How To हिंदी का Zero to Million Subscribers का सफ़र – Tips & Tricks

512

How To हिंदी एक YouTube Channel है जहाँ पर Technology से related Tips & tricks हिंदी भाषा में शेयर की जाती हैं और आज हम इस YouTube Channel का Zero to Million Subscribers का सफ़र कैसा रहा यह बताने वाले हैं और साथ ही साथ हम आपके साथ शेयर करेंगे कि Zero to Million Subscribers तक के पूरे सफ़र में आपको क्या-क्या चीजें ध्यान में रखनी हैं इससे सम्बंधित Tips & tricks बताएँगे ताकि आप भी अपने YouTube Channel पर Million Subscribers का आंकड़ा पूरा कर सकें |

यदि आपको 2022 में यूट्यूब चालू करना है और नहीं जानते कि How to Create a YouTube Channel तो आप नीचे दिए गए link पर click करके सम्बंधित इनफार्मेशन ले सकते हैं –

YouTube Channel बनाने के साथ साथ यदि आपको यह भी जानना है कि How to make money from YouTube Channel & How Much Money YouTube Pay For 1000 Views तो आप link को follow करके सारी इनफार्मेशन Collect कर सकते हैं जो आपकी YouTube Journey को आसान बनाने के सहायक हो सकती हैं |

How To हिंदी – Zero to Million Subscribers

यह सफ़र आसान नहीं था क्योंकि इस दौरान कई ऐसे उतार चढाव आये जिन्होंने demotivate करने का प्रयास किया किन्तु कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम हमेशा अच्छा ही होता है इसलिए How To हिंदी ने यह मुकाम हासिल किया है | वर्तमान में How To हिंदी के 1.19 Million Subscribers हैं और यह संख्या तेजी से बढ़ रही है |

How To हिंदी के बारे में आपको इसलिए बताया जा रहा है ताकि आप भी motivate हो सकें और सफलता प्राप्त कर सकें | Zero to Million Subscribers के लिए काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और हमारा मकसद यह है कि हम आपके लिए कुछ ऐसी Tips & Tricks शेयर करें जिससे आपका Million Subscribers का सफ़र थोडा आसान हो जाए |

0 To 1 Million Subscribers – Tips & Tricks

आप जब भी कोई YouTube Channel बनाते हैं या बना चुके हैं और इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त करके लाखों- करोड़ों रूपए कमाना चाहते हैं तो आपको कुछ मुख्य बातों को ध्यान में रखकर YouTube Channel बनाना होगा या YouTube Channel बना चुके हैं तो भी आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा जो निम्न हैं –

  1. Know Your Audience
  2. Create Content with Agenda
  3. Useful Information
  4. Inspirational Information
  5. Don’t Extempore (अति मत करो)
  6. Talk with Conviction & Confidence
  7. Powerful Opening & Closing
  8. Trending Content

Know Your Audience – अपनी Audience को जानिए

Zero to Million Subscribers बनाने के लिए सबसे जरूरी यह है कि सबसे पहले आपको अपनी Audience को जानना होगा और उनकी activity को observe करके यह जानना होगा कि वे actual में क्या चाहते हैं और यदि आप अपनी Audience को जान गए तो आपका Zero to Million Subscribers का सफ़र बहुत जल्दी पूरा हो सकता है |

अपनी Audience को जानने के लिए यह जानो कि आपकी audience की लगभग age क्या है, वह Male है या Female, किस Topic पर आपकी Audience आपको सुनना चाहती है | यदि आपने अपनी Audience की need को समझ लिया तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है |

Create Content with Agenda – जो Content आप Deliver करने वाले हैं उसका एक Agenda तैयार कीजिए

YouTube Videos बनाने से पहले और उसको अपनी audience के सामने deliver करने से पहले उस content का एक agenda तैयार कर लीजिये जो आप अपने videos के माध्यम से अपनी audience के पास पहुंचाने वाले हैं | आप जो भी content तैयार कर रहे हैं उसके outcome के बारे में अवश्य सोचिये और यह जानने का प्रयास कीजिये कि जो content आप आज deliver कर रहे हैं क्या कल भी उससे related कुछ content आप दे पायेंगे |

Useful Information – ऐसी जानकारी देने का प्रयास करे जो कि Unusual हो

Zero to Million Subscribers पाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी यह है कि क्या आप अपनी Audience को Useful Information दे रहे हैं, यदि हाँ तो यह आपके लिए बहुत अच्छी बात है और जल्द ही आप अपने goal को achieve करेंगे | Useful Information से तात्पर्य यह है कि आप अपनी audience को ऐसा Data और story दीजिये जो कि Unusual हो और उन्होंने पहले कभी उसके बारे में सुना ना हो और देखा ना हो |

यदि आप अपनी Audience को Useful Information देते हैं तो आपकी audience का आपके लिए ट्रस्ट build होगा और एक मजबूत relationship भी बनेगी |

Inspirational Information

आप जो information शेयर कर रहे हैं प्रयास करें कि वह इनफार्मेशन Inspirational हो ताकि आपकी audience आपकी ओर आकर्षित हो सके और Repetition से बचें क्योंकि यदि आप एक ही बात को बार बार बोलते हैं तो वह आपकी speech पर गलत प्रभाव डालता है | आपको अपनी इनफार्मेशन कुछ इस तरह से deliver करनी है कि प्रत्येक word की timing ठीक हो और प्रत्येक word की एक value हो |

Don’t Extempore – अति ना करें

जब आप YouTube के लिए कोई भी वीडियो बना रहे हैं तो इस बात का ध्यान अवश्य रहे कि आप किसी भी चीज की अति तो नहीं कर रहे हैं इसलिए अपनी आव़ाज को audience तक पहुँचाने से पहले या वीडियो को रिकॉर्ड करने से पहले लगभग 90 मिनट तक पूर्वाभ्यास (rehearsal) करें क्योंकि इस दौरान पहले 30 मिनट में आप Comfort Zone में आ जाते हैं, उसके 30 मिनट बाद आप पूर्ण रूप से Confident हो जाते हैं और अंत के 30 मिनट में आपके अन्दर Perfection आ जाता है |

Talk with Conviction & Confidence

Zero to Million Subscribers का सफ़र तय करने के लिए एक YouTuber के अन्दर Confidence का होना बहुत जरूरी है क्योंकि जब भी आप बात करते हैं या कोई वीडियो बनाते हैं तो वहां पर आपका Confidence दिखना जरूरी है क्योंकि लोग उसी इंसान को देखना और सुनना पसंद करते हैं जिनके अन्दर Confidence होता है और जो अपनी बात को Confidently दूसरों के सामने रख पाता है |

Powerful Opening & Closing

Zero to Million Subscribers पाने के लिए अपने दिमाग में एक गाँठ बाँध लीजिये कि जब भी आप कोई YouTube वीडियो बना रहे हैं तो उस वीडियो की Opening और Closing दोनों ही बहुत पावरफुल होनी चाहिए | अपने वीडियो की opening हमेशा ऐसी रखो कि उसमें कोई Surprise हो या फिर कोई interesting question हो ताकि उसके जबाब के लिए आपकी audience वीडियो के अंत तक भी इंतजार करे |

वीडियो की closing के दौरान भी यह ध्यान रखना चाहिए कि वह boring ना हो बल्कि Closing के दौरान कोई strong summary हो या call to action हो या फिर कोई quotation या golden statement हो |

Trending Content

Trend में तो यही चल रहा है कि आप Trending Topics पर videos बनायें ताकि ज्यादा से ज्यादा audience को आप अपनी ओर आकर्षित कर सकें क्योंकि trending news हर कोई देखना चाहता है और इसका मुख्य कारण यह है कि आज का मनुष्य Up to date रहना चाहता है |

यदि आप Trending Topics पर वीडियोज बनाते हैं तो आपका Zero to Million Subscribers का सफ़र काफी जल्दी पूरा हो सकता है |

Conclusion

यदि आप एक YouTuber हैं या फिर YouTubing करने की सोच रहे हैं तो यह लेख आपके Zero to Million Subscribers के सफ़र का बुनियादी कदम हो सकता है और यदि आप उपरोक्त Tips को follow करते हैं तो आप अपने Zero to Million Subscribers के goal को काफी कम समय में achieve कर सकते हैं |

आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा और यदि आपको इस लेख से 1 % भी knowledge मिली है तो हमारा इस लेख को लिखने का मकसद सफल हो चुका है | यदि आपको लगता है कि यह लेख [How To हिंदी का Zero to Million Subscribers का सफ़र – Tips & Tricks] किसी भी Beginner के लिए लाभदायक होई सकता है तो इस लेख को शेयर अवश्य करें |

Previous articleHow to make money from YouTube Channel & How Much Money YouTube Pay For 1000 Views
Next articleFree Long Tail Keyword Research SEO Suggestion Tool 2023 (हिंदी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here