[ How to Vote India ] क्या आपकी उम्र 18 वर्ष हो गयी है यदि हाँ तो अब आप अपना वोट दे सकते हैं और अपना पसंदीदा उमीदवार चुनने के लिए सहयोग कर सकते हैं | भारत में वोट देने के लिए आपका भारत का मूल नागरिक होना आवश्यक है और साथ ही साथ मतदाता सूची में भी आपका नाम अंकित होना चाहिए |
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि भारत में vote कैसे करें, मतदान केंद्र कैसे खोजें, ईवीएम मशीन का इस्तेमाल कैसे करें, आपके पास आईडी प्रूफ के लिए किन दस्तावेजों का होना आवश्यक है इत्यादि तथा अन्य कई सम्न्धित एवं मुख्य जानकारियां |
यदि आप भी इस वर्ष मतदान करके अपना पसंदीदा उम्मीदवार चुनना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें |
क्या आपका नाम मतदाता सूची/ निर्वाचन सूची में है ?
जैसा कि हमने आपको बताया कि भारत में vote करने के लिए आपका नाम मतदाता सूची में होना आवश्यक है तो पहले आपको इस बात की पुष्टि करनी होगी कि आपका नाम सूची में सम्मिलित है या नहीं | मतदाता सूची में आपके नाम की पुष्टि करने के लिए कई जरिये हैं जिन्हें हम नीचे बताने जा रहे हैं | उनमे से आप अपनी सुविधानुसार किसी से भी मतदाता सूची में अपने नाम की पुष्टि कर सकते हैं |
- electoralsearch.in पर जाकर कुछ इनफार्मेशन भरकर आप पता कर सकते हैं कि आपका नाम मतदान सूची में सम्मिलित है या नहीं
- यदि आपने अभी तक पहचान पत्र नहीं बनवाया है तो nvsp.in पर जाकर आप पहचान पत्र के लिए आवेदन ( How to Register for Voter Id Card Online) कर सकते हैं
- वोटर हेल्पलाइन नम्बर 1950 (STD कोड जोड़ें) पर कॉल करके आप इस बात की जानकारी ले सकते हैं कि आपका नाम मतदान सूची में है या नहीं
- आप SMS द्वारा भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, <ECI> स्पेस <EPIC No> टाइप करें और 1950 पर SMS भेजें [वोटर आईडी नम्बर को ही EPIC No कहा जाता है]
वोट कैसे करें (How to Vote India) ?
- जब आप मतदान सूची में अपना नाम देखते हैं तो उसमें यह भी सुनिश्चित कर लें कि आपका मतदान केंद्र कहाँ पर है
- जब आप मतदान केंद्र पर जाते हैं तो वहां पर मतदान अधिकारी मतदाता सूची पर आपका नाम जांचेंगे और यदि आपका नाम उस सूची में होगा तो वह आपसे पहचान पत्र की मांग करेंगे तथा उसकी ठीक से जांच करेंगे
- उसके बाद दूसरे मतदान अधिकारी आपकी ऊँगली पर स्याही लगायेंगे तथा एक रजिस्टर जिसमें आपका नाम पहले से अंकित होगा उसमें आपसे हस्ताक्षर करवाएंगे और आपको एक पर्ची देंगे
- आगे जाकर अन्य मतदान अधिकारी उस पर्ची तथा आपकी ऊँगली पर लगी स्याही की जांच करेगा और उसके बाद ही आपको आगे जाने देगा
- उसके बाद आप ईवीएम मशीन (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) के पास पहुंचेंगे और उस मशीन पर आपको आपके पसंदीदा उम्मीदवार के सामने वाला बटन दबाना होता है जिस पर आपको बीप की आव़ाज सुनाई देगी
- EVM मशीन पर एक सुविधा यह भी होती है कि यदि आप अपना वोट किसी भी उम्मीदवार को नहीं देना चाहते हैं तो मशीन पर NOTA यानि None of the Above “ऊपर दिए गए में से कोई नहीं” बटन दबा सकते हैं, यह बटन मशीन पर आखिरी नम्बर पर होता है
A Guide for General Voters (Download PDF)
मतदान के समय किन-किन दस्तावेजों को दिखाकर वोट दे सकते हैं ?
यदि आप vote देने जा रहे हैं तो यह याद रखें कि निम्न में से आपके पास किसी एक दस्तावेज का होना आवश्यक है अन्यथा आप vote नहीं दे पायेंगे-
- Voter ID Card
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- बैंक या डाकघर की पासबुक
- फोटो सहित सेवा पहचान कार्ड (राज्य या केंद्र सरकार द्वारा जारी हुआ हो)
- स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
- पेंसन के दस्तावेज (फोटो सहित)
- मनरेगा जॉब कार्ड
यह भी जानिये :
- नए राशन कार्ड हेतु आवेदन कैसे करें ?
- How to link Pan card with Aadhar [ ई-फाईलिंग वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कैसे करें पैन कार्ड को आधार से लिंक ]
- LIC Kanyadan Policy क्या है ? जानिये इससे कैसे होगा आपकी बिटिया का भविष्य Secure
उम्मीद करते हैं कि आपको उपरोक्त जानकारी How to Vote #India पसंद आई होगी, इस आर्टिकल में हमने बताया है कि भारत में vote कैसे डालें, मतदान सूची में अपना नाम कैसे check करें और किन-किन दस्तावेजों की मदद से आप बिना किसी दिक्कत के अपना कीमती vote डाल सकते हैं |
यदि आपको उपरोक्त जानकरी How to Vote #India पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि ज्यादा लोग इस वर्ष वोट डाल सकें और अपना पसंदीदा उम्मीदवार चुन सकें | आर्टिकल को शेयर करने के लिए आप किसी भी social media platform का use कर सकते हैं |