YouTube Go क्या है और क्या होंगे इसको Download करने के फायदे

520

आज के आर्टिकल में हम चर्चा करने जा रहे हैं Google के नए एप्लीकेशन के बारे में जिसे गूगल YouTube Go के नाम से Introduce कर रहा है | वैसे आप Google के YouTube के बारे में तो पहले से जानते ही होंगे जहाँ पर किसी भी विषय पर लाखों करोड़ों वीडियोज देखि जा सकती हैं लेकिन YouTube Go उसका भी updated version होने वाला है और उम्मीद की जा रही है कि इस नए एप्लीकेशन के साथ प्रत्येक user का experience अच्छा रहेगा |

यह भी जानिये : Google क्या है ?

यदि आप गूगल के इस नए एप्लीकेशन और YouTube के updated version के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, यहाँ हम बताएँगे कि इस नए एप्लीकेशन के क्या क्या features हैं और पुराने YouTube से यह कैसे बेहतर होगा |

सम्बंधित जानकारी जानने से पहले यदि आपको अपना 2022 में यूट्यूब चालू करना है और आप यह खोज रहे हैं कि How to Create a YouTube Channel तो नीचे दिए गए link पर click करके आप सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपना खुद का YouTube चैनल start कर सकते हैं –

YouTube Go क्या है ?

Indian Users और भारत में internet connectivity एवं इन्टरनेट स्पीड को ध्यान में रखते हुए Google द्वारा एक नया एप्लीकेशन नए features के साथ लॉन्च किया जा रहा है जो कि android और iOS दोनों तरह के users के लिए होने वाला है और गूगल के इस नए एप्लीकेशन का नाम YouTube Go है |

यह भी जानिये : Top 11 High Income YouTube Channel Ideas 2022 जो आपको कर देंगे मालामाल

इस एप्लीकेशन का मुख्य feature यह है कि या एप्लीकेशन Poor Internet Connectivity पर भी user को अच्छा experience देने वाला है साथ ही साथ इस एप्लीकेशन में कई अन्य features जैसे Preview Your Video First, Control Your Data Use, Download Video to your phone or SD card, Find What you love and more इत्यादि देखे जायेंगे जो कि प्रत्येक user के लिए बहुत खाश होने वाले हैं |

YouTube Go के Features क्या हैं ?

YouTube के overall यूजर एक्सपीरियंस के आधार पर analysis कर प्रत्येक यूजर की समस्याओं को देखते हुए और उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए गूगल नया एप्लीकेशन  कुछ नए features के साथ लॉन्च करने जा रहा है जिससे प्रत्येक user को एक अच्छा experience मिलेगा | इस आर्टिकल में YouTube Go के नए features के बारे में हम बताने जा रहे हैं जो इस प्रकार हैं-

  1. Preview Your Video First
  2. Control Your Data Use
  3. Download Video to your phone or SD card
  4. Find What you love and more

Features of YouTube Go

Preview Your Video First

Google के नए application का यह feature Preview Your Video First वेहद ही शानदार है, जैसा कि पुराने YouTube पर हमें कोई जानकारी video के माध्यम से लेनी होती थी तो हम YouTube पर search करते थे और हमारे सामने कई वीडियोज खुल कर आ जाते थे जिनमें से हम किसी एक का चयन करते थे और उसे देखते थे लेकिन जन हम वीडियो पूरा देख लेते थे तब हमें एहसास होता था कि इस पूरे वीडियो में तो वह जानकारी हमें मिल ही नहीं पायी जिसके लिए हमने अपना कीमती समय दिया |

इस समस्या को देखते हुए नए एप्लीकेशन में यह feature जोड़ा गया है और यह feature हमें पूरे वीडियो का एक preview दिखायेगा जिससे हमें यह पता लगेगा कि इस पूरे वीडियो में वह जानकारी है या नहीं जो हम खोज रहे हैं | यदि preview से हमें पता चल जाए कि इस पूरे वीडियो में क्या क्या जानकारी मिलने वाली है तो हमारा काफी समय बच सकता है |

Control Your Data Use

Google के नए application का यह feature Control Your Data Use भारत के उस इन्टरनेट यूजर का सबसे बड़ा समाधान है जो अपनी बेकार internet connectivity की वजह से YouTube के वीडियोज देखने से वंचित रह जाता है |

जैसा कि YouTube Go का कहना है कि Mazze Udao, Data Nahin इसका मतलब यह है कि इस एप्लीकेशन का कोई भी वीडियो Poor Internet Connectivity पर तो चलेगा ही साथ ही साथ आपका काफी कम data प्रयोग होगा जिससे आपको महंगा recharge करवाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी | आप अपने अनुसार YouTube Video की quality चुनकर उस quality में वीडियो देख सकते हैं |

Download Video to your phone or SD card

इस एप्लीकेशन का यह feature Download Video to your phone or SD card हर उस सवाल का जबाब है जो अब तक frequently YouTube और Google में search किया जाता था कि YouTube Video Download कैसे करें ?

जिसका result कभी मिलता था तो कभी नहीं मिलता था लेकिन अब YouTube Go के इस feature की वजह से यह सवाल search engine से गायब होने वाला है | इस feature के माध्यम से आप YouTube Go के किसी भी वीडियो को अपने फ़ोन या फिर SD card में आसानी से किसी भी quality में download कर पायेंगे |

2014 में YouTube के द्वारा एक feature लॉन्च किया गया था जिसके माध्यम से आप YouTube videos को एप्लीकेशन में download कर सकते थे जो कि ऑफलाइन भी देखे जा सकते थे लेकिन आप किसी भी तरह उन्हें extremal device में download नहीं कर पाते थे जो कि यह feature कुछ हद तक तो ठीक था लेकिन user की demand पर खरा नहीं उतर पाया था |

Find What you love and more

YouTube Go का यह feature (Find What you love and more) आपको आपके पसंदीदा वीडियोज दिखाने में मदद करेगा | इसका artificial intelligence system ट्रैक करेगा कि कौन सा user किस प्रकार के वीडियोज देखना पसंद कर रहा है और उसके आधार पर सम्बंधित वीडियोज ही suggest करेगा ताकि user अपनी पसंद के वीडियो देख सके और user को search ना करना पड़े |

How to Download YouTube Go

यदि आप अपनी device में यह एप्लीकेशन को download/install करना चाहते हैं तो आपको फिलहाल के लिए थोडा इन्तजार करना पड़ेगा क्योंकि फिलहाल के लिए इस एप्लीकेशन को play store से हटा दिया गया है और जल्द ही इसे user के लिए available करवाया जाएगा |

 

[su_divider top=”no” style=”dotted”]उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त जानकारी आपको पसंद आई होगी और आशा करते हैं कि आप इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करेंगे ताकि यह जानकारी हर उस user तक पहुँच सके जो ज्यादा महंगा रिचार्ज कराने में असमर्थ है और इस तरह की स्थिति से गुजर रहा है | आर्टिकल शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

[su_divider style=”double”]

Previous articleBinsar Mahadev Temple का इतिहास एवं मान्यताएं
Next articleTata Neu (सुपर ऐप) मचा देगा देश भर में तहलका, 7 अप्रैल 2022 को होगा लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here