Tata Neu (सुपर ऐप) मचा देगा देश भर में तहलका, 7 अप्रैल 2022 को होगा लॉन्च

541

Tata Group of Industries के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे यदि नहीं जानते तो रतन टाटा के बारे में तो आपने जरूर सुना ही होगा | Tata Group कल दिनांक 7 अप्रैल 2022 को एक सुपर ऐप लॉन्च करने जा रहा है और सभी को लगता है कि यह एप्लीकेशन देश भर में तहलका मचाने वाला है क्योंकि इस एप्लीकेशन को competitors को ध्यान में रखते हुए design किया गया है |

संक्षेप में बता दें कि Tata Neu टाटा ग्रुप का एक सुपर एप्लीकेशन है जिसमें टाटा के सभी digital सेवाएं एक साथ जोड़ दी गयी हैं और आप इसके माध्यम से एक ही platform से कई services ले सकते हैं |

यह भी जानिये : रतन टाटा 1 ऐसा नाम जो सभी उद्योगपतियों की प्रेरणा है :- Biography of Ratan Tata in Hindi

Tata Neu क्या है (What is Tata Neu App in Hindi) ?

Tata Group सुपर ऐप्स की श्रेणी में अपना एक नया एप्लीकेशन लॉन्च करने जा रही है जहाँ पर आप कई डिजिटल सर्विसेज जैसे एयर इंडिया, एयर एशिया इंडिया पर टिकेट बुक करवाना, ताज ग्रुप्स के होटल बुक करवाना, बिग बास्केट से किराने के सभी सामान आर्डर करना, 1mg से दवाएं मंगाना और क्रोमा से इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदना इत्यादि एक ही platform पर कर सकते हैं |

Tata Neu के अन्तर्गत टाटा ग्रुप की सभी डिजिटल सर्विसेज को merge कर दिया गया है और यह प्रत्येक user के लिए एक अच्छा experience साबित होने वाला है | यदि भारत में सुपर ऐप्स की बात की जाए तो amazon, Paytm , reliance jio जैसे कई अन्य ग्रुप्स ने सुपर ऐप्स के version बनायें हैं और वे सभी आसमान की बुलंदियों को छू रहे हैं |

लोगों का मानना है कि Tata Group का यह सुपर एप्लीकेशन अन्य सभी सुपर ऐप को टक्कर देने वाला है और सभी उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही यह in सभी को पीछे भी छोड़ देगा |

Tata Neu पर कौन-कौन सी सर्विसेज आपको मिलने वाली हैं ?

  • इस सुपर ऐप के माध्यम से Tata Group के Big Basket से आप कोई भी किराने का सामान मंगवा सकते हैं
  • इस ऐप के माध्यम से ही आप IHCL (Indian Hotels Company) होटल में ठहरने की बुकिंग कर सकते हैं
  • croma से आप इलेक्ट्रॉनिक्स खरीद सकते हैं
  • Qmin से आप होटल ताज का खाना आर्डर कर सकते हैं
  • एयर एशिया पर उड़ान बुक कर सकते हैं
  • Tata CLiQ पर आप ऑनलाइन शौपिंग कर सकते हैं जहाँ से आप किसी भी category का सामान मंगवा सकते हैं

Tata Neu का मात्र एक उद्देश्य है कि आप Tata Group की उपरोक्त सभी digital services को एक ही platform से access कर सकें जिससे user का समय बचे और इन सभी को आसानी से खोजकर इनकी सर्विसेज ले सके |

Tata Neu में क्या है ख़ास ?

यह एक ऐसी ऑनलाइन दुकान है जहाँ पर आप कई तरह का सामान खरीद सकते हैं और यहीं पर Tata Pay की मदद से आप आसानी से भुगतान भी कर सकते हैं | यही नहीं Tata Pay की मदद से आप सक्षम होंगे अपने बिजली, पानी का बिल जमा करने में, रिचार्ज करने में इत्यादि |

इस सुपर ऐप के माध्यम से Tata Group एक coin भी introduce करने जा रहा है जिसे NeuCoin (न्यूकॉइन) का नाम दिया गया है | यदि आप इस सुपर ऐप Tata Neu से कोई भी खरीदारी करते हैं तब आप NeuCoin अर्जित करेंगे और उस न्यूकॉइन का इस्तेमाल आप अपनी अगली खरीदारी में कर सकेंगे |

1  न्यूकॉइन 1 रूपए के बराबर होगा (1 न्यूकॉइन = रूपए 1), इस एप्लीकेशन से शौपिंग करके आप कितने भी neucoin कमासकते हैं क्योंकि इसे कमाने की कोई अधिकतम सीमा नहीं है |

Tata Pay भी सामिल है इस सुपर ऐप Tata Neu में

Tata Pay जो कि UPI पर आधारित एप्लीकेशन है वह भी इस सुपर ऐप में सामिल है इसका मतलब यह है कि हम इसके माध्यम से अन्य UPI based एप्लीकेशन की तरह online payment कर पायेंगे, तो चलिए जानते हैं वे सभी चीजें जो आप Tata Pay के साथ कर सकते हैं –

  • Tata Brand के सभी apps और websites में आप NeuCoin, Cards, UPI, EMI और अन्य के माध्यम से कभी भी कही भी भुगतान कर सकते हैं
  • Tata Pay में QR को scan करके भुगतान की सुविधा भी दी गयी है जिसके माध्यम से आप किसी भी QR कोड को scan करें और instant भुगतान करें
  • अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल, पानी के बिल, ब्रॉडबैंड बिल्स, मोबाइल रिचार्ज और कई सर्विसेज जैसे DTH रिचार्ज को ट्रैक कर सकते हैं और one tap पर बिलों का भुगतान कर सकते हैं
  • Tata Pay के माध्यम से Friends, Family member या फिर किसी भी contact person को अपने बैंक अकाउंट से उनके बैंक अकाउंट पर सीधे पैसे transfer कर सकते हैं

[su_divider top=”no” style=”dotted”]

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपको भी इस सुपर ऐप को इस्तेमाल करके experience लेने का बेसब्री से इन्तजार होगा | यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आपसे एक छोटी गुजारिश है कि इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें | आर्टिकल शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

[su_divider style=”double”]

Previous articleYouTube Go क्या है और क्या होंगे इसको Download करने के फायदे
Next articleCaptcha Code क्या है (What is Captcha Code in Hindi) ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here