब आप सोच रहे होंगे कि आधार कार्ड में पति का नाम कैसे add करें और आधार में एड्रेस चेंज कैसे करें ? तो इसके लिए भी एक प्रक्रिया है जिसे follow करके आप बड़ी ही आसानी से अपने आधार कार्ड को update कर सकते हैं | चलिए जानते हैं कि ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आधार में एड्रेस चेंज कैसे करें ?

यह भी जानिये :- आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें [eAadhar Download Online] ?

शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में नाम एड्रेस कैसे बदले / Wife Aadhaar Card Name Address Change After Marriage

शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में नाम एड्रेस का बदलाव आप 2 तरीकों से कर सकते हैं, जिसमें से पहला तरीका यह है कि आप जन सेवा केंद्र या आधार सेंटर जाकर वहां से अपनी पत्नी का आधार update करवा सकते हैं और दूसरा तरीका यह है कि आप ऑनलाइन प्रक्रिया को follow करके घर बैठे ही शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में नाम एड्रेस बदल सकते हैं और आज हम इस लेख में इसी ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं |

यह भी पढ़िए :- जन सेवा केंद्र/ सार्वजनिक सेवा केंद्र क्या होते हैं ?

यदि आप भी ऑनलाइन माध्यम का चयन करके घर बैठे ही आधार कार्ड update करना चाहते हैं तो आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को follow करना होगा |

शादी के बाद पत्नी के आधार कार्ड में नाम एड्रेस ऑनलाइन कैसे बदले

  • यदि आप ऑनलाइन पत्नी के आधार कार्ड में नाम एड्रेस update करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा
  • इस ऑफिसियल वेबसाइट को आप गूगल में Aadhar लिखकर भी search कर सकते हैं

aadhar on google

  • उपरोक्त link पर click करने के बाद आप UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुँच जाते हैं जहाँ पर आपको Home Page पर Update Aadhar का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको click करना है

Update Aadhar

  • Update Aadhar के अन्तर्गत आपको Update Demographics Data & Check Status पर click करना होगा जिस पर click करते ही आप Login page पर पहुँच जायेंगे
  • इस login page पर आपको Log in बटन पर click करना है और आधार नम्बर एवं Captcha Code भरकर Send OTP पर click कर देना है
  • Send OTP पर click करते ही आपके आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा जिसे fill करके आपको log in कर लेना है

update your aadhar

  • उपरोक्त प्रक्रिया को follow करके login करते ही आप Services पेज पर पहुँच जाते हैं जहाँ पर सर्विस से सबंधित कई विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से आपको Update Aadhar Online पर click करना है

update aadhaar online

  • Update Aadhar Online पर click करते ही आप नए page पर पहुचेंगे जिस पर कुछ instructions हैं उन्हें पढ़कर Proceed to Update Aadhar पर click करें

proceed to update aadhar

  • उपरोक्त पर click करते ही नए page पर आपको विकल्प दिखेंगे की आपको अपने आधार कार्ड में क्या change करवाना है उस सूची में से आप address को चुने और Proceed to Update Aadhar पर click कर दें

aadhar men address change kaise karen

  • इस प्रक्रिया के बाद आपको संबंधित डॉक्यूमेंट upload करना होता है जिसमें आपके नाम के साथ पता शामिल हो, इस स्थिति में आप marriage certificate अपलोड कर सकते हैं | Marriage Certificate Upload करते ही आप Payment Gateway में पहुँच जाते हैं जहाँ पर आपको 50 रूपए का भुगतान करना होता है 

aadhar card payment

  • यह भुगतान आप UPI, Internet Banking, Debit/Credit Card इत्यादि के माध्यम से कर सकते हैं 
  • भुगतान करते ही आपकी आधार में एड्रेस चेंज करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है, अब आप यहाँ से डैशबोर्ड में बापस जा सकते हैं 

aadhar payment

यह भी जानिये :- ई आधार डाउनलोड कैसे करें ?

Conclusion

आशा करते हैं कि इस लेख “शादी के बाद पत्नी के आधार में एड्रेस चेंज कैसे करें में आपके सवाल का जबाब मिल गया होगा और अब इससे सम्बंधित कोई भी जानकारी आपको खोजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी | आप उपरोक्त प्रक्रिया को follow करके घर बैठे ही अपनी पत्नी के आधार कार्ड में पिता के नाम के स्थान पर पति का नाम और पता change करवा सकते हैं |

यदि आपको आधार कार्ड अपडेट करवाते समय किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप comment box के माध्यम से हमें बता सकते हैं, हम पूरा प्रयास करेंगे कि हम आपकी मदद कर सकें और आपको guide कर सकें |

Previous articleCCC Kya Hai और CCC Certificate कैसे प्राप्त करें ?
Next articleOnline Business Ideas in Hindi – Online Paise कमाने के 9 Genuine तरीके

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here