What is Affiliate Marketing in Hindi और क्या इससे पैसे कमाए जा सकते हैं ?

426

What is Affiliate Marketing in Hindi यह प्रत्येक उस user को जान लेना चाहिए जो online earning करते हैं या इस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने की सोच रहे हैं क्योंकि affiliate marketing द्वारा आज के समय में काफी अच्छा ख़ासा पैसा कमाया जा सकता है | इस आर्टिकल में हम अपने readers को यह बताएँगे कि Affiliate Marketing क्या है और इससे कैसे पैसे कमाए जा सकते है |

यदि आप भी affiliate marketing करके ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं या अपनी income को बढ़ाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |

Affiliate Marketing के फायदे क्या हैं ?

What is affiliate marketing in Hindi यह जानने से पहले हम अपने users को यह बताना चाहेंगे कि Affiliate Marketing के क्या क्या फायदे हैं ताकि हमारे सभी users को idea लग जाए कि उन्हें इस क्षेत्र में काम करना चाहिए या नहीं |

  1. Affiliate Marketing का फायेदा दोनों पक्षों यानि e-commerce website के मालिक तथा Affiliate (जो products की marketing कर रहा है) को मिलता है जिससे इसमें निरन्तर काम होता रहता है
  2. इस प्रोग्राम के जरिये आप प्रोडक्ट के मालिक को तो फायेदा पहुंचाते ही हैं साथ साथ इसमें आपका भी फायेदा होता है क्योंकि आप जिस प्रोडक्ट को बेचते हैं आपको उसका commission मिलता है
  3. यह एक ऐसा प्रोग्राम है जिसमें आपको कोई प्रोडक्ट वेचने के लिए किसी के घर  नहीं जाना होता है आप घर बैठकर ही कोई भी प्रोडक्ट आसानी से बेच सकते हैं
  4. यह ठीक वैसा ही है जैसा आप किसी और का सामान बेचकर घर बैठे बैठे पैसे कम रहे हों
  5. इस प्रोग्राम में आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे और जितना ज्यादा सामान बेचेंगे उसका आपको उतना ही ज्यादा फायेदा मिलेगा
  6. इस प्रोग्राम से आप जितना चाहे उतना पैसा कम सकते हैं, यह आपकी मेहनत और लगन पर निर्भर करता है
  7. इस तरह के प्रोग्राम में हर category के products के लिए commission फिक्स होता है और आप इस category को चुनने के लिए बाध्य नहीं हैं
  8. Affiliate Marketing के लिए आपको कई प्लेटफार्म मिल जाते हैं

Affiliate Marketing क्या है (What is Affiliate Marketing in Hindi) ?

यह एक ऐसा प्रोग्राम है advertising model पर काम करता है और कई E-Commerce Websites द्वारा आरम्भ किया गया है जिसमें उन website के listed product को बेचने पर उन websites के द्वारा Affiliate (वह मनुष्य जो प्रोडक्ट बेचकर कमीशन ले रहा है) को Commission दिया जाता है | इन products को उनके affiliate link बनाकर यूजर की websites के जरिये बेचा जाता है, इसका मतलब यह है कि एक user अपनी website में products के ads को लगाता है और यदि वहां से कोई प्रोडक्ट बिकता है तो उसका कमीशन user को मिलता है |

Affiliate Marketing kya hai

वैसे तो यह affiliate प्रोग्राम कई websites द्वारा चलाया जा रहा है लेकिन यहाँ हम उन मुख्य e- commerce websites के नाम बताने जा रहे हैं जिनके प्रोडक्ट्स बेचकर आप एक decent amount की earning कर सकते हैं |

Best Affiliate Marketing Websites: 

  1. Amazon Affiliate
  2. Flipkart Affiliate Program
  3. Click Bank Affiliate
  4. Snapdeal Affiliate Program
  5. Commission Junction

Affiliate Marketing के लिए आपको क्या-क्या चाहिए ?

यदि आप भी Affiliate Marketing करके पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास quality domain सहित एक website होनी चाहिए जिसमें प्रति माह visitor लगभग 5 हजार से 10 हजार हों, आपकी website पर visitors की संख्या जितनी ज्यादा होगी आप affiliate प्रोग्राम से उतना ही ज्यादा पैसा कमा पायेंगे | उसके बाद आपके पास एक mobile या फिर laptop होना चाहिए जिसमें आप affiliate program से सम्बंधित काम करेंगे |

यह भी जानिये :

क्या AdSense के साथ Affiliate Marketing संभव है ?

जैसा कि AdSense और Affiliate Marketing दोनों ही Advertising Model कर काम करते हैं तो एक website owner के मन में यह ख्याल जरूर आता होगा कि क्या AdSense और Affiliate Marketing के जरिये एक ही website से earning की जा सकती है | इसका जबाब “हाँ ” है, आप दोनों का प्रयोग एक ही website पर करके अपनी आमदनी को बाधा सकते हैं |

दोनों का साथ में प्रयोग करने से किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी इस बात की संतुष्टि AdSense की policies पढ़कर की जा सकती है, जिसमें साफ़ साफ़ लिखा है कि आप AdSense के साथ साथ अन्य किसी भी Ad Network का प्रयोग कर सकते हैं |

Adsense Account kya hai or India mein online paise kaise kamaye ?

आपने क्या जाना ?

आपने इस आर्टिकल में जाना कि Affiliate Marketing kya hai hindi mai (What is Affiliate Marketing in Hindi), इस प्रोग्राम के क्या फायेदे हैं और इसके साथ काम करने के लिए आपके पास क्या क्या होना जरूरी है और हम उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप अवश्य Affiliate Program से जल्द ही जुड़ेंगे | यदि आपको यहाँ आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें |

[su_divider]

Previous article5 Best AdSense Alternative for Bloggers
Next articleFlipkart Affiliate Programme क्या है और इससे पैसे कैसे कमायें ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here