Top 5 Best Android Apps [2023] – Will Blow Your Mind

528

Mobile Applications मोबाइल का एक अहम् हिस्सा होने के साथ साथ प्रत्येक मोबाइल उपयोगकर्ता की जरूरते होती हैं जिनसे एक मोबाइल उपयोगकर्ता के कई सारे काम संभव हो पाते हैं इसलिए आज के लेख में हम आपको Top 5 Best Android Apps के बारे में बताने वाले हैं जिनके बारे में जानकर आपको खुशी के साथ साथ हैरानी भी होने वाली है |

अगर आप एक Android User हैं और भिन्न-भिन्न तरह के उपयोगी मोबाइल एप्लीकेशन अपने मोबाइल में रखना आपको पसंद है तो यह लेख आपके लिए बहुत ही काम का होने वाला है और यह भी हो सकता है कि Top 5 Best Android Apps में से कोई एक एप्लीकेशन ऐसा दिख जाए जो आपके बहुत काम का हो, इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें |

Top 5 Best Android Apps

  1. Transcriber for WhatsApp
  2. New Profile Pic: Profile Picture
  3. Temp Mail – Temporary Email
  4. Verticons icon pack – Basic
  5. WiFi AR

Transcriber for WhatsApp

अगर आप WhatsApp में अपना ज्यादा से ज्यादा वक़्त बिताते हैं और आप WhatsApp से related ज्यादा से ज्यादा tricks को experience करना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बिल्कुल perfect और फायदेमंद है | यह मोबाइल एप्लीकेशन voice notes/voice messages से सम्बंधित है जहाँ पर आप इस एप्लीकेशन की मदद से कोई भी voice note सुन सकते हैं और भेजने वाले को पता भी नहीं लगेगा कि उसके द्वारा भेजे गए voice message को सुना जा चुका है |

इस मोबाइल एप्लीकेशन का नाम Transcriber for WhatsApp है जिसे आप Google Play Store से बड़ी ही आसानी से अपने android phone में install कर सकते हैं |

Transcriber for WhatsApp

About this app

Transcriber for WhatsApp transcribes your voice messages into text and also allows you to listen to them incognito without activating the blue check

New Profile Pic: Profile Picture

अगर आप अपनी Profile Picture को एक Amazing Look देना चाहते हैं और उसे और भी ज्यादा Interesting बनाना चाहते हैं तो आप अपने Android Phone में Google Play Store से New Profile Pic: Profile Picture को install कर सकते हैं |

New Profile Picture

इस मोबाइल एप्लीकेशन के 1M + Downloads हैं और लगभग 87 हजार लोगों ने इस एप्लीकेशन पर review दिए हैं जिनके आधार पर इस मोबाइल एप्लीकेशन को 4.1 की Rating दी गयी है |

Temp Mail – Temporary Email

Temp Mail भी Top 5 Best Android Apps में से एक है और एक Android User के लिए काफी काम का Application है और इसका इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं जब आपको किसी Website या किसी भी platform पर रजिस्ट्रेशन करना होता है और वहां पर आप अपनी real mail id नहीं देना चाहते हैं |

जब आप Temp Mail का इस्तेमाल करते हैं तो यहाँ पर आपके लिए एक temporary mail id create हो जाती है जिसका इस्तेमाल आप अपनी Real Mail ID की तरह ही कर सकते हैं | जहाँ पर भी आप इस Temp Mail Id का प्रयोग करते हैं और यदि आपको वहां से कोई mail आता है तो वह mail आपको temp mail के inbox में देखने को मिल जाता है |

temp mail

इस एप्लीकेशन में यह सुविधा दी गयी है कि आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से कई सारी Mail id’s को create कर सकते हैं |

Verticons icon pack – Basic

Verticons icon pack एक place है जहाँ पर आपको कई सारे icons देखने को मिल जाते हैं और यहाँ पर उपलब्ध सारे icons Vertical form में होते हैं जो दिखने में वेहद खूबसूरत लगते हैं और यदि आप इनका इस्तेमाल अपने android phone में करते हैं तो आपका फ़ोन काफी uniqe दिखाई देता है |

verticons icon pack

इस Icon pack की ख़ास बात यह है कि यह सभी Launchers के साथ Compatible है और इसकी performance भी काफी बढ़िया है | इस एप्लीकेशन के अभी तक 100K + Downloads हो चुके हैं और लगभग 1.2 K reviews है जिनके आधार पर इस एप्लीकेशन को 4.5 * की rating दी गयी है |

WiFi AR

WiFi AR बहुत ही कमाल का मोबाइल एप्लीकेशन है और यदि आप किसी ऐसी जगह पर जैसे कॉलेज, ऑडीटोरियम, हॉस्टल इत्यादि पर हैं जहाँ पर आप WiFi का प्रयोग करते हैं और आपको यह पता करना होता है कि कौन से स्थान पर आपको सबसे ज्यादा अच्छी signal strength और अच्छी speed मिल सकती है तो आप इस मोबाइल एप्लीकेशन का प्रयोग कर सकते हैं |

WiFi AR

यह मोबाइल एप्लीकेशन आपकी मोबाइल screen पर दिखा देगा कि जिस WiFi का प्रयोग आप कर रहे हैं उसकी signal strength सबसे अधिक कौन से स्थान पर है और उस जगह पर आपको इन्टरनेट की स्पीड कितनी मिल रही है | इस मोबाइल एप्लीकेशन के 1M + downloads हैं और इसे 4.1 की rating दी गयी है |

Top 5 Best Android Apps को मोबाइल में Install करते समय सावधान रहें

कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन एक मोबाइल यूजर की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया जाता है और इसकी development process में यह ध्यान रखा जाता है कि इसे कुछ इस तरह तैयार किया जाए कि कोई भी user एप्लीकेशन को देखते ही उसके प्रति आकर्षित हो जाए |

लेकिन क्या आपको पता है इस आकर्षण के पीछे कुछ ऐसा भी हो सकता है जो कि नहीं होना चाहिए और यह बात आप इसी लेख में आगे विस्तार में जानेंगे –

किसी भी मोबाइल एप्लीकेशन install करते समय वह एप्लीकेशन आपसे कई तरह की permissions को allow करने के लिए बोलता है क्या आप जानते हैं कि वह permission आप किस किस की दे रहे हैं, अगर नहीं जानते तो आपको किसी भी एप्लीकेशन को install करते समय काफी ध्यान देने की आवश्यकता है |

असल में जब आप किसी मोबाइल एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में install करते हैं तो वह आपसे आपके फ़ोन के contact, message, glary, location को allow करने को बोलता है और नीचे छोटे छोटे अक्षरों में लिख दिया जाता है कि आप स्वयं हमें allow कर रहे हैं कि हम आपकी details को use कर सकते हैं |

जब आप permissions को allow कर देते हैं तो आपके फ़ोन का access उस एप्लीकेशन को बनाने वाले के पास पहुँच जाता है जिसका वह कैसे भी इस्तेमाल कर सकता है |

आप जब भी कोई मोबाइल एप्लीकेशन अपने फ़ोन में install करें तो process के दौरान मांगे जाने वाली permissions को ध्यान से पढ़ें और यदि आपको उन permission में कुछ suspicious लगता है तो उस मोबाइल एप्लीकेशन को install करने की गलती बिल्कुल भी ना करें |

Conclusion

इस लेख में आपने Top 5 Best Android Apps से सम्बंधित जानकारी प्राप्त की और शायद आपको इनमें से कोई एक ना एक मोबाइल एप्लीकेशन पसंद भी आया होगा जिसे आप अपने मोबाइल में अवश्य install करेंगे लेकिन एप्लीकेशन को install करते समय सावधानी अवश्य बरतें और मांगी जाने वाली permissions को पढ़कर ही allow करें |

यदि आप इन एप्लीकेशन का प्रयोग करने के लिए install करते हैं और permissions को allow करते हैं तो उससे होने वाले किसी भी तरह के नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे इसलिए ध्यानपूर्वक permissions को पढ़ें और तब जाकर permission allow करें |

अन्य मोबाइल एप्लीकेशन :- 

Top 5 Best Android Apps के अलावा आपको इन सभी apps के बारे में जानना चाहिए –

Previous articleHow to Signup For Amazon Affiliate Program Step-By-Step ~ Complete Beginner Tutorial
Next articleHow to Rank in the First Page of Google – Unbelievable Tips & Tricks [Always No-1]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here