How to make a Website free – वेबसाइट कैसे बनाएं ?

488

How to make a website free यह keyword हर वह मनुष्य खोजता है जिसने छोटा या बड़ा कोई भी कारोबार आरम्भ किया है और अपने कारोबार को बुलंदियों तक पहुँचाने के लिए उसे ऑनलाइन प्लेटफार्म का सहारा लेना होगा जिसके लिए उसे एक website की आवश्यकता होगी | इस आर्टिकल में हम यह बताएँगे कि फ्री में website कैसे बनायें ?

यदि आप भी अपने कारोबार के लिए या फिर personal blogs लिखने के लिए एक website बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें हम फ्री में वेबसाइट कैसे बनायें (How to make a website free) के साथ साथ अन्य कई सम्बंधित जानकारियां अपने readers को देने वाले हैं |

कारोबार में वेबसाइट का प्रयोग कैसे किया जा सकता है ?

कोई भी कारोबार चाहे वो छोटा हो या बड़ा आज के समय में उसका ऑनलाइन नेटवर्क होना बहुत जरूरी है क्योंकि कोई भी ग्राहक अब सामान online लेना पसन्द करते हैं और यदि ऑनलाइन नहीं भी लेते हैं तो उसके बारे में ऑनलाइन इनफार्मेशन ले लेते हैं | अब हम बताएँगे कि कारोबार में वेबसाइट का प्रयोग कैसे करें ?

सबसे पहले आपको अपने कारोबार से सम्बंधित एक वेबसाइट बना लेनी है जो कि हम आपको आगे के आर्टिकल में बताने वाले हैं, उसके बाद उस वेबसाइट में हर उस प्रोडक्ट की जानकारी देंगे जिस से सम्बंधित आपका कारोबार है |

जैसे कि एक example से समझते हैं, मान लीजिये आप कंप्यूटर/ लैपटॉप का व्यापार कर रहे हैं तो उसकी बिक्री बढ़ाने के लिए आप उस प्रोडक्ट की जानकारी अपनी website में दे सकते हैं या फिर उसी website के जरिये अपने products की ऑनलाइन बिक्री कर सकते हैं | यह idea आपकी बिक्री को बहुत ज्यादा बढ़ा सकता है और आपके कारोबार को आसमान की ऊँचाई तक पहुंचा सकता है |

मुफ्त में वेबसाइट कैसे बनायें [ How to make a Website free]

आप basic वेबसाइट तो मुफ्त में बना सकते हैं वो आप अभी आगे आर्टिकल में जान ही जायेंगे लेकिन यदि आप एक professional website बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको थोडा invest करना होगा क्योंकि professional वेबसाइट बनाने के लिए आपको एक domain name तथा hosting चाहिए होती है |

लेकिन आप बिल्कुल भी invest नहीं करना चाहते हैं तो भी आप एक बेसिक वेबसाइट, Website Builder की मदद से बना सकते हैं जहाँ पर आपको किसी भी प्रकार की कोई coding नहीं करनी होती हैं, इन सभी website builders में पहले से ही कई Template होते हैं जिनमें Drag & Drop की सुविधा होती है | आप बस अपना content Drag & Drop करके एक बेहद ही ख़ूबसूरत वेबसाइट का निर्माण आसानी से कर सकते हैं |

यूं तो कई Website Builder हैं लेकिन हम आपको best free website builder के बारे में बताएँगे जिसमें काम करना बहुत आसान है | आप free वेबसाइट बनाने के लिए WordPress Website Builder का प्रयोग कर सकते हैं, यह काम करने में काफी आसान है, कुछ ही समय में आप इसमें काम सीखकर अपने लिए एक professional वेबसाइट बना सकते हैं |

WordPress क्या है ?

WordPress एक ऐसा open source platform है जहाँ पर बिना programming language की जानकारी होते हुए भी आप कुछ ही समय में एक professional website बना सकते हैं तथा अपने अनुसार customize कर सकते हैं | इस platform में पहले से ही कोडिंग करके बनाये हुए कई template दिए जाते हैं, आपको बस उन सभी में से एक template को चुनना है और उसमें content को drop & drag करना है, इस तरह से आप कोई भी website आसानी से बना सकते हैं |

How to create a Blog for Free & 9 best blogging platforms

10 Best Free Website Builders

  1. GoDaddy
  2. Weebly
  3. Wix
  4. Jimdo
  5. Ucraft
  6. Webnode
  7. SimpleSite
  8. Site 123
  9. Strikingly
  10. Webflow

उम्मीद करते हैं कि उपरोक्त आर्टिकल How to make a Website free (मुफ्त में वेबसाइट कैसे बनायें) आपको पसंद आया होगा, यदि आप अभी-अभी किसी व्यापार से जुड़े हैं तो आपको अपनी खुद की website बना लेनी चाहिए क्योंकि आपकी वेबसाइट आपके व्यापार में काफी मददगार साबित हो सकती है |

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, आर्टिकल को शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का प्रयोग कर सकते हैं |

Previous articleHow to Vote India [ India में वोट कैसे करें ] ?
Next articleProblems of Farmers – Must Read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here