Free Long Tail Keyword Research SEO Suggestion Tool 2023 (हिंदी)

501

Free Long Tail Keyword Research SEO Suggestion Tool 2023 – Hindi

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि ब्लॉगिंग में आज के समय में competition बहुत ज्यादा है और Short Keywords पर रैंक करना आसान नहीं है इसलिए यदि आप एक नए ब्लॉगर हैं और गूगल में रैंक करना चाहते हैं तो आपको पहले Long Tail Keyword पर अपने blogs को रैंक कराना होगा और यह भी जानते होंगे कि गूगल पर किसी भी post या article को रैंक करवाने के लिए SEO कितना महत्वपूर्ण है |

आज का यह लेख इसी से सम्बंधित होने वाला है जहाँ पर हम आपको Free Long Tail Keyword Research SEO Suggestion Tool के बारे में बताएँगे और साथ ही साथ यह भी बताएँगे कि आप कैसे अपने आर्टिकल में एक tool का use करके Free Long Tail Keyword को research कर सकते हैं और उसका प्रयोग अपने आर्टिकल में कर सकते हैं |

यदि आप यह लेख पढ़ रहे हैं तो आपका सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि ब्लॉगिंग क्या है और SEO kya hai, साथ ही साथ हम आपको बताएँगे कि SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें ? जो की आप इस सभी links को follow करके बड़ी ही आसानी से विस्तारपूर्वक जान सकते हैं |

Long Tail Keyword क्या हैं ?

तीन या तीन से अधिक words से बना Phrase Long Tail Keyword कहलाता है और यदि short tail keyword से इसकी तुलना की जाए तो यह आपकी website पर ज्यादा organic traffic को generate करता है क्योंकि usually कोई भी user हो वह एक specific result चाहता है |

मान लीजिये मुझे affiliate marketing के बारे में जानना है और मैं particularly यह जानना चाहता हूँ कि Affiliate Marketing क्या है तो यदि मैं गूगल में इससे सम्बंधित short tail keyword जैसे Affiliate Marketing डालता हूँ तो मेरे सामने इससे सम्बंधित वह सारे result show होंगे जो इस keyword से relate करते होंगे और यदि मैं इस short tail keyword की जगह long tail keyword जैसे What is Affiliate Marketing को search करता हूँ तो मेरे सामने वही search result दिखेंगे जिनमें बताया गया होगा कि affiliate marketing kya hai ?

Free Long Tail Keyword Research कैसे करें ?

यदि 2023 में आप Free Long Tail Keyword Research करना चाहते हैं तो आज इस लेख में हम आपको Free Long Tail Keyword Research से सम्बंधित एक best tool के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका उपयोग करके आप किसी भी main keyword को Long Tail Keyword  में बदल सकते हैं |

यह tool गूगल में उपलब्ध है और इसे इस्तेमाल करने के लिए और इसे गूगल में खोजने के लिए आपको Search Bar में Keyword Sheeter लिखकर search करना होगा और search करते ही top result में यह आपको दिख जाएगा |

keyword sheeter

Free Long Tail Keyword Research – Keyword Sheeter

Free Long Tail Keyword Research SEO Suggestion Tool को इस्तेमाल करना वेहद ही आसान है जिसकी प्रक्रिया को आप इस लेख में देख सकते हैं और step by step process को समझ सकते हैं – 

free long tail keyword tool

How to Use Keyword Sheeter in Hindi

  • Google में Keyword Sheeter लिखकर search कीजिये और पहले result पर click कीजिये या फिर आप इसके direct link keywordsheeter.com को भी visit कर सकते हैं 
  • Home Page पर आपको यह tool खुला हुआ दिखाई देगा जिस पर आपको main keyword को Type करना है 
  • यह Main Keyword वह होगा जिसका आप Free Long Tail Keyword Research करना कहते हैं 
  • इसमें Advance Options का भी विकल्प है जिसमें आपको select करना है कि आप यह keyword किस platform के लिए चाहते हैं, targeted country कौन सी है और किस भाषा में आपको यह long tail keyword चाहिए 
  • अपने अनुसार इन सभी Advance Options को चुन लीजिये और उसके बाद Sheet Keywords पर click कर दीजिये 
  • Sheet Keywords पर click करते ही आपके सामने कई सारे Free Long Tail Keyword की एक list आ जाएगी जिनमें से आप उन सभी keywords को चुन लीजिये जिन्हें आपको अपने आर्टिकल में प्रयोग करना है 

यह भी पढ़िए :- Free Keyword Finder Tools for Blogging [Top 3]

Conclusion

Free Long Tail Keyword Research SEO Suggestion Tool को आप SEO (Search Engine Optimization) के लिए भी प्रयोग में ला सकते हैं | इस tool से आप कुछ ऐसे Long Tail Keywords को select कर लीजिये जिनका प्रयोग आप H2 Headings में कर सकें और यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके 1 ही आर्टिकल से ज्यादा keywords रैंक करने की संभावनाएं होती हैं |

आशा करते हैं कि उपरोक्त यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपकी blogging journey में यह अवश्य सहायक होगा | यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिये ताकि यह लेख प्रत्येक उस ब्लॉगर के पास पहुँच सके जिसे इस तरह के content की आवश्यकता है |

Previous articleHow To हिंदी का Zero to Million Subscribers का सफ़र – Tips & Tricks
Next articleGoogle Adsense क्या है और Google Adsense Approval के बाद क्या करें – Tips & Tricks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here